Hug Day Funny Shayari Jokes Hindi – 21 हग डे फनी शायरी जोक्स – यहाँ वैलेंटाइन वीक से की श्रृंखला से जुड़े हग डे पर फनी शायरी जोक्स प्रस्तुत हैं। एन्जॉय करें व शेयर कमेंट करना ना भूलें।
Hug Day Funny Shayari
प्रेमिका ने प्रेमी को
हग किया इस अंदाज़ से।
कि प्रेमी पीड़ित हो गया
खुजली दाद खाज से।
प्रेमिका को एक बार गले लगाने से
बढ़ता है प्यार।
और बार बार गले लगाने से
बनता है परिवार।।
जब से है पप्पू को उसकी
प्रेमिका ने गले लगाया।
उस दिन से वह
आज तक नहीं नहाया।।
बस एक बार गले लगाओ
नाराज प्रेमिका हो जाएगी राजी।
बार बार लगाओगे तो
हो जाएगी शादी।
हग डे पर एक लड़की ने पप्पू को
हग कर ऐसा किया दिल चार्ज।
उस दिन से आज तक पप्पू
करवा रहा मोबाइल रिचार्ज।।
प्रेमिका के बाहों में आते ही
जुगनू ने ऐसा खोया दिल।
कि जुगनू की हंसती हंसाती जिंदगी
हो गई शादी में तब्दील।
दुबले पतले आशिक़ ने भारी भरकम माशूका को
बाहों में लेके ऊपर उठाने की हिम्मत जुटाई।
तो 2 घंटे बाद आशिक़ की लाश लोगों ने
माशूका के नीचे से उठाई।।
प्रेम से गले लगाकर उसने
चीर दिया दिल।
अब भर रहे घर वाले
हॉस्पिटल का बिल।।
हग डे पर एक मोटी माशूका घूम रही थी
किसी को गले लगाने।
पीछे से एक सांड ने मारा धक्का
तो अब आई क्रेन उठाने।
हग डे फनी शायरी
दिल लगाने को किया गले
जैसे मिली आज वह हसीना
हसीना ने फिर डॉगी लगा गले
और किया शुरू प्रेम रस पीना
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
तेरे ख्वाबों ख्यालों में मैं दिन रात खोया रहता हूँ। तेरे लिए पता नहीं चलता मैं कब सोया और कब तेरे आने की आहट ने मुझे जगा दिया। मेरे सपने मेरे मन बुने जाते है और ना जाने कब टूट जाते हैं पता ही नहीं चलता है। अब तुमको ही आकर मुझे यह बताना है कि यह सिलसिला तुम आखिर कब तक जारी रखोगी। क्योंकि जब तक तुम मेरे जीवन में नहीं आओगी। ऐसे चीजें होती रहेगी। हग डे जोक्स | Hug Day Jokes in Hindi
Read – Mother Status in Hindi
Read – Heart Touching Shayari
Read – Dil Par Kavita
उसने इशारों इशारों में कहा
तुम्हे बाहों में भरने को बेकरार
बस मत मांगना मुझ से
तुम अपना बकाया उधार
यह मौसम नहीं बदला चाहे कितने ही तूफ़ान आये, बारिश आई, ओले गिरे पर मेरे दिल का मौसम आज भी वैसा का वैसा ही है। फूलों रंग भले ही बाहर की प्रकृति में उड़ गया हो। बसंती बहारों से ने खुशबू फैलाना बंद कर दिया हो। पहाड़ अब सुने सुने से लगते हो। किन्तु मेरे दिल का मौसम अभी भी पुराना ही है। यहाँ आज भी सब कुछ बहुत रंगीन है। लगता है यह सब जो बाहर प्रकृति में हो रहा वह एक प्रकार का झूठ है। Hug Day Funny Shayari | हग डे फनी शायरी
Read – Saving Water Essay in Hindi
जैसे ही आई वह पास मेरे
नागिन का तरह लिपटी
ज़िन्दगी उसी वक्त लगी है
मानो हो गई है फिफ्टी फिफ्टी
Hug Day Shayari in Hindi
मेरे दिल की तकलीफें जो तुम सुनोगी तो मुझ में कहीं ना कहीं तुम खो जाओगी। और तुम अपना सब कुछ मुझ को समर्पित कर दोगी। तुम्हे पाकर मैं इस दुनिया को भुला बैठा हूँ। तुमको ही मैं ने पल पल ख़्वाबों में माँगा है। तुमको ही मैं ने सदा चाहा है। इस तरह दूर रहकर तुम मुझे ना सताओ। जैसे अपनी हीर को एक रांझा पा लेता है। ठीक वैसे ही मैं भी तुमको प्राप्त कर लूंगा। क्योंकि मैं भी रांझणा ही हूँ। Hug Day Funny Shayari | हग डे फनी शायरी
पढ़े – गर्मी पर शायरियां
दिल के अरमान जगा ले
अरमानों का हिसाब लगा ले
लगा ले सीने से मेरा नसीब
और अपनी भी प्यास बुझा ले
मेरे आँखे शराबी हो गई है जैसे ही तेरा यह गुलाबी रंग मैंने देखा है। तु प्रेम एक अपार खजाना है और मैं उस खजाने की चाबी हूँ। तुम हमसे आकर आँखे दो चार करो। दूर से नजरो से वार पे वार ना किया करो। तुम अपनी इस शौक अदाओं से हमें गुनाहगार बना रही हो। तेरे शौक बड़े ही नवाबी और खिताबी से लगते हैं। Hug Day Shayari in Hindi | हग डे शायरी
प्रेम एक खूबसूरत बगीचा है। प्रेम की दुनिया अपने आप में स्वर्ग का अहसास करवाने वाली होती है। क्योंकि जब किसी का दिल दीवाना होता है। तो कही ख़ूबसूरत ख्याल उसके मन मंदिर में आते हैं। सुन्दर ख्याल दिल दिमाग बुनना शुरू कर देता है। हाल ऐ दिल क्या है यह दिल जानना चाहता है। और अपने दिल एक अभी हाल सुनाना चाहता है। Read – Happy Holi Wishes in Hindi
मेरी ज़िन्दगी का मकसद तुम्हारा साथ पाना है। तुम मुझ से नफरत ना करो। बल्कि मेरे हाथों में हाथ दो। तुम ने देखो उस दिन भी कहा था। कि तुम मुझे कभी भूलोगे नहीं। और मैंने भी तुमको यह विश्वास दिलाया था कि मैं जन्मों जनम तक तुम्हारा साथ निभाउंगा। पर तुम्हारी बातें बिलकुल अधूरी सी रही और तुम्हारी बातें भी अधूरी सी रही।
हग डे शायरी
उसकी नशीली निगाहों से मेरे खुदा तु मुझे बचा ले। क्योंकि अब मुश्किल है खुद को संभाले रखना। मुश्किल है अपने आप को कण्ट्रोल कर पाना। लगता है उसके यौवन का नशा मेरे जहन में दिन रात घूम रहा है। उसके पहलू में रहकर मैं कैसे अपनी खैर करूँ। कैसे अपने दिल और दिमाग का सँभालु। कहीं आकर वह मुझको अपना तो नहीं बना लेगी। Hug Day Funny Shayari | हग डे फनी शायरी पढ़े – पुरुष पर कविता
वो लड़की क्या कहती है मेरे रब्बा मुझे यह बता दे। यह दिल दीवाना पंछी मुझे परेशान किये जा रहा है। लगता है हरदम वो मेरे आस पास मंडरा रही है। ठीक वैसे ही जैसे पर्वत पर बादल मंडराता है। ठीक वैसे ही जैसे आँखों में काजल छिपा होता है लगता है वह भी मेरी आँखों में छिपा है। लगती है किसी गली चौराहे पर वह मुझे मिल ही जाएगी और मैं उसे अपने दिल की बात बयां कर दूंगा। हग डे जोक्स | Hug Day Jokes in Hindi
Read – Rose Day Funny Shayari
इस इश्क़ के जहाँ में इश्क़ को जाहिर करने के कितने लब्ज है प्रेम इश्क़ लव मोहब्बत आशिक़ी प्यार उल्फत इत्यादि। इस इश्क़ में तुम्हारा नाम जपते जपते लगता है तुम मेरी जुबान बन गई है। मेरी हमदम बन गई है एक ऐसी बन गई है जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। Hug Day Shayari in Hindi | हग डे शायरी
इस धरा पर तो पगली आना जाना होता रहेगा। पर प्रेम शैय्या पर वही सोता है। जो प्यार खुद को कुर्बान करने का जज्बा रखता हो। जो जलती शम्मा में परवाना बन सके। जो अपना जीवन ऐसे जीये जैसे कि बस एक रात बितानी हो। और जब हम दोनों प्यार में फनाह हो जाये और ऊपर मिले तो बताना यह जीवन कैसा रहा। तुमने कितना मुझको मिस किया। Visit List – Funny Shayari in Hindi
Hug Day Jokes in Hindi | हग डे जोक्स
प्रेमी और प्रेमिका जब आपस में एक दूसरे को गले लगाते हैं। तो रिश्तों की गर्माहट भी बढ़ जाती है। साथ ही प्रेम का रिश्ता और मजबूत होता है। Valentine Week Funny Shayari
हग डे उसी प्रेम और रिश्तों की गर्माहट को बढ़ाने वाला दिवस है। सीधा सा अर्थ है कि एक प्रेमिका अपने प्रेमी को प्यार की गर्माहट डे। वैलेंटाइन का हग डे अन्य प्रेम दिवस के समान वैसे ही स्पेशल है। Hug Day Funny Shayari Jokes Hindi – हग डे फनी शायरी जोक्स Valentine Funny Shayari Jokes in Hindi
जब एक प्रेमी एक प्रेमिका को गले लगाता है। तो वह केवल एक दूसरे के शरीर को ही गले नहीं लगाते। अपितु उनकी आत्मा का भी मिलन होता है। Hug Day Funny Shayari Jokes Hindi – हग डे फनी शायरी जोक्स Love Funny Shayari in Hindi
प्रेम अपने आप में अनोखा है किन्तु जब आपकी प्रेमिका आपको गले लगाती है। तो उस वक्त जो अहसास होता है। वह वाकई कहा नहीं जा सकता है। उसको व्यक्त करने के लिए कोई शब्द ही नहीं है।
हग डे पर रचित यह फनी शायरी जोक्स आपको निश्चित रूप से खूब पसंद आएंगे। हग डे से जुड़ें छोटी छोटी मिथ के माध्यम से यहाँ फनी शायरियां रचित है। Hug Day Funny Shayari Jokes Hindi – हग डे फनी शायरी जोक्स
Read – Love Vs Friendship Funny Shayari
हग डे पर आपको भी आपकी प्रेमिका प्यार से गले लगाए। और आपके दिल को चैन मिले। प्यार आपको ये वैलेंटाइन वीक भरपूर देकर जाए। Hug Day Funny Shayari Jokes Hindi – हग डे फनी शायरी जोक्स
Read – Love Poetry – Ice and Fire in English
हग डे आपके क्या विचार हैं। क्या आपने कभी किसी से प्यार किया है। प्यार जो दुनिया की सबसे प्यारी अनुभूति है। प्रेम जो अमर अनश्वर है, प्रेम जो दैविक है। प्रेम जो सबसे प्यारा है। Hug Day Funny Shayari Jokes Hindi – हग डे फनी शायरी जोक्स
Read – Promise Day Funny Shayari
तो आपको हग डे फनी शायरी कैसी लगी। आपका अनुभव हमें अवश्य बताएं। ताकि हम अपने कंटेंट्स में और आवश्यक सुधार कर सकें।
When you hug your gf. It gives you a lot of feeling of love. So when you meet to your gf don’t forget to hug her. It will felt your girlfriend herself better. An tell us how do you like these interesting love shayari. Don’t forget to share . Go to – Home Page Maskaree