Happy Valentine Day Status in Hindi : 21 वैलेंटाइन स्टेटस

यहाँ वैलेंटाइन डे के अवसर पर प्रेम प्यार से जुड़े लव सन्देश है। – Happy Valentine Day Status in Hindi : वैलेंटाइन डे स्टेटस Read & Share –

Happy Valentine Day Status in Hindi

ऐ हबीब बता मेरे
कितनी मोहब्बत करता है
करता है मोहब्बत सच्ची
तो इंतज़ार से क्यों डरता है

चाँद तारे तो मैं तोड़ नहीं सकता
पर रखूँगा खुश वादा है मेरा
आके देख बाँहों में मेरी
तुझसे शाम तुझ से सवेरा

यह वैलेंटाइन की शाम
कर दे हसीना मेरे नाम
कब तक रहेंगे यूँ बदनाम
कर दे इश्क़ में तु गुमनाम

कुछ फासलों की दूरी में
वैलेंटाइन का इंतज़ार है
बता देंगे उस दिन तुझे
हमको कितना प्यार है

मर गए मरने वाले
हमें तो तेरे लिए जीना
उठायेंगे सारे नखरे
बहाकर खून पसीना

करके दिल से दादागिरी
तु बढ़ा रही अरमान खूब
बता दिया तेरे ऐटिटूड ने
यूँ ना बनेगी मेरा मेहबूब

Visit – Popular Valentine’s Gifts

ले इश्क़ के तराजू पर
आज तोल अपना भी प्यार
बोलेगा दुनियां का हर मजनूं
देखा नहीं इतना अपार

यह प्रेम की रुत है
लगी तु बड़ी खूबसूरत है
तुझे मेरी जरूरत है
मुझे तेरी जरूरत है

हसरत है तुझे पाने की
सौ मिन्नतें की है हजार
देख लो जान भी हाजिर
लो प्रेम से हमें पुकार

जब भी करे मन
मिलने को चले आना
होले से चुपके चुपके
I Love You बोल जाना

प्यार में हमारे उठा है तूफ़ान
जब से बने आप दिल में मेहमान
इस इश्क़ का चाहे जो हो अंजाम
कर दिया हमने तो खुद को तेरे नाम

पता है तुझे इस दिल में
कितना प्यार छुपाये हैं हम
देखोगे प्यार से हमको
मालूम होगा हम तुम्हारे सनम

आप हमारे कौन
यह पूछता है दिल
बन जाओ आज हमारे
ताकि ना हो कोई मुश्किल

सच कह रहा है दीवाना
ख्यालों में है तेरा आना जाना
तु ढूंढे बचने का बहाना
मैं प्रपोज करने को हूँ दीवाना

तेरे अक्स में नजर आये
सच में उलफत मेरी
आ लग जा गले दीवानी
ना कर इश्क़ में देरी

Visit – Heart Touching Anniversary Gifts

वैलेंटाइन डे स्टेटस

जीने लगा हूँ सच में
अपना तुझे बनाकर
प्यार मेरा है भोला भाला
देख ज़रा आजमाकर

इस इश्क़ की लहर में
डूब रही वजूद की नैय्या
बोल कब बनकर खैवय्या
बनाएगी तु मुझको सैंय्या

Join  Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura

Happy Valentine Day Status in Hindi

प्रेम जब होता है तो प्रेमी ऐसे जीने लगता है जैसे वह उसी की है। वह उसके भोले भाले प्यार में खुद को भूला देना चाहता है। और वह यह बता देना चाहता है कि उस के प्यार ने उसे भोला भला बना दिया है। यहाँ जो इश्क़ का समंदर है यह बड़ा ही गहरा और विशाल है इसमें अपने प्रेम की नैय्या हिचकोले खा रही है। हिचकोलों को केवल तुम ही रोक सकती है। क्योंकि तुम मेरे दिल के लिए अजनबी से सैय्या बन जाओगी।

शान से जीते थे कभी
अब मोहब्बत लाई बेचारापन
जवानी का देख यह सितम
याद आ रहा है हमे बचपन

संवारकर जुल्फें अपनी
और ना हमको बिगाड़
सम्भल ना पा रहे वैसे भी पगली
अब क्या सब कुछ देगी उजाड़

Visit – Heart Touching Birthday Gifts

मोहब्बत में लवर के लिए बेचारगी हो जाती है। इक वक्त होता है जब उसके पास पुष्पा की तरह एक डायलाग होता है कि झुकूँगा नहीं। किन्तु फिर प्यार में झुकना ही पड़ता है। क्योंकि प्यार बड़ी गुलामी करवाता है। जवानी का सितम ऊपर से प्यार जिससे करते हैं उसका रहम ना हो तो ज़िन्दगी जी का जंजाल लगती है।

लव लव लव
बोले है मेरा जिया
तुझे बनाएगा आज मेहबूबा अपनी
बनेगा कसम से ये तेरा पिया

बना है आग का दरिया
तेरी चाहत का पागलपन
आ कर दे साकार इसको
लगा के तु मन से मन

Happy Valentine Status in Hindi

एक ओर जो प्रेम प्यार में देखा जाता है वह यह है कि प्रेमिका अपने रूप माधुर्य से प्रेमी को और भी ज्यादा लजाती है। प्रेमी यह आरोप होता है कि इस तरह से वह उसको बिगाड़ रही है। वह नादान है ऐसा करके वह उसकी वासना को जगा रही है। जिससे उसके अंदर प्रेम का प्याला कम हो गया है बल्कि कामुकता का बढ़ गया है। जो कि प्रेम जैसे पवित्र रिश्ते के लिए कदापि ठीक नहीं है।

वैलेंटाइन स्टेटस

जजबात हज़ारों दिल में
खा रहे प्रेम के हिचकोले
सुनाये कहानी अपनी अपनी
चली आ तु आई लव यू बोले

आरज़ू बस यह करता हूँ
कि देखूं तेरा चेहरा हँसता
उठाऊंगा हर खर्चा तेरा
नहीं प्यार है मेरा सस्ता

Visit – Popular Hindi Books

दिल में दिन रात प्रेम के जजबात हिचकोले खा रहे हैं। सब अपने अपने किस्से भी साथ में सूना रहे हैं। हर एक जजबात तुम्हे आय लव यू बोल रहा है। बोल रहा है यह वही है जिसका तुम्हे इंतज़ार है। आरज़ू यह है हसीना की तेरा मेरा प्यार हमेशा फलता फूलता रहे। और यह तब ही मुनासिब होगा जब हम एक दूजे के करीब होंगे। Happy Valentine Day Status in Hindi | वैलेंटाइन डे स्टेटस

मेरी हार्ट की गलियों में
स्वीट हार्ट तु है मशहूर
तुझ पर जां लुटाने को
मैं हूँ बड़ा ही मजबूर

खुली खुली किताबों के
बिखरे पन्नों का सन्देश
रहना तुझको इस दिल में
तु है बड़ी यहाँ विशेष

Valentine Day Status in Hindi

मेरे दिल की गलियों बस तेरे ही नाम चर्चा है। दिल तुझे स्वीट हार्ट बोलता है। कहीं फ़साने तेरे नाम के गढ़ता है। लगता है आदत से मजबूर हो गया है। तुझ में उतरना चाहता है। इश्क़ के हर मर्ज़ को समझना चाहता है।

हैप्पी वैलेंटाइन स्टेटस इन हिंदी

हे मेरे दिल भर मुझे यह बता कि तु मुझ से कितनी मोहब्बत करता है। कहीं ऐसा तो नहीं तु मेरे दिल से खेलकर केवल टाइम पास ही करता हो। और यदि ऐसा हुआ तो दिल मोहब्बत करने बहुत डरेगा। किसी के भी प्यार अपनी रातें ना गुजारेगा।

Read – Neta Funny Shayari

Visit – Valentine Day Kavita

Visit – Hindi Love Status

देखो दिलभर चाँद तारे तो मैं तुम्हारे लिए तोड़ नहीं सकता है। लेकिन हाँ इतना जरूर है कि इस दिल में किसी और का कोई स्थान नहीं होगा। यह दिल सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे लिए धड़केगा। और तुम मेरे दिल की धड़कन बन जाओगी Happy Valentine Day Status in Hindi | वैलेंटाइन डे स्टेटस

देख वैलेंटाइन की शाम आएगी और उस दिन तु मेरे प्रेम को कबूल करना मत भूल जाना। क्योंकि तेरे इश्क़ की उम्मीद में ही हम ज़िंदा है। तु मेरे दिल में मशहूर। है मेरी आँखों का नूर है। नाजनी है इस हार्ट की। सो कभी मुझे गुमनाम ना करना। तेरे संग जीना तेरे संग मरना।

वैलेंटाइन डे पर स्टेटस

Read – Attitude Love Status in Hindi

Visit – Romantic Wedding Anniversary Kavita

Visit – Anti Corruption Slogans in Hindi

गजब का तु इश्क़ में खेल खेल गई। कुछ फासलों की दूरी को सदियों का बना गई। दिल में आकर नजरें चुरा गई। हाय शरमा गए हमसे या हम को हमेशा के लिए रुला गई। वैलेंटाइन डे पर स्टेटस | Happy Valentine Status in Hindi

Watch – Beauty Par Shayariyan in Youtube

Visit – Aids Slogans in Hindi

Visit – Hindi Diwas Slogans in Hindi

मेरा दिल यह जानने को बेताब रहेगा। यूँ बहानेबाजी का क्या हिसाब किताब रहेगा। मर जायेंगे एक दिन तुझे याद करते करते। मारेंगे दुनिया वाले ताने अब तो बात दे पगली कौन थे तुझ इतना प्यार थे करते। कर उस वक्त तेरे पास कोई जवाब ना। होगा। मुझ पर किये गए गुनाहों का हिसाब ना होगा। Read – Best Love Sad Poem in Hindi

Status Valentine Day | वैलेंटाइन पर स्टेटस

इस इश्क़ के तराजू में एक बार अपना प्यार तोल कर देख। देख कितना कुछ छीपा हुआ है। मेरे प्यार का वजन तेरे प्यार से काफी ज्यादा निकलेगा। इतना की दुनिया मुझे मजनूँ कहेगी। मेरे प्यार के पागलपन पर मुझे ताने मारेगी। यह प्रेम की रुत है हमें तुम्हारे दिल की जरूरत है। वैलेंटाइन डे पर स्टेटस | Happy Valentine Status in Hindi

वैलेंटाइन डे स्टेटस

हसरत है मेरे बड़ी कई सदियों से तुझे पगली अपना बनाने की। तेरे साथ पूरा जीवन बिताने की। पर तु है कि बुझी बुझी सी है। लगता है तेरे अंदर मेरे प्रति कोई हसरत है ही नहीं। हम तो बेवजह ही बेख्याली में जीये जा रहे हैं। अपने ही फटे पुराने पागलों से सीए जा रहे हैं। और तु है ना प्यार समझती है हमारा ना पाने अंदर का। Happy Valentine Day Status in Hindi : 21 वैलेंटाइन स्टेटस

Visit – Chand Par Shayari

Visit – Winter Funny Shayari

Visit – Happy New Year Love Shayari

Visit – Janamdin Badhai Shayari

दिल में प्यार जब बहुत बढ़ जाता है तो दिल में एक तूफ़ान सा उठता है। यादों के बवंडर दिल में उमड़ घुमड़ का दिल को दहला देते हैं। दिल का पुर्जा पुर्जा चीखकर बस तुम्हारा ही नाम जप रहा होता है। मालुम होता है जो दिल स्वर्ग सा सुन्दर था वह अब एक दोजख का रूप लेता जा रहा है।

जब हम तुमको अपना रहे है तो हमारी बात का यह विश्वास रखना कि कैसे भी हम तुम्हारी हर एक इच्छा पूरी करेंगे। चाहे इसके लिए हमें कितना भी खून पसीना बहाना पड़े। हम कदापि प्रेम राह से पीछे नहीं हटेंगे। तेरे हर एक सपने को हम अपना सपना समझकर ही उसको पूरा करने में तेरा हर कदम कदम साथ देंगे। Happy Valentine Day Status in Hindi | वैलेंटाइन डे स्टेटस

How do you celebrate Valentine with your lover or life partner. Please tell us. Are you enjoy love movements and time.?

Leave a Reply