Happy New Year Love Shayari : बेस्ट 25 नववर्ष प्रेम शायरी – यहाँ प्रेम से नववर्ष के अवसर पर बेहद ही प्यारी और रोचक इश्क़ के फ़सानों को गढ़ती हुई शायरियां है। जो आपको बेहद पसंद आएगी। पढ़ें और शेयर करना ना भूलें।
Happy New Year Love Shayari
नए साल के अवसर पर
फ़रमा ओ बेबी खूब इश्क़
इस शुभ मौके पर प्रिय तुम
पुराने को छोड़ने का ना लो रिस्क
हुआ जब से तुमसे प्यार
हर माह बढ़ रहा है अपार
नए साल में तो देखना
बसा लेंगे तेरे संग घर बार
नए साल में भी इश्क़ की
गलियां रहेगी जी गुलजार
होगा आँखों से वही नैन मटक्का
बातों से रहेगी जी तकरार
सुन लो न्यू ईयर का पैगाम
पिछले साल का चाहे दिल ईनाम
बनाके रखेंगे इस बार भी मेहमान
फूट पड़े हैं दिल में जी अरमान
हो रहा है शोर दिल में
सुन ले नए साल का शेर
क्या इस साल भी प्रिय
पिछले साल जैसे ही रखेगी खैर
न्यू ईयर के सीजन में
लव लव बोले है जिया
बना ले जनवरी आते ही
तू हमको अपना पिया पिया
डाल रहा हूँ मैं डोरे
तुझे पटाने के वास्ते
नए साल में तो आजा
बेबी तु प्यार के रास्ते
माना देखते देखते यह साल भी
हो जायेगा जी गुमनाम
पर नया साल दे जायेगा
तुमको मेरे प्यार का नाम
नफरत से अच्छा है प्रिय
प्यार से कीजिए सलाम
नए में तुम सिर्फ जानेमन
इश्क़ का ही जपो नाम
हैप्पी न्यू ईयर का नूर
दे रहा है तेरा चेहरा
पिछले साल की तरह इस बार भी
रहेगा तेरे पे मेरा प्रेम पहरा
खुशबू का गोदाम तु
मैं भंवरा गलियों का पगली
सूना है मेरी किस्मत
इस नए साल मैं है निकली
नई नई प्रेम डगर है प्रिय
लो थाम लो तुम हाथ तुम
ऐसा ना हो नववर्ष की धूप में
इश्क़ ना हो जाए मेरा गुम
मैं गुलाब तु गुलबदन
तु हल्दी मैं हूँ चन्दन
होना है जरूरी बड़ा
नए साल में अपना मिलन
नववर्ष प्रेम शायरी | Naye Saal Ki Prem Shayari
सालों की दुआ है मेरी
कब मिलेगा मुझे प्यार
बोल रहे सब तेरे संग
न्यू ईयर में बेशुमार
बिखरेगा शबाब तेरा नए साल में
जो तु छु लेगी मेरा दामन
तु है मेरी प्रेम दीवानी
मैं हूँ हसीना तेरा साजन
ना मार मेरे प्रेम पर झाड़ू
जाते जाते तु इस साल
तेरी हर अदा को मैं
न्यू ईयर में भी रखूं संभाल
हाल क्या है दिल का
बता दे न्यू ईयर इवनिंग
ताकि समझ जाए फ्यूचर में
तेरे प्यार का हर एक मीनिंग
यह इश्क़ का भूत
नए साल में भी ना उतरेगा
पाकर तुमको यह जान लो
यह नए साल में ही सुधरेगा
हजारों तमन्नाओं में पगली
इक तोहफा तू बड़ा हसीन है
पुराने में लगी तु कड़वी
नए साल में दिख रही नमकीन है
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
प्रेम इस संसार का सबसे प्यारा शब्द है। साल दर साल भले ही कितने बदल जाएँ पर सच्चा प्रेम कभी नहीं मरा करता है। यदि आपको वाकई प्रेम है। तो आपका प्यार निश्चित रूप से हर साल की तरह वैसा ही बना रहेगा।
प्रेम की तस्वीर जब बनाई जाती है। तो सबसे पहले उसमें नाम आता है राधा व कृष्ण का। राधा जो कि हिन्दू पुराणों के अनुसार प्रेम की देवी है और कृष्णा जो कि परम पिता का एक अवतार स्वरुप है। हम देखते हैं उनकी प्रेम कहानी को। जो बढ़ी हो रोचक है।
Visit – New Year Instagram Shayari
Visit – Hindi Love Status
Visit – Attitude Love Status
ज़िन्दगी का अहसास हमें हर कदम एक नई ओर लेकर जाता है। प्रेम इस अहसास में निश्च्छल है अटूट है। यह हमको इस संसार व परलोक से जोड़ने का सबसे ख़ूबसूरत माध्यम है। प्रेम अलौकिक है। Happy New Year Love Shayari : बेस्ट 25 नववर्ष प्रेम शायरी
Visit – RIP Messages in Hindi
Visit – Donation Shayari in Hindi
Visit – Mother Messages in Hindi
हैप्पी न्यू ईयर लव शायरी | Naye Sal Ki Prem Shayari
जीवन में प्रेम बड़ा ही जरूरी है। प्रेम बिना यह जीवन सुना है। प्रेम ही है जो जीवन को ख़ूबसूरत बनाता है। प्रेम पूर्ण जीवन ही जीवन को आनंदमय बनाता है। प्रेम का जब सिक्का चलने लगता है तो ईश्वर भी ऊपर से रहमत बरसाता है।
हमारा यह जीवन बड़ा ही सुन्दर और प्यार ही वह विषय है जो इसे और सुंदर बनाता है। दिल के अरमान जाग उठते हैं। नए साल के साथ आपके जीवन और भी खूबसूरती आये। ऐसी हमारी तमन्ना है। जीवन सुखद और आनंदमय हो। Happy New Year Love Shayari : बेस्ट 25 नववर्ष प्रेम शायरी
Visit – Corona Vaccine Status in Hindi
Visit – Marriage Anniversary Status in Hindi
Visit – Political Funny Status in Hindi
प्रेम पुरस्कार ही जीवन सबसे बड़ा पुरस्कार है जिसके पास प्यार है वही इस संसार में सबसे बड़ा धनवान है। वह हमेशा अमर होने की क्षमता रखता है। जीवन बड़ा ही संघर्षमय है। केवल प्रेम की नौका ही इस जीवन को आसान बनाती है।
पढ़े – खेल पर शायरी
Visit – Anti Corruption Slogans in Hindi
Visit – Aids Slogans in Hindi
पति पत्नी के बीच हो यह प्रेमी और प्रेमिका बीच प्रेम दोनों ही अर्थों में प्रेम है। प्रेम को हर एक रूप में स्वीकार किया गया है। प्रेम सदा पवित्र माना गया है। प्रेम में वासना का कोई स्थान नहीं होता है। प्रेम में वासना के लिए किसी भी प्रकार की कोई जगह नहीं होती है। हैप्पी न्यू ईयर लव शायरी | Naye Sal Ki Prem Shayari
भगवान् कृष्ण के अनुसार भी देखें तो यदि हमें अपने जीवन को सुन्दर और अलौकिक बनाना है तो हमें सिर्फ और सिर्फ प्रेम की शरण में जाना चाहिए। क्योंकि प्रेम ही वह शक्ति रख सकता है जो जर्रे को आफ़ताब बना दे। प्रेम की महिमा को इस संसार में कोई नकार नहीं सकता है प्रेम केवल प्रेम है। और प्रेम से इस संसार को आसानी जीता जा सकता है।
Visit – No Smoking Shayari Slogans in Hindi
Visit – Anti Tobacco Slogan Shayari
Visit – Save Water Slogans in Hindi
इस संसार के हर एक तत्व में प्रेम का अस्तित्व है। प्रेम बिना इस संसार की कल्पना मात्र भी नहीं की जा सकती है। प्रेम सबसे महान कारक है। प्रेम इस जीवन की सबसे बड़ी प्रेरणा है। प्रेम अमर चित्र है। जो पृथिव के नष्ट हो जाने पर भी नष्ट नहीं होगा। हैप्पी न्यू ईयर लव शायरी | Naye Sal Ki Prem Shayari Go To – Home Page Maskaree
Share your thoughts us about these beautiful shayari.