Guruji Par Shayari : 24 गुरूजी पर शायरी | गुरु जी के स्टेटस

Guruji Par Shayari : 24 गुरूजी पर शायरी | गुरु जी के स्टेटस – यहाँ गुरु की महिमा से जुडी कुछ बेहतरीन शायरियां प्रस्तुत है। पढ़े और शेयर करना ना भूलें –

Guruji Par Shayari : गुरूजी पर शायरी

गुरु ज्ञान का गीत है
उन्नति का सच्चा मीत है
जिस चेले को सच्चा मिले
होवे उसकी जीवन में जीत है

होती गुरु के चरणों में
प्रगति की राहें अपार
जो करता नमन शीश झुका
होता उसका बेड़ापार

गुरु जो मिल जाये मन का
तो जीवन का हो उद्धार
तरक्की करे वह हर जगह
नौकरी पेशा हो या व्यापार

लेकर नाम गुरु का तुम
ज्ञान सागर में जाओ उतर
मिलेगी वहां वही सफलता
देखोगे राह में तुम जिधर

शिक्षक ही जीवन में हमको
सही गलत की दिखाए डगर
ले लो इसका आशीर्वाद
देख रहे क्या इधर उधर

गुरु को इस संसार में
मिला सबसे ऊँचा स्थान
इसकी कृपा दृष्टि से ही
सुन्दर बना सारा जहान

गुरु के ज्ञान से हमें
मिलती है दौलत शोहरत
कुछ ना चाहे बदले में
बस सम्मान की जरूरत

रहे गुरु का सदा जो खास
सफलता बने उसकी दास
बुझाये वह दूसरों की प्यास
सभी रखे उससे आस

छलक रहा है देखो जी
गुरु के ज्ञान का सागर
शिष्य लेकर अपनी गागर
भर रहा है रत्नाकर

जीवन के हर मोड़ पर
राह दिखाए हमें गुरु
लेकर वहीँ से प्रेरणा
काम फिर हो जाता शुरू

भूत भविष्य वर्तमान में
गुरु की महिमा सदा अमर
गुरु से ही गोविन्द की राह
यही है जी सर्वत्र खबर

पढ़े – भगवान कृष्णा पर कविताएं

सरस्वती का भंडार गुरु
करो सदा इसका अभिनन्दन
गुरु की जरूरत तो समझे
स्वयं कृष्ण व रघुनन्दन

नॉलेज कितना है जरूरी
गुरु से यह तुम जान लो
कुछ नहीं तुम ज्ञान बिना
अपनी कीमत पहचान लो

पढ़े – लव बनाम फ्रेंडशिप शायरी

मन इसका बड़ा ही सुन्दर
तन पर ना जाइये
गुरु है यदि उच्च कोटि का
तो दिल से आप अपनाइये

गुरु को बोले गए अपशब्द
सर्वनाश करवा देंगे तेरा
लगेगा कर मन उसका कुंठित
जग में नहीं है कोई मेरा

गुरु जी के स्टेटस | Guruji Par Status

आदर अपने गुरु का
जो शिष्य सदा करता है
उसके ज्ञान का भंडार
हर रोज ईश्वर भरता है

ईश्वर से पहले जिसका स्मरण
तो वह है गुरु की पहचान
सामने हो तेरे शिव
तो भी पहले गुरु का प्रणाम

गुरु से कोई नहीं जीता
क्योंकि उसकी ख़ुशी जिताने में
गुरु के मन की बात को
फिर क्यों वक्त लगे समझाने में

Join  Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura

गुरु की महिमा को हमारी संस्कृति में बड़ा ही ख़ूबसूरत बखान किया गया है। हमारे जीवन में हमारे गुरु का स्थान सबसे ऊपर होना चाहिए। क्योंकि गुरु हमें हमेशा सच की राह दिखाता है। गुरु जी के स्टेटस | Guruji Par Status पढ़े – दोस्ती पर कविता

गुरु ज्ञान का सागर है इस सागर में ढेरों ज्ञान के मोती है और एक शिष्य की योग्यता अनुसार वह ज्ञान के मोती उसको देता है। यह ज्ञान के मोती उस व्यक्ति के जीवन को प्रकाशित करते हैं। एक गुरु ही है जो व्यक्ति का उज्जवल भविष्य बनाता है।

हमने देखा है कि इस संसार में कई ऐसे गुरु हुए है जिन्होंने अपनी योग्यता व शिष्यों से पूरे समाज में संसार में एक नाम बनाया है। जैसे कि गुरु द्रोणाचार्य। गुरु द्रोणाचार्य के प्रिय शिष्य अर्जुन थे। गुरु द्रोणाचार्य ने पांचों पांडवों व 100 कौरवों को शिक्षा प्रदान की। गुरु द्रोणाचार्य के भी जो गुरु थे वह थे भगवान् परशुराम। जानिए – गुरु पूर्णिमा पर क्या करना चाहिए

गुरूजी पर स्टेटस | Guru Ji Ke Status

गुरु द्रोणाचार्य की योग्यता के बारे में यह कहा जाता है कि जब तक उनके हाथ में शस्त्र है तब तक उनको युद्ध के मैदान में कोई नहीं हरा सकता था। उनकी इसी योग्यता के कारण श्री कृष्ण ने युधिष्ठिर के साथ मिलकर एक योजना रची। और योजना अनुसार धर्मराज युधिष्ठिर ने एक अर्धसत्य कहा कि अश्वत्थामा मारा गया। द्रोण ने इस खबर को अपने पुत्र के रूप में लिया जबकि अश्वत्थामा एक हाथी मारा गया था। गुरूजी पर स्टेटस | Guru Ji Ke Status Read more – Yoga Slogans in Hindi

अश्वत्थामा के मरने की इस प्रकार खबर सुनते ही द्रोणाचार्य ने अपने अशस्त्र व शस्त्र त्याग दिए और फिर पीछे से पांडवों ने उनका वध कर दिया। तो हमने देखा एक योग्य गुरु को सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर अर्जुन भी नहीं हरा पाए और पांडवों ने उनको पराजित करने के लिए छल कपट का सहारा लिया। पढ़े – योग पर कविता

गुरुओं की ऐसी ही एक कड़ी में एक गुरु आते हैं। गुरु परशुराम। परशुराम वैसे तो साक्षात् भगवान् विष्णु के अवतार माने जाते हैं। उनसे भीष्म पितामह, द्रोणाचार्य और कर्ण जैसे योद्धाओं ने शिक्षा प्राप्त की है। Guruji Par Shayari : 24 गुरूजी पर शायरी | गुरु जी के स्टेटस Read – Government Job Shayari

जब संसार में सहस्त्रबाहु का आतंक था। और सहस्त्रार्जुन नामक का वह दुष्ट राजा निरंतर ऋषि मुनियों को परेशान कर रहा था। तो जमदग्नि पुत्र राम ने शिव की आराधना कर शिव को प्रसन्न किया और यह आशीर्वाद लिया कि स्वयं भगवान् शिव उसके गुरु बनकर उसको शस्त्र विद्या प्रदान करे। जानिए – पर्यावरण बचने के लिए आप क्या करेंगे ?

भगवान् शिव उसकी आराधना से प्रसन्न हुए और 10 वर्ष तक भगवान शिव ने जमदग्नि पुत्र राम को शिक्षा प्रदान की। बाद में शिक्षा पूर्ण होने पर एक परसा भी प्रदान किया जिसके बाद उनका नाम राम से भगवान् परशुराम हो गया। Guruji Par Shayari : 24 गुरूजी पर शायरी | गुरु जी के स्टेटस

इस प्रकार यह गुरु शिष्य परम्परा सदियों से चली आ रही है। भगवान् कृष्ण व शिव भी समय समय पर किसी ना किसी के गुरु रहे हैं। जैसे कि अभिमन्यु के गुरु स्वयं कृष्ण थे। तो शिव से शिक्षा प्राप्त कर परशुराम अपने माता पिता के पास लौटे। उस वक़्त सहस्त्रबाहु का आतंक बहुत बढ़ चूका था। सहस्त्रबाहु इतना शक्तिशाली था कि लंकापति रावण को भी उसने बंदी बना लिया था। Read About – 6 Famous American Educators

How did you like this content which is upon on Guruji. A teacher has very important role in our society and country. Without a teacher we can’t imagine of knowledge and education. We should respect our teachers and here you write comment on this content. Virginia, California, New York, Texas, New Jersey, Oregon, Lowa, Florida, North Carolina – All American & Indian

Leave a Reply