Income Tax Nil Return Khud Kaise Bhare : 0 इनकम टैक्स रिटर्न कैसे भरे

Income Tax Nil Return Khud Kaise Bhare : 0 इनकम टैक्स रिटर्न कैसे भरे – वैसे तो यदि आपकी इनकम 2.5 लाख से ज्यादा है तो आपके लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना जरूरी होती है किन्तु यदि आपकी आय 2.5 लाख से कम है तो भी आप निल इनकम टैक्स फाइल भर सकते हैं . निल इनकम टैक्स फाइल के कई फायदे हैं इसलिए कई लोग है जो सालाना अपनी निल रिटर्न फाइल भरते हैं .

Income Tax Nil Return Khud Kaise Bhare : 0 इनकम टैक्स रिटर्न कैसे भरे

इनकम टैक्स रिटर्न यदि आप दे रहे हैं चाहे आप जीरो नील रिटर्न फाइल ही कर रहे हो तो इसके आपको ढेरों फायदे हैं . जो कि निम्न हैं . –

  • होम लोन/ कार / बाइक / क्रेडिट कार्ड के अप्रूवल में आसानी
  • वीजा बनवाने में आसानी
  • बच्चों की स्कालरशिप व स्कूल एडमिशन में हेल्प
  • अतिरिक्त टीडीएस वापसी का दावा
  • एड्रेस का विश्वसनीय प्रूफ
  • आपकी इनकम का आधिकारिक सबूत
  • उच्च कवरेज अवधि योजना या बीमा के उद्देश्य हेतु

इनकम टैक्स रिटर्न भरना आज के दौर में उतना मुश्किल नहीं है और यदि आप इनकम टैक्स निल रिटर्न फाइल करना है तो यह और भी आसन है इसके लिए आपको किसी CA के चक्कर काटने और किसी प्रकार की मोटी फ़ीस देने की जरूरत नहीं है . तो चलिये जानते हैं 0 या निल इनकम टैक्स रिटर्न की प्रक्रिया .

0 इनकम टैक्स रिटर्न कैसे भरे

Income Tax Nil Return Khud Kaise Bhare : 0 इनकम टैक्स रिटर्न कैसे भरे

Visit – New GST Registration Process in Hindi

Read – Amazon Par Seller Account Kaise Banaye

Nil Income Tax Return Process in Hindi | निल इनकम टैक्स रिटर्न की प्रक्रिया हिंदी

सैलरी क्लास या आम आदमी के लिए किसी Assasment Year की इनकम टैक्स रिटर्न फाइल भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है. यदि आप नील रिटर्न फाइल भरते हैं तो इसके लिए ITR – Form 1 को भरा जाता है . जो कि बड़ा ही सहज है . यदि किसी व्यक्ति को किराये, तनख्वाह या अदर स्रोत से आय होती है और यह आय 50 लाख से कम है तो वह इस फॉर्म के माध्यम से आसानी से इनकमरिटर्न फाइल कर सकता है .

तो चलिए जान लेते हैं वह online प्रोसेस जिसके माध्यम से आप आसानी से निल रिटर्न फाइल भर सकते हैं .

  • सबसे पहले आप Income Tax E Filing की साईट पर आयेंगे और अपने पेन कार्ड नंबर या आधार नंबर या अन्य यूजर आई डी व पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करेंगे . यदि आप register नहीं है तो पहले अपने आप को register करें .
  • अब आप डैशबोर्ड पर आ जायेंगे जहाँ आपको इ फाइल का आप्शन दिखाई देगा यहाँ आप आयकर रिटर्न दाखिल का चुनाव करें .
  • इसके बाद आप अपना अस्सेस्मेंट इयर चुने जैसे 2023-2024 व जारी रखे पर क्लिक कर दें .
  • अब अप online Filing का तरीका चुने और आगे बड़े पर क्लिक कर दें .
  • इसके बाद आप ‘नई फाइलिंग शुरू करें’ का चुनाव करे
  • अब Individual (व्यक्तिगत) का चुनाव करते हुए continue (जारी रखे) का चयन करें .
  • अब ITR-1 का चुनाव करते हुए Proceed With ITR टैब पर क्लिक करें .
  • इसके बाद आप Lets Get Started पर क्लिक करना है .
  • इसके बाद टैक्स से जुडी कुछ इनफार्मेशन आपके सामने आएगी आप वहां other का चयन करें . और continue पर क्लिक कर दें .
  • अब आपके सामने एक पॉप अप आएगा जिस पर OK बटन दिया होगा आप OK पर क्लिक कर दें .
  • अब आपके सामने एक online फॉर्म ओपन होगा जहाँ आप से जो भी जानकारी मांगी जाए वह आपको इनपुट करते रहना है . यहाँ कही प्रकार से सम्बंधित जानकारी आपसे मांगी जाएगी जैसे – पर्सनल इनफार्मेशन, ग्रॉस टोटल इनकम, टोटल डिडक्शन, टैक्स पेड, टोटल टैक्स लाइबिलिटी इत्यादि
  • सभी प्रकार की जानकारी इनपुट करने के बाद कन्फर्म पर क्लिक कर दें और इसके बाद proceed पर क्लिक कर दें .
  • अब आपके सामने आप ने जो डिटेल फिल अप की उसकी सम्पूर्ण जानकारी आपके सामाने आएगी . और नीचे प्रीव्यू रिटर्न का टैब होगा . आप यहाँ से अब तक डिटेल भरी गई उसको डाउनलोड भी कर सकते हैं . अब आप यहाँ प्रीव्यू रिटर्न के टैब पर क्लिक करें .
  • अब प्रीव्यू एंड सबमिट योर रिटर्न की टैब ओपन होगी . जिसमे आपका नाम, पिता का नाम, पेन नंबर इत्यादि दिया होगा . इसके बाद TRP नंबर दिया होगा किन्तु आपको वहां कुछ नहीं फिल करना है और Proceed to Preview पर क्लिक करना है .
  • अब आपके सामने फॉर्म ITR-1 की डिटेल आएगी . जिस पर आपको proceed to वेलिडेशन पर क्लिक करना है .
  • green कलर में वेलिडेशन सक्सेस फुल का लिखा आ जायेगा और अब आपको proceed to वेरिफिकेशन के आप्शन पर क्लिक करना है .
  • इसके बाद इ verify के आप्शन पर टिक करके continue पर क्लिक कर दो .
  • अब आप मोबाइल लिंक विथ आधार वाले otp आप्शन पर क्लिक कर दो और continue पर क्लिक कर दो .
  • आपके सामने एक पॉप आयेगा यहाँ I agree पर क्लिक करके generate aadhar with otp पर क्लिक करा दो . मोबाइल पर otp आएगा उसके फिल करके वेलिडेशन पर क्लिक कर दो .
  • अब आपके सामने मेसेज आ जायेगा कि आप सफलतापूर्वक ITR फाइल रिटर्न कर चुके हैं .

Income Tax Nil Return Khud Kaise Bhare : 0 इनकम टैक्स रिटर्न कैसे भरे

Read – UPCYCLING BUSINESS IDEAS IN HINDI

Read – HOW TO BECOME FLIPKART SELLER IN HINDI

Read – GST NIL RETURN KAISE BHARE

Read – MEESHO PAR BUSINESS ACCOUNT KAISE BANAYE

Income Tax Nil Return Kaise Bhare | जीरो इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कैसे भरे

तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से जीरो इनकम टैक्स रिटर्न फाइल भर सकते हैं . इसके लिए आपको किसी भी प्रकार से कोई बड़ी फीस किसी को देने की जरूरत नहीं है आप खुद यह काम बड़े ही आसन तरीके से कर सकते हैं बस कुछ जरूरी डिटेल्स आपको भरनी होगी .

Income Tax Nil Return Khud Kaise Bhare

जानिए – सबसे कम लागत वाले बिजनेस

जानिए – मीशो पर पैसे कैसे कमाए

यदि आप निल टैक्स रिटर्न फाइल भरते हैं तो भविष्य में आपको आर्थिक फायदा हो सकता है आपको किसी प्रकार कोई लेने लेना होगा तो आपको approve करवाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी . साथ ही आपको यदि भविष्य में कोई वीजा बनाना हो या फिर आपको आपके बच्चों के लिए स्कालरशिप या विदेशी शिक्षा देनी हो तो भी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल आपके लिए बड़ा उपयोगी होगा . Income Tax Nil Return Kaise Bhare | जीरो इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कैसे भरे

पढ़े – घर बैठे इनकम कैसे करें

पढ़े – महिलाओं के लिए घरेलु बिजनेस

Read – Swadeshi Business Plan in Hindi

Visit – GST Portal

Leave a Reply