फ्लिपकार्ट पर सामान कैसे बेचे | How to Become Flipkart Seller in India – फ्लिपकार्ट भारत की सबसे बड़ी Ecommerce साईट में से एक है . जहाँ आप कई प्रकार के प्रोडक्ट के आर्डर देते हैं और ये सभी प्रोडक्ट आप के और हमारे जैसे लोग यहीं इंडिया में ही बनाते हैं . यदि आप भी फ्लिपकार्ट पर एक सेलर बनना चाहते हैं . तो आप सही वेब पेज पर आये हैं आपको यहाँ फ्लिपकार्ट पर सेलर अकाउंट बनाने की सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी .
फ्लिपकार्ट पर सामान कैसे बेचे | How to Become Flipkart Seller in India
दोस्तों यहाँ आपको एक सबसे महत्वपूर्ण बात यह बता दें कि किसी भी Ecommerce साईट पर सेल करना इतना आसन नहीं है कि आपने फेसबुक, ट्विटर के समान अपना अकाउंट बनाया और माल बेचना शुरू कर दिया . इसके लिए कुछ मुख्य दस्तावेज होना जरूरी है और यह आसानी से बन जाते हैं . जो कि निम्न हैं .
- जीएसटी नंबर
- Current Account या Saving Account
- ईमेल आई डी
- एक्टिव मोबाइल नंबर
- पेन कार्ड नंबर
- कोई अच्छा प्रोडक्ट
- पैकेजिंग मटेरियल
यह सभी चीजे आपके Online Ecommerce बिज़नेस के लिए जरूरी है . इनके बिना आप एक सेलर नहीं बन पायेगे .तो चलिए इसी क्रम में हम बात कर लेते हैं . GST नंबर व GST Registration की .
GST Number कैसे प्राप्त करें
ई कॉमर्स बिज़नेस के लिए जो सबसे महत्वपूर्ण बात होती है वह यह है कि आप यदि ऐसे कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके पास इसके लिए जीएसटी नंबर होना अनिवार्य है . इसलिए आप यह बता दें कि फ्लिपकार्ट पर एक सेलर के रूप में रजिस्ट्रेशन करने से पहले आप एक gst नंबर अवश्य प्राप्त कर लें .
GST नंबर प्राप्त करना कोई राकेट साइंस नहीं है इसके लिए आपको किसी CA के पास जाने की जरूरत नहीं है .इसे आप आसानी से खुद प्राप्त कर सकते हैं .आप अपने स्तर GST Portal पर जांए और अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं . यहाँ आपको कुछ बेसिक डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी जिन्हें आप पहले से ही बनाकर रखें .यह डॉक्यूमेंट निम्न हैं .
- फोटोग्राफ
- आधार कार्ड
- बैंक डिटेल
- पेन कार्ड
- एड्रेस प्रूफ (बिजली बिल इत्यादि )
- रेंटल अग्रीमेंट (यदि बिज़नेस स्थान किराये पर है )
इन सभी डॉक्रयूमेंटस के साथ जिस्ट्रेशन के साथ यदि आप रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपको इसमें कोई दिक्कत नहीं आएगी .
इस लिंक के माध्यम से आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी – न्यू जीएसटी रजिस्ट्रेशन कैसे करें
फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए प्रोडक्ट कैसे प्राप्त करें
फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए आपके पास जरूरी है कि कोई अच्छा या यूनिक प्रोडक्ट आपके पास हो . यदि आप खुद किसी प्रोडक्ट के उत्पादक हैं तो कोई इशू नहीं है . लेकिन यदि आपको किसी अच्छे प्रोडक्ट की तलाश है तो आपको सर्च करना होगा , भारत में कुछ कुछ फेमस B2B साइट्स भी हैं जहाँ आपको अच्छे सप्लायर मिल सकते हैं . इनके लिए नीचे दिए गए हैं .
इसके अतिरिक्त आप आपके शहर या दूर किसी बड़े शहर में किसी अच्छे प्रोडक्ट के सप्लायर को तलाश कर सकते हैं . एक बात सबसे महत्वपूर्ण है कि जिससे भी आप माल मंगवाएं उसके पास स्टॉक की कमी नहीं होनी चाहिए .वरना आपको दिक्कत आ सकती है . साथ ही आपको यह प्रोडक्ट अन्य जगह से सस्ती प्राइस में मिलना चाहिए . ताकि आप उचित कीमत पर उसे FLIPKART पर सेल कर सकें .
जानिए – सबसे कम लागत वाले बिजनेस
जानिए – मीशो पर पैसे कैसे कमाए
फ्लिपकार्ट सेलर अकाउंट कैसे बनाये | How to Make Flipkart Seller Account in Hindi
फ्लिपकार्ट पर बिज़नेस अकाउंट बनाना जरा भी मुश्किल नहीं है . आप गूगल पर सर्च करेंगे Flipkart Seller तो आप आसानी से इसके रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुँच जायेंगे .
फ्लिपकार्ट पर सामान कैसे बेचे | How to Become Flipkart Seller in India
फ्लिपकार्ट पर जब आप इस पेज पर आयेंगे तो आपको दाहिनी ओर 2 टैब दिखाई देंगे. एक जिस पर लिखा होगा Start Selling और दूसरे पर Login . यदि आपने पहले से सेलर अकाउंट पर रजिस्ट्रेशन कर रखा है तो आप लॉग इन करेंगे और यदि नहीं तो फिर आप रजिस्ट्रेशन टैब का यूज करें .
फ्लिपकार्ट पर सामान कैसे बेचे | How to Become Flipkart Seller in India
जब रजिस्ट्रेशन पर जायेंगे तो ऊपर दिया हुआ विंडो आपके सामने ओपन होगा . यहाँ आप अपना ईमेल व मोबाइल नंबर इनपुट करेंगे . साथ ही आपको GST नंबर भी यहाँ इनपुट करना होगा .
इसके बाद आपके सामने Password क्रिएशन की विंडो आएगी . यहाँ आपको अपना एक पासवर्ड बनाना होगा . ध्यान दें आप अपना एक मजबूत पासवर्ड बनाये .जिसमें न्यूमेरिक, लिटिल व लार्ज अल्फाबेट सभी शामिल हो . साथ है स्पेशल Key सिम्बल्स आप इसमें इनपुट करें .
Read – GST NIL RETURN KAISE BHARE
Read – Ghar Baithe Income Kaise Karen
आपको यहाँ अपना पूरा नाम दर्ज करना है . और यदि आप चाहे तो अपना कोई डिस्प्ले नाम भी दे सकते हैं . इसके बाद आप continue पर क्लिक कर दें .
Read – Gharelu Mahilaon Ke Liye Business
Read – Swadeshi Business Plan in Hindi
अब आपकी Onboard Process शुरू हो जाएगी और आप से Flipkart के Correspondent संपर्क करेंगे . अब आपके सामने फ्लिपकार्ट का डैशबोर्ड आएगा. जहाँ आपको Home, Listing, Inventory, Orders, Reports, Advertisement, Partner Services इत्यादि से जुड़े टैब दिखाई देंगे .
फ्लिपकार्ट पर आपका अकाउंट बन जाने के बाद आपको यहाँ अपने प्रोडक्ट लिस्ट करने होंगे .जहाँ आपको निम्न प्रकार कि जानकारियां सबमिट करनी होगी .
- आप product की उचित category पता करें .
- आपका Business Brand or Trade Name चुने .
- Products की Image good quality की होनी चाहिये .
- SKU ID एक प्रकार से Product की पहचान ID होती है इसे आप उसी प्रकार से इनपुट करें
- Product का नाम उस प्रकार से इनपुट करें जिस तरह से उसे Search किया जायेगा
- Product Size सटीक रखें इससे गलत ना करें
- Packaging Size भी सही होना चाहिए क्योंकि इसकी के अनुसार Shipping Charge लिया जायेगा
- Product का उचित Weight मेंशन करें
- आपके Product का HSN कोड पता कर लें .साथ ही जान लें कि आपका प्रोडक्ट आखिर किस GST स्लैब में आएगा .
- आपके Product का description अच्छा और attractive होना चाहिए .
Read – Small Budget Business Ideas in Hindi
Read – Lump Sum Kya Hai
इस प्रकार आप फ्लिपकार्ट पर आप अपना एक सेलर अकाउंट बना सकते हैं और online product सेल करके लाखों कमा सकते हैं . आपके प्रोडक्ट अच्छे और यूनिक होंगे तो आप फ्लिपकार्ट पर एक सफल बिज़नेस मन बन सकते हैं . फ्लिपकार्ट पर सामान कैसे बेचे | How to Become Flipkart Seller in India
Visit – View of Income Tax Returning Files
Visit – SIP KYA HAI
फ्लिपकार्ट, Amazon के समान ही लोकप्रिय साईट हैं . अतः आपकी सफलता अपरम्पार है .हां एक बात आपको बता दें कम्पटीशन सभी क्षेत्र में होते हैं .यह भी बहुत कम्पटीशन है विशेषकर प्राइस को लेकर .
Visit – Share Analysis Kaise Kare
Visit – Crypto Currency in Hindi