India Vs China Shayari | Funny Status : 21 भारत बनाम चीन फनी शायरी

India Vs China Shayari | Funny – भारत बनाम चीन फनी शायरी – यहाँ पर इंडिया व चाइना के बीच मजेदार सवाल जवाब फनी शायरी प्रस्तुत है।

India Vs China Shayari

चीन :- भारत तुम बेकार अपनी शक्ति बढ़ाना करो बंद।
वरना 1962 की तरह ही हारोगे तुम चाइना से जंग।।

भारत :- जंग लड़े तुम्हे इतिहास हो गया मंदबुद्धि चाइना।
लगता 62 के बाद अभी तक नहीं देखा तुमने आईना।।

चीन :- आईना छोड़ो देखो मैं रखता दुनिया की सबसे बड़ी सेना।
अमेरिका भी डरकर मुझ से दूर से ही दिखाये नैना।।

भारत :- नैना पर तुम्हारे चढ़ा ताकत का अहंकार।
खुद नहीं उतारे तो साथ में हम इज्जत भी देंगे उतार।।

चीन :- क्या उतारोगे अहंकार, अक्साई चीन तक लिया छीन।
तुम सिर्फ पकिस्तान को लेकर ही बजाते रहोगे बीन।।

भारत :- बीन तो तुम्हारी कोरोना ही बजा गया।
छोटा सा प्राणी गैर जिम्मेदार मूर्ख देश बता गया।।

चीन :- कोरोना से नहीं, सब मेरी बढ़ती ताकत से फड़फड़ाते।
कोरोना को तो झेल ना पाए, जंग हराने के सपने दिखाते।।

भारत :- सपने देखने दिखाना छोड़ो, जो सूजी उस पे मलहम लगाओ।
दुशमन ही अच्छे लगते हो, जोकर बनकर ना दिखाओ।।

चीन :- जोकर नहीं जोर है मुझ में, लद्दाख अरुणाचल पाने का।
तुम सिर्फ दिमाग लगाकर सोचो, मुझको इनसे बचाने का।

भारत :- सोचा नहीं फूल प्लान है, अहंकारी पडोसी दुश्मन।
यहाँ मिग 21 जैसा देसी कट्टा उड़ा सकता F-16 जैसा AK – 47

—— Lokesh Indoura

Join  Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura

India Vs China Shayari | भारत चीन शायरी | India China Funny Status

पहले कभी हिंदी चीनी भाई भाई का नारा लगता था। अब हालात यह हैं कि दोनों एक दूसरे के धुर विरोधी नजर आते हैं। इसका कारण यह है कि जहाँ भारत एक शांतिप्रिय देश है। वहीं चीन अपनी अतिक्रमणकारी नीति के कारण दक्षिण एशिया में अशांति पैदा करता रहता है।

India Vs China Shayari

भारत चीन शायरी

चीन :- AK 47 छोड़ो, अग्नि 5 तक कुछ नहीं सकती बिगाड़।
मिसाइल डिफेन्स सिस्टम से बनाई हमने सुरक्षा बाड़।।

भारत :- बाड़ तो तुम्हारी झाड़ है, ब्रह्मोस को रोकोगे कैसे।
जंग जीती जाती हौसलों से नाकि रक्षा कवच व सेना से।

चीन :- सेना के मुकाबले में, कोई देश नहीं मेरे बराबर।
लगता तुम्हे अभी तक नहीं, इसके बारे में खबर।

भारत :- खबर नहीं कुछ ख़ास, मत करो तोता मैना।
भारतीय सैनिक देशभक्त, तुम्हारी है जबरदस्ती की सेना।

चीन : सेना को छोड़ो मेरी इकॉनमी का नहीं कोई मुकाबला।
दबके रहोगे मुझ से, तो ही रहेगा तुम्हारा भला।

भारत :- भलाई की बात सांप करे, है यह बड़ा अजीब।
चीनी आइटम का बॉयकॉट हुआ तो जानोगे अपना नसीब।

चीन :- तुम्हे समझाना मेरे बस की बात नहीं।
बस समझ लो चीन के सामने किसी की कोई औकात नहीं।।

भारत :- समझा वह सकता, जो खुद समझदार हो।
तुम्हारी नियत है खराब और देश तो तुम बेकार हो।

—– Lokesh Indoura

India Vs China Shayari | भारत चीन शायरी | India China Funny Status

पडोसी सी देश चाइना बिन पेंदे के लौटे के जैसा है। वह कभी अपनी किसी बात पर कायम नहीं रहता। उसके किसी भी विश्वास पर विश्वास नहीं किया जा सकता। धोखा देना हमेशा चीन की फितरत रही है। और पाकिस्तान से भी बड़ा दुशमन देखें तो वह भारत के लिए चीन है। और चीन आर्थिक व सामरिक क्षमता से भी कहीं ज्यादा पावरफुल है।

भारत चीन शायरी

India China Funny Status

चाइना के माल की
शुरू हुई उलटी गिनती
थोड़े दिनों बाद कोरोना भी
करेगा भारत छोड़ने की विनती

पकिस्तान का नाम
चाइना में बड़ा मशहूर
एक वही उछल रहा
उसकी धुन में होके मजबूर

पढ़ें – महात्मा गाँधी पर कविता

India Vs China Shayari
rahul gandhi funny kavita

पूरे विश्व को संकट में डाल चाइना
पूछे बताओ मैं हूँ कैसा, मैं हूँ कैसा
ताईवान हांगकांग सब जानते चीन है
वायरस बिलकुल कोरोना जैसा।

पढ़ें – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कविता

चाइना दूसरों की जमीन हड़पता
बनकर चिपकू चिपकू चुइंगम।
ऐसा देख सारा जहां फोड़ने में लगा
चाइना की बम के नीचे सुतली बम

भारत चीन फनी शायरी

चाइना है ऐसा पटाखा
जो होता टांय टांय फिस्स
चाइना की फुसफुसाहट देख
पकिस्तान करता हिस्स

India Vs China Shayari | भारत चीन शायरी | India China Funny Status

दुनिया शायद ऐसा कोई देश जिससे उसके सबसे ज्यादा पडोसी देश परेशान हो। तो वह देश चीन है। क्योंकि चीन की चालें ही ऐसी है। वह कभी अपनी बात पर कायम नहीं रहता। मजेदार बात तो यह है चीन अपने आप को जितना ताकतवर दिखाता है दरअसल उतना है नहीं। इंडियन आर्मी के द्वारा लद्दाख में जब चीनी सैनिकों को जवाब दिया गया तो यह बिलकुल साफ़ हो गया कि चीन के पास भी पकिस्तान के समान केवल गीदड़ भबकी है। India Vs China Shayari | भारत चीन शायरी | India China Funny Status

India China Funny Shayari

चाइना के सैनिक खेले
खेल बड़ा ही अजब गजब
इनको सीमाओं का ज्ञान नहीं
गन छोड़ पकड़ाओ कॉपी कागज

India China Shayari

चाईना कोई देश नहीं
है फटा हुआ रुमाल।
सो सरहद बढ़ाकर ठीक करता
अपना फटा हुआ हाल

Enjoy – Girlfriend Comedy Shayariyan

जब चंदा मामा से देखा
सबने चाईना का फोटो
तो पाकिस्तान को कहता मिला
हाय रे मेरी मोटो, हाय रे मेरी मोटो

भारत चीन फनी शायरी

चाइना पर विश्वास करता सिर्फ पकिस्तान
पकिस्तान पर विश्वास करता सिर्फ चाइना
क्योकि बेचारे शी जिनपिंग और इमरान
बड़े दिनों से नहाये ना

एन्जॉय करें – पाकिस्तान विरोधी कविता

India China Funny Shayari | भारत चीन फनी शायरी

पडोसी देश चाइना पर विश्वास करना दरअसल में खुद को ही धोखा देना है। क्योंकि यह ऐसा देश है जिसको धोखा देने के सिवाय कुछ आता ही नहीं है। अतः भारत को यदि किसी देश से खतरा है तो वह चीन है। और यह खतरा जब ज्यादा बढ़ेगा जब या तो इस देश से दोस्ती की जाए। या फिर कोई समझौता।

Watch India Vs Pakistan Funny Shayari

भारत व चीन के बीच सीमा विवाद एक अनसुलझा मसला है। और लगता नहीं यह भविष्य में कभी सुलझेगा। उसका कारण है चीन की अतिक्रमण वाली नीतियां। जाने – चाईना की आर्थिक कमजोरियां

India Vs China Shayari | भारत चीन फनी शायरी

सच कहे तो भारत का बड़ा दुश्मन पकिस्तान नहीं दरअसल चाइना है। आज चीन ने भारत में अपना एक बड़ा बाजार बना लिया है। Watch – Pakistan Virodhi Kavita

आज भारतवासी जाने अनजाने में कहीं चीनी प्रोडक्ट्स का यूज़ कर रहे हैं। India China Funny Shayari | भारत चीन फनी शायरी Sino Indian Military face off in Laddakh

यदि आज भारत को चाइना को पीछे धकेलना चाहता है। तो सबसे पहले भारत को चीन के माल का बहिष्कार करना होगा। उसकी आर्थिक कमजोरी ही हमें मजबूत करेगी।

अतः जरूरी है कि हम ऐसे पडोसी देशों एक सतर्क व सावधान रहें। क्योंकि ये बड़े खतरनाक हो सकते हैं। इनकी दोस्ती वैसे है जैसे सांप नेवले की दोस्ती। चीन पकिस्तान जैसे देशों के साथ कभी हमारा ताल मेल नहीं बैठ सकता है।

आपको ये शायरियां कैसी लगी हमें कमेंट के माध्यम से बताएं –

Leave a Reply