हिंदी मजेदार पहेलियां | Hindi Funny Riddles – यहाँ एक से बढ़कर एक मजेदार व नवीनतम हिंदी पहेलियाँ है। जो शायद ही आपको इंटरनेट पर किसी और वेब पेज पर मिले। – पढ़ें और अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूलें।
मुझ में रहता लगातार
हवा का आना जाना
हो जाये मुझ में प्रॉब्लम
तो काम मेरा पानी बहाना
कभी कभी तो निकालूँ आवाज
मुझ पे करता है मानव नाज
उत्तर – नाक / नासिका
ताज के नीचे राज चाय का
दबा सूट में संत फ़क़ीर।
दमदार आवाज में रख जायका
खींचे भारत की भाग्य लकीर।।
उत्तर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
फुदक फुदक के उडूं गगन
फूल सा नाजुक मेरा बदन
रंगीन सुगन्धित मेरा जीवन
जरा याद करो अपना बचपन
उत्तर – तितली
पढ़े – हिंदी भाषा पर कविताएं
हिंदी मजेदार पहेलियां
ये वीर ऐसे हैं मानों तीर
आग रखते हैं मेरे वीर
वीर रहे मेरे तरकश में
सारे संग चले मैं मरघट में
मेरी कमान संग भीगे तरकश
वीर सूखने पर काम आये बस
उत्तर – माचिस
ढूंढता तुझे नौजवान
क्योंकि तु है मुकाम
जो दे उसे पहचान
तेरे नाम से उसका नाम
उत्तर – काम / रोजगार
पढ़े – दोस्ती पर बेहतरीन कविताएं
बांध के मेरी टाँगे
कब तक नचाओगे
मैं रुका तो तुम नमकीन
पानी से नहाओगे
जवाब – पंखा
दास बनाके तुमको रखता, तुम सोचो तुम उसको रखता।
प्यार से लेकर चप्पल मिलता, ना हो साथ दिल बड़ा मचलता।।
उत्तर – मोबाइल
Enjoy – Mobile Funny Shayari
सम्पति का छोटा पैकेट
कोई उड़ा ना ले
सो प्लीज चेक इट
वरना ढूंढते रहोगे
कहाँ गिरा किधर से उड़ा
पूछ पूछ के टटोलते रहोगे
उत्तर – पर्स / बटवा
पढ़े – बच्चों की रोचक कविताएं
हूँ तो बड़ा ही छोटा, पर सब कुछ खोल के रख दूँ।
हो पतला, छोटा या मोटा, सब को पकड़ के रख लूँ।।
कर दूँ तेरा सीना-छाती लॉक।
खो जाऊं तो लग जाए शॉक।।
उत्तर – कुर्ती या शर्ट का बटन
Watch – Happy Birthday Funny Wishes in Youtube
तेरा अक्स मुझ में बसा है
देख सुन्दर या बदसूरत फंसा है
हूँ तेरे किसी लम्हे का पिटारा
आज के लम्हे में लगूंगा प्यारा
उत्तर – तस्वीर / फोटो
Read – Student Teacher Funny Shayari
एक कली दो कली लो चली लो चली
घूमूं तुम्हारे घर में, मैं देखो गली गली
होकर भोजन की चाह में पगली
लाइट के नीचे मेरी किस्मत निकली
उत्तर – छिपकली
हो तुम्हारे सीने में कैद
संभालता हूँ तेरे इमोशन
लव सॉन्ग करे मुझ से मोशन
मैं ही होता हूँ सबसे खुश
मेरा ही होता हमेशा शोषण
जवाब – दिल
Watch in Youtube – Zindagi Par Kavita
Hindi Funny Riddles
रगड़ा तुमने प्रेम से
मेरा खुशबूदार बदन
धीरे धीरे कर दिया जी
समाप्त मेरा जीवन
किन्तु रसायन कर गए
जाते जाते तुमको पाक
देख लो रहा तो नहीं दाग
उत्तर – साबुन
बड़े ही दूर से आये हैं
तुम्हारे शरीर में समायें हैं।
फिर एक दिन आप हो कलश जितना
हम में समाये हैं।।
उत्तर – पानी या जल
पढ़े – चीन विरोधी धमाकेदार कविताएं
गर्म गर्म कपड़ों पर करम
कर रहे हो मुझे ज्यादा गरम
तो प्लीज कर लो थोड़ा रहम
वरना जला गलती से पिछवाड़ा
तो आएगी पहनने में शर्म
उत्तर – इस्त्री | प्रेस
हूँ बड़ा ही भैय्या जी मैं तीखा
लगा जो सीने में जोर से चीखा
मैं नहीं तुम्हारा मुखड़ा
सुनाते फिरोगे दुखड़ा
ले गया जान छोटा सा
लोहे का धारधार टुकड़ा
जवाब – चाकू / कटार
हूँ काल की दासी , तेरे रक्त की हूँ मैं प्यासी।
रह कई दिन अज्ञातवास में, निकलूं बनके विनाशी।।
उत्तर – तलवार
Watch China Virodhi Funny Shayari
तेली का तेल, कुम्हार का अड्डा, हाथी की सूंड, नवाब का झंडा –
उत्तर – दीया
चेहरा में बनाती खूब सुन्दर
लगे प्यारा हीरो हो या बन्दर
अट्रैक्शन का मैं सिकन्दर
यूज़ कर मुझे बनाओ मुकद्दर
उत्तर – हंसी | मुस्कान
Watch in Youtube – Happy Birthday Shubhkamana Kavita
आइडेंटिटी कार्ड हूँ तुम्हारा
तुमको लगता मैं सबसे प्यारा
तुमने मुझको बड़ा ही निहारा
सदा बनाते रहते प्यारा प्यारा
उत्तर – चेहरा
नशे में डूबी रहती हूँ
लेकिन नशा नहीं करती हूँ
हिला देती तुम्हारा अंग अंग
संभाल के रखो तुम्हारा मन
उत्तर – शराब
Read – Mehangai Par Kavitayen
कभी तीखा कभी मीठा
सुन लो रामायण सुन लो गीता
मुझ से आज तक कौन जीता
हराने के पीछे भी मेरा बूता
उत्तर – जुबान
वह कौनसी चीज है जो खींचने पर खुद तो छोटी होती है आपकी उम्र को भी साथ में कर देती है ?
उत्तर – सिगरेट या बीड़ी
कहाँ पर यदि 100 जायेंगे तो 101 वापिस आएंगे –
उत्तर – बारात में
Majedar Hindi Paheliyan
कलाओं में मैं कलानिधि
ले जाऊं मैं तुम्हारी निधि
मेरे पास है ऐसी विधि
बचाके रखों घर की परिधि
उत्तर – चोर
वह कौनसी जगह है जहाँ यदि 100 लोग जाते हैं तो 99 लौटकर आते हैं।
उत्तर – श्मशान या कब्रिस्तान
Love & Friendship Funny Shayari
पप्पू अपने सिर के साथ कंधे पर भी शेम्पू लगाता है। आखिर क्यों ?
उत्तर – क्योंकि शैम्पू है Head & Shoulder
ठंडी ठंडी मुझ में भरी हवा
गर्मी में तुम्हारे लिए करूँ दुआ।
मेरी हवा ने तुम्हे छुआ
गर्म लगी तो ना देना बद्दुआ।।
उत्तर – कूलर
Read Latest – 21 नई हिंदी पहेलियाँ
हूँ मैं ज्ञान का खजाना
ले लेते सो ना जाना।
धूप हवा से मुझे बचाना
फिर तुम विद्वान कहलाना।
उत्तर – किताब
मेरे नीचे रहती शीतलता
ऊपर चिलचिलाती धूप।
सबको पालकर खुद हूँ फलता
कभी कभी तो मिटाता भूख।।
उत्तर – पेड़ / वृक्ष
मुंह में ठूंसो मेरे लकड़ी
आग का हूँ मैं कुंआ
ज्यादा हवा ने मेरी साँसे पकड़ी
बंद करो तो दूंगा धुंआ
उत्तर – चूल्हा
वह कौनसी गाड़ी है जिसका आगे का हिस्सा भगवान ने बनाया और पीछे का इंसान ने ?
उत्तर – बैलगाड़ी , ऊंटगाड़ी या घोडा गाड़ी
नाम के आगे ताला, नाम के पीछे चाबी बताओ कौनसी है यह सब्जी ?
उत्तर – लौकी
रंग – बिरंगा प्यारा , फट जाये तो सील ना पाए बेचारा
उत्तर – गुब्बारा
Watch in youtube – New Hindi Paheliyan
जिसे खाते हैं लेकिन देख नहीं सकते। फिर भी कुछ लोग तो तोड़-तोड़ कर खाते हैं।
उत्तर – कसम
Hindi Funny Riddles
तुम्हारे पैरों का स्वाभिमान
रख विश्वास घूम लो जहान
तुम्हारी गलती से होगा नुकसान
मेरी बहन भी देखो करे यह काम
उत्तर – जूता
कर दूंगा तुम्हारी तबियत अच्छे से ठीक
बस मत जाना तुम जोर से चीख
वरना और जोर से करोगे ऊई
यह क्या मुझे प्रेम से छु गई
उत्तर – इंजेक्शन
रखता हूँ ठंडा ठंडा
अपनी बॉडी के अंदर
तुम मेरे अंदर मत घुसना
वरना बनोगे बर्फीले बन्दर
उत्तर – फ्रीज़
जानकारी का खजाना
देखते देखते चौंका जाना
पढ़े लिखे समझदार मेरे फैन
रखता आवाज के गोले वाले
इंटेलीजेंट स्मार्ट मैन – वीमेन
उत्तर – न्यूज़ चैनल
रख रखे हैं जो तुमने बत्तीस चोर हैं
रोज मैं चेक कर के देखूं
आखिर उनमें कितना जोर है
बस थोड़ी सी करता धुलाई
प्यार से करता घिसाई
किस्मत चमक उठी चोरों की भाई
उत्तर – ब्रश
बिना वेतन के भी निभाता जिम्मेदारी, बिना कुछ खाये करता पहरेदारी –
उत्तर – ताला
काला हूँ पर ब्लैक बोर्ड ना भैय्या
मुझ पे उंगलियां नाचे ता ता थइया।
मेरे शब्द मेरे शरीर में दफ़न
नहीं पेन – पेन्सिल मेरा बदन।।
उत्तर – कंप्यूटर की-बोर्ड
Watch in Youtube – Latest Hindi Riddles
नीति से करके खिलवाड़
राज करने का लगाए जुगाड़।
कभी कभी एक ही खून का
राज के लिए कर देती फाड़
उत्तर – राजनीति / सत्ता
हिंदी मजेदार पहेलियां
कभी खोलते आने के लिए
कभी खोलते जाने के लिए
खोलते कमर आने के लिए
बांधते कमर जाने के लिए
उत्तर – दरवाजा
कारनामे ऐसे की पीछे पीछे तुम मेरे
लगता हूँ तुम्हारे घर के मैं तो जी फेरे
आशिक़ ना समझाना ना दीवाना
बस मिल जाए आपके घर हमको खाना
दांतों की धार से फिर हम चबाएंगे
चिंता ना करो आपके लिए भी बचाएंगे
उत्तर – चूहा
चाहिए पीने को शरबत लाल।
आपकी बॉडी में मिलता मालामाल।
हेलीकाप्टर का साउंड देती मेरी चाल।
और आप मुझे भगाने का बिछाते।।
उत्तर – मच्छर
कोमल बड़ा ही मेरा बदन
खुशबु से भरा मेरा अंग अंग।
एक दिन की रख अधरों पर प्यास
जीता बुढ़ापा जवानी और बचपन।
उत्तर – फूल
उतार के तेरा अक्स
मेरे नैनों में जाना।
दे दूँ तुझको गिफ्ट
तु देख भूल ना जाना
उत्तर – कैमरा
Read – पत्नी पर निबंध – बीवी चुड़ैल क्यों ?
आग की मैं भण्डार हूँ
थोड़ी से बदबूदार हूँ।
खाना बना दूँ होले होले
मुंह खोलूं तो दरवाजे खोले
उत्तर – एल पी जी
नाम मेरा सुनकर बच्चा बच्चा घबराया
पप्पू को पसीना तो इंटेलीजेंट राजू खिलखिलाया।
लगी फिर दौड़ आगे निकलने की होड़
रह गए पीछे जो कॉन्फिडेंस डगमगाया।।
उत्तर – एग्जाम / परीक्षा
Read – महिला शक्ति हास्य निबंध
क्यूट, स्वीट, कूल हूँ।
मिठास से ब्यूटीफुल हूँ।
गर्मी की जुबान पर नाम मेरा
सर्दी में बड़ी ठंडी भूल हूँ।
उत्तर – आइसक्रीम
धार ऐसी की इतिहास बना दे
सुंदरता ऐसी की जहाँ सजा दे।
जिन्दा कर देती मैं कहानी
तो मार भी देती कहानी मैं नानी।।
उत्तर – कलम / पेन
वह कौन है जो घर के बाहर हमेशा नंगी ही निकलती है।
उत्तर – तलवार
Hindi Funny Question Answer
मुझे तो शिव ने किया धारण
कर लेता हूँ मैं प्राण हरण
उपचार में मैं प्राण रक्षक
पर सब माने मुझे प्राण भक्षक
उत्तर – हलाहल / ज़हर
देखोगे प्यार से
तो देखूंगा मैं प्यार से
कोई मुझे निहारे
कोई गुस्सा उतारे
निहारने वालों को निहारूं
गुस्से वालों पर गुस्सा उतारूं
आजा देख ले सूरत तेरी सुधारूं
उत्तर – आईना / दर्पण
टप टप की तुझ में आवाज
शहरों में तु जिंदाबाद
बिछ रहा गांव शहर तेरा जाल
तु नहीं तो सूखे कुँवें सा हाल
उत्तर – पानी का नल
वह क्या है जो पुरुषों की बढ़ती है। महिला की नहीं ?
Enjoy – Hindi Funny Poetry
उत्तर – दाढ़ी – मूंछ
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
हिंदी मजेदार पहेलियां | Hindi Funny Riddles Question Answer Jokes
भारत में पहेलियों का एक लम्बा इतिहास है। सदियों से विभिन्न प्रकार की पहेलियां हमारे देश में मनोरंजन के लिए लोग एक दूसरे से पूछते आ रहे हैं। पहले पहेलियाँ बड़ी जटिल होती थी। Read – What is Mutual Fund in Hindi
जीवन एक ख़ूबसूरत बहती सरिता है। इसमें कहीं उतार चढाव होते हैं। यह जीवन भी हमारा एक प्रकार से पहेली ही है। कोई इस जीवन को समझ पाता है। तो कोई बिलकुल अनजान रहता है। हमारा जीवन केवल धन कमाना नहीं है असल में पुण्य कमाना या फिर अपने प्रारब्ध का अंत करना है। Enjoy – Hindi Funny Articles
लोग आसानी से जवाब नहीं दे पाते थे। वर्तमान में प्राचीन समय की अपेक्षा पहेलियों का स्वरुप काफी बदल चुका है। पहले हिंदी भाषा काफी जटिल होती थी और पहेली को समझने से पहले भाषा को समझना पड़ता है। हिंदी मजेदार पहेलियां | Hindi Funny Riddles | Hindi Funny Question Answer Enjoy – Hindi Funny Shayari
मजेदार हिंदी फनी पहेलियां
पूर्व में पहेलीयां पढ़ने के लिए आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाती थी। किन्तु आज इंटरनेट के युग में यह सब बहुत आसान हो गया है। ढेरों वेबसाइट और वीडियो आपको रोचक व मजेदार हिंदी पहेलियाँ उपलब्ध करवा देंगे। हिंदी मजेदार पहेलियां | Hindi Funny Riddles Know – What is Stock Market in Hindi
प्राचीन वक्त जब किसी का समय व्यतीत नहीं होता था। तो दो तरीके अपनाये जाते थे। या तो वे अंताक्षरी खेलते थे या फिर Hindi Funny Questions (फनी हिंदी पहेलियाँ) पूछते थे। Hindi Funny Question Answer | फनी हिंदी पहेलियाँ | मजेदार हिंदी फनी पहेलियां Read – Summer Season Shayari
वैसे तो सवाल कहीं प्रकार के होते हैं किन्तु हमारे परंपरागत चले आये पहेलियों में सवाल पूछे जाने का मजा ही कुछ और है। क्योंकि इन पहेलियों में किसी भी व्यक्ति को उस वस्तु का नाम खोजना होता है। जो या तो उसके दैनिक जीवन से जुडी है। या फिर एक ऐसी सामान्य वस्तु है जिसे सभी जानते हैं। Read – Yoga Par Kavita
इनमें Funny Questions (फनी हिंदी पहेलियाँ) में पहेलियों का स्थान अति महत्वपूर्ण हो जाता था। आज भी किसी वीडियो व साइट पर उपलब्ध ये पहेलियाँ उसी रूप में मनोरंजन के तरीके से पूछी जाती है। Hindi Funny Question Answer | फनी हिंदी पहेलियाँ | मजेदार हिंदी फनी पहेलियां Read – Akbar Birbal Story in Hindi
आज पहेलियां काफी ज्यादा सरल हो गयी है। लेकिन आज कि पहेलियाँ भाषायी जटिलता की अपेक्षा तार्किक ज्यादा है। कुछ Questions तो जासूसी भरे होते है। तो कुछ question के Answers बड़े ही फनी और मजेदार होते हैं। यही नहीं अब Dirty Mind Test भी भाषा के लहजे को थोड़ा एडल्ट बनाकर किया जाता है। Enjoy – Hindi Funny Quotes
अब Question और Riddles पहले की तरह जटिल तो नहीं होती लेकिन कुछ दिमाग में जोर जरूर डालती है। कहीं बार तो जवाब Quiz में ही छुपा रहता है। बस थोड़ा सा प्रश्न को ध्यान से पढ़ने पर यह आसानी से solve हो जाते हैं। आप यह सवाल का जवाब किस तरह से सोचते हैं। यह आप पर निर्भर हैं। हिंदी मजेदार पहेलियां | Hindi Funny Riddles पढ़े – वीर शहीदों पर शायरी
Majedar Hindi Paheliyan
हिंदी पहेलियां अपने आप साहित्य में तो कोई स्थान नहीं रखती। किन्तु जिस प्रकार साहित्य मानव का मनोरंजन करता है ठीक उसी प्रकार हिंदी पहेलियां श्रोता व पाठक का मनोरंजन करती है। और कभी कभी तो यह ज्ञानवर्धी भी करती है। Read – Patriotic Shayari of India
पहेलियाँ शुरुआत से हमारे समाज को एक आनंद देती आई है और आज भी इनका महत्व बिलकुल भी कम नहीं हुआ है। आज भी कहीं लोग आपस में पहेलियाँ पूछकर एक दूसरे से मजेदार सवाल के द्वारा एंटरटेमेंट करते हैं। Enjoy – Trending Hindi Jokes
इतिहास में पहेलियों का भले ही कोई स्थान ना हो। किन्तु भारतीय समाज में लम्बे समय से ये अपना एक महत्वपूर्ण स्थान बनाये हुए है। हिंदी मजेदार पहेलियां | Hindi Funny Riddles | Hindi Funny Question Answer Read – Happy Birthday Wishes in Hindi
इस संसार में ढेरो वस्तुएं है। और हर किसी वास्तु की कोई ना कोई खूबी होती है। या फिर उसके अंदर कोई ना कोई खामी होती है। बस उस ही के आधार पर यह सवाल पूछे जाते हैं। उनको इस प्रकार से तोड़ मरोड़कर पेश किया जाता है कि सीधे सीधे उस वस्तु का पता नहीं चले। फनी हिंदी पहेलियाँ | मजेदार हिंदी फनी पहेलियां Read – Pati Patni Par Hasya Vyangya
जीवन में आपके हजार तकलीफें होगी किन्तु हर तकलीफ दूर हो जाय करती है जब आप किसी ऐसी जगह से आप जुड़ते हो जहाँ हंसी ठहाका चल रहा हो।
जीवन एक ऐसी मझदार है जहाँ हर कदम ज़िन्दगी हम से कोई ना कोई सवाल जरूर करती है। अब यह आपके ऊपर है कि आप कैसे अपने आप को उन सवालों के जवाब देने के योग्य बनाते हैं। कैसे आप एक ऐसा जीवन बनाते हैं जो हर सवाल का जवाब देना जानता हो।
मनुष्य का मजेदार सवाल से जुडाव हमेशा होता है। क्योंकि प्रकृति से मनुष्य चैलेंज पसंद करता है। और यह हिंदी फनी quiz उसे यह चैलेंज प्रदान करती है। फनी हिंदी पहेलियाँ | मजेदार हिंदी फनी पहेलियां
Now Share with us your thought about riddles. Which types puzzles you like. You have express your thoughts and ideas with us also. It is good for our improvement. So that we can add you aspiration in our puzzle content. Indian Puzzles are always very funny.
Your one comment is very useful for us. You should contribute to make more interesting contents to sharing your ideas and thoughts. Life is also a game and these puzzles when we place in our function for ask answers to our relatives and friends. It gives your function an amazing look.
So friend don’t forget to comment below. You are making a beautiful world by your positive comment. You are sure our good friends. Because you want good and interesting content from us.
Go To – HomePage – Maskaree