बच्चे के जन्म पर बधाई सन्देश – 51 Happy Child Birth Wishes SMS Shayari Hindi

बच्चे के जन्म पर बधाई सन्देश – Happy Child Birth Wishes SMS Shayari Hindi – यहाँ के बच्चे के जन्म अवसर पर बधाई शायरी सन्देश हैं।

बच्चे के जन्म पर बधाई सन्देश | Child Birth Wishes in Hindi

प्यार को मिली पहचान
मिला माँ बाप का मान।
प्रभु का यह पुरस्कार
बने एक मशहूर इंसान।।
“माता-पिता बनने पर बहुत बहुत बधाई”

आपका यह नन्हा मेहमान
ऐश्वर्य समृद्धि बढ़ाये अपार।
मिले खूब वात्सलय आपका
सर्वगुण संपन्न करे हर वार।।
“बच्चे के जन्म की बहुत बहुत शुभकामनाये”

दम्पति की प्रेम मूरत
हो गई आज साकार।
ईश्वर ने आनंदित होकर
दिया आपको स्नेह उपहार।।
“संतान प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई”

दिल छु जाने वाले बर्थडे गिफ्ट्स

घर में आया आपके बेबी प्यारा
अब धन लक्ष्मी धन में ना करेगी देर
बहुत जल्द देखना आप बनेगे
शोहरत दौलत से धनपति कुबेर

होगी सब आशाएं पूरी जो
मिला आपको सुन्दर तोहफा
देगा ईश्वर आपको देखना
धन पाने का मौका ही मौका

नाम होगा आपका अब यारा
दुनिया के रईसों में शामिल
पिता बनकर आप हो गए हो
जी इस ख्वाहिश के काबिल

Child Birth Shayari in Hindi | बच्चे के जन्म पर शुभकामना सन्देश

अँगने में आज आपके
चहक उठी मुस्कान।
बहुत बहुत बधाई
जो मिला पेरेंट्स का सम्मान।।
“माता पिता बनने पर शुभकामनायें”

Read – Daughter Birth Wishes in Hindi

निखारे आपका जीवन
आपकी यह नव संतान।
खूब यश समृद्धि बढ़ाये
पहचान दिलाये महान।।
“संतान प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई”

आपका यह प्रेम फूल
महकाये आपका जीवन।
करे आपके सपनों को पूरा
जिंदगी जिये मन भावन।।
“संतान प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई”

आपकी खुशियाँ हुई दुगनी
घर बना है गुलिस्तान।
आया आपके घर
इक नन्हा सा मेहमान।।
“संतान प्राप्ति की बहुत बहुत शुभकामनायें”

पढ़िए – पुत्र के जनम पर कविता

हो मशहूर आपकी नव संतान
मिले खूब सुख चैन आराम।
अच्छा स्वास्थ्य प्रभावी पहचान
पाए दौलत शोहरत हर मुकाम।।
“संतान प्राप्ति की बहुत बहुत शुभकामनाएँ”

पढ़ें कविता – शादी की सालगिरह

घर परिवार छाई खुशियाँ
परिजनों के चेहरे पर रौनक।
नौ माह की तपस्या का फल पाके
आनंदित हो रहे जननी जनक।
“नव संतान की शुभकामनाये”

आपका यह प्रेम नव अंकुर
जीवन सींचे प्यार संग।
खिल खिलाये पूरा परिवार
छाये उत्सव लाये उमंग।।
“पुत्र रत्न प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई”

Child Birth Shayari in Hindi

जन्मा है आपके घर
खुशियों का चिराग।
प्रीत प्यार उत्सव का
छाया रंग रंगीला फाग।।
“पुत्र जन्म की बहुत बहुत शुभकामनाएँ”

बच्चे के जन्म पर बधाई सन्देश

पढ़िए – सर्दी पर शायरी

देने आया एक मन मोहन
जीवन को इक नया तराना।
करके आपको वश में
बना देगा उसका दीवाना।।
“नव संतान की बधाई”

आया आपके घर सितारा
इक नन्हा राज दुलारा।
आपकी आँखों तारा
मुखड़ा जिसका प्यारा प्यारा।।

पढ़ें – हस्बैंड फनी कविता

आपका यह नन्हा नंदन
वर्चस्व आपका फैलाये।
करे आपकी हर इच्छा पूरी
नाम आपका बढ़ाये।।

नन्हे कोमल अंगों वाला
खिल आया गोद में इंदीवर।
पूर्ण हुआ मन का मनोरथ
जीवन हुआ आपका सुन्दर।।

Child Birth Shayari in Hindi | बच्चे के जन्म पर शुभकामना सन्देश

आपके प्रिय जखीरे से
निकला एक उज्जवल अलंकार।
फैलाते चंहुओर हर्ष लहर
जीवन कर रहा नव हर्ष श्रृंगार।।

आपकी गोदी में खिला अरमान
आया प्यार सा इक मेहमान।
देकर आपको माता पिता का सम्मान
दी समाज में इक नई पहचान।।

पढ़ें – शादी हास्य कविता

Child Birth SMS in Hindi | बच्चे के जन्म पर बधाई सन्देश | Child Birth Wishes in Hindi

प्रफुटित हुई जलधारा
ममता दुलार पाकर के।
चमक रहा एक सितारा
अँगने आपके आकर के।

Happy Child Birth Wishes in Hindi

आया नया अतिथि
पाने आपका प्यार।
सेलिब्रेट करना जन्म तिथि
उसका होगा अधिकार।।

लहराई खुशियों की वैजयंती
जो आया कन्हैया छमकाने पायल।
है कितने प्रसन्न दम्पति
दिल हो रहा अब उसका कायल।।

Visit – Life Insurance Shayari

बना मौसम उल्लास का
सपना सच हुआ मुराद का।
प्रीत ने करके अभिनन्दन
दिया आपके घर नंदन।।

शहर की हवा बोल रही
अब बारिश धन की लाई हूँ
जिनके घर नया बेबी आया
उसके अंगना मैं आई हूँ

लाखो में होगा तुम्हारा नाम
करोड़ों में तुम खेलोगे अब
यह मौका माता पिता बनाके
देखो दे रहा है जी रब

अभी आई हैं जो चांदनी
सोने के सिक्के बनकर खनकेगी
तेरी यह बाकी की ज़िंदगानी
दौलत शोहरत से निखरेगी

बच्चे के जन्म पर बधाई

लक्ष्मी आई आपके द्वार
खुशियों ने किया श्रृंगार।
फूले फले समृद्धि से
आपका परिवार अपार।।
“पुत्री के जन्म पर बहुत बहुत बधाई”

नन्ही अदाओं वाली
आई इक बिटिया रानी।
फ़िरोह कर आपका स्नेह
देगी जीवन को नई कहानी।।
“पुत्री के जन्म पर शुभकामनाएं”

जमोत्सव का जश्न मनाओ
नगर नगर इक बात है गुंजी
किसी के इस जनम से बढ़ेगी
देखो जी शहर में अपार पूंजी

बच्चे के जन्म पर शुभकामना सन्देश

माता पिता बने हो आप
पूरे होंगे अब सारे ख्वाब
शानो शौकत के होंगे सरताज
आप का बेबी बनेगा नवाब

छाये अपार जीवन में खुशियां
बच्चे की जन्मदिन से
यह कामना करते हैं
हम सब आपके लिए मन से

हर आशा हो पूरी अब
यह दुआ है हमारी प्यारे
आपके बेबी संग देखो पाओ
आप दुनिया के खूबसूरत नज़ारे

खुशियां गुंजी आपके घर
बच्चे के जन्म पर प्यारी प्यारी
किसी की कोई नजर ना लगे
यह दुआ है जी हमारी

Child Birth Shayari in Hindi | बच्चे के जन्म पर शुभकामना सन्देश

आई घर इक नन्ही परी
जीवन को बनाने सुन्दर।
पहले थे आप हस्बैंड वाइफ
अब बने मदर फादर।।
“नन्ही परी के जन्म पर शुभकामना”

Read – मोबाइल फनी कविता

चाँदनी आई घर तुम्हारे
आसमां से चमके तारे।
दे रहे हैं शुभकामनायें
माता पिता आप प्यारे प्यारे
“पुत्री जन्म की बधाई”

पढ़ें कविता – ज्ञानी गुरूजी

Child Birth Shayari in Hindi | बच्चे के जन्म पर शुभकामना सन्देश

सुन्दर सी इक गुड़िया
हे प्रीत प्रेम की चिड़िया।
बता रही अपनी प्रेम कूक से
है तुम्हारी रानी बिटिया।।
“बिटिया के जन्म पर शुभकामनाएं”

पढ़ें कविता – स्टूडेंट का नेचर

भरने आई खुशियों से झोली
छोटी सी इक राजकुमारी।
देते आशीष और शुभकामना
हो सबकी प्यारी राजदुलारी।।
“पुत्री के जन्म पर बधाई”

मन मयूर नाच उठा हमारा
जब सुना आया कोई नया महेमान
हो आपके सपने पूरे
जो मिला आपको माता पिता का नाम

सालों की जो ख्वाहिश थी
हो गई है जी पूरी
ना रहे सपने में कोई बाधा
हर इच्छा हो आपकी पूरी

आपके इस नन्हे साथी को
ना लगे जी किसी की नजर
और हमेशा सुने हम ऐसे ही
आपकी कामयाबी की खबर

सुन्दर आपका जीवन साथी
सुन्दर आपका नन्हा राजकुमार
ऐसे ही सुन्दर सुन्दर प्रिय
जीवन में पाइये आप उपहार

पढ़ें – स्मार्टफोन कॉमेडी शायरियां

Child Birth Wishes in Hindi

देवी आज कन्या के रूप में
जन्मी आपके घर।
उसकी छम छम से अब
आपका घर बने स्वर्ग।।
“पुत्री रत्न प्राप्ति पर बधाई”

जीवन का अनमोल तोहफा
रब ने डाला है आपकी झोली
अब देखना आपके भाग्य की
लगेगी बड़ी ही महंगी बोली

शोहरत का बनकर के रूप
आया है जी आपका दुलारा
हो गया है देख इसका
खुशहाल जी परिवार सारा

Visit Below and Buy Best Birthday Gift for bday person

Child Birth Day SMS in Hindi

Join  Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura

किसी भी दम्पति के लिए जीवन खुशहाल तब बनता है। जब उनके जीवन में कोई नन्हा मेहमान आता है। उसके बाद उनका जीवन एक नया रूप लेता है। Child Birth SMS in Hindi | बच्चे के जन्म पर बधाई सन्देश | Child Birth Wishes in Hindi Read – Guide For First Time Parents

बड़ा लाजवाब नजराना
रब ने भेजा है आपके घर
लग रहे हो आप आज
बड़े ही धनी और सुंदर

संतान के जन्म पर घर में खुशियाँ होना स्वाभाविक है। हर किसी कपल की इच्छा होती है कि उनकी कोई प्यारी सी संतान हो। बच्चे के जन्म से घर में खुशियां आती है। और इन खुशियों में पूरा जीवन रंग जाता है। माता पिता को बधाई के तांते लग जाते हैं। हर कोई उन्हें बधाई देता है। किन्तु यदि बधाई शायरी द्वारा हो तो मजा ही कुछ और होता है। Read – Love Vs Friendship Shayariyan

ज़िंदगी की बड़ी ही मुश्किल
पहेली हो गई है आपकी हल
इस नन्हे देव दूत से देखो
चमक रहा है आपका कल

बच्चे का जन्म उनके जीवन एक माता पिता के जीवन को आनंद से भर देता है। और आपकी शुभकामनाएं उनकी खुशियां को दुगना कर देती है। तो जब नव दम्पति हैं उन्हें आप अवशय विश करें। Child Birth Shayari in Hindi | बच्चे के जन्म पर शुभकामना सन्देश Watch – नवजात शिशु की देखभाल

बच्चे के जन्म पर बधाई सन्देश

आशा है संतान उत्पति के सभी मैसेज निश्चित रूप से आपको बेहद पसंद आयेंगे। सभी बधाई सन्देश पुत्र पुत्री दोनों को ध्यान में रखकर लिखे गए हैं। आप इन प्यार भरी शायरी से अपने घर परिवार में खुशियां फैलाना ना भूलें। यह आपका प्यार उन्हें निसंदेह याद रहेगा। आप उन्हें ऐसे ही प्यार बांटते रहेंगे तो आप का जीवन आनंदमय रहेगा। Child Birth SMS in Hindi | बच्चे के जन्म पर बधाई सन्देश | Child Birth Wishes in Hindi Read – Deepawali Par Kavita

आप एक माता पिता के रूप में क्या सोचते हैं। क्या कोई कपल जिसे संतान ना हो। वह जीवन का ज्यादा आनंद ले पाता है या फिर वह जिसको संतान प्राप्त हो चुकी हो। आप अपने विचार हमारे साथ शेयर करना ना भूलें। पढ़े – चाय पर कविता

When a couple become a parents It is very joyful time for them. So our social duty that we share these verse for their happiness. We says to you that if you have any idea on this beautiful time please share with us. We will include it in our poems. Read – Raksha Bandhan Poems in Hindi

प्रस्तुत शुभकामना शायरियां आपको कैसी लगी। आप हमें कमेंट के माध्यम से अवशय बताएं। – So Please Share and spread happiness in your family and relatives. It will be a big pleasure for them. Thanks to read these beautiful shayariyan.

Leave a Reply