क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी : फायदे और नुकसान | 5 Credit Card Advantages and Disadvantages

क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी : फायदे और नुकसान | 5 Credit Card Advantages and Disadvantages – आप यदि क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं और इसके बारे में जानकारी चाहते हैं तो आपको इस वेब पेज पर सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी. क्रेडिट कार्ड क्या है, इसके फायदे व नुकसान क्या है . आप कैसे अपना सिबिल स्कोर अच्छा कर सकते हैं .

क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी | Credit Card Information in Hindi

क्रेडिट कार्ड बैंक सिस्टम द्वारा जारी किया गया एक ऐसा इंस्ट्रूमेंट है जिसकी एक क्रेडिट लिमिट होती है और जो मनी ट्रांजेक्शन में आपकी मदद करता है . यह प्रकार का प्लास्टिक मनी है . जिसके माध्यम से आप किसी भी प्रकार का कोई भुगतान कर सकते हो . ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हो . या फिर जरूरत के समय आप एटीएम से कैश भी निकलवा सकते हो .

इसमें एक प्रकार के क्रेडिट लिमिट होती है जो कि क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता क्रेडिट हिस्ट्री, क्रेडिट स्कोर और आपकी आय के आधार पर निर्धारित करता है .

क्रेडिट कार्ड आपकी सैलरी पर निर्भर करता है या फिर आपको सिबिल स्कोर इसमें देखा जाता है यदि आपकी सैलरी अच्छी है और आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको आसानी से क्रेडिट कार्ड मिल जाता है .

Read – Income Tax Nil Return Khud Kaise Bhare

Visit – New GST Registration Process in Hindi

Credit Card Advantages and Disadvantages in Hindi

क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड के बीच में अंतर | Difference Between Credit Card and Debit Card in Hindi

फिजिकल रूप में देखने पर क्रेडिट व डेबिट कार्ड एक जैसे दिखाई देते हैं . किन्तु यदि हम इनके बीच डिफरेंस की बात करे तो एक बड़ा अंतर है . वह बड़ा अंतर यह है कि डेबिट कार्ड का उपयोग हम हमारे सेविंग बैंक अकाउंट या करंट बैंक अकाउंट से से पैसे निकलवाने के रूप में यूज करते हैं . ऐसी स्तिथि में हमें किसी भी प्रकार का भुगतान बैंक या क्रेडिट कार्ड प्रदाता कम्पनी को नहीं करना होता है . क्योंकि यह हमारा खुद का पैसा होता है .

वहीँ क्रेडिट कार्ड में क्रेडिट कार्ड जारी संस्था क्रेडिट प्रदान करती है इसमें एक प्रकार का लोन हमें मिलता है जो एक तय समय सीमा अन्दर हमें संस्था को देना होता है . अर्थात उधार ली गई राशि का देय तिथि तक भुगतान करना होता है .

Read – Amazon Par Seller Account Kaise Banaye

Read – UPCYCLING BUSINESS IDEAS IN HINDI

क्रेडिट कार्ड के प्रकार – Types of Credit Card

क्रेडिट कार्ड जारी संस्थाएं विविध उद्देश्य के लिए विविध प्रकार के कार्ड जारी करती है और इनमें उसी प्रकार से कार्ड धारक को लाभ दिया जाता है . ये उद्देश्य ट्रेवलिंग, शौपिंग, फ्यूल, कैशबैक इत्यादि से जुड़े हो सकते हैं जैसे –

  • Shopping Credit Card
  • Rewards Credit Card
  • Fuel Credit Card
  • Travel Credit Card
  • Cashback Credit Card

क्रेडिट कार्ड लिमिट क्या है ?

क्रेडिट कार्ड लिमिट वह अधिकतम रकम होती है जो आप अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खर्च कर सकते हैं . आपकी क्रेडिट कार्ड की लिमिट क्रेडिट कार्ड प्रदान करने वाली संस्था तय करती है . आप पुनर्भुगतान की एक अच्छी हिस्ट्री तैयार कर अपनी क्रेडिट लिमिट बड़ा सकते हैं . साथ ही आपकी क्रेडिट कार्ड लिमिट आपकी इनकम प्रोफाइल व सिबिल स्कोर पर भी तय होती है . यदि आपकी इनकम अच्छी है और आप का सिबिल स्कोर सही है तो आप के क्रेडिट कार्ड की लिमिट भी अच्छी होगी .

क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी | Credit Card Information in Hindi

Read – HOW TO BECOME FLIPKART SELLER IN HINDI

Read – GST NIL RETURN KAISE BHARE

क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान | Credit Card Advantages and Disadvantages in Hindi

हर एक चीज के फायदे व नुकसान होते हैं . क्रेडिट कार्ड धारकों को भी यह ध्यान रखना चाहिए कि क्रेडिट कार्ड के फायदे के साथ उसके नुकसान भी है .

जब आप क्रेडिट कार्ड लेने जाते हैं तो क्रेडिट कार्ड संस्था आपको केवल फायदे बताती है लेकिन यह भी ध्यान रहे कि आप उनके लिए कस्टमर हैं और आपको क्रेडिट कार्ड देकर उनको भी लाभ प्राप्त होगा .

यह लाभ उनको जब ज्यादा मिलेगा जब आप क्रेडिट कार्ड के नियम शर्तों का उल्लंघन करेंगे . क्रेडिट कार्ड में सबसे अहम चीज होती है समय सीमा .

आप यदि तय समय सीमा में क्रेडिट कार्ड का पुनर्भुगतान कर देते हैं तो आपके इसके लाभ प्राप्त होंगे वहीँ यदि आप क्रेडिट कार्ड लिमिट और तय समय सीमा का ध्यान नहीं रखते हैं तो आपको इसके आर्थिक नुकसान भी झेलने होंगे .

क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान | Credit Card Advantages and Disadvantages in Hindi

Read – MEESHO PAR BUSINESS ACCOUNT KAISE BANAYE

क्रेडिट कार्ड के फायदे | Credit Card Advantages in Hindi

चलिए हम क्रेडिट कार्ड के फायदों के बारे में जान लेते हैं क्रेडिट कार्ड धारकों को क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता संस्था विशेष प्रकार से फायदे पहुंचाती है .

क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी

क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान | Credit Card Advantages and Disadvantages in Hindi

  • क्रेडिट कार्ड कैश रखने का एक सेफ तरीका है आपको बड़ी रकम यहाँ वहां लेकर जाने में नुकसान उठाना पड़ सकता है किन्तु क्रेडिट कार्ड में ऐसा नहीं है यह बिलकुल Debit कार्ड कि तरह है .
  • क्रेडिट कार्ड से आपका एक Record Transaction तैयार होता है . जिससे आपको भविष्य में ज्यादा उधार मिलने की संभावना बनती है .
  • आपको पैसे की समस्या से जूझना नहीं पड़ता है आपको तुरंत आर्थिक मदद मिल जाती है .
  • यदि आपके पास 2 से 3 क्रेडिट कार्ड होते हैं तो आपको बैलेंस ट्रान्सफर कि सुविधा रहती है आप एक क्रेडिट कार्ड का बिल दुसरे क्रेडिट कार्ड से अदा कर सकते हैं .
  • Ecommerce साइट्स पर आपको अलग अलग क्रेडिट कार्ड पर डिस्काउंट या कैशबेक मिलता है .
  • यदि आप क्रेडिट कार्ड का भुगतान समय पर करते रहते हैं तो आपकी क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ जाती है और आपका सिबिल स्कोर भी अच्छा होता जाता है .

Read – What is Crypto Currency in Hindi

Read – Share Market Information in Hindi

Read – How to Open Share Market Account in Hindi

क्रेडिट कार्ड के नुकसान | Credit Card Disadvantages in Hindi

क्रेडिट कार्ड के फायदों के साथ नुकसान भी है . चलिए अब उनके बारे में भी जान लेते हैं .

क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान

क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान | Credit Card Advantages and Disadvantages in Hindi

  • यदि आपके पास एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड है तो आपको क्रेडिट कार्ड की सालाना फीस जमा करानी होती है इसलिए आपको हर साल कुछ अमाउंट तो फीस के रूप में देना ही होता है .
  • क्रेडिट कार्ड की वजह से कई बार बेवजह कि शौपिंग हो जाती है . इससे आपका क्रेडिट कार्ड ऋण बढ़ जाता है भले ही अगले महीने यह आपको चुकाना ही है किन्तु देखा जाए तो यह भी एक प्रकार से कर्ज का बोझ ही है .
  • यदि आप क्रेडिट कार्ड का पेमेंट डिले करते हैं तो आपको फिर हाई इंटरेस्ट पे करना होता है . जिससे आपका सिबिल स्कोर भी ख़राब होगा .
  • एक बार यदि आप पेमेंट डिले होता है तो इसका भी बड़ा बुरा प्रभाव देखने को मिलता है आपको लोन आसानी से नहीं मिलेगा

Visit – SBI Credit Card

Visit – Apply for Bajaj Finserv Credit Card

Conclusion | निष्कर्ष

अंततः यदि हम देखे तो क्रेडिट कार्ड का यदि स्मार्ट तरीके से यूज किया जाये तो यह एक फायदे का सौदा है वरना क्रेडिट कार्ड आपके लिए नुकसान दायक भी हो सकता है आप डेब्ट के चक्कर में फंस कसते हैं और एक बड़ा इंटरेस्ट आप से वसूल किया जा सकता है .

अतः यदि देखा जाए तो क्रेडिट कार्ड अवश्य रखे . आवश्यकता से ज्यादा क्रेडिट कार्ड भी आप ना रखे . क्योंकि आपको सालाना फ़ीस भी देनी होती है . एक से दो क्रेडिट कार्ड ही आप अपने पास रखे – क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी | Credit Card Information in Hindi

Read – Digital Market Information in Hindi

Read – How to Analysis a stock in Hindi

Leave a Reply