India VS Pakistan Shayari Hindi – 21 हिंदुस्तान पाकिस्तान शायरी | भारत पाक शायरियां

India VS Pakistan Shayari Hindi (Funny)| हिंदुस्तान बनाम पाकिस्तान शायरी – दो कट्ठर एक दूसरे के दुशमन देशों की होने वाली हलचल के आधार पर यह Funny Shayari रचित है।

क्रिकेट हो जंग का मैदान
तु हारेगा पक्का पाकिस्तान
सो शर्मिदा होने से अच्छा
बंद कर अपनी नापाक दुकान

जंग में क्या होगा हाल तेरा
क्रिकेट से देख ले आईना
खैरात में तु चल रहा है
नाक रगड़वा रहा तुझ से चाइना

क्रिकेट शायरी के लिए क्लिक करे

India VS Pakistan Shayari

Pak :- भारत इक बात जान लो मेरा दोस्त है चाइना।
युद्ध की तो बात ना करना, दिखा दूंगा आईना।।

Ind : – आईने में पहले तुम्हारा चेहरा देखो नापाक भाई।
कितनी बार मैंने युद्ध में तुमको है धूल चटाई।।

Pak :- वह सब इतिहास हुआ, चीन है मेरे साथ।
पाकिस्तान के सामने तुम्हारी क्या औकात।।

Ind :- औकात पाकिस्तान की पूरे विश्व को पता है।
इसके प्रधानमंत्री के हाथ में बड़ा सा कटोरा है।

Pak :- कटोरा हो या थाली लेकिन लड़ने का खूब असला बारूद।
इस बार यदि हुआ सामना तो पक्का हारोगे युद्ध।।

Ind :- युद्ध की सिर्फ तुमको आती गीदड़ भभकी।
इसलिए तुम्हारी हार हमेशा युद्ध से पहले होती पक्की।।

Pak :- पक्की तो मेरी जीत होगी, लूँगा चुन चुन के बदला।
मैं हूँ लड़ने को तुमसे बेकरार युद्ध में पगला।।

Ind :- पगले के साथ जाहिल तुम यह सबको पता है।
जिस दिन ढंग से लड़ लिए, उस दिन नक़्शे से तू लापता है।

—— Lokesh Indoura

India VS Pakistan Shayari

India VS Pakistan Shayari

भारत पाकिस्तान की जंग लम्बे समय से चली आ रही है। पाकिस्तान आतंक के दम पर भारत पर अपना अधिकार जमाना चाहता है। विशेष तौर पर वह कश्मीर पर अपना दावा करता है। इसलिये हमेशा कश्मीर अशांति बनी रहे इसके लिए पूरी तरह से प्रयास भी करता है।

भारत पाकिस्तान शायरी

Pakistan : मेरी आतंक फैक्ट्री कभी ना बंद कर पाओगे हिंदुस्तान।
कश्मीर तो हथिया के रहेगा मेरा नया वजीर इमरान।।

India :  नया – नया  वजीर अभी तुम्हारा है लल्लू।
नहीं छीन पाओगे कश्मीर, शाख पे बैठा लो ऐसे कितने ही उल्लू।।

Pakistan : उल्लू नहीं, उग्रवाद से जीत मेरी  पक्की है।
कश्मीर को पा लेने में ही मेरी तरक्की है।

India :  तरक्की की तो तस्वीर भी, कभी ना देखी पड़ोसी तुमने।
मिली तुम्हे बर्बादियां, जब भी देखे कश्मीर के सपने।।

Pakistan : सपने सच करने की रखता हूँ , मैं ताकत।
तुम सिर्फ करो अपनी जनता की हिफाजत।।

India :  हिफाजत छोड़ो, हिला ना पाओगे तस्वीर भी तुम मेरी।
और जल्दी हो तो आजमा के देखो, मरने में क्यों देरी।।

Pakistan : मरने नहीं ,  मारने में मुझे कला है हासिल।
लड़ने में कहीं गुना ज्यादा , मैं हूँ तुमसे काबिल।।

India :  क़ाबलियत दिखाई थी तुम्हे एक रात सर्जिकल स्ट्राइक में।
दिखाया था ऐसा सपना , ना देखा जो तुमने पूरी लाइफ में।।

Pak : मत फूलो एक रात की बात में, मेरे दुश्मन पड़ोसी।
तुम हो एक मामूली चूहा, मैं हूँ बिल्ली मौसी।।

India : मौसी नहीं  कुत्ते तुम, चाइना के सामने हिले वो दूम। 
ऐसे ही हिलाते रहे तो बन जाओगे , चबाके फेंकी गई च्युइंगम।।

पढ़ें – पत्नी पर हास्य कविता

लाखों कोशिशें करने के बाद भी पाकिस्तान है कि सुधरने का नाम ही नहीं लेता है। कहीं मौके उसे दिए गए। यही नहीं कहीं बार भारत के जवानों ने भी पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया। किन्तु पाकिस्तान की पूँछ वही टेढ़ी की टेढ़ी ही रही। खैर वैसे तो पाकिस्तान पूरे विश्व के लिए एक प्रकार से नासूर बना हुआ है।

India VS Pakistan Shayari

India Vs Pakistan Shayari in Hindi

Pakistan :- पड़ोसी ये रात के अँधेरे में क्या बरसा गये।
मेरे छोटे-छोटे आतंकी चूजों की हड्डियां मलबे में दबा गये।।

India :- मलबा तो पूरे पाकिस्तान को बनायेगा एक दिन हिंदुस्तान।
छेड़े के तुने मुझे कर लिया अपनी मौत का तैयार सामान।।

Pakistan :- सामान के लिए नहीं, हूर के लिए नन्हे चूजे बने आतंकी।
कसम तुम्हे मानवता की, दुबारा कार्रवाही मत कर इतनी ढंग की।।

India :- मानवता की तो बात भी तुम्हारे मुंह से बदबु देती पाकिस्तान।
नहीं हो सकता नापाक तु पाक, भले ही कर रोजाना इत्र से स्नान।।

हिंदुस्तान बनाम पाकिस्तान शायरी

Pakistan :- स्नान तो कैसे करेंगे, पानी तो तुम करने वाले हो बंद।
MFN छीनकर मेरा तो धंधा भी कर दिया मंद।।

India :- क्या करें धंधा तुम्हारा हो गया है, करना आतंक का संचार।
सो अब भारतवासी जवान करेंगे तेरे रक्त से श्रृंगार।।

Read – पति पर हास्य कविता

Pakistan :- रक्त की बात छोड़ो पड़ोसी, बात करो सुलझाओ मसला।
देखो 10 मिनट में गिरा गए 25 की रात को कितना असला।।

Read – प्यार पर हास्य कविता

India :- रात तो तुम्हे याद रहेगी, याद आयेगी नानी।
लगता अब मैं ही लिखूंगा पाकिस्तान के Future की कहानी।।

—— Lokesh Indoura

India Vs Pakistan Shayari | भारत पाकिस्तान शायरी

Join  Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura

भारत पाकिस्तान शायरी

हम आये दिन भारत पाक की किसी ना किसी प्रकार से जंग देखते हैं। कभी यह सरहद पर होती है। तो कभी दहशतगर्दों के रूप में। किन्तु इसका कभी कोई अंत दिखाई नहीं देता है। India VS Pakistan Shayari Hindi – हिंदुस्तान पाकिस्तान शायरी Read – विवाह की वर्षगांठ पर कविता

हो भी कैसे सकता है भला हमारे जो विशेषज्ञ हैं उनका मानना है कि दहशतगर्दों के पीछे वास्तव में वर्दी है। अर्थात पाकिस्तान की सेना ही आतंकवाद के पीछे असल में है और पाकिस्तान इसे निरंतर छिपाता आ रहा है।

मोबाइल पर यह हास्य फनी शायरी सुने

जब से पाकिस्तान भारत से अगल हुआ है। तब से दोनों देशों के बीच कश्मीर को लेकर दुश्मनी की दिवार खींची हुयी है।

भारत की सीमा और पाकिस्तान की सीमा में कुछ कुछ स्थानों पर ऐसी स्थिति है। कि पता नहीं चलता कि कहाँ तो पाकिस्तान हैं और कहाँ हिंदुस्तान। कभी कभी भेड़ बकरियां चराने वाले पाकिस्तान में पहुँच जाते हैं और कभी कभी हिन्दुस्तान में आ जाते हैं।

हिंदुस्तान पाकिस्तान शायरी

पाकिस्तान का हिंदुस्तान में आतंकी हमले कराने में हमेशा एक बहुत बड़ा योगदान रहता है। कश्मीर जो कि India का अटूट हिस्सा है। Read – Health Hindi Poem

Pakistan उसे लेकर हमेशा कश्मीर के नागरिकों को भारत के खिलाफ भड़काता रहता है।

India VS Pakistan Shayari Hindi
student kavita

Pakistan में फलने-फूलने वाले आतंकी संगठन आये दिन India में आतंकी घटनाओं का अंजाम देते रहते हैं। भारत की सरकारें आती है और चली जाती है। भारत पाकिस्तान शायरी | India Pakistan Shayari Read – Hindi Funny Shayari

लेकिन कोई पाकिस्तान की इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब नहीं दे पाता था। मोदी सरकार ने भारतीय सैनिकों को हाथ खुले छोड़े और अब पाकिस्तान की हर इक कायराना हरकत का जवाब दिया जा रहा है। Read – जन्मदिन पर कविता

India Vs Pakistan Funny Shayari

भारत के वर्त्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है। कि शांति निर्बल को नहीं मिलती केवल समर्थ ही शांति के हक़दार होते हैं। Read – शादी पर हास्य कविता

अतः अब India पाकिस्तान के प्रत्येक कायराना हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा। ठीक वैसे ही जैसे बालाकोट में दिया। Hindustan Pakistan Shayari इंडियन आर्मी के बारे में जाने रोचक फैक्ट्स

हिंदुस्तान पाकिस्तान शायरी
unemployment poem

भारत ने Pakistan की हरकतों को बहुत सह लिया अब और ज्यादा गुस्ताखी हिंदुस्तान के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। Enjoy – Trending Hindi Jokes

रही बात कश्मीर की तो भारत सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। मोदी ने कहा भी है Hindustan Pakistan Shayari Watch Video – Ind vs China Military Power

कि यदि वह फिर से सत्ता में आये तो धारा 370 जिस की वजह से कश्मीर आज भी भारत से अलग – थलग पड़ा है। उसे हटाएंगे। India Pakistan Shayari | हिंदुस्तान पाकिस्तान शायरी Read – Hindi Funny Poem

आपको India Vs Pakistan पर यह Funny Shayari कैसी लगी। Comment करके बताएं साथ ही Share करना ना भूलें।

2 Comments

  1. Lokesh Indoura
  2. Saraswati laxman lakare

Leave a Reply