सच्चे प्यार की तलाश कैसे करे : 15 How To Find True Love in Hindi – जीवन में सबसे मुश्किल है सच्चा हमसफर पाना। यहाँ सच्चे प्यार की तलाश से जुड़े 15 टिप्स दिए हैं जो आपकी सच्चे प्रेम की तलाश में सहायता करेंगे।
सच्चे प्यार की तलाश कैसे करे
प्यार के बिना यह जीवन बिलकुल नीरस और उभाव है। प्रेम किसे नहीं चाहिए। जीवन को हर एक अवस्था में प्रेम की जरूरत होती है। किन्तु साथ ही हमारी जरूरत यह भी होती है कि वह जो प्रेम हो वह सच्चा हो और यह प्रेम सच्चा तब ही हो सकता है। जब हम एक अच्छे और सच्चे इंसान की तलाश कर पाएं।
आज कहीं लोग केवल इसलिए परेशान है क्योंकि उनको वह प्यार नहीं मिल पाया जिसकी उनको जरूरत थी। उनके जीवनसाथी में उनको वह विश्वास नहीं है। ऐसा होने से कुछ समय बाद रिश्ते टूट जाते हैं और ज़िन्दगी एक तरह से बिखर जाती है
सच्चा प्रेम जीवन में अमृत समान होता है। जो हमारे जीवन में चार चाँद लगा के रख देता है। किन्तु सच्चा प्रेम मिल पाना ज़रा भी आसान नहीं है। इसके लिए हमें थोड़ा ध्यान देना होगा कुछ ऐसी बातों जो सच्चे प्यार से हमको मिलाये। यहाँ सच्चे प्यार को तलाश करने के ऐसे ही टिप्स दिए गए हैं।
1 सबसे पहले खुद रिश्तों के प्रति वफादार बने –
यदि हम प्रेम में सच्चाई और वफ़ादारी चाहते हैं तो यह जरूरी है कि पहले हम खुद भी अपने आप को उस तरह का बनाये। क्योंकि हमारी सच्चाई और अच्छाई होनी जरूरी है। जो हमारी एक प्रकार की पहचान बनाये। क्योंकि सच्चे और वफादार व्यक्ति कभी किसी जालसाज और मतलबी व्यक्ति से रिश्ता रखना पसंद नहीं करते हैं।
2 स्वयं को आकर्षक बनायें –
लोग उस व्यक्ति से मिलना ज्यादा पसंद करते हैं या उस व्यक्ति के ज्यादा संपर्क में आते हैं जो अट्रैक्टिव होता है। अट्रैक्टिव होने के लिए सुन्दर होना ही जरूरी नहीं है। आप के कुछ खास गुण भी आपको अट्रैक्टिव बना देते हैं जैसे आपकी सादगी व ईमानदारी। इनमें सबसे बड़ा गुण है।
आजकल के युवा अपने आप को अजीब व गरीब स्वांग रच लेते हैं किन्तु आपको ऐसा नहीं करना है। यदि आपको अट्रैक्टिव दिखना है अपने व्यवहार व अच्छी आदतों से बने। क्योंकि अजीबो गरीब पहनावे का प्रभाव केवल ऊपरी होता है और सादगी व सच्चाई का प्रभाव किसी के भी मन को छु लेता है।
जानिए – जीवनसाथी कैसा होना चाहिए
How To Find True Love in Hindi
3 सही व्यक्ति के लिए ईश्वर से कामना करें –
इसमें कोई संदेह नहीं कि इस सृष्टि का संचालन मनुष्य के हाथ में ना होकर किसी दैविक शक्ति के हाथ में है जिसको हम ईश्वर कहते हैं। अतः उस ईश्वर पर विश्वास रखकर यह आशा करें कि वह आपको किसी सच्चे व अच्छे इंसान से मिलाये। एक ऐसा इंसान जिसको आप समझ पाए और जो आपको समझ पाए। सच में यदि आप दिल से दुआ करेंगे तो ईश्वर इस दुआ को अवश्य कबूल करेगा।
सच्चे प्यार की तलाश कैसे करे : 15 How To Find True Love in Hindi
4 जाने आपका साथी आपसे क्या चाहता है
आपका जीवनसाथी आपसे क्या अपेक्षा करता है। यह हमें जरूर पता होना चाहिए। एक अच्छा जीवनसाथी हमेशा आपकी खुशियां चाहेगा। वह चाहेगा कि आप खुश रहें क्योंकि आपकी ख़ुशी से ही उसकी ख़ुशी है। दूसरी सबसे बड़ी बात आपका जीवनसाथी आपसे हमेशा वफ़ादारी की उम्मीद रखता है। वह चाहता है कि आप उसे किसी प्रकार का कोई धोखा ना दें। बल्कि हर कदम पर उसके साथ रहें।
इनके अतिरिक्त भी आपके जीवनसाथी की आपसे किसी भी प्रकार की कोई उम्मीद हो सकती है। जिसे आपको अवश्य जानना चाहिए। ताकि आप को यह पता चल सके कि आप उस उम्मीद को पूरा कर सकते हैं या नहीं।
5 पहचाने आप अपने जीवनसाथी से क्या चाहते हैं –
हम अपने जीवनसाथी से क्या अपेक्षा रखते हैं। यह भी हमें समझ में आना बेहद जरूरी है। क्योंकि जब तक आप यह नहीं जानेगे कि आपकी आपके जीवन साथी से क्या जरूरत है। तो आप उनको कैसे बताएँगे।
ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जो अपने जीवनसाथी से किसी प्रकार की कोई अपेक्षा ना रखता हो। कई बार ऐसी परिस्तिथि होती है कि किसी क्षेत्र विशेष में आपके जीवनसाथी सहायता की आपको जरूरत होती है और लेकिन उनका इसमें कोई इंटरेस्ट नहीं होता या फिर किसी अन्य कारण से वह आपके साथ खड़े नहीं हो पाते हैं।
सच्चे प्यार की तलाश कैसे करे : 15 How To Find True Love in Hindi
6 अपने दोस्तों व परिचितों का दायरा बढ़ाएं –
यदि आप अपने जीवन में सच्चा प्रेम चाहते है तो आपको मिलनसार बनना होगा। इससे आपके दोस्तों व परिचितों का दायरा बढ़ता जायेगा। और ऐसे ही आपको एक दिन आपका वह साथी भी मिल जायेगा जिसकी आपको तलाश थी। जो व्यक्ति जितना ज्यादा लोगों के संपर्क में आएगा उसके लिए एक सच्चे प्रेम की तलाश उतनी ही आसान होगी।
READ – BEST HINDI URDU GHAZAL
सच्चे प्यार की पहचान कैसे करे
7 हमेशा अच्छी संगति में ही रहें –
बेशक आप अपने बहुत से दोस्त बनाइये ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलिए एक अच्छे मिलनसार बनिए। किन्तु एक बात का विशेष ध्यान रखिये कि जो बुरे लोग है जो बुरे तत्व हैं उनसे आप दूर रहें। क्योंकि यदि आप बुरी संगत में पड़े तो आपको सच्चे और अच्छे इंसान मिलना मुश्किल हो जायेंगे।
जो लोग अच्छे होते हैं वे हमेशा बुरी संगती से दूर रहते हैं और यदि आप बुरी संगती से एक बार जुड़ गए। तो आप भी स्वाभाविक रूप से एक बुरे व्यक्ति के रूप में ही जाने जायेंगे।
8 दिल को देखो चेहरा ना देखो –
आप ने एक गाना सुना होगा दिल को देखो चेहरा ना देखो चेहरे ने लाखों को लूटा। और एक प्रकार से सही है। अच्छे व्यक्ति पहचान उसके चेहरे व रंग रूप से नहीं की जा सकती है। हमें हमेशा उसकी अच्छाइयां देखनी होगी। बिना किसी प्रकार की कोई अच्छाई देखे बगैर हम यह नहीं कह सकते कि वह इंसान अच्छा है या बुरा है।
इसलिए यदि आपको वाकई सच्चा प्यार चाहिए तो चेहरा ना देखकर किस इंसान के दिल कोई देखिये उसके अच्छे गुणों को देखिये। क्योंकि तब ही हम यह परख कर पाएंगे कि वह इंसान वाकई सच्चा और अच्छा है।
सच्चे प्यार की तलाश कैसे करे : 15 How To Find True Love in Hindi
9 ऐसे व्यक्ति की तलाश करें जिसकी प्राथमिकता आपकी जैसी हो –
हर व्यक्ति के जीवन की अलग अलग प्राथमिकताएं होती है। आपको ऐसे कई लोग मिलेंगे जिनके जीवन की प्राथमिकता आपसे बिलकुल अलग होगी वहीँ कुछ ऐसे होंगे जो बिलकुल आपकी तरह सोचते होंगे और उनकी प्राथमिकताएं उनकी जरूरते आप ही के समान होगी।
जिनकी प्राथमिकताएं आपकी जैसी है जो लोग आप की तरह सोचते हैं तो स्वाभाविक है। आपका मेलजोल उनसे ज्यादा अच्छा होगा और जब मेल जॉल अच्छा होगा तो आपको उस व्यक्ति को समझने भी सहायता मिलेगी।
READ – ZINDAGI PAR GHAZAL
How to identify true love in Hindi
10 फ़िल्मी कहानियों व उपन्यास के आधार पर सच्चा प्यार ना तलाशें –
हम फिल्म व उपन्यास के आधार पर अपने जीवन की कहानी को देखेंगे। तो वैसी ही अपेक्षा भी हम अपने जीवन में रखना शुरू कर देते हैं। तो आपको यह जान लेना चाहिए कि फ़िल्मी दुनिया व उपन्यास एक प्रकार की काल्पनिक दुनिया है और हम इस काल्पनिक दुनिया की तरह अपना जीवन नहीं जी सकते हैं। ज़िन्दगी एक गंभीर मसला है।
कहानी के पात्र और असल ज़िन्दगी में मिलने वाले इंसान बहुत डिफरेंट होते हैं। फ़िल्मी परदे के पात्र हम ज्यादातर किसी करैक्टर की या तो अच्छाई देखे पाते हैं या फिर बुराई और एक विलियन और हीरो जैसी इमेज उस पात्र के प्रति हमारी बन जाती है। जबकि असल ज़िन्दगी में हम किसी भी व्यक्ति को देख लें हमें उसके अंदर अच्छे और बुरे गुण दोनों मिलेंगे।
सच्चे प्यार की तलाश कैसे करे : 15 How To Find True Love in Hindi
11 ऐसा चरित्र तलाशें जो आपको खामियों के साथ स्वीकार कर सके –
कहा जाता है इंसान गलतियों का पुतला होता है उसके अंदर अच्छाई और बुराई कूट कूट के भरी होती है। जब आप किसी से मिलो तो आप अपने बुरे एलिमेंट भी सामने वाले के समाने जरूर रखें। साथ आपके अंदर यदि कोई खामी है तो वह भी अवश्य बताये। जैसी की आप का कोई अंग कभी जल गया था और वहां आज भी जले का निशान है तो यह बात आप जरूर बताये।
अपनी खामियां बताने के बाद धीरे धीरे आपको यह अहसास हो जायेगा कि वह व्यक्ति आपको खामियों के साथ अपनाने को तैयार है या नहीं। क्योंकि हर किसी व्यक्ति में वह खूबी नहीं होती कि वह उस व्यक्ति की किसी प्रकार की कमी को भी स्वीकार कर सके।
12 व्यक्ति जो आपका पूरक हो और आपका व आपकी भावनाओ करे –
सबसे जरूरी बात जो है वह सम्मान की है। सम्मान किसी का भी हो। हमें सम्मान देना आना चाहिए और आपके जीवनसाथी में भी यह गुण अवशय होना चाहिए। जो आपकी भावनाओं को ध्यान रखे और जो आपको सम्मान दे सके उसी व्यक्ति से आप अपने रिश्ते रखें।
ऐसे व्यक्ति से दूर रहे जो आपको सम्मान ना दे सके। क्योंकि यदि ऐसे व्यक्ति के आप करीब रहेंगे तो आप का हार्ट निश्चित रूप से आहत होगा। और ऐसा व्यक्ति देखे जो आपका पूरक बने। आपकी भावनाओं की कदर करे।
READ – HEART TOUCHING GHAZAL
Sache love ki Pehchan | सच्चे प्रेम की तलाश कैसे करें
13 परिवार व दोस्तों के फैसलों पर विचार करें –
आप जिस इंसान को अपने जीवनसाथी के रूप में चुना हो। संभव है वह इंसान आपके किसी परिवार के सदस्य या दोस्त के अनुसार सही नहीं हो। तो आप उसकी बात को कभी भी हल्के में ना लें। पता करें कि आखिर वह उस व्यक्ति को आपके लिए सही क्यों नहीं मानते।
14 समय के अनुरूप परख करें और भावनाओं को निर्णय पर हावी ना होने देंवे –
आप जब किसी व्यक्ति से जुड़ते हैं तो उसके प्रति आपकी भावनाएं बन जाती है। धीरे धीरे हमें किसी की डार्क साइड पता चलती है तो ऐसी स्तिथि में आप उसे छोड़ने की स्तिथि में होते हैं। ऐसा तब होता है जब आप उसे ज़िन्दगी की कसौटी पर परखते हैं। ऐसी सूरत में आप अपने दिमाग से निर्णय लें। नाकि दिल से।
सच्चे प्यार की तलाश कैसे करे : 15 How To Find True Love in Hindi
15 उनके परिवार व दोस्तों से मिले –
जिस व्यक्ति पर आपको लगता है कि यह आप सच्चा प्यार साबित होगा। तो आप उसकी फॅमिली से अवशय मिलें। जाने उसके परिवार में और कौन कौन है। फॅमिली का बैकग्राउंड क्या है। परिवार के अन्य सदस्य क्या करते हैं। यह जानना आपका अधिकार है।
क्योंकि कहीं बार ऐसा होता है कि हम भावना के वशीभूत होकर अपना निर्णय ले लेते हैं और फिर हमको बाद में पता चलता है। कि उस व्यक्ति या परिवार में जो सबसे बड़ी खामी थी वह तो हम देख ही नहीं पाए। जानिए – जीवनसाथी कैसा होना चाहिए
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
Final Words
हर व्यक्ति चाहत है कि जीवन में उसे सच्चा प्रेम मिले। सच्चा प्यार ऐसे ही नहीं मिलता है। आज के युग में तो सच्चा प्यार पाना और भी मुश्किल है। लाखों कोशिशों के बाद भी हम धोखा खा ही जाते हैं।
हमें रिश्तों में किसी प्रकार को धोखा ना मिले। हमें एक सच्चा और अच्छा जीवनसाथी मिले। इसी उद्देश्य की पूर्ती हेतु यहाँ पर ऐसे टिप्स दिए हुए जिन पर आप अम्ल करोगे तो काफी हद तक संभव है कि आपको आपका सच्चा प्यार मिल जाये। सच्चे प्यार की तलाश कैसे करे : How To Find True Love in Hindi
वर्तमान युग भोगवाद का युग है। केवल कामवासना पूर्ती का उद्देश्य आज के युवाओं का हो चूका है। और इससे ना लड़के अछूते है ना ही कोई लड़कियां। आज के ऐसे वातावरण में भटकाव बहुत ज्यादा है।
अब लड़के लड़की एक दूसरे से केवल वासना पूर्ती तर्क सिमित रहते हैं। उनके रिश्ते उनकी आत्मा की गहराई को नहीं छूते हैं। उनका जीवन केवल कोर प्रेम दिखावा करता है। ऐसा प्रेम समाज के लिए बड़ा ही घातक होता है। सच्चे प्यार की पहचान कैसे करे | How to identify true love in Hindi
Read – Romantic Holi Shayari
Read – Romantic Holi Kavita
Read – Painful Hindi Shayari
वैसे सच्चाई यह है कि यदि कोई प्यार की सच्ची ताकत को समझ ले तो फिर वह दिन रात एक मेहनत में जुट जाता है। वह निरन्तर अपने लक्ष्य का पीछा करता है क्योंकि उसका प्रेम उसे प्रेरित करता है।
वैसे देखा जाये तो प्रेम से बड़ा कोई धर्म नहीं है। प्रेम आपको धन दौलत शोहरत इत्यादि तो नहीं दिलाता किन्तु फिर भी जीवन में वो ख़ुशी देता है जो शायद धन दौलत से नहीं मिलती और शायद जिसके लिए व्यक्ति धन दौलत को भी ठुकरा दे। Sache love ki Pehchan | सच्चे प्रेम की तलाश कैसे करें
जीवन का हर लम्हा मुश्किलों से गुजर रहा है। हम ना चाहते हुए भी अपने काम में फोकस नहीं कर पाते यदि हमको किसी से प्यार हो जाये। प्यार में सिर्फ और सिर्फ हमको अपना प्रेमी ही नजर आता है। प्रेम का नजारा बड़ा ही अनोखा है। सच्चे प्यार की तलाश कैसे करे : How To Find True Love in Hindi
हर किसी को यही कामना रहती है कि यदि उसे प्रेम मिले तो केवल सच्चा प्रेम मिले और इसके लिए जरूरी है कि दिल देखे सूरत नहीं। आज के युग में यही हो रहा है लोग दिल नहीं बल्कि सूरत देख रहे हैं। और सुरत देखने वालों धोखा मिलना बड़ा ही स्वाभाविक है। सच्चे प्यार की तलाश कैसे करे : How To Find True Love in Hindi
प्रेम वह है कि जो व्यक्ति इसे करता है वही जनता है प्रेम के वशीभूत व्यक्ति इस जहाँ में कुछ भी कर सकता है। उसका खुद पर कोई काबू नहीं होता है। वह केवल अपनी भावनाओं में जीता है। उसका जीवन सिर्फ और सिर्फ अपने प्रेमी या प्रेमिका के लिए होता है। सच्चे प्यार की पहचान कैसे करे | How to identify true love in Hindi
Visit – Weight Loss Yoga in Hindi
Visit – AASHIQUI PAR KAVITA
पढ़े – बेवफाई पर ग़ज़लें
एक सच्चे प्रेमी को ना सोने का ख्याल रहता है कि वह कहाँ सो रहा है। ना ही उसे यह ख्याल रहता है कि उसे भूख भी है की नहीं। ना ही उसे यह पता होता है और ना ही उसे पीने का ध्यान रहता है। और जात धर्म की तो बात आ ही नहीं सकती है। सच्चे प्यार की तलाश कैसे करे : How To Find True Love in Hindi
Love is very important subject in our life. Without love and emotions our life will be very boring. So everyone who lives in this planet have need of love. Love makes our life beautiful and energetic.
Read – Pollution Par Kavita
Read – Pollution Par Slogans
सच्चे प्यार की तलाश कैसे करे : 15 How To Find True Love in Hindi
We find many lovers have only physical relationship not so connected to each other very affectionately. They always calls to themselves lovers and force to follow directions of each other. But if we think seriously about them. We find that are not true lovers. सच्चे प्यार की तलाश कैसे करे : How To Find True Love in Hindi
Watch – Blood Donation Shayari
Watch – Corruption Par Shayari in Youtube
Watch – Maa Par Shayari
Keep in your mind true lovers never have boundary for each other. They like to give freedom because they know that their love is true. सच्चे प्यार की तलाश कैसे करे : How To Find True Love in Hindi Visit – Hindu Marriage Act 1955