पति पत्नी पर व्यंग्य : Mast 3 Pati Patni Par Hasya Vyangya

पति पत्नी पर व्यंग्य : Mast 3 Pati Patni Par Hasya Vyangya – यहाँ प्रिय पाठको पति पत्नी से जुड़े 3 मजेदार हास्य व्यंग्य है। 1.हैप्पी वाइफ हैप्पी लाइफ 2. पति पत्नी और कुम्भ 3. करवा चौथ का करवा – जो निश्चित रूप से आपका मनोरंजन करेंगे –

पति पत्नी पर व्यंग्य

हैप्पी वाइफ हैप्पी लाइफ

अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुद्ध हवा, पानी, भोजन व योग से भी ज्यादा जरूरी है। वाइफ का खुश होना। कोई पति माने या ना माने किन्तु पति का हैप्पी होना पत्नी के मूड निर्भर करता है और वाइफ का हैप्पी मूड उसकी लाइफ पर निर्भर करता है।

तो भैयाजी आप की वाइफ की लाइफ से आपके जीवन की ख़ुशी जुड़ी है। खैर उपरवाले ने जोड़ी बनायी है तो जुड़ेगी ही। पर समझ में बस एक ही बात नहीं आती। कि लाइफ की सबसे बड़ी प्रॉब्लम वाइफ है या वाइफ कि वजह से प्रॉब्लम में लाइफ है।

अब हम जब दोनों बातों पर विचार करते हैं तो एक बात साफ हो जाती है। कि वाइफ और प्रॉब्लम एक दूसरे के पर्यायवाची हैं और लाइफ में प्रॉब्लम्स है। तो भला आप खुश और स्वस्थ कैसें रहेंगे।

इसलिए प्राण परमेश्वर के लिए ये जरूरी है। कि वह प्रॉब्लम को हैप्पी रखना सीखे। सही अर्थों में कहें तो वाइफ को खुश रखने की कला सीखे। क्यों कि जिंदगी को ख़ुश रखने का बड़ा सीधा सा फंडा है – Wife Happy Life Happy

जिनको यह फंडा नहीं आता। उनमें नरेंद्र मोदी जैसे देश के सबसे बड़े सेलिब्रिटी भी शामिल है। जिनको जैसे ही पता चला की अब यह प्रॉब्लम विकराल रूप लेगी उन्होंने वाइफ को छोड़ डाला।

क्यों कि वाइफ को खुश रखना हर किसी के बस कि बात नहीं। भले ही ख़ुशी से उछलते हुए आप बस भर कर बारात लेकर गए थे लेकिन शादी होने की ख़ुशी जुम्मा जुम्मा चार दिन होती है। क्योंकि wife को happy रखना भगवान को खुश करने से भी मुश्किल है।

और जिस husband को यह कला आ गई उसकी जिंदगी में चार चाँद लग गए। मानके चलिए घर स्वर्ग हो जाता है और wife उस स्वर्ग की अप्सरा।

Pati Patni Par Hasya Vyangya

वैसे आपने सुना है ‘यत्र नार्यस्तु पूजयन्ते रमन्ते तत्र देवता’ – बोले तो जहाँ नारी की पूजा होती है वही देवता निवास करते हैं। किन्तु आप पूजा करने मत लग जाना।

खैर वेदों ने भी कहा है। कि जिस घर की स्त्रियाँ खुश रहती है वहां घर को शांति, वैभव और धन स्वाभाविक रूप से प्राप्त होने लगता है और naturally देखा जाये तो इंसान को स्वस्थ रहने के लिए धन और शांति दोनों की जरूरत सबसे पहले है।

तो सीधी सी बात है जिसने wife को Happy रखने पर विजय पाली उसकी खुशियाँ को तो खुद वो उपरवाला भी नहीं छीन सकता। हाँ वाइफ ही छीन ले तो वो बात अलग है।

सच में जाते जाते राज की बात यही है जो हमें हमारे संस्कृत, अंग्रेजी व हिंदी के त्रिआयामी साहित्य ज्ञान से प्राप्त हुई है कि जिस की वाइफ खुश है उसे देर सवेर लक्ष्मी की प्राप्ति अवश्य होती है फिलहाल उस लक्ष्मी को छोड़कर इस लक्ष्मी पर ध्यान दें क्योंकि – – वाइफ हैप्पी लाइफ हैप्पी। ……. समाप्त

उपरोक्त ‘हैप्पी वाइफ हैप्पी लाइफ’ – व्यंग्य पर आप अपने विचार कमेंट के माध्यम से आप हमें शेयर कर सकते है। व्यंग्य का उद्देश्य मूलरूप से मनोरंजन है। साथ ही यह अहसास दिलाना भी की जब आपकी पत्नी का जीवन खुश रहता है तब आप एक सुखी जीवन का आनंद ले सकते हैं। तो इस विचार से यह व्यंग्य प्रेरित है। आज के भागदौड़ वाले जीवन में देखा जा रहा है पति पत्नी के रिश्ते उतने अच्छे प्रगाढ़ नहीं है। जितना की होने चाहिए।

हास्य व्यंग्य – पति पत्नी और कुम्भ मेला

वैसे तो यह जगत किसी मेले से कम नहीं लेकिन बात हो कुम्भ मेले की तो भैयाजी संभलकर। ना जाने कितनो के बच्चे यहाँ गुमशुदा हो गए और ना जाने कितनो की पत्नी यहाँ खो गयी। खैर जिनके बच्चे गुमे वो बड़े बदनसीब थे। लेकिन पत्नी गुमी वो उतने ही खुशनसीब।

तो जैसे मि. शर्मा जी को कुम्भ के मेले में इत्तफाक से होने वाली खुशनसीबी का पता चला। तो तुरंत संकटमोचन बजरंगी को अगरबत्ती लगायी और मन ही मन प्रार्थना की। कि यह इत्तफाक उनके साथ भी हो। उस रात मि. शर्मा जी ने मिसेज शर्मा को कुंभ की भव्यता और चमक-दमक का पाठ सुनाया। फिर मिसेज शर्मा की आँखों में कुम्भ का मेला ऐसा चमका। कि तुरंत सुबह कुंभ जाने की तैयारी हो गयी।

ख़ुशी से झूमते हुए मि. शर्मा जी मिसेज शर्मा को कुम्भ ले गए। और फिर देखो किस्मत शर्मा जी की घूमते-घूमते खो गई वाइफ फिर क्या शर्मा जी की तो बन गई लाइफ। मन में फूले ना समाते हुए सवा -मन का भोग बोला ही था। कि ना जाने कहाँ से बिना मोबाइल के भी उनकी वाइफ के नेटवर्क आ गए और पत्नी ने पीछे से धर दबोचा।

“अरे सुनो!” सुनते ही शर्मा जी के शरीर में सिर से लेकर पैर के अंगूठे तक सिहरन दौड़ गयी। फिर क्या मुड़ने की इच्छा ना होते हुए भी मुड़ना पड़ा। जिस मुखड़े को लापता के रूप में सुबह अख़बार में देखना था उसको सामने देखना पड़ा। “कहाँ थे तुम ? लो पकड़ो ये थोड़ी सी शॉपिंग यहां से भी कर ली” मिसेज शर्मा ने कहते हुए ना ना प्रकार की वस्तुओं से भरा भारी भरकम थैला शर्मा जी के हाथ में पकड़ा दिया और तुरंत मि. शर्मा जी के बचे-कुछे दो सिर के दो बाल भी गिर गए।

पति पत्नी व्यंग्य

बेचारे नादान शर्मा जी इतना भी ना समझे कि कुम्भ का मेला तो तीन साल में एक बार आता है और पत्नी के साथ अग्नि के सामने सात फेरे लगाकर पूरे सात जन्म का कॉन्ट्रैक्ट हुआ है।

तो आप कुम्भ के मेले में जायें लेकिन बच्चों को नहीं बीवी को साथ में लेकर जायें। क्यों कि उसे कुंभ का मेला तो क्या खुद भगवान भी गुमा नहीं सकता।

और खुशनसीबी से गुमा भी दिया तो अगले जन्म में फिर से मिल जाएगी। लेकिन बच्चों को साथ में लेकर जायेंगे तो आपको सभी पुरानी बॉलीवुड मूवी देखनी पड़ेगी।

“कुम्भ मेले की यात्रा शुभ हो”

व्यंग्य – ‘पति पत्नी और कुम्भ मेला’ आशा है आपको पसंद आया होगा। इस हास्य लेख का उद्देश्य मनोरंजन है किसी की पत्नी को गुमाना नहीं है। वैसे भी शादियों का खर्च काफी ज्यादा हो गया है। जीवन जिसके साथ आपका जुड़ जाये आप उसे अपने जीवन में पूर्ण रूप से प्राथमिकता देंवे। क्योंकि वह भी बेहतर जीवन के लिए ईश्वर से हमेशा प्रार्थना करती है। तो ख्याल रखे अपना और अपने परिवार का।

Husband Wife Satire – करवा चौथ का करवा

यह करवा चौथ के व्रत का ही जादू है।
कि सालभर पति पर रहता काबू है।

वैसे तो भारतीय पत्नी का प्रेम सारा जगत जानता है सिवाय पति को छोड़के। क्यों की शादी के बाद पति को कितना खुला छोड़ा गया है। कभी पूछ के देखो, पर सलाह दूंगा मत पूछो। क्यों कि पूछा तो कसम से करवा चौथ के करवे में जितना पानी भरकर उसकी पत्नी पूजा करती है। उतना तो वह आँखों से उड़ेल देगा।

खैर आँखे वह स्थान है जहाँ प्यार का जन्म होता है और फिर भरण – पोषण के लिए दिल में चला जाता है। लेकिन बात करे करवा चौथ की तो उस दिन तो करवे में ही रहता है और इसलिए करवा, करवा ना रहकर जादूगर बन जाता है।

एक भारतीय पत्नी उस दिन अपने पति को इतना सम्मान और प्यार देती है। सच में चाँद भी सोचने को मजबूर हो जाता है कि यह पति के प्यार का असर है या करवे और उसके अंदर रखे पानी का।

वैसे तो पति -पत्नी का रिश्ता प्यार का होता है। लेकिन भारत में प्यार से ज्यादा जिम्मेदारी और अधिकार का और उससे भी ज्यादा रोजाना की तु तु मैं मैं का है। सिर्फ करवा चौथ के दिन को छोड़कर।

इस दिन करवे में रखा पानी प्यार है तो रखा गया व्रत अधिकार और पत्नी का व्रत खुलवाना जिम्मेदारी। अब रही बात तु तु मैं मैं की, तो वह तो पति से होती है और दिन तो करवे का है। तो ध्यान दें –

जो करवा चौथ को ही नहीं हर दिन
पति की पूजा करे समझ के परमेश्वर।
उस पत्नी को दुनिया की सारी खुशियां
देता स्वयं है ईश्वर।।

Pati Patni Par Satire

पति-पत्नी का रिश्ता बड़ा ही पवित्र रिश्ता होता है। और इस रिश्ते में प्रेम होना बड़ा है जरूरी है। प्रेम के बिना कोई रिश्ता मजेदार नहीं है। सो प्रेम को बनाये रखने ने के लिए करवा चौथ है।

पति की लम्बी उमर
छिपी करवे के अन्दर।
पत्नी के इस उपवास से पति
नाचता जीवनभर बनके बन्दर।।

समाप्त

Pati Patni Par Hasya Vyangya | पति पत्नी पर व्यंग्य

Join  Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura

पति पत्नी का रिश्ता बड़ा ही अनोखा और ख़ूबसूरत होता है और यह खूबसूरती तब ही बनी रहती है जब उन दोनों के अंदर एक दूसरे के प्रति प्रेम बना रहे। उपरोक्त व्यंग्य करवा चौथ का करवा। उस प्रेम को बयां करने का एक हास्य तरीका है। पति पत्नी का जीवन बड़ा ही मजेदार होता है। Pati Patni Par Vyangya | पति पत्नी पर व्यंग्य पढ़ें – पति पर हास्य कविता

वर्तमान में हमारे समाज में पति पत्नी के रिश्ते पहले की अपेक्षा ज्यादा खराब हो रहे हैं। अब पति पत्नी में उतनी सहनशीलता नहीं रही है जीतनी की होनी चाहिए। ज़िन्दगी बड़ा ही सुनहरा तोहफा है। हमें हमारी और हमारे परिवार की खुशियों का पूर्ण ख्याल रखना चाहिए। पति पत्नी पर व्यंग्य : Pati Patni Par Hasya Vyangya Read – पति पत्नी पर हास्य शायरी

पति पत्नी पर हास्य व्यंग्य आपको कैसा लगा। क्या आपको नहीं लगता कि एक परिवार की ख़ुशी उस घर की स्त्री पर निर्भर करती है। यदि आपकी भार्या खुश है। तो स्वाभाविक रूप से आप भी खुश रहेंगे। इसमें कोई संदेह नहीं। पति पत्नी पर व्यंग्य : Pati Patni Par Hasya Vyangya पढ़ें – पत्नी पर हास्य कविता

हमारे समाज में सामाजिक प्रेम का ताना बाना अब वैसा नहीं जैसा हमारे पूर्वजों का था। अब लोगों में परिवार में आपस में दूरियां है और इस चीज का असर हस्बैंड वाइफ के रिश्ते में बेशुमार हुआ है। प्रेम पूर्ण जीवन हमारे पहली जरूरतों में एक है। यदि एक सामाजिक सदभाव हम चाहते हैं। पति पत्नी व्यंग्य : Pati Patni Par Vyangya Visit List – Hindi Hasya Vyang

हस्बैंड वाइफ हास्य व्यंग

यदि आप शादी शुदा है। तो आप अपनी पत्नी को किस प्रकार से खुश रखते हैं। आप को क्या लगता है पत्नी को खुश किस प्रकार से रख सकते हैं। क्या आप मानते हैं। कि पत्नी की ख़ुशी से परिवार व पति ख़ुशी जुडी हुई है। पति पत्नी व्यंग्य : Pati Patni Par Vyangya Read – Best Marriage Tips Ever

तो आपके इस व्यंग पर क्या विचार हैं। क्या आप भी चाहते हैं। कि आपकी पारिवारिक खुशियां बनी रहे। तो पत्नी को खुश रखना सिख लीजिये।

दुनिया हर तरफ गमजदा नजर आती है। नजरें दीदार को तरसने लगती है। किसी लिए जब वह आप से दूर चला जाता है। पति व पत्नी का प्रेम सभी प्रेम से भिन्न है। इसमें पूरी की पूरी जिम्मेदारी है। हर हाल जिम्मेदारी है। पति पत्नी पर व्यंग्य | Pati Patni Par Vyangya पढ़े – नेता फनी शायरी

जीवन एक ख़ूबसूरत अहसास है। हमारे जीवन को और ज्यादा ख़ूबसूरत जो बनाता है वह है प्रेम। बिना प्रेम के हमारा जीवन प्राण रहित है। हमें अपने जीवन को खूबसूरत बना के रखना है। तो इस प्रेम अपने अंदर हमेशा बसाकर रखना होगा। पति पत्नी व्यंग | Pati Patni Vyang Go To – Maskaree Home Page

Leave a Reply