Happy New Year Jokes in Hindi 2023 – नए साल पर जोक्स

Happy New Year Jokes in Hindi 2023 – नए साल पर जोक्स – नए साल पर प्रस्तुत जोक्स व कोट्स अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को शेयर करना ना भूलें।

Happy New Year Jokes in Hindi

31 दिसंबर की रात
कपड़े पहन कर ना सोयें।
सुबह पता चले पुराना साल जाते जाते
वह भी साथ में ले गया।

night of 31 december
Don’t sleep wearing clothes.
Come to know in the morning the old year goes away
He also took it along.

साल के अंतिम समय तक कर लेगा
जो अपनी बुराइयों का खात्मा।
नये साल में परमात्मा में
विलीन हो जाएगी उसकी आत्मा।
क्योंकि परमात्मा को चाहिए
आप जैसा धर्मात्मा।।

will do it by the end of the year
The one who destroys his evils.
in the new year in god
His soul will disappear.
because god needs
Devotee like you.

Read – नेता फनी शायरी

भारत के PM का कहना है।
जो इस साल की आखिरी रात में
PM के साथ सोयेगा।
वह सुबह AM के साथ उठेगा।

Says the PM of India.
that on the last night of this year
Will sleep with the PM.
He will wake up with AM in the morning.

पढ़िए – बेरोजगारी शायरी

साल के अंत तक आप अपनी प्रेमिका से
प्रेम का रिश्ता तोड़ लें।
क्यों कि साल बदलते ही आपका प्यार
एक साल बासी हो जायेगा।
अतः कम से कम नए साल में
बासी की आदत से बचें।

By the end of the year you will be with your girlfriend
Break the relationship of love.
Because as the years change your love
Will be stale in a year.
so at least in the new year
Avoid stale habit.

Read – स्वामी विवेकानंद जी के विचार

नए साल में यदि किसी के
बिछड़ने को हो रहा है गम।
तो दिल में रखो उसकी फोटो
चिपका के चुइंगम।

in the new year if someone
Feeling sad to be separated.
So keep his photo in your heart
Stick chewing gum.

Read – India Vs China Shayari

नए साल पर जोक्स | Naye Sal Par Jokes

दुआ उसकी मंजूर जो जल्दी सो जाती है।
दवा उसकी शुरू जो देर रात पार्टी मनाती है।
और जो पार्टी मनाते खो जाए किसी की बाँहों में
उसे नए साल की हवा लग जाती है।

Prayer is acceptable to the one who sleeps early.
The drug is the beginning of one who celebrates the late night party.
And those who celebrate party get lost in someone’s arms
He gets the air of the new year.

Enjoy – Marriage Funny Quotes in Hindi

पुराना साल यह दावा कर रहा है।
कितना ही पूजा पाठ या हवन कर लो।
लेकिन अगली 31 दिसंबर की रात को
नया साल भी तुम्हारा साथ छोड़ देगा।
“हैप्पी न्यू ईयर”

The old year is claiming this.
No matter how much worship or Havan you do.
But on the night of next December 31st
The new year will also leave you.
“Happy New Year”

Read – New Hindi Paheliyan With Answer

जो आसमान में कम से कम 20 मीटर की ऊंचाई तक
मोबाइल उछालकर भगवान को विश करेगा।
नए साल में उसका डाटा पैक आसमान से ही भरेगा।
“नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं”

which reaches a height of at least 20 meters in the sky
Will wish God by bouncing the mobile.
In the new year, his data pack will be filled from the sky.
“Best wishes for a happy New Year”

Read – Student Funny Shayari

पुराने साल की आखिरी रात 12 बजे
जो ठंडे पानी से नहाता है।
नया साल उसे मेडिकल से गोली, बिस्कुट
व परिवार से बिस्तर, रिश्तेदारों व दोस्तों से
सच्ची सहानभूति दिलवाएगा।
अतः चुके नहीं नए साल में कुछ तो पाएं।

12 o’clock on the last night of the old year
One who bathes in cold water.
New year, he got pills from medicine, biscuits
and bed from family, from relatives and friends
Will get you true sympathy.
So, if you haven’t missed it, at least get something in the new year.

Read – Love & Friendship Quotes in Hindi

जिसको भी जाता हुआ साल प्रेम में डूबा गया।
घबराएं नहीं नया साल हीर-रांझा, सोनी-महिवाल,
लैला-मजनूं, सस्सी-पुन्नू, मिर्जा-साहिबा, शीरी-फरहाद
में से किसी एक के रूप में दफना देगा।
“हैप्पी न्यू ईयर जी”

To whom the passing year was drowned in love.
Don’t worry new year Heer-Ranjha, Soni-Mahiwal,
Laila-Majnun, Sassi-Punnu, Mirza-Sahiba, Sheeri-Farhad
Will bury as one of the.
“Happy New Year Ji”

Read – Good Night Funny Shayari

नए साल पर जोक्स

Happy New Year Jokes in Hindi | नए साल पर जोक्स

शादी शुदा के पुराने साल की अंतिम रात में उसके गम
नए साल की खुशियों के साथ शादी कर लेते हैं।
और जीवन हमेशा दुःखी बना रहता है।
अतः कुंवारों को चाहिए कि कितने ही साल आयें व जायें।
वे शादी ना करें। ताकि हर साल खुशियां बनी रहे।

Her sorrow in the last night of the old year of marriage
Let’s get married with the happiness of the new year.
And life always remains sad.
That’s why bachelors need it no matter how many years come and go.
They don’t get married. So that happiness remains every year.

Happy New Year Jokes in Hindi | नए साल पर जोक्स

पढ़े – राजनीती पर शायरी

नए साल में की शाम कह रही है
तुम मुझे छोड़कर मत जाना
और जाओ तो फिर आने वाले साल
भूलकर भी मिलने मत आना

New Year’s Eve Saying
don’t you leave me
and go then next year
don’t come to meet me even by mistake

Happy New Year Jokes in Hindi | नए साल पर जोक्स

Read – Rahul Gandhi Jokes in Hindi

नये साल में हो जायेंगे ख़ास
जो भी हैं जी जनाब आम
आम होकर के बनेगे प्यारे
दुनिया में झंडू बाम

will be special in the new year
whatever it is sir
Be common and become dear
Zandu Balm in the world

Happy New Year Jokes in Hindi | नए साल पर जोक्स

Join  Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join Poet – Lokesh Indoura at Koo

मनुष्य की प्रगति हो या अवनति उसके साल दर साल के हिसाब से नापी जाती है। जिस साल वह सब से अच्छा करता है वह साल पता रहता है कि हां इस साल से उसके जीवन में एक बदलाव आया है। इसलिए जब साल परिवर्तन होता है तो जीवन परिवर्तन भी होना एक स्वाभाविक है। Watch – Blood Donation Shayari

Enjoy and Watch – Happy New Year Wishes in Hindi Below

Visit – New Hindi Jokes

नया साल खुशियों का साल बने। ऐसा मस्करी कामना करती है। जैसा की आपको पता है। हर व्यक्ति को उम्मीद है कि आने वाला साल उसके लिए उज्जवल भविष्य लेकर आएगा। Read – Diwali Funny Jokes

नववर्ष को लेकर सभी को कुछ ना कुछ आशाएं जरूर है। कि इस वर्ष भले ही कुछ अच्छा ना हुआ लेकिन आने वाला साल हमारे जीवन के सबसे बेहतरीन सालों में से होगा। हमें जीवन में इस बात को समझना होगा। Read – Congress Par Vyangya

Happy New Year Jokes in Hindi | नए साल के जोक्स

चाहे फ़िल्मी दुनिया हो. व्यापार हो, मजदूर, किसान हो हर किसी को आशा होती है कि नए साल में उनके साथ काफी अच्छी चीजे होगी। उनके जीवन में तरक्की आएगी। उन्हें परेशानियों से निजात मिलेगी। Read – Kisan Par Slogan

इस जीवन में स्वयं को अपने पारिवारिक लोगों को सदा खुश रखना आसान नहीं है। उनके लिए आपको कुछ ना कुछ करते रहना पड़ेगा। तब ही कहीं जाकर वे लोग आप से संतुष्ट हो पाए। नए साल के जोक्स | Happy New Year Jokes in Hindi Read – Barish Par Shayari

Happy New Year Jokes in Hindi

Read – नव वर्ष पर कविता

इस पोस्ट पर दिए गए जोक्स किसी व्यक्ति विशेष से नहीं जुड़े हैं। इनका उद्देश्य सिर्फ आपका मनोरंजन करना है। किसी प्रकार से किसी का मखौल या मजाक उड़ाना नहीं है। Read – How to celebrate new year

जीवन ढेर सारे अनुभवों को नाम है और हर एक साल हमें कई प्रकार के अनुभव दे रहा है। कुछ अनुभव खट्टे हैं वह कुछ मीठे हैं। कुछ अनुभव तो बड़े ही कड़वे होते हैं जिनको हम सदा के लिए भुला देना चाहते हैं। नए साल पर जोक्स | Naye Sal Par Jokes Read – Competition Shayari

आपको इन फनी जोक्स व कोट्स के साथ कैसा अनुभव रहा। आपको क्या लगता है। न्यू ईयर में क्या करना चाहिए। क्या आपको नए साल से उम्मीदें हैं। Read – Motivational Hindi Thoughts

न्यू ईयर जोक्स

आशा हैं ना केवल हमारे लिए बल्कि पूरे देश के लिए आने वाला प्रगतिशील हो। जिसमें देश की सुरक्षा के मुद्दे से लेकर हर वो मुद्दे जो जनमानस के जीवन और उनकी भावनाओं से जुड़े हैं। उन पर यह देश आगे बढे। नए साल पर जोक्स Watch – New year Decor Ideas

हालांकि जीवन में हम देखते हैं कि कुछ ख़ास बदलाव नहीं आता है जैसा नया साल होता है वैसे ही पुराना साल दिखाई दिया ऐसा हमें लगता है। पर हाँ नए साल में यदि हम हमारी सोच को नया रखते हैं। तो जरूर उस सोच के साथ कुछ नए बदलाव अवश्य आते हैं। Read – Anti Terrorism Shayari in Hindi

आप किस तरह नया साल मनाने की प्लानिंग कर रहे है। जो भी आपके विचार हैं हमें कमेंट के माध्यम से शेयर करें। आपके कमेंट व रिप्लाई मस्करी में गुणात्मक वृद्धि करेंगे। आपके विचार लिए बहुमूल्य है। हो सके निश्चितरूप से हमारे साथ शेयर करें। नए साल के जोक्स | Happy New Year Jokes in Hindi Go To – Home Page Maskaree

So Don’t forget to us your comment. We have very grateful.

Leave a Reply