कौन सा बिजनेस करे : How to Choose Business Idea 6 Ways in Hindi – यहाँ इस वेब पेज पर आप जानेगे कि आप अपने अनुरूप कैसे बिज़नेस का चयन करेगें। कौनसा व्यवसाय आपको करना चाहिए। किस बिज़नेस में क्या जोखिम है। कौनसा बिज़नेस आपको ज्यादा मुनाफा देगा। वह कौनसा बिज़नेस है जो आप कम लागत के साथ शुर कर सकते हैं। हम यदि को व्यवसाय करने जा रहे हैं तो इन सभी बातों को जानना बहुत जरूरी है।
कौन सा बिजनेस करे : How to Choose Business Idea in Hindi
जब हम बिज़नेस का विचार सुनते हैं तो हमारे जहन में जो सबसे पहला सवाल आता है वह है कौनसा बिज़नेस। कैसा बिज़नेस। और कैसे चुनाव करेंगे हम हमारे बिज़नेस का। इसके लिए मूलबात यह है कि हमें सबसे पहले बिज़नेस के प्रकार को समझना होगा।
आपको बता दें बिज़नेस मुख्य रूप से 6 भागों में बंटा हुआ है। आज के आधुनिक युग में और भी कही प्रकार हो सकते हैं किन्तु वे सभी किसी ना किसी प्रकार से इन्ही प्रकारों से जुड़े हुए हैं।
जानिए – रतन टाटा के थॉट्स व जीवनी
विस्तार में जाने से पहले हम इनको शार्ट रूप में जान लेते हैं। ये बिज़नेस इस प्रकार है
1. | मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस (Manufacturing Business) |
2. | रिटेल बिज़नेस (Retail Business) |
3. | सर्विस बिज़नेस (Service Business) |
4. | फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस (Franchise Business) |
5. | डिस्ट्रीब्यूशन बिज़नेस (Distribution Business) |
6. | मल्टीलेवल मार्केटिंग बिज़नेस (Multi Level Marketing Business) |
हमें इन बिज़नेस को एक एक कर समझना होगा। क्योंकि कहीं बिज़नेस ऐसे है। जिनमे बहुत जोखिम है। वहीँ कुछ ऐसे बिज़नेस ऐसे है जिसमें ढेरों तकनीक समस्या है। तो कुछ बिज़नेस ऐसे हैं जहाँ पैसे का बहुत बड़ा जोखिम है। वहीँ कुछ व्यवसाय ऐसे भी जिसमें आपके कौशल की जरूरत होती है।
हमारे सामने अब जरूरत हैं ऊपर दिए गए सभी प्रकार के बिज़नेस को एक एक कर समझने की। ताकि हम यह जान सकें कि कौनसे बिज़नेस आपके अनुरूप है। वह कौनसे बिज़नेस हैं जिनको करने का आप जोखिम ले सकते हैं। क्योंकि मैं बिज़नेसमैन बनूँगा या मैं बिज़नेस करूँगा यह सिर्फ कहने जितना आसान नहीं है।
तो चलिए जानते है एक एक कर उन सभी व्यवसाय के बारे में। उनकी खामियों के बारे में और उनके अवसरों के बारे में। और क्या लाभ वह आपको दे सकते हैं। कितना पैसा आप कमा सकते हैं।
1 मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस (Manufacturing Business) –
इस बिज़नेस में किसी भी उत्पाद का प्रोडक्शन किया जाता है। अर्थात आप मशीनरी लगाते हैं और किसी चीज का उत्पादन करते हैं। ऐसे बिज़नेस के लिए आपको शुरआत में एक बड़े पैसे की जरूरत होती है। साथ ही आपको मार्केट रिसर्च की भी जरूरत होती है। कि किस वस्तु प्रोडक्शन ठीक रहेगा।
यहाँ आपके उत्पाद के चुनाव के आधार पर आपको खर्च आएगा। जैसे की यदि आप किसी महँगी व बड़ी वस्तु का चयन करते हैं तो स्वाभाविक है उसका खर्चा भी बड़ा होगा। किन्तु मानिये आप जैसे की ऑयल का उत्पादन करना चाहते हैं तो आप छोटे स्तर से भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं।
खामियां – इस व्यवसाय में जो सबसे बड़ी खामी है वह यह है कि आपको एक बड़ी पूँजी के साथ जगह की भी जरूरत होती है। जहाँ आप अपने प्रोडक्ट का प्रोडक्शन कर सकें। आपके पास पर्याप्त स्थान होना चाहिए। और शुरूआती तौर पर कुछ आर्थिक जोखिम आये तो उसको झेल सकें इसके लिए रिज़र्व पूँजी की भी जरूरत आपको होती है।
लाभ – इस व्यवसाय का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि यह यदि आपका एक बार सेट हो गया तो आपको मनी मैन बनने से कोई नहीं रोक सकता है। आपकी मार्किट ग्रोथ के साथ धन की बारिश होने लगेगी। और आप फिर एक बार एस्टब्लिश होने के बाद आप और भी प्रोडक्ट के उत्पादन की और आसानी से जा सकते हैं। क्योंकि मार्किट की समझ आपको हो जायेगी।
Read – सबसे कम लागत वाले बिजनेस
2 रिटेल बिज़नेस (Retail Business) –
रिटेल बिज़नेस वह बिज़नेस होता है जिसमें आप किसी प्रोडक्ट को सीधा ग्राहक को देते हैं। इस प्रकार यूँ कहे तो आप प्रोडक्ट की सेलिंग करते हैं। अर्थात आप व्होलसेलर से माल लाते हैं। और कस्टमर को उपलब्ध करवाते हैं। यह दो प्रकार से हो सकता है डोर तो डोर या फिर शॉप पर।
रिटेल व्यवसाय का बाजार काफी बड़ा होता है। आपको चयन करना मुश्किल हो सकता है कि आपकी कौनसा रिटेल बिज़नेस का चुनाव करेंगे। इस बिज़नेस के लिए ज्यादा बड़ी पूँजी की जरूरत नहीं होती है। किन्तु इस बिज़नेस में आपको ग्राहक के साथ व्यवहार की बिज़नेस स्किल आनी जरूरी है।
इसमें सबसे बड़ी जो बात होती है वह है आप की शॉप की लोकेशन। आप किसी प्रकार के रिटेल व्यवसाय को अपनाने जा रहे हैं जैसे कि रिटेल व्यवसाय कहीं प्रकार के हैं। जैसे स्टेशनरी, फ्लावर शॉप, किड्स स्टोर, बेकरी स्टोर, ग्रोसरी स्टोर, हार्डवेयर शॉप, ऑटो पार्ट्स शॉप, स्पोर्ट्स शॉप, कॉस्मेटिक शॉप, आयुर्वेदिक शॉप इत्यादि।
खामियां – रिटेल बिज़नेस की जो सबसे बड़ी खामी है वह यह है कि आपकी शॉप की लोकेशन अच्छी होनी चाहिए। दूसरी बात यह है कि आज के समय में ऑनलाइन खरीदारी बढ़ गई है। इसलिए आपको सही प्रोडक्ट की रिटेलिंग करनी होगी।
लाभ – इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि आप को ज्यादा बड़ी पूँजी की जरूरत नहीं है। एक आप का बिज़नेस जमने के बाद स्वाभाविक रूप से ग्राहक आपके पास आना शुरू हो जायेंगे। इसमें किसी प्रकार का ज्यादा बड़ा जोखिम नहीं है।
जानिए – मीशो से पैसे कैसे कमाते हैं
3 सर्विस बिज़नेस (Service Business) –
इस बिज़नेस को लोग सबसे ज्यादा महत्व देते हैं। क्योंकि इसमें आर्थिक जोखिम बहुत कम है। इस बिज़नेस में यह होता है कि आप लोगों को सेवा देते हैं। बदले में आपकी मेहनत और कौशल के हिसाब से आपको पैसा मिलता है। आपको कुछ खरीदना वह बेचना नहीं पड़ता है। जैसे मैकेनिक, ट्यूटर, एंकर इत्यादि।
इसमें आपको किसी प्रोडक्ट को सही करना आना चाहिए। अर्थात आपके पास किसी प्रकार का कौशल होना चाहिए। इसके अतिरिक्त आपके पास कोई विशेष मेन पावर है तो उसका भी आप यूज कर सकते हैं। जैसे हरियाणा की तरफ़ के युवा पहलवानी में अच्छे होते हैं और शारीरिक विकास बहुत ही अच्छा होता है इसलिए वह बाउंसर की सर्विस देते हैं।
इसमें आप ग्राहक से अपनी सर्विस के बदले में पैसा चार्ज करते हैं। यह पैसा आपको आपके कौशल , और काम किस प्रकार से हुआ है उसके आधार पर प्राप्त होता है।
खामियाँ – इस बिज़नेस में वैसे तो कोई आर्थिक जोखिम नहीं होता है किन्तु आपको इसके लिए किसी ना किसी कौशल को सीखना होता है। क्योंकि पैसा आपको उसी के ऊपर मिलता है।
लाभ – यदि आप सर्विस बिज़नेस में अपनी पहचान बना लेते हैं तो आपको किसी भी प्रकार की कोई मशक्कत नहीं करनी पड़ती है। ग्राहक आपके पास खुद चलकर आता है।
जानिए – स्वदेशी बिजनेस प्लान
4 फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस (Franchise Business)
यदि आप कम समय में कोई बड़ा बिज़नेस करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे बेस्ट तरीका फ्रेंचाइजी ही है। क्योंकि फ्रेंचाइजी में आपको किसी प्रकार प्रमोशन नहीं करना होता है। इसमें कंपनी खुद आपके प्रोडक्ट की फ्रेंचाइजी करती है।
इसमें होता यह है कि आप किसी कंपनी से उसका प्रोडक्ट बेचने का अनुबंध करते हैं। इसमें आप को वह कंपनी अपने प्रत्येक प्रोडक्ट के साथ एक कमिशन देगी। बस आपको अब इस प्रोडक्ट को आपके गांव गली शहर में पहुँचाना होगा।
आपको आपकी सेलिंग और प्रोडक्ट के आधार पर आपका कमिशन मिलता जायेगा और मजेदार बात यह है कि आपको किसी प्रकार के प्रचार प्रसार करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रचार खुद करती है।
मुख्य रूप से देखा जाए तो फ्रैंचाइजी तीन प्रकार की होती है। 1 व्यापार प्रारूप फ्रैंचाइजी 2 प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूशन फ्रैंचाइजी 3 उत्पाद निर्माण फ्रैंचाइजी
खामियां – फ्रैंचाइजी में आपको दूसरी कंपनी पर विश्वास होना चाहिए। जब तक आपका अनुबंध हो तब तक आपको उनके साथ कार्य करना होता है। इस व्यापार में आप दूसरी कंपनी के ऊपर निर्भर होते हैं। आपको उनके दिशा निर्देशों को पालन करना होता है।
लाभ – फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस का जो सबसे बड़ा फायदा होता है वह यह है कि आप किसी ब्रांड से जुड़ जाते हैं। तो किसी भी प्रकार की समस्या का सामना आपके लिए कम हो जाता है। यदि आपने प्रोडक्ट सेल्लिंग फ्रेंचाइजी ली है तो आपको प्रोडक्ट की सेल में कोई खास दिक्कत नहीं आती है।
5 डिस्ट्रीब्यूशन बिज़नेस ( Distribution Business )
यह बिज़नेस व्होलसेलर और रिटेलर के बीच का हिस्सा है। इसमें आप प्रोडक्ट उत्पादक से माल खरीदते हैं और आपके क्षेत्र में जो रिटेलर होते हैं उनको वह प्रोडक्ट बेचते हैं। इसमें सबसे अच्छी बात यह होती कि आपको किसी प्रकार से ग्राहक को नहीं समझाना होता है। आप दूकानदार के पास ही जाते हैं। दूकानदार को आपका प्रोडक्ट समझ में आता है तो वह आपके प्रोडक्ट को रखता है। और सेल करता है।
इसमें एक जो सबसे बड़ी मजेदार बात यह है कि यदि आपका दूकानदार के साथ एक अच्छा हिसाब किताब बैठ जाता है तो आप नियमित रूप से उसको माल पहुँचाने लगते हैं। धीरे धीरे आप के अंदर मार्केटिंग समझ बढती जाती है और आप भी आगे जाकर किसी प्रोडक्ट का प्रोडक्शन करते हो तो उसकी सेल में आपको दिक्कत नहीं आती है।
खामियां – डिस्ट्रीब्यूशन बिज़नेस में जो सबसे बड़ी समस्या है वह रीटर्न की। कई बार जो प्रोडक्ट होते हैं। उनकी क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं होती है जिसके कारण दुकानदार कुछ दिन अपनी दूकान में रखकर आपको वापिस लौटा देता हैं। और दूसरी बात आपको जगह जगह घूमना पड़ता है ताकि आप अपनी सेल को बड़ा सकें।
कौन सा बिजनेस करे : How to Choose Business Idea in Hindi
लाभ – डिस्ट्रीब्यूशन बिज़नेस में जो सबसे अच्छी बात होती है। वह यह कि आप से जब दुकानदार जुड़ जाते हैं तो आपको उनके पास नहीं जाना होता है आप सीधा अपने घर से ट्रांसपोर्ट के माध्यम से उन तक माल पहुंचा देते हो।
6 मल्टीलेवल मार्केटिंग बिज़नेस (Multi Level Marketing Business) –
बिज़नेस का यह एक नया प्रकार है। इसमें आपको आपके नीचे व्यक्ति को जोड़ना पड़ता है। फिर वो लोग अपने नीचे किसी दूसरे व्यक्ति को जोड़ते हैं। इस प्रकार से एक चैन बनता चला जाता है। इसके कारण जो भी आपके नीचे के लोग खरीदारी करते हैं उनका लाभांश आपको भी मिलता है। पिछले कुछ दिनों में कहीं लोगों ने इस पाकर से खूब पैसा कमाया है।
यह बिज़नेस का एक नया फॉर्मूला है। जिसमें कहीं कम्पनिया इस प्रकार का काम कर रही है। हाँ थोड़ा यहाँ विश्वसनीयता की कमी होती है। किन्तु आप एक बहुत जबरदस्त लाभ कमा सकते हैं। वह बिना कुछ ख़रीदे। सामान कोई और खरीदता है और लाभ आपको मिलता है।
खामियाँ – इस बिज़नेस की जो सबसे बड़ी खामी है वह है विश्वसनीयता की कमी। ऐसा हुआ है की कुक कंपनियों ने मल्टीलेवल मार्केटिंग शुरू की और फिर वह एक बड़ा मुनाफा कमाकर निकल गई।
लाभ – इसमें सबसे मजेदार बात है। यह कि आपको आपकी मेहनत से काफी ज्यादा लाभ मिलता है। कोई और व्यक्ति किसी प्रोडक्ट को खरीदता है उसका भी कमीशन आपके खाते में आता है। इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है।
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
सही बिजनेस का चुनाव कैसे करें | How to Choose Right Business
इस प्रकार से हम उपरोक्त उदाहरणों से यह जान सकते हैं। कि कौनसा बिज़नेस हमारे लिए सबसे उचित है। क्योंकि जब हमें एक अच्छे बिज़नेस की जानकारी होगी और हमारे अनुरूप बिज़नेस करेंगे तब ही हम एक अच्छे बिज़नेसमेन बनेगें। Read – Motivational Kavita
हमने देखा हर एक बिज़नेस में कोई ना कोई खामी और कुछ ना कुछ अच्छाई है। और यह एक बहुत बड़ा सच है। जिसने बिज़नेस का खामी को जान लिया और उसके हिसाब से बिज़नेस किया तो वह निश्चित रूप से ऊपर जायेगा। वरना यह भी सच है कि कहीं ऐसे लोग है जो बिज़नेस में अर्श से फर्श पे भी आ गए। कौन सा बिजनेस करे : How to Choose Business Idea in Hindi Read – Inspirational Shayari
एक अच्छे व्यवसाय के लिए यह जरूरी है। कि पहले हम उस क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकारी करें। जो भी उस व्यवसाय की जरूरते हैं उनके खर्चे का पहले ही एक आंकलन अवश्य कर लें। क्योंकि व्यवसाय में आर्थिक जोखिम जरूर होते है और यह भी सत्य है कि बिना जोखिम उठाये आप ज्यादा लाभ भी नहीं कमा सकते हैं। सही बिजनेस का चुनाव कैसे करें | How to Choose Right Business Read – Motivational Hindi Thoughts
बिज़नेस नाम से ही मालूम होता है कि बिजी रहना होगा। बिज़नेस वही कर सकता है। जो अपने आपको बिजी रख सकता हो। क्योंकि बिज़नेस के लिए आपको निरंतरता चाहिए और साथ ही एक जबरदस्त मेहनत। यदि आप मेहनत नहीं कर सकते हैं तो आप बिज़नेस के बारे में विचार छोड़ दीजिये। क्योंकि यह वह क्षेत्र है जहाँ आपको मेहनत करनी ही पड़ेगी। कौन सा बिजनेस करे : How to Choose Business Idea in Hindi जानिए – पॉलीग्राफ टेस्ट क्या है
आज के युवाओं को जरूरत है बिज़नेस के प्रति सही मार्गदर्शन की। क्योंकि यदि वे बिज़नेस में उतरते हैं। तो आज जो चाइनीज बाज़ार है उसको हम आसानी से ख़त्म कर सकते हैं। आज हमारे बाज़ार का बहुत बड़ा हिस्सा चाइनीज का है। उनके प्रोडक्ट्स बिक रहे हैं और हमारे प्रोडक्ट उनसे अच्छे हुए भी उनको खरीदार नहीं मिल रहे हैं। जानिए – नार्को टेस्ट किसे कहते हैं।
How to select Right Business in Hindi
हम सभी को रोजगार की जरूरत होती है। किन्तु आज के अधिकांश युवा सिर्फ और सिर्फ गवर्नमेंट जॉब की और भाग रहें हैं। वे लोग सिर्फ एक अच्छे जॉब की तलाश में है। जबकि अवसर अनेक हैं। यदि आप बिज़नेस क्षेत्र में आते हैं तो आज के युवा बहुत कुछ कर सकते हैं और देश को काफी आगे ले जा सकते हैं। कौन सा बिजनेस करे : How to Choose Business Idea in Hindi पढ़िए – जीवन बीमा कविता
किन्तु अफ़सोस है कि आज के युवा सरकारी से नौकरी से ऊपर सोच ही नहीं पा रहे हैं। उनकी इस मेनटॅलिटी को बदलना आसान भी नहीं है। क्योंकि गवर्नमेंट जॉब में भरोसा होता है। शायद यही एक कारण है। सही बिजनेस का चुनाव कैसे करें | How to Choose Right Business Read – Life Insurance Shayari
दूसरा सबसे बड़ा रीज़न यह है। कि भारत की ज्यादातर आबादी गरीब है। बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको एक बड़ी पूँजी की जरूरत होती है। जो कि हर किसी के लिए मैनेज करना आसान नहीं होता। Read – Khel Par Kavita
कौन सा बिजनेस करे : How to Choose Business Idea in Hindi
भारत में बेरोजगारी का जो सबसे बड़ा कारण है वह एक अंधी दौड़ है। सारे युवा सिर्फ और सिर्फ एक और भाग रहे हैं कुछ सिर्फ अच्छे पैकेज की ओर जा रहे हैं उस पैकेज के सामने में उनको कुछ और अन्य दिखाई नहीं दे रहा है। सही बिजनेस का चुनाव कैसे करें | How to Choose Right Business Visit – Sports Par Shayari
बिज़नेस करना मुश्किल जरूर हो सकता है। किन्तु जिस में मुश्किलें ज्यादा होती है वहां मुनाफा भी ज्यादा होता है। और यदि बिज़नेस का चयन सही हो तो यह भी सच है। कि सरकारी नौकरी इसके आगे कहीं नहीं टिकती है। कौन सा बिजनेस करे : How to Choose Business Idea in Hindi जानिए – फुटबॉल खेलने के नियम
बिज़नेस कैसा होना चाहिए इससे ज्यादा जरूरी है कि हम अपने बिज़नेस को ग्रो करने के लिए कितना परिश्रम करते हैं। हम क्या कर सकते हैं। ताकि हमारा बिज़नेस दिन रात फलता फूलता रहे। क्योंकि ध्यान रखिये हमें उसमें पूँजी लगाई है। और पूँजी का जोखिम भी अपने आप में बड़ा रिस्क होता है। Visit – Department of Investment and Public Asset Management
पैसा कितना मुश्किल से आता है यह एक मजदूर से आप पूछों। हमें अपने माता पिता से पैसा मिला और हमने बिज़नेस में लगा दिया। किन्तु अब हम उस पर मेहनत नहीं कर रहे हैं तो यह हमारा बहुत बड़ा दुर्भाग्य है। How to select Right Business in Hindi | सही बिजनेस का चुनाव कैसे करें
How do you think about a business. Which is best business according to you. You have experience of any type of business. Please provide us your opinion. which is more valuable for our readers.