Hindi Love Status Messages : 51 प्यार स्टेटस | लव मैसेज | प्रेम सन्देश

Hindi Love Status Messages : 21 प्यार स्टेटस | लव मैसेज | प्रेम सन्देश – यहाँ प्रेम प्रसंग से जुड़े रोमांटिक स्टेटस है। पढ़े और उपयोग करें।

Hindi Love Status | प्यार स्टेटस

निगाहों का क्या चली ही जाती है
जब भी तु जुल्फें बिखराती है
अच्छा नहीं यूँ ऐसे उलझाना
काहे नादाँ दिल को सताती है

तकलीफ में दिल बेचारा
इंतज़ार करे है तुम्हारा।
दबा सीने में शमशीरें
अभी तक तेरे लिए कुंवारा।।

तेरी काली जुल्फों के साये में
छिपी मेरे प्यार की तस्वीर।
उठा के इनको दिखा दे चेहरा
ताकि देखे यह राँझा कैसी है हीर।।

आशिक़ी ने खूब लिया
मेरे दिल का इम्तिहान।
पर हर कदम हौसला बढ़ा
देख तेरी मुस्कान।।

दिल का दरवाज़ा खोल
मुंह से भले कुछ ना बोल।
नजरें तेरी ये तिरछी तिरछी
करे आँखों में झोलमझोल।।

उनके प्यार का
अजीब दस्तूर देखिये
दिल में दबा के प्यार
अंदाज़ में गुस्सा देखिये

देखते देखते तेरे दीवाने हो गये
बैठे बैठे कैसे फ़साने हो गये
अब आह भरते हैं सपनों में तुझे पाके
जिन्दा है पर दुनिया से अनजाने हो गये

धीरे धीरे होने लगा तुझ पे असर
तुझे ना मालूम जानता सारा शहर
आ जा बनके जीवन का अब आब
कहीं हयात बन ना जाये जहर

कभी तो देखो हमें मुड़कर
नहीं चल पा रहे हम संभलकर
कितना और लड़खड़ायेंगे बता
या गिर पड़ेंगे तेरे हुस्न में उलझकर

दिल से कर पहचान
हे चंचल हसीना
मुश्किल है देख तुझे
दिल को बचा पाना

तू धड़कन बनी तू बनी जरूरत
ताजिंदगी तुझे देखना है हसरत
चल आ कर दे पूरी मन्नत
वरना आ जाएगी कयामत

चढ़ने लगा है नशा तेरा
आ और घर बसा दे मेरा
कब तक साये में काटेगी रातें
देख मेरी बाहों में है सवेरा

Hindi Love Messages

है नाजनी कमसिन दिलनशीं
कुछ तो बता दिल संभाले कैसे
घायल हो जाता है जर्रा जर्रा
जब भी देखती तो तुम हमें यूँ ऐसे

जब भी तेरी आँखें करती है शरारत
सच दिल में आ पड़ती है आफत।
जजबात ऐसे उलझने लगते हैं
जैसे होड़ हो कौन करेगा सियासत।।

तेरी नजरें भी बड़ी कातिल है
एक झलक में चीर जाती दिल है
जितना चाहते हैं हटाना
उतनी ही होती मुशिकल है

तुझे देख बदली बदली लगे हवा
ये ऐसा इस कुदरत को क्या हुआ
नजरें इश्क़ का परचम लहरा गई
या लग गई दिल को किसी की दुआ

तेरे मेरे बीच में इश्क़ की डोरी
हो रहा नज़रों से देखो चोरी चोरी
दिल की गुफाओं में हो रही छानबीन
लगे है अब तु दिल को बड़ी जरूरी

जब भी तु नजर आती है
दिल में खलबली मच जाती है
उठती हुई हर नजर तुझे बुलाती है
अब आ जा अब काहे हमें सताती है

तेरी इक पायल की छनक से
उलफत का दौर हुआ घनघोर
तेरी मुस्कान से फैली रोशनी
बिखेर रही इश्किया रंग चहुंओर

मेरे सुनी सुनी निगाहें
करे है इन्तजार
आजा है हसीना
यदि तु करे है प्यार

ये कैसे सच्चाई है
तेरे मेरे प्यार में
तू करा रही है इन्तजार
और हम है इन्तजार में

पढ़ें – दर्द भरी प्रेम कविता

उलफत का यह रंग
कहीं लील ना जाए जिंदगी।
दिन रात और गहरा करे है
देख तेरी यह दीवानगी।।

देखते देखते तुझे लूट गए हम।
दिल ए हाल बेहाल निकले ना दम।

कुछ तो शराफत रखो हसीना प्यार में।
कितने गुनाह करवाओगी इंतज़ार में।।

भावनाओं में आया उबाल
बता तेरा है क्या ख्याल
चलेगी फिर कोई नई चाल
या दिल को अब लेगी संभाल।

लव मैसेज | Love Messages in Hindi

सुलगते हैं अंगारे
देखो दिल में हमारे
पीकर हवा को कहते
क्यों हुए ना तुम हमारे

तेरी प्यारी सी मुस्कान के काबिल नहीं हम
या फिर तेरे इस दिल में शामिल नहीं हम
कुछ तो छिपाया है तूने पाने दामन में
तेरे इश्क़ में अंधे हैं, पर जाहिल नहीं हम

इक बार प्यार से मेरी तरफ देखो
अपना गुरुर उतार हसीना फेंको
कब तक
रखोगे यूँ हसरतों को संभाल
बस एक बार देखो हम है कमाल

Hindi Love Status | प्यार स्टेटस | लव मैसेज

मुझे तुझे पटाने के फंडे आते सारे
पर भूल जाते देख तुम हो इतने प्यारे
अब तो उलफत में बस तेरे ही इशारे
बना दे मेरा वरना मर जायेंगे कुंवारे

आशिकी है हमारी टाइटैनिक
कभी एडवेंचर कभी है पैनिक
क्योंकि दिल बना तेरा युद्धभूमि
जिसमें जगह पाने को बने हम सैनिक

बुरी आदत है यूँ नज़रें चुराने की
दिल के प्यार को बेवजह छुपाने की
हमे तो लत है देखो प्यार दिखाने की
और तुमने राह पकड़ी है पगले ज़माने की

तेरी चोली के पीछे जो दिल है तेरा
कसम से यही कातिल है मेरा

मोहब्बत में तेरी हम हुए बदनाम
जला कर दिल हुए है गुमनाम
यह कैसी खता हसीना तु कर गई
देकर तुझे सब गंवाई हमने पहचान

Visit List – Romantic Hindi Kavita

तेरे सीने में होगा दिल तेरा
मेरे सीने में होगा दिल तेरा
यही तो चाहे दो प्रेम पंछी
दिल में दिल का हो बसेरा

Join  Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join Poet – Lokesh Indoura at Koo

प्रेम सन्देश | Love Status in Hindi

इश्क़ बड़ा ही हसीं होता है। यह ऐसा नशा है जो पूरे जहाँ को ही हसीन बना देता है। इंसान प्यार की मस्ती में जब डूबता है। तो सारा जहाँ झूमने लगता है।

जाने – प्यार क्या होता है : व्यंग्य जवाब

Read – New Year Instagram Captions

Read – Competition Shayari

दिल प्रेम की एक ऐसी गुफा है। जिसमें कहीं बार किसी के प्रति प्यार हो के भी खो सा चला जाता है। लाख चाहने पर भी यही इतनी आसानी से बाहर नहीं आता। प्रेम सन्देश | Hindi Love Messages | लव स्टेटस

Read – Life Insurance Shayari

Read – Chand Par Shayari

Read – Narendra Modi Shayari

इस प्रेम को बाहर लेकर आती है। तो प्रेम शायरी, गाने, कवितायेँ, कहानियां। प्रेम इस संसार की धुरी है। प्रेम ईश्वर के समान पवित्र है। प्रेम एक ऐसा सुन्दर मौसम है जो हर पल खुशियां लुटाता है। प्रेम सन्देश | Hindi Love Messages | लव स्टेटस Watch – Valentine Week Funny Shayari

Read – Winter Funny Shayari in Hindi

Read – BJP Par Shayari

Read – Cricket Par Shayari

यहाँ प्रस्तुत सभी लव स्टेटस प्रेम व प्रेमिका के बीच में होने वाली नोक झोंक, इकरार, तकरार से जुड़े हैं। प्यार एक ऐसा खेल है। जो दो दिल खेलते हैं और उनके इस खेल का माध्यम होती है। उनकी आँखे। Hindi Love Status | प्यार स्टेटस | लव मैसेज

Read – Janamdin Badhai Shayari Sandesh

Read – Tea Par Shayari

Read – Guruji Par Shayari

इश्क़ का नशा हर वह खेल करवाता है। जिसकी हसरतें दिल में उठती है। दिल की गुफाओं में प्रेम निरंतर फलता फूलता है। Hindi Love Status | प्यार स्टेटस | लव मैसेज Watch – School Love Story

आपको यहाँ प्रस्तुत हिंदी लव स्टेटस कैसे लगे। हमसे आप अपने विचार अपने अमूल्य कमेंट साथ शेयर करें।

Leave a Reply