आत्महत्या को कैसे रोके : How to Avoid Suicidal Thoughts in Hindi

आत्महत्या को कैसे रोके | How to Avoid Suicidal Thoughts In Hindi – आधुनिक समय में आत्महत्याएं निरंतर बढ़ती जा रही है। कई ऐसे युवक युवतियां हमें रोज अपना जीवन समाप्त करते हुए अखबार, टीवी न्यूज़ में मिलते हैं। यह वाकई काफी दुखद है। चलिए जानते हैं कैसे हम इनको रोक सकते हैं। साथ ही यहाँ पर आत्महत्या से जुड़ा एक व्यंगात्मक निबंध भी है जो आपको राह दिखायेगा। आत्महत्या पर निबंध एक प्रकार का हास्य व्यंग्य है। जिसका उद्देश्य आत्महत्या करने वाले युवाओं पर व्यंग करना है।

Read – Motivational Kavita

आत्महत्या को कैसे रोके | How to Avoid Suicidal Thoughts in Hindi

आत्महया किसी भी प्रकार से समझदारी भरा कदम नहीं कहलाता। मनोवैज्ञानिक ऐसा कहते हैं। कि यदि कोई व्यक्ति सुसाइड करने जा रहा है और एक क्षण के 10 वे हस्से भर के लिए भी उसके ध्यान को भटका दिया जाए तो वह सुसाइड नहीं करेगा।

आखिर ऐसा क्या हो कि सुसाइड की घटनाओं को हम रोक सकें। तो हम आपको कुछ बाते बतातें है जो सुसाइड के पीछे होती है।

  1. आत्महत्या वो लोग करते हैं। जिनका अपने जीवन में कोई लक्ष्य नहीं होता है। अर्थात जो लक्ष्य विहीन हो गए। या वो लोग जिनको निरंतर असफलता मिल रही है और एक बहुत बड़ी निराशा व डिप्रेशन ने उनको घेर लिया है।
  2. आत्महत्या को रोकने के लिए हमें चाहिए कि हमारे जीवन में इच्छा और उत्साह बना रहे। इसलिए हमें स्वाभविक है परिस्तिथियों से लड़ना होगा और साथ ही अपना मोटिवेशन भी बनाये रखना होगा।
  3. जीवन में इच्छा का रहना भी बड़ा ही जरूरी है। इसलिए जरूरी है कि आप एक हर समय के बाद अपना लक्ष्य सेटअप करते रहें।
  4. कुछ लोग गुस्से और रिश्तों में लगातार उतार चढाव के कारण भी आत्महत्या कर लेते हैं। लेकिन आप यह ध्यान रखे जीवन कभी समाप्त नहीं होता है। जीवन अनवरत है। इस जीवन के बाद भी जीवन है। अतः यदि आप सोचते हैं कि आत्महत्या करके आप अपने दुखों को अंत कर लेंगे तो आप सिर्फ मूर्ख यह अवश्य ध्यान रखे।
  5. आप जिन मुश्किल परिस्तिथियों को सामना कर रहे हैं। उनसे कहीं ज्यादा मुश्किलों से पहले कोई और गुजर चूका है। और आज वह बहुत ही महान है। और उसका एक नाम भी है या फिर वह काफी सुखद जीवन जी रहा है। ऐसी ढेरों कहानियां आपको अपने आस पास मिल जाएगी। बस आँखे खोलकर देखने की जरूरत है।
  6. आप अकेले नहीं है। जो दुनिया में परेशानी, तनाव व मुसीबतों से गुजर रहे हैं। आप जैसे ऐसे कही लोग है किन्तु हर कोई आप की तरह आत्महत्या का कदम नहीं उठा रहा है। यह आप ध्यान रखिये। धैर्य रखिये समय बदलेगा।
आत्महत्या को कैसे रोके

पढ़िए – मोटिवेशनल शायरी

आत्महत्या पर निबंध | Suicide Essay in Hindi

‘Suicide’ बड़े कमाल की चीज है भैयाजी! एक बार लो और Life Problems  से छुटकारा। अब देखीये Indian Lovers का तो Suicide करना फैशन ही बन गया है।

जिसका life problems में बस ना चले, Girlfriend साथ ना मिले, Love Matter में पास ना मिले, उसी गंवार को आत्महत्या मिले।

कुछ Indian Lovers तो ऊँची-ऊँची पहाड़ी पर चढ़ जाते हैं और Suicide करने से पहले जोर – जोर से चिल्लाते हैं। शायद कोई आ जाये बचाने। बड़े इतफाक की  बात है एक गधा सब को ही गधा समझता है कि आयेंगे बचाने और चढेंगे पहाड़ी पर।

एक पंजाबी गाने में Lovers ने तो हद ही कर दी – “कर दूं Suicide तेरे सामने “ आपने तो सूना ही होगा…

तो अब आपको समझ में आ रहा है ना कि Indian Lovers Suicide क्यों करते हैं बहुत simple सा कारण है भैयाजी केवल अपने girlfriend को impress करने के लिए। सोचने वाली बात यह है Indian Lovers को प्यार से ज्यादा suicide में interest क्यों है।

जिंदगी से तंग आकर दम्पति ने फांसी लगाई सुबह अख़बार में हम ने पढ़ा हम तो कहते हैं शादी ही क्यों की और जब कर ली थी तो romance की जगह लड़कर क्या पाना चाहते थे। जिसके लिए फांसी लगानी पड़ी।

Life तो पहले से परेशान होती है शादी करके double परेशान क्यों करते हो? ‘…..प्रेमी युगल ने की आत्महत्या’ सुबह हमने वही से पढ़ा जहाँ से आपने पढ़ा अब यूं मत कहना कि हमने तो पढ़ा ही नहीं इसमें हम क्या करें आपको पढना नहीं आता तो।

तो मुद्दे की बात पर आते हैं Indian Lovers प्रेम इतना खतरनाक रूप से भी ना करें कि भागने की गुंजाईश ही ना हो और मरना पड़े।

How to Stop Suicidal Thoughts in Hindi

आत्महत्या को रोकने के उपाय | How to Stop Suicidal Thoughts in Hindi

वैसे हम यह नहीं कहते कि आदमी को मरना नहीं चाहिए देखिये मरने के कई फायदे हैं पहला फायदा तो यह है कि पहली बार शरीर को चार कंधो का सुकून मिलता है और वही राम नाम वाला super hit song सुनने को मिलता है। Read – Motivational Thoughts in Hindi

जिसके लिए आप जिंदगी भर तरसते रहे और हमेशा दूसरों को इसी उम्मीद से सुनाते रहे कि कभी तो आपको भी कोई सुनाएगा दूसरी बात आपके मरने पर काफी भीड़ उमड़ आती है भले ही जिन्दा रहते हुए तो पत्नी भी बुलाने पर ना आयी हो

सबसे बड़ी बात आपने कितने भी बुरे कर्म किये हों, पर कोई बुराई नहीं करता भले ही 12 दिन के बाद गालियां दे तो दे अब हम भी क्या करें कर्म ज्यादा ही बुरे हो तो फिर भी यह कहते हैं कि खुद के हाथों मत मरना। जानिए – आचार्य रजनीश ओशो का जीवन परिचय

मरने के कई तरीके हैं जो जिंदगी खुद ब खुद जानती है जब जरूरत होगी अपना लेगी आप चिंता ना करे वरना यह चिंता ही चिता बन जाएगी, Suicide की जरूरत ही नहीं आएगी। Read – Anti Corruption Shayari

आत्महत्या पर निबंध

वैसे कभी Indian Lovers का suicide मूड बने तो पहले maskaree.com का  यह लेख पढ़ लेना। Poetry – Mobile Poem in Hindi

Join  Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura

आत्महत्या पर लिखा गया यह लेख हास्य मनोरंजन के उद्देश्य से रचित है। इसका उद्देश्य आत्महत्या करने वाले लोगों की मनोवृति पर व्यंग करना है। जैसा कि आप जानते हैं। कि आज तनाव भरे युग में लोग आत्महत्या कर रहे हैं। लोग छोटी छोटी बातों को लेकर ही तनाव में आ जाते हैं। आत्महत्या को कैसे रोके : How to Avoid Suicidal Thoughts in Hindi read – Death Poetry in Hindi

आत्महत्या पर व्यंग्य

आत्महत्या पर व्यंग का उद्देश्य उन लोग का उपहास उड़ाना नहीं जो आत्महत्या करते हैं। बल्कि आत्महत्या के विचारों पर चोट करना है। छोटी सी जीवन प्रॉब्लम आती है और लोग जीवन का अंत कर देते हैं। आत्महत्या को रोकने के उपाय | How to Stop Suicidal Thoughts in Hindi Read – Suicide Helplines in India

आपको आत्महत्या पर यह निबंध कैसा लगा। अपने कमेंट के माध्यम से आप हमें बताएं कि यह व्यंग कैसा लगा। Go To – Home Page Maskaree

Leave a Reply