Happy Teachers Day Wishes | Shubhkamna | Messages Hindi : 21 शिक्षक दिवस शुभकामना – हैप्पी टीचर्स डे पर यहाँ पर बेहतरीन 21 शिक्षक दिवस शुभकामना सन्देश प्रस्तुत हैं।
Happy Teachers Day Wishes in Hindi
गुरु ज्ञान की मूरत
प्रेम प्यार की सूरत
यह है खुद में कुदरत
है जहाँ को जरूरत
“Happy Teachers Day”
गुरु का नाम जहाँ में
रहेगा सदा अमर।
है ज्ञान का दीपक
प्रकाश का समन्दर।।
“हैप्पी टीचर्स डे”
खुदा का नेक बन्दा
जिसका नाम है टीचर
अपमान करो तो बनो फटीचर
सम्मान दो तो बनो कलेक्टर
“HAPPY TEACHERS DAY”
सदियों से एक रीत है
गुरु ज्ञान का गीत है
कभी कभी यह मीत है
इससे अनुपम प्रीत है
“हैप्पी टीचर्स डे”
है आज हमारा जहाँ मुकाम
उस पे मेरे गुरु का नाम
तो क्यों ना दूँ मैं उसे सम्मान
वही तो बनाया मुझको विद्वान
“HAPPY TEACHERS DAY”
जो करता सदा गुरु का
हृदय से वंदन।
जीवन भी सदा करता
पग पग उसका अभिनन्दन।।
“हैप्पी टीचर्स डे”
Read – Police Par Kavita
गुरु ज्ञान का वह सागर
जिसने सींचा जीवन मेरा।
जीवन में दूर हटा अंधेरा
देख रहा अब सिर्फ सवेरा।।
“THANKS GURU JI”
गुरु से ही जीवन की पहचान
रहेगा सदा शास्वत प्रणाम
है तुझ से जग को अभिमान
तु ईश्वर के समान महान
“Happy Teachers Day”
Read – Mehangai Par Kavita
जब से मिले हमें गुरु
पढ़ना लिखा हुआ शुरू
आज मिला है जो गौरव
उससे हमें गुरु पे गुरुर
“हैप्पी टीचर्स डे”
मिट्टी का यह अज्ञानी घड़ा
आपके श्रम से हुआ मजबूत।
शत शत नमन आपको गुरु जी
जो किया कृपा से अभिभूत।।
“HAPPY TEACHERS DAY”
है गुरु आपकी छवि मुझ में
देने लगी दिखाई।
आपकी ज्ञान ज्योति से
मेरे जीवन ने पहचान पाई।।
“हैप्पी टीचर्स डे”
गुरु ज्ञान की बहती ऐसी सरिता
विद्यार्थी को गागर से बना दे सागर।
अब विद्यार्थी बने वह प्यारा बादल
जो विनम्र बारिश से सबको दे आदर।।
“Happy Teachers Day”
Read & Share – Birthday Hindi Wishes
शिक्षक दिवस शुभकामना
गुरु ज्ञान की जननी है
गुरु ज्ञान का गौरवभान
खुल जाता उसका भाग्य
जिसे मिले आपसे गुरु महान
“शिक्षक दिवस शुभकामना”
गुरूजी की शक्ति
होती बड़ी अपार।
डंडा पड़े जो हाथ में
जीवन का होवे उद्धार।।
Read & Shayari – जन्मदिन शायरी बधाई सन्देश
Happy Teachers Day Messages in Hindi | शिक्षक दिवस शुभकामना
गुरु आप ज्ञान की रेखा
मैं जब आप से सीखा।
तब ही जिंदगी मेरी बदली
और सुन्दर जीवन को देखा।।
है शिक्षा के स्वामी
सदा रहे कृपा तुम्हारी।
छु ना पाए ताजीवन
अज्ञानता की कोई बीमारी।
“शिक्षक दिवस शुभकामना”
Happy Teachers Day Wishes | Teachers Day Shubhkamna
गुरु ज्ञान का ओज
दिखाए सत्य की खोज
ऐसे गुरु को यह विश्व
नमन करे रोज रोज
“शिक्षक दिवस शुभकामना”
आप हमें हमारे Twitter Account Maskaree पर फॉलो कर सकते हैं । साथ ही हमारे Youtube channel Subscribe व Facebook Page को फॉलो करें। जिससे आप Sttaus, Shayari, Poems, Jokes, Riddles, Story इत्यादि से जुड़े रहेंगे।
Teachers Day Messages
गुरु की महिमा अपार है। गुरु को गोविन्द अर्थात परमेश्वर के समान माना गया है। गुरु के पास ही वह तेज और ज्ञान है। जो एक अबोध बालक को सुबोध बनाता है। Watch – Mobile Funny Poem in Hindi
शिक्षक दिवस प्रसिद्द शिक्षाविद सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्मदिवस के अवसर पर आता है। वो एक सम्मानीय और बड़े है विनम्र भाव के शिक्षक थे। Watch – Exam Funny Shayari
Read – Hindi Funny Status
शिक्षा का उद्देश्य हमारे जीवन को उन्नत बनाना है। ज्ञान के माध्यम से ही हम अज्ञान के अँधेरे से प्रकाश की और जा सकते हैं। ज्ञान ही मनुष्य को पूजनीय व सम्मानीय बनाता है। Teachers Day Messages in Hindi | शिक्षक दिवस शुभकामना Know About – Sarvapalli Radhakrishan
Read – Hindi Funny Story
गुरु के ज्ञान के बिना यह संसार अधूरा है। गुरु ही वह इंसान है जो ज्ञानार्थ इस एक विद्यार्थी को परमार्थ का मार्ग दिखाता है। गुरु की महिमा का पूरा भारतीय इतिहास गवाह है। Read – Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi
टीचर्स के भले अवगुण हो। किन्तु वह कभी भी अपने शिष्य को गलत शिक्षा नहीं देता। यहाँ तक की वह अपने अवगुणों को एक विद्यार्थी से छिपाने का प्रयास भी करता है। ताकि कही विद्यार्थी उसका अनुसरण ना कर ले। Teacheres Day Messages in Hindi | शिक्षक दिवस शुभकामना Read – Hindi Funny Riddles
एक शिक्षक भी एक विद्यार्थी के लिए आदर्श व्यक्ति की तरह होता है। जिसके कही गुणों का वह अनुसरण करता है। Read – Navratri Wishes Shayari in Hindi
Read – Hindi Funny Poems
अतः एक शिक्षक को भी जरूरी है कि वह कभी अवगुणों को ना अपनाये और यदि उसमें है तो उसे अपने विद्यार्थियों के सामने प्रकट ना होने दें।