Christmas Par Shayari : बेस्ट 51 क्रिसमस पर शायरी

Christmas Par Shayari : 51 बेस्ट क्रिसमस पर शायरी – यहाँ क्रिसमस पर 51 बेहतरीन शायरियां प्रस्तुत है। यहाँ प्रस्तुत क्रिसमस पंक्तियाँ English और Hindi दोनों में है। पढ़े और शेयर करें –

Christmas Par Shayari

क्रिसमस की यह पवित्र रोशनी
दे जीवन को नए आयाम
हर रुत हो तुम्हारी सुहानी
रंगीन हो हर सुबह शाम
“हैप्पी क्रिसमस”

स्वीट सी मुस्कान यह तेरी
जो बन जाएगी मेरा प्यार
देख फिर क्रिसमस ईव पर
कर दूंगा तुझे दिल उपहार
“Merry Christmas”

सुन मेरे दिल की धड़कन
बोल रहा यहाँ नीला गगन
तेरे लिए मैंने लिया जनम
मेरी क्रिसमस तो तु है सजन
“Merry Christmas”

क्रिसमस की यह मधुर शाम
पीला रही है नैनों का जाम
होके इश्क़ में हम गुमनाम
बनेंगे तेरी प्रेम पहचान
“Merry Christmas”

the holy light of christmas
give new dimensions to life
May every path be pleasant to you
be colorful every morning and evening
“Happy Christmas”

25 दिसंबर की जो शाम
आई है इतनी सुन्दर
कि देके तुम्हे मनचाहा गिफ्ट
बनाएगी मुकद्दर का सिकन्दर
“Merry Christmas”

the evening of 25 december
she has come so beautiful
to give you the gift you want
Will make the destined Alexander
“Merry Christmas”

भरे खुशियों से झोली
आसमां के चमकीले तारे
जगमग उठे तुम्हारा जीवन
लगो तुम जी सबसे प्यारे

full of happiness
bright stars in the sky
light up your life
look like you are the cutest

दे तुमको आशीष जीजस
आये घर जब सेंटा क्लॉज
हो सपना तुम्हारा साकार
मिले जीवन में मौज ही मौज

bless you Jesus
When Santa Claus came home
yes your dream come true
get only pleasure in life

चन्दन की हो खुश्बू
फूलों के हो रंग
क्रिसमस के इस ईव पर
खिल उठे अंग अंग

smell of sandalwood
color of flowers
on this christmas eve
blossom limb limb

आएगा जब सेंटा क्लॉज
मुस्कराहट लेकर अपने हाथ
हसीं हो जाएगी लाइफ तुम्हारी
रंगी होगी हर आने वाली रात

Santa Claus will come
taking smile with his hands
your life will smile
every coming night will be colorful

क्रिसमस में खाओ
सुन्दर स्वादिष्ट पकवान
और बन जाओ सांता के संग
तुम भाग्यवान इंसान

eat at Christmas
delicious dish
and be with Santa
you lucky man

हे सांता के हाथ में
तोहफा तुम्हारे लिए लाजवाब
खुशियां बरसेगी कदम कदम
आनंद होगा बेहिसाब

hey in the hands of santa
wonderful gift for you
Happiness will rain step by step
joy will be uncountable for you

क्रिसमस का प्रेम प्याला
बरसायेगा तुम पर स्नेह अपार
बनेगा जीवन गुलशन गुलशन
खिल उठेगा तुम्हारा संसार

Christmas love-cup
will shower immense love on you
Life will become Garden
this world will blossom for you

क्रिसमस पर शायरी | Christmas Hindi Shayari

रंगीन क्रिसमस का मौसम
दे रातें बड़ी ही सुन्दर सुहानी
देकर गिफ्ट तुमको संता
लिखे रोमांटिक कहानी

colorful Christmas season
give the nights very beautiful
giving gift to you Santa
write a romantic story

कैंडल्स की रोशनी
फूलों की प्रेम बहार
बनाये क्रिसमस ऐसा रंगीन
कि जीवन लगे उपहार

candle light
spring of love
make Christmas so colorful
that life seems to be a gift

क्रिसमस बनके डायमंड
चमकाए आपका जीवन
खिले हरओर ख़ुशी की कलियाँ
महके उठे तन मन

Diamond as Christmas
brighten your life
buds of happiness bloom everywhere
my body and mind smelled

ईशु की कृपा हो भरपूर
इस क्रिसमस के त्यौहार
मिले आपको अपने से
स्नेह संग सहायता अपार

may the grace of Jesus abound
this Christmas festival
meet you with your
immense help with love

देखो वह पावन समय आया
इशू आया इस धरती जब
लुटाओ खुशियों खाओ केक
मौका भरपूर तुम्हारे पास अब

look the holy time has come
Jesus came to this earth when
enjoy the cake
you have a chance now

क्रिसमस का यह प्रेम प्यार
लाये मस्ती हर रोज यार
जवानी में आये बहार
मिले जीवन में अनमोल उपहार

this love of Christmas love
bring fun everyday
Spring came in youth
priceless gift in life

25 की यह शाम रंगीली
जीवन को रंग जाये सुन्दर
बनके गीत ग़ज़लों सी मधुर
प्रेम प्यार की ही देवे खबर

This evening of 25 is colorful
let life be beautiful
songs as sweet as ghazals
love love only news

इस ईसा के पर्व पर
मिले जीवन को नई राह
जिस पर चलकर पार्टनर संग
ज़िन्दगी बन जाये वाह वाह

on this Christmas
got a new way of life
on which with the partner
life becomes Wow

संता क्लोज दे जाये
गिफ्ट में कोई जादुई पिटारा
बन जाओ सबके आँखों का
आप अनमोल सितारा

give Santa Claus
a magical gift box
become the cynosure of all eyes
you precious star

शहर के सारे बच्चों पर
सांता क्लोज खुशियाँ बरसाये
जिनके भी चेहरे थे मुरझाये
आज सब के सब हर्षाये

all the kids in town
Santa Claus spread happiness
whose faces were withered
everyone’s happy today

क्रिसमस पर शायरी

फूलों सा हो जीवन सुगन्धित
चाँद सा बने चमकीला
देखते रहे बस हम नज़ारे
क्रिसमस ईव बनाये ऐसा रसीला

Life is fragrant like flowers
shine like the moon
just keep watching
Make Christmas Eve so succulent

वक्त वक्त का शोर है
दिल में प्यार घनघोर है
निकलेगा क्रिसमस ईव पर
मेरे उपहार में वह जोर है

time is noise
love is deep in the heart
out on Christmas eve
my gift is that emphasis

मदमस्त यह बहार है
ज़िन्दगी कदम कदम उपहार है
खिलखिलाता अपना प्यार है
जानेमन यूँ ही नहीं क्रिसमस त्यौहार है
“Merry Christmas”

तु फूलों का पराग सुंदरी
मैं बेघर आवारा भंवरा
मिल मुझे क्रिस्टमस ईव पर
बरसा दूँ ताकि मैं प्रेम बदिरा

लबों पे तेरा नाम लिखा
क्रिसमस पर ईनाम लिखा
जब जब पिया जाम लिखा
मेरे दिल में तु भगवान लिखा
“Merry Christmas”

आँखों में सजे हैं तेरे ख्वाब
दिल पाने को तुझे है बेताब
सांता क्लोज का पहनके हिजाब
बना लेंगे तुझे अपना महताब
“Merry Christmas”

दफ़न है जो सालों से
वह प्रेम चिंगारी निकालेंगे
जलाकर इससे हम कैंडल
क्रिसमस पर तुझे अपना बना लेंगे
“Merry Christmas”

सुन दिल की शहजादी
हुई दिल की वादियां रोशन
गाकर क्रिसमस कैरोल
जगा दो इनमें इमोशन
“Merry Christmas”

यीशु आज मेरे प्रेम को
लगाएंगे जी पंख हसीन
आएंगे वो बनकर प्रेम दूत
कर देंगे जीवन मेरा रंगीन
“Happy Christmas”

तुझ से मेरे दिल के हैं तार जुड़े
सो क्रिसमस पर उपहार लिए खड़े
पर तुम तो ठहरे जी संगदिल बड़े
जो लेने को गिफ्ट आगे ना बढ़े

Christmas Shayari | क्रिसमस शायरी

बसा कर किसी को रूह में
क्रिसमस ईव पर करना प्यार
कहता है जीज़स मानव से
यही भेंट करोगे सच्चा उपहार

by keeping someone in the soul
make love on Christmas eve
says Jesus to man
You will give this true gift

इस क्रिसमस पर
तेरा वह हाल करेंगे
चुम चुम कर गाल
गिफ्ट बताके लाल करेंगे

Read – Christmas Poem in Hindi

ज़िन्दगी की तलाश में हम
तेरे करीब बहुत आ गए
लाये जो गिफ्ट बोरी भरके
क्रिसमस से पहले ही चूहे खा गये
“Merry Christmas”

तु मेरा दिल तु मेरी जान
इस ईव पर तूने गिफ्ट ना दिया
तो बोलेंगे हम जोर जोर से
तु आशिक नहीं, लगता है भाई जान

दिल जब जब तुझको पुकारे
ले आना साथ में गिफ्ट हमारे
“Merry Christmas”

Join  Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree

क्रिसमस की ईव बड़ी ही प्यारी व मनमोहक होती है। जब सांता गिफ्ट लेकर आता है तो आस पास के सारे वातावरण में उत्साह भर जाता है। सेंटा क्लॉज बच्चों को बहुत प्यार करता है। क्रिसमस का पर आनंद का पर्व है। पर्व है यह उपहार का। पर्व प्रेम प्यार का। पर्व है नई सौगात का। पर्व है इश्क़ की बरसात का। प्यार कीजिए उपहार दीजिये। यह आपके प्यार को फैलाएगा। आपको कोई याद करेगा और आपको किसी की याद दिलाएगा। क्रिसमस पर शायरी | Christmas Shayari Watch – Christmas Hindi Poetry in Youtube

सेंटा बच्चों को सुन्दर सुन्दर गिफ्ट देता है। बच्चे सेंटा का बेसब्री से इन्तजार करते हैं और उम्मीद करते है जैसा गिफ्ट वह चाहते हैं सेंटा वैसा ही गिफ्ट उनको लाकर देगा। इस दिन कैंडल्स जलाकर व लाइट्स के द्वारा क्रिसमस ट्री को सजाया जाता है। घर घर में तरह तरह के पकवान बनते हैं। विशेषकर केक को बड़ा महत्व है। क्रिसमस का त्यौहार मनाने का सबसे बड़ा कारण 25 दिसंबर के दिन ईशु के जन्म के कारण है। Enjoy – 2020 Kavita in Youtube

ज़िन्दगी अपने सितम को कम करे। हर मुश्किल में फंसे पर रहम करे। इस दिन की गई गुजारिश ज़ीज़स क्राइस्ट अवश्य सुनेगा। जिस अपने ईशु पर यकीं है। उसका यकीन वह कभी टूटने नहीं देगा। उसके प्यार को नए पंख वह सदा लगाता रहेगा। यह ईशु का कहना ही समझ लीजिए। क्रिसमस शायरी | Christmas Par Shayari Read – Christmas Hindi Wishes

Christmas Par Shayari

भगवान् इशू का जन्म माँ मरियम की खोक से बेथलहम में हुआ था। जेरुसलम वर्तमान में यहूदियों के देश इजराइल में है। इस जेरुसलम पर फिलिस्तीनी व इजराइल दोनों अपना अधिकार बताते हैं। और जिसे लेकर दोनों देशों में हमेशा झगड़ा रहता है। क्रिसमस पर शायरी | Christmas Shayari Read – Happy New Year Kavita

Christmas Celebrations Shayari

2000 साल पहले की बात है। एक गांव में युसूफ था। युसूफ की पत्नी का नाम मेरी था। एक दिन एक यमदूत आकर कहता है। कि तुम्हारा होने वाला पुत्र ईशवर का पुत्र होगा जिसका नाम ईशु होगा। Read – New Year Funny Status in Hindi

उस समय बेथलहम में जनगणना चल रही थी। इसलिए युसूफ और मेरी भी बेथलहम गया। वहां सभी सराय बुक थे। सो उन्हें एक घोड़ों के अस्तबल में रुकना पड़ा। क्रिसमस शायरी | Christmas Hindi Shayari – Read – New Year Funny Shayari in Hindi

उसी रात इशू का जन्म हुआ। आसमां में रोशनी चमकी और एक दिव्य वाणी ने यह बात कुछ गड़रियों को बताई और गड़रिये उस अस्तबल में यीशु से मिलने आये। Read – Happy New Year Jokes in Hindi

फिर एक तारे ने तीन बुद्धिजीवियों को राह दिखाई और वह भी ईशु से मिलाने बेथलहम आये। धीरे धीरे यह बात पूरे बेथलम में फेल गई कि उनके उद्धारक का जन्म हो चूका है। Read – Happy New Year Wishes in Hindi

ईशु बड़ा हुआ वह शास्त्रों का ज्ञाता था और ईश्वर का प्रचार प्रसार करने लगा। उसने बताया कि हमें ईश्वर की राह पर चलना चाहिए। सभी लोग उसकी बात मानने लगे। क्रिसमस शायरी | Christmas Par Shayari

लेकिन कुछ लोग साथ ही उसके दुश्मन भी हो गए। अंत में ईशु जब जेरुसलम आये तो वहां के तनाशाओं ने उनको सूली पर लटका दिया। किन्तु ईशु का अस्तित्व को वह सूली पर नहीं लटका पाए। आज भी पूरे विश्व सबसे ज्यादा ईशु को चाहने वाले हैं। ईश्वर की दिव्यता को कभी नकारा नहीं जा सकता है। Read – Christmas in Britain Holiday and Traditions

क्रिस्चियन धर्म का यह खूबसूरत क्रिसमस का त्यौहार बहुत ही प्यारा है। इस दिन सभी लोग अपने मन से घृणा को जलाकर एक दूसरे से प्रेम रखना शुरू करते हैं। भूल जाते हैं कि वे आपस में एक दूसरे के विरोधी है। और प्रेमियों की तो बात ही क्या। Christmas Par Shayari : बेस्ट 51 क्रिसमस पर शायरी Read – Cricket Poem in Hindi

जो प्रेम युगल होते हैं वे एक दूसरे को रोचक गिफ्ट देते हैं। कोई ऐसा गिफ्ट जो बहुत ही यादगार हो। जो दुनिया के सामने एक नजीर बन जाए ऐसा गिफ्ट जो ताज़िंदगी सभी को याद रहे।

Best Christmas Hindi Shayari

आपने एक एक कहानी बचपन में सुनी होगी। एक जिम नाम का व्यक्ति होता है जो क्रिसमस पर सोचता है कि वह आखिर अपनी पति को ऐसा क्या उपहार दे जो उसको बहुत ही प्यारा लगे। जिसको पाकर वह अपने आप को बहुत खुश महसूस करे। किन्तु उसके पास इस गिफ्ट खरीदने के पैसे नहीं होते हैं सो उसके लिए वह अपनी ख़ूबसूरत वाच जो कि उसे बेहद पसंद थी उसे बेच देता है और बदले में अपनी पत्नी रोज के गिफ्ट के लिए कुछ पैसे प्राप्त कर लेता है।

ऐसा सोचते हुए जिम को ख्याल आता है कि उसकी पत्नी रोज को उसके बालों से बड़ा ही लगाव है। उसके बाल है भी बड़े ही सुन्दर और आकर्षक। वह एक से बढ़कर एक हेयर स्टाइल रखना पसंद करती है। क्यों ना वह उसके बालों के लिए कुछ ले ले। जो उसके बालों की सुंदरता को और भी बढ़ाएगा। यह सोचकर जिम अपनी इनकम के एक बहुत बड़े हिस्से से नगीनों वाला सुन्दर हेयर बैंड अपनी पत्नी रोज के लिए खरीद लेता है। Christmas Par Shayari : बेस्ट 51 क्रिसमस पर शायरी

वही रोज भी क्रिसमस पर अपने पति को एक ख़ूबसूरत प्रेजेंट देना चाहती है। किन्तु उसके पास पैसों का आभाव था। इस लिए वह बाजार जाती है और तलाश करती है कि आखिर वह क्या कर सकती है। उसे एक पार्लर शॉप में पता चलता है कि वे बालों के बदले आपको पैसा दे रहे हैं।

रोज उस पार्लर में जाती है और अपने ख़ूबसूरत बालों के बदले वह वहां से पैसे प्राप्त करती है। अपने सिर पर वह एक ऐसा हैट लगा लेती है जो उसके पूरे सिर को कवर करे। फिर उसे ध्यान आता है। कि उसके पति के पास एक बहुत ही ख़ूबसूरत हैंड वाच है। जो उसके पति जिम को बड़ी ही प्यारी लगती है। क्यों ना वह उसकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए एक चैन ले ले। जिसको उस वाच पर लगाने से वह और भी सुन्दर लगेगी।

Watch – Beauty Pe Shayari in Youtube

Watch – Heart Touching Birthday Gifts

Watch – Best Valentine Gifts for Wife in Youtube

यह सोचकर रोज अपने जिम के लिए एक बेहतरीन हैंड वाच चैन खरीद लेती है। और ख़ुशी ख़ुशी घर चली आती है। मन में यह सोचते हुए कि उसका यह क्रिसमस गिफ्ट पाकर जिम बेहद खुश होगा। Christmas Par Shayari : बेस्ट 51 क्रिसमस पर शायरी

घर पर रोज जिम के हाथों को टटोलती है किन्तु अब उसके हाथों में उसकी सुन्दर घडी नहीं नहीं थी। रोज़ यह देखकर हैरान थी वह सोचती है शायद उसने आज वह पहनी ही नहीं होगी घर पर कहीं यहाँ वहां रखी हुई होगी।

जिम को भी समझ ना आया कि आखिर क्यों रोज़ ने अपने बालों को हैट से ढक रखा है। क्यों आज वह अपने ख़ूबसूरत बालों को निहारती नज़र नहीं आ रही है। उसके बदलाव को जिम कुछ पल तो समझ ही नहीं पाया। Christmas Par Shayari : बेस्ट 51 क्रिसमस पर शायरी

बाद में जब जिम उसके बालों को टटोलने के लिए उठा ताकि उन पर खूबसूरत हेयर बैंड लगा सके तो पाया कि उसके सिर पर कोई बाल नहीं थे साथ ही रोज को भी पता चला कि उसने उसकी कीमती घडी बेच दी थी। इस प्रकार दोनों ने एक दूसरे के खातिर अपनी कीमती चीज़ों को गंवाया।

Christmas is celebrated in whole world. Santa spread happiness in this day. America, France, Europe, U.A.E., Japan, Universe celebrated Christmas. Some seen the celebrations Virginia, California, Florida, New York, London, Paris and told me the beauty of this day. Visit – Christmas in The United States of America

So suggest to you that enjoy this day very beautifully and don’t forget to share your happiness on Christmas. Share your thoughts with us. This is the biggest festival of the world. All world is smiling on this day.

Read Give Below Also –

Read – Wild Life Photographer Kaise Bane

Read – Blogger Information in Hindi

Read – Makar Sankranti Badhai Sandesh

Read – Kite Funny Shayari

Read – Donation Status in Hindi

Read – Winter Season Poem in Hindi

Watch in youtube – Christmas Wishes in Hindi

Leave a Reply