Heart Touching Shayari in Hindi – दिल छू जाने वाली शायरी – यहाँ पर प्रस्तुत शायरियां निश्चित रूप से आपके हार्ट को टच करेगी। एन्जॉय करें और शेयर करना ना भूले।
Heart Touching Shayari in Hindi
हम तेरी मोहब्बत में, मगरूर हो गए हैं।
दिल के जख्म सारे, नासूर हो गए हैं।।
किस तरह हम बताएं, क्या क्या नहीं लुटा है।
पाकर के तुमको हम तो, फकीर हो गए हैं।।
ये दिल का तक़ाज़ा है, क्या तुम नहीं समझते।
न लहराती तुम जुल्फें, कसम से न फिसलते।।
अब पागल है यौवन और चाह बनी निकम्मी।
पहले कर देते हाँ तुम तो अब नहीं उलझते।।
इस इश्क़ के जहाँ में कोई रास आ गया है।
दूर किया जितना, उतना पास आ गया है।
ये तेरा मेरा रिश्ता क्या जोड़ा है किसी ने।
कि एक दूजे पे दोनों का विश्वास आ गया है।
Visit – Valentine Day Kavita
तू जो मेरी धड़कन बन जाए, मेरी साँसे निखर जाये।
तेरे आंसू की हर बूँद, मेरे दिल में उतर जाए।।
जवां मौसम, हंसी रातें, तमन्ना इक ही करती है।
तेरे आँचल की छाँव में, मेरी जिंदगी गुजर जाए।।
मेरे दिल की जमीं पर तेरा नाम लिख रहा हूँ।
बनाके तेरा चेहरा, पहचान लिख रहा हूँ।।
क्या होगा इसमें हासिल, इसको भी ना पता है।
पर धड़के तेरे लिए, यह काम लिख रहा हूँ।।
आँखों के आईने में, तेरा रूप सलोना है।
तुझे मेरा होना है, मुझे तेरा होना है।
अब भी मेरे तन पे चुभता यह बिछौना है।
पर सपनों में तुझे पाके, लगे अच्छा सोना है।
Read – Valentine Day Funny Poem in Hindi
तेरे इस नूरानी चेहरे को
ना लगे कभी किसी की नजर
जब भी देखते हैं हम
हो जाते दुनिया से बेखबर
तेरे गालों की लाली
होठों की मुस्कान
हर रोज बना देती
मेरी रंगी शाम
तु इक ताज है हसीना
प्यार मेरा है संगेमरमर
नाज ना कर नूर पर
इस पर मेरे प्यार का असर
दिल छूने वाली शायरी
दिल के शोले भड़क जाते
जब देखूं तेरी मैं स्माइल
वाह क्या तेज तरार वार
दिल हो जाता है घायल
खिलता हुआ गुलाब है
देख तेरा नूरानी चेहरा
नजर ना लग जाए हसीना
चेहरे पर लगा परदे का पहरा
तेरी हर इक अदा पे
दिल मेरा फ़िदा हो जाता
लगता है तेरी खूबसूरती से
अपना भी कुछ है नाता
गजब का जुल्म ढहा रहे हो
अपने इस चाँद के मुखड़े से
उड़ गई अब नींद हमारी
देखो जी इश्क़ के दुखड़े से
Visit – Valentine Day Funny Kahani
तेरे हुस्न की तारीफ में
आ लिखूं प्यारी सी गजल
तेरी आँखे है नीली झील
होठ हैं गुलाबी कँवल
आ आसमां से उतर के
दिल की ताजपोशी कर ले
लगे जन्नत की तु हूर
संग थोड़ी मदहोशी कर ले
तेरे रूप के मारे हैं
ओ चंचल शौक हसीना
काटेंगे ज़िन्दगी तेरे सहारे
चाहे पड़े जहर पीना
गुलाबी तेरे गाल
बलखाती तेरी चाल
होठ रसीले लाल
छोरी तु तो है भूचाल
तेरी आँखों में नशा है
तेरी बातों में मजा है
तुझे पाने की इच्छा है
बोल तेरी क्या रजा है
नूर लगे तु जैसे महताब
भड़के शोले बना आफ़ताब
तु बनी है मेरी प्रेम किताब
दे मेरे इश्क़ को तु जवाब
तेरे यौवन की गठरी गौरी
खोल के बरसा दे हम पर
देख ठोकर खाते हुए हम
दिल खोल के आये तेरी दर पर
ये तेरा मुस्कुराना ब्यूटी
बोले तो है दिल में आग लगाना
चल पास आके आग बुझाना
ढूंढ के अच्छा सा बहाना
Visit – Romantic Love Shayari
तेरे नैन हैं प्रेम जाल
तू लड़की बड़ी कमाल
मचाये तु दिल में धमाल
सो रोम रोम है बेहाल
हार्ट टचिंग शायरी
सूरत तेरी देखकर
दिल डूबा डूबा जाये
हम तो है इश्क़ के सहारे
अब माशूका ही बचाये
दे न्यू लुक तेरी मेहंदी कर रंग
तेरी बाते सुन मन में बजे चंग
है रुपहला तेरा हर अंग अंग
चल आ जा मेरे तु संग संग
तेरी आँखों के इशारों में
हम हो गए दुनिया से गुल
खुदा कसम कभी ना देखी
लड़की तुझ सी ब्यूटीफुल
Visit – Romantic Valentine Shayari
देख तेरे प्यार से
मेरे दिल में बजी गिटार
नूर से लग रहा हमें
प्रेम है तुझ में अपार
चौदहवीं का चाँद है
तु मेरी प्रेम की रानी
तुझे देख देख के लिख रहा
मैं सुंदरता की कहानी
दिल की यह दुकान
ले रूप तेरा लुट चला
अब पछताए होत क्या
यह तो है इश्क़ का सिला
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
यहाँ इस प्रकार से एक से बढ़कर एक 6 बेहतरीन मुक्तक शायरी निश्चित रूप से आपको बेहद पसंद आई होगी। और क्यों ना हो आखिर ये लिखी गई पूरे दिल से है।
Dil Chune Wali Shayari
प्रेम के दो शब्द ही दिल को आह्लादित करने के लिए खूब है। और यदि दिल की बात दिल को शायरी के माध्यम से पहुंचाई जाए। तो फिर बात ही क्या।
शायरी एक दिल का सन्देश दूसरे दिल को बड़े ही असरदार तरीके से पहुंचाती है। गीत कविता छंद मुक्तक मन को काफी प्रभावित करते हैं। प्यार में जब दूरी होती है। तो प्रेम की रचनाएं उन दूरियों को दूर करती है। प्रेम से प्यारा कुछ नहीं। और से सूंदर इस संसार में कुछ नहीं। Heart Touching Shayari in Hindi | दिल छू जाने वाली शायरी
यहाँ पर प्रस्तुत छन्द मुक्तक शायरी में प्रस्तुत है। मुक्तक एक ऐसी शायरी जिसे गाया जा सकता है। यही बड़ी ही असरदार है
Visit – Romantic Wedding Anniversary Kavita
Read – Make Your Girlfriend Happy
Read – Weight Loss Yoga in Hindi
दिल का पैगाम दिल पहुँचना जरूरी है। आशिकों की यह मजबूरी है। कि उनके दिल की बात उनकी प्रेमिका के दिल तक नहीं पहुँच पाती। अतः मुक्तक शायरी सबसे अच्छा माध्यम है। अपनी आवाज को अपनी प्रेमिका तक पहुँचाने का। Heart Touching Shayari in Hindi | दिल छू जाने वाली शायरी
शायरियां प्रेमी व प्रेमिका के दिल व दिमाग पर बेहद प्यारा असर डालती है। ये दो प्रेमियों के बीच प्रेम बढाती है। और क्यों ना बढ़ाये प्रेम तो प्रेम यह तो हर युवक व युवती के लिए जरूरी है। वैसे भी प्रेम से प्यारा इस संसार में कुछ भी नहीं।
ब्यूटी सभी को आकर्षित करता है। किसी भी व्यक्ति के पहला असर उसके चेहरे से ही पड़ता है। विशेष रूप से सुन्दर चेहरे वाली लड़कियां ज्यादा आकर्षित करती है। सुंदरता की तारीफ भी की जाती है।
Dil Chu Jane Wali Shayari
लड़की की सुंदरता कभी कभी उसके लिए हथियार का काम भी करती है। कभी कभी कुछ असामाजिक तत्व किसी सुंदर लड़की मदद से हनी ट्रैप वाला जाल बिछाते हैं। और कुछ नादान युवा उसमें फंस जाते हैं।
Visit – Chand Par Shayari
Visit – Cricket Shayari
Visit – Summer Season Shayari
कुछ सुन्दर चेहरे फरेबी होते हैं। वो लोगों के दिल से खेलते हैं और फिर धोखा देकर चले जाते हैं। सो कभी कभी सुन्दर चेहरों से सावधान रहना भी जरूरी हो जाता है। और क्यों ना हो सुंदरता से ज्यादा नशा शराब में भी नहीं। Heart Touching Shayari in Hindi – बेस्ट 21 दिल छूने वाली शायरी
लोग कहते हैं कि शराब में नशा होता है। लेकिन दोस्तों शराब से कही ज्यादा नशा ब्यूटीफुल चेहरे में है। इस का नशा सर चढ़कर बोलता है। कहीं लोग दुनिया में केवल सौंदर्य पर मोहित होने के कारण बर्बाद हुए हैं।
Visit – Mohabbat Shayari
Visit – Romantic Propose Day Shayari
Visit – Kiss Day Funny Shayari
लोगों का अधिकांश किसी के चेहरे से प्यार होता है। दिल और दिमाग का कोई टेस्ट नहीं होता है। चेहरा ही दिल की धड़कन बन जाता है। और जब वह प्रेमिका को याद करता है। तो सबकुछ उसके चेहरे की सुंदरता का ही जादू होता है। हार्ट टचिंग शायरी | Dil Chune Wali Shayari
लड़कों को आज के युग में यह समझना जरूरी है। कि किसी ब्यूटीफुल चेहरे पर वैसे ही मोहित ना हो जाए। पहले जान भी लें कि वह लड़की कौन है कहाँ से है। वरना आज के समय में हनी ट्रैप खूब हो रहा है। हार्ट टचिंग शायरी | Dil Chune Wali Shayari
Watch – Good Night Funny Shayari
Watch – Make A Girl Fall in Love
Watch – Happy Birthday Funny Wishes
इसमें अपराधी किसी शरीफ या भोले भाले लड़के को किसी सुन्दर लड़की के माध्यम से फांसते है। और फिर लूट लेते हैं। अतः सुन्दर चेहरों से अब ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। हार्ट टचिंग शायरी | Dil Chune Wali Shayari
Read – Rose Day Funny Shayari
Heart Touching Shayari in Hindi – दिल छू जाने वाली शायरी – आपको यह शायरी कैसी लगी हमें कमेंट के माध्यम से बताएं।