Inspirational Shayari | सुपर 30 मोटिवेशनल शायरी | Motivational

Inspirational Shayari | सुपर 30 मोटिवेशनल शायरी | Motivational – जीवन में मोटिवेशन की जरूरत होती है। ऐसी ही प्रेरणा देती यहाँ पर कुछ बेहद ही जबरदस्त शायरियां प्रस्तुत है। जो आपके जीवन को झंकझोर कर रख देगी। साथ ही आपको इंस्पिरेशन देगी जीवन में कुछ कर गुजर जाने के लिए। आप इन्हे पढ़े साथ ही शेयर करना ना भूले ताकि आपके भाई रिश्तेदार व मित्र भी प्रेरणा पा सके।

Inspirational Shayari | मोटिवेशनल शायरी

गहरे नीले आसमान में सच में कर देगा तु सुराख।
दफ़न है तेरे में यदि कभी ना बुझने वाली आग।

सवाल यह नहीं कि तु अनाड़ी कितना बड़ा है।
जवाब यह दे कि पाने का नशा कितना चढ़ा है।

लक्ष्य खुद यहाँ प्यारे रास्ते दिखाते हैं।
बस पाते वहीं है जो जुनूनी सपने सजाते हैं।

Aim itself leads the cute way here.
Only those who decorate obsessive dreams can find it.

Inspirational Shayari | मोटिवेशनल शायरी

काबिल कितना तु, बस खुद तुझे नहीं पता है।
बस तेरी असफलता में यही एक बड़ी खता है।

How capable you are, just you yourself don’t know.
This is the only big mistake in your failure.

जानिए – कौनसा बिज़नेस करें

तु आग है तो आग दिखा वरना पानी जैसा बहता चल
बस बहता चल बहता चल कोई काम ना होगा निष्फल

If you are fire then show fire otherwise keep flowing like water
Just keep on flowing, no work will be in vain

Inspirational Shayari | मोटिवेशनल शायरी

देख दूर से मंजिल आएगी नजर
कर लेगा जो तय तो बनेगी खबर

The destination will be visible from far away
Whatever you decide will become news

Read – Wild Life Photographer Kaise Bane

सुन्दर बहुत है ख्याल तो मेहनत भी होगी उतनी
लगा दे तु जान तुझे में है प्यारे जीतनी

If you have beautiful dreams, work hard like them
In this way, give your all efforts to achieve them

चलता जा चलता जा लक्ष्य पाना है तुझे अपना।
हर कदम इक नई जंग यह ध्यान ज़रा रखना।
नहीं करना तुझे कोई छल, ना गलती को देना मौका।
विश्वास रख खुद पर, पूरा होगा तेरा सपना।।

Motivational Shayari in Hindi | इंस्पिरेशनल शायरी

You have to achieve your goal while moving on.
Keep this in mind that every step is a new war.
Don’t do any deceit to you, don’t give chance to mistake.
Believe in yourself, your dream will come true.

हवाओं के शोर में ना भूलना अपना लक्ष्य गुनगुनाना।
जलजलों को बता दे तु है पगला आशिक़ दीवाना।।

Don’t forget to hum your goal in the noise of the winds.
Tell the water bodies that you are a crazy lover.

माना राही देख तेरा लक्ष्य बड़ा ही मुश्किल है।
पर मुश्किल को जो आसान बनाये वही तो काबिल है।
हार भी मिलेगी यह तय है पर इसमें कैसा भय है।
जो जीत की ठान भय को मात दे वही तो शेर दिल है।

It reckoned, Traveler, your goal is very difficult.
But the one who makes difficult easy, he is capable.
Defeat will also be certain, but what is the fear in this.
The one who is determined to win and overcomes the fear is a lion.

Motivational Shayari in Hindi | इंस्पिरेशनल शायरी

कितना है जोश दिखला तो जरा
बता कितना है जूनून तुझे में खरा खरा

If you see how much enthusiasm is there
tell me how true is your passion

जब मंजिल नहीं तय तो जाओगे तुम किधर
बस रह जाओगे तुम जीवन में इधर उधर
आंधियां भी राह बनाये ऐसा बनाओ तुम मंजर
फिर देखना तेरा हर कदम ले जाएगा तेरी डगर

Where will you go when the destination is not decided
You will just be left here and there in life
You make the scene such that even the storms make way
then see your every step will take your path

ज़िन्दगी पानी का बुलबुला जो करना है कर ले आज।
एक झोंके में सब ख़त्म, मन में रह जायेगा मन का राज।
यह आसमां है उनका, जिनके स्वपन लेते हैं परवाज।
कायरता मन में स्वीकार ले, उसे मिले ना तख़्त मिले ना ताज।।

Life is a bubble of water, do whatever you want to do today.
Everything ends in a gust, the secret of the mind will remain in the mind.
This sky is theirs, whose dreams take wings.
Accept cowardice in your mind, he may not get throne or crown.

Read – Khel Par Kavita

माना की राहों में तेरी मुश्किलें घनघोर है।
पर याद रख हर अंधेरे के बाद होती भोर है।
मत देख आस पास ना कामयाबी का कितना शोर है।
होगा तु सफल यदि मन में आग तन में तेरे जोर है।

It means that there are many difficulties in your path.
But remember, after every darkness there is a dawn.
Don’t look around there is so much noise of success.
You will be successful if you have fire in your mind and your strength in your body.

प्रेरणादायी शायरी | Motivating Shayari

Inspirational Shayari

लगेगी तुझे मंजिल कभी पास कभी लगेगी दूर।
सपनों की उड़ान भरने वालों के साथ होगा जरूर।
लग जा दिन रात भले ही खो रहा है तेरा नूर।
बस जुट जा दिन रात होगा जरूर तु मशहूर।।

Sometimes your destination will seem near, sometimes it will seem far away.
It will definitely happen to those who take flight with their dreams.
Get engaged day and night even though your light is being lost.
Just get together, you will definitely be famous day and night.

Read – Bhartiya Janata Party Shayariyan

मंजिल की चाह रखने वाले मुश्किलें नहीं देखा करते।
जीते हैं सपनों के संग, जमाने की उलाहना से नहीं डरते।
गिरते हैं, उठते हैं, और फिर अपनी राह चल निकलते हैं।
ऐसे जाबाजों का ही सपना खुद ईश्वर पूरा किया करते।

Those who are desirous of destination do not see difficulties.
Live with dreams, are not afraid of the criticism of the world.
They fall, get up, and then go on their way.
God himself would have fulfilled the dreams of such brave souls.

हजारों ख्वाहिशें पाल के, कर ले तु तकदीर का दीया रोशन।
भले ही अपने तेरे देगें इमोशन, करेंगे हर पल तेरा शोषण।

Inspirational Shayari | मोटिवेशनल शायरी

Visit – Sports Status in Hindi

तू भले है अंगार है पर मत बन तु अंगार।
पानी सा बहता जा और सींचता रह तु प्यार।
इक दिन चली आएगी खुद तेरे पास बहार।
याद रखेगा मेहनत तेरी यह सारा संसार।

You may be a ember, but don’t become an ember.
Keep flowing like water and keep watering, love.
One day spring will come to you by itself.
The whole world will remember your hard work.

तेरी हर शक्ति के सामने जब हिमालय शिखर छोटा हो जाए।
तो मुश्किल कौनसा लक्ष्य जो राहगीर तु तय ना कर पाए।

मोटिवेशनल शायरी

Join  Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura

प्रोत्साहन शायरियां | Inspirational Shayari in Hindi

जीवन में कुछ कर गुजरने के लिए हमें मोटिवेशन की बहुत जरूरत होती है। यही मोटिवेशन हमें किसी भी प्रकार से मिल सकता है। मोटिवेशन यदि मिल जाए तो पहाड़ जैसा लक्ष्य भी फिर आसान हो जाता है। दिन रात फिर व्यक्ति अपने लक्ष्य के पीछे लगा रहता है। Visit – Know Inspiring America Activity

Visit – Cricket Match Shayariyan

हमारे जीवन में कही बार ऐसे पड़ाव आते हैं। कि हम अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं और हम सुस्त पड़ जाते हैं किन्तु जैसे ही फिर हमारे सामने कोई मोटिवेशनल पंक्तियाँ आती है। हमें अपना लक्ष्य अपनी ओर खींचने लगता है। और फिर से हम अपनी राह पर निकल पड़ते हैं। Inspirational Shayari | मोटिवेशनल शायरी जानिए – डिजिटल करेंसी क्या है ?

Read – Happy New Year Poem in Hindi

Read – Happy New Year Funny Shayari

जीवन को सँवारना बड़ा ही जरूरी है। और यह जीवन संवरता है जीवन में अपने उद्देश्य की प्राप्ति से। भले ही लक्ष्य कितना ही मुश्किल हो किन्तु ऐसा इस संसार में कुछ भी नहीं है जिसे कि आप प्राप्त नहीं कर सके। बस आपको जरूरत है तो अथक प्रयास की। Motivational Shayari in Hindi | इंस्पिरेशनल शायरी पढ़े और शेयर करें – बेबी शावर शायरियां

Read – Happy New Year Jokes in Hindi

Read – Happy New Year Funny Status in Hindi

Read – Happy New Year Wishes in Hindi

motivational shayari

अथक प्रयास आप तब ही अच्छे से कर पाएंगे जब आपको जीवन में निरंतर किसी ना किसी प्रकार की प्रेरणा मिलेगी। यह प्रेरणा आपको हमेशा जगाती रहेगी। दिन रात आपको याद दिलाएगी कि आपको जीवन में कुछ कर दिखाना है। जानिए – म्यूच्यूअल फण्ड क्या है?

Prernadayak Shayari | प्रेरणादायक शायरी

बिना प्रेरणा के हमारे जीवन में एक सुस्ती सी आ जाती है। जिसके फलस्वरूप हम अपने जीवन के लक्ष्य प्राप्ति में उतना योगदान नहीं दे पाते है। जितना कि हमें देना है। हम खो जाते हैं चकाचौंद में। कहीं बार तो ऐसा होता है कि हम केवल सूंदर सुन्दर ख्याल ही बुनकर रह जाते हैं। जो वास्तव में हमारे जीवन की हकीकत से बेहद दूर होते हैं। प्रेरणादायी शायरी | Motivational Shayari जानिए – स्टॉक मार्किट क्या है?

Read – Digital Marketing Information in Hindi

Read – Electric Vehicle Information in Hindi

प्रेरणादायी शायरी

हमें हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए कि कामयाबी की राह केवल और केवल हमारे द्वारा ही हमें प्राप्त होगी। ऐसा कोई नहीं है जो हमें सफलता दिलवा देगा। हमारा प्रयास ही हमको सफलता के द्वार तक पहुंचाएगा। और कोई हमारे बीच में नहीं है केवल हम है और हमारा यह प्रयास है। प्रेरणादायी शायरी | Motivating Shayari Enjoy – Motivational Lyrics of Vivid types in Hindi

एक बड़ी ही प्यारी बात इस समय जो है कि लोगों में अब प्रेरणा जगी है। पहले लोग अल्हडपन में जिया करते हैं। कर लिया सो कर लिया नहीं किया सो नहीं किया किन्तु अब ऐसा नहीं है। शिक्षा ने अब सभी को जागरूक बना दिया है। अब हर एक इंसान नए सपने ना केवल बुन रहा है।बल्कि उनको पूरा करने के लिए अपने आपको दिन रात उसमे झोंक भी रहा है। प्रोत्साहन शायरियां | Inspirational Shayari in Hindi Go To – Home Page Maskaree

Leave a Reply