Political Funny Status in Hindi – पोलिटिकल फनी स्टेटस – यहाँ 11 राजनीती से जुड़े नेताओ पर फनी स्टेटस है। पढ़ें और शेयर करें।
Political Funny Status in Hindi
जुबां का सबसे ज्यादा प्रयोग
करने वाला प्राणी है नेता ।
लपलपाय ऐसी की
जो मुंह में आये वही बक देता ।।
बदजुबानी के लिए प्यारे नेताओं की
धारधार रसना ऐसे दोड़े ।
कि सड़क पे छोड़ दे तो
बुलेट ट्रेन को पीछे जा छोड़े।।
पढ़ें – आरक्षण पर कविता
मानो जुबां नहीं सवारी जिप्सी हो
कभी महिला बिठाये तो कभी जवान।
कानून के हाथों से भी लम्बी ऐसी
कभी कभी तो पकड़ बिठा ले भगवान ।।
पढ़ें – चुनावी हास्य कविताएं
चाहे राम हो या हनुमान
सब पर भारी नेता का यह अंग ।
निकले ऐसी घातक मिसाइलें
जैसे लड़नी हो बोर्डर पर जंग।।
सफ़ेद रंग के कुर्ते पायजामे
संग टोपी पहने यह बगुला।
जुबां के रूप में कोयला लेकर
सबको कलंकित करने है निकला।।
पढ़े – नेताओं पर व्यंग्य
रंग बिरंगी गालियों से भरी नेताओं की
जुबान इतनी नामी गिनामी।
कि गालियाँ खाकर भी करते
पार्टी कार्यकर्ता इनकी गुलामी।।
रसना रानी ने आये दिन
देती नेताओं को ईनाम।
कि मीडिया में पा जाते
गधे भी अपना नाम ।।
Read – Narendra Modi Kavita
खैर गधा तो मेहनती प्राणी
जो दूसरा का भोज ढोता है ।
पर हाय भारत की किस्मत
जो ऐसे इंसानी गधो को ढोता है ।।
आपको मस्करी से जुड़े रहने के लिए Facebook Page को लाइक करे। कवि व कविताओं से जुड़ने के लिए आप Twitter Lokesh Indoura को फॉलो करें। और यदि आप वीडियो के माध्यम से कविता सुनना चाहते हैं। तो youtube channel को सब्सक्राइब करें।
इस साइट पर उपलब्ध मनोरंजक कविताओं की सूचि पर जाएँ हिन्दी हास्य कविता
नीचे वीडियो में राजनितिक गठबंधन पर कविता देखें –
पोलिटिकल फनी स्टेटस
नेता का भाषण और उनके राजनीतिक तर्क-वितर्क राजनीती में क्या -क्या खेल करवाते है। यह कविता भली-भांति प्रकार से बताती है। नेता कोई भी ऐसा मौका नहीं छोड़ते जब कुछ कहने से उनका वोट बैंक मजबूत होता हो। Watch – India Vs Pakistan Shayari in Youtube
किन्तु कहीं बार वह इस चक्कर में अमर्यादित शब्द भी बोल देते हैं। जो देश की राजनीती को फिर एक नयी दिशा दे देते हैं। Political Funny Status in Hindi | पोलिटिकल फनी स्टेटस पढ़ें – राहुल गाँधी फनी कविता
सिर्फ इनकी बदजुबानी से निकले अपशब्द ही लोकतंत्र का राजनीती का केंद्र बन जाते है। अवशय ही नेताओ को इस तरह की बयान-बाजी से बचना चाहिए। पढ़े – हास्य कविता नेताओं का विकास
बिना सोचे-समझे होती आ रही इस बयान-बाजी के कारण मीडिया अपनी TRP के लिए उन्ही को दिन भर उछालता रहता है। इस कारण जो जनता के वास्तविक मुद्दे हैं वो पीछे रह जाते हैं। Political Funny Status in Hindi | पोलिटिकल फनी स्टेटस पढ़े और जानिए भारत की राजनीती
देश के मीडिया को चाहिए कि वह ऐसे नेताओं को ज्यादा तूल ना दे। यह देश के लिए किसी भी तरह से ठिक नहीं। राजनीती एक बार जब कोई गलत बयान आता है। तो फिर उसके प्रतिकार करने के दूसरे दल के नेता भी बदजुबानी से पीछे नहीं हटते। Watch – Police Par Kavita in Youtube
Political Status in Hindi
यह बात देश की जनता को वह जिम्मेदार पत्रकारों को समझना जरूरी है। सोचना चाहिए कि क्या हम इस तरह लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा रहे हैं। क्या इस वजह से वास्तव में जो जन सामान्य के मुद्दे है वह गौण हो रहे हैं। Political Funny Status in Hindi | पोलिटिकल फनी स्टेटस
यदि हम इसी तरह ही बिना मतलब की बयान-बाजी को महत्व देंगे। तो सच हम अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं। भूल रहे हैं कि लोकतंत्र को मजबूती जनता के मुद्दों को केंद्र बिंदु बनाकर ही दी जा सकती है। Political Status in Hindi | पोलिटिकल फनी स्टेटस इन हिंदी
नेताओं पर यह Hindi Political Funny Status आपको कैसा लगा हमें टिपण्णी के माध्यम से अवश्य बताएं।