जन्मदिन की शायरी बधाई सन्देश – Janamdin Badhai Shayari Sandesh Hindi – यहाँ पर जन्मदिवस पर बधाई सन्देश प्रस्तुत हैं। आप पढ़े और जिसका बर्थडे है उसे भेजे।
जन्मदिन की शायरी | Janamdin Badhai Shayari
हो रातें दुगनी, चौगने दिन
जीवन हँसता जाए, प्रति दिन
ईश्वर बरसाये कृपा रात दिन
यही शुभाशीष आपके जन्मदिन
“हैप्पी बर्थडे”
खुशियां करे अभिनन्दन
आज तुम्हारा हुआ जनम
जीवन बने पावन चन्दन
यही कामना है प्रीतम
“HAPPY BIRTHDAY”
खुशियों की बहार छाये
मान सम्मान में वृद्धि आये
यह जन्मदिन आपको
नई ऊंचाइयां दिलाये
जन्मदिवस की शुभकामनायें
जीवन का हर लम्हा हो रोशन
प्रेम से हो पल पल का पोषण
हर दिन हो आपका फन डे
इसी आरजू के साथ हैप्पी बर्थडे
तारों से चमके आपके दिन
जीवन का हर पल रंगीन
कभी ना हो आप ग़मगीन
स्वयं खुदा दिलाये यह यकीन
जन्मदिवस की शुभकामनायें
जीवन में मिले खुशियाँ अपार
रोज रोज मिले नये समाचार।
आपके इस जन्मदिवस पर
करें हार्दिक शुभकामना स्वीकार।।
Visit – Cricket Shayari in Hindi
हो लबों पर सदा मुस्कान
मुस्कान बने आपकी पहचान
पाओ आप हर इक मुकाम
जन्मदिन का मिले यह ईनाम
“जन्मदिन की बधाई”
हर सपना हो आपका पूरा
जीवन में कुछ ना रहे अधूरा।
बर्थडे पर आपको यह हैप्पी विश
हर सुबह किस्मत करे आपको किस्स।।
Visit – Sport Shayari in Hindi
बर्थडे आपको दे नया संचार
मिले कदम-कदम शुभ समाचार।
प्रभु करे आपकी हर इच्छा पूरी
नहीं करना पड़े आपको इंतजार।।
जन्मदिन की शायरी | Janamdin Badhai Sandesh
केक जैसा स्वीट हो
आपका जन्मदिन।
मोमबत्ती सा रोशन
हर आनेवाला दिन।।
सुरमयी हो आपकी रातें
उल्लास भरे हों दिन
चमके आपका प्रतिपल
यही शुभकामना आपके जन्मदिन
Visit – Inspirational Shayari in Hindi
आसमान से रब बरसाये रहमत
आपके दुश्मनों की आ जाये शामत।
लेकर आपके जन्मदिन की दावत
करते हैं खुदा से यह इबादत।।
हर्ष उल्लास रहे जीवन में
कोई रोग ना हो आपके तन में।
खुशियों के पेड़ लगे आपके आँगन में
यही जन्मदिन को तोहफा आज के दिन में।।
रात की चाँदनी बढ़ाये सुंदरता
उगता सूरज दिलाये मित्रता
खुशियाँ लुटाये आप पे आसमान
धरती दिलाये गौरव सम्मान
“JANAMDIN BADHAI”
Visit – Motivatinal Kavita
सुंदर सा मिले आपको जीवन साथी
हर रात हो आपकी शुभरात्रि।
चंदा – तारे बने इसके साक्षी
आपके जन्म पर यह कामना आती।।
Janamdin Badhai Sandesh | जन्मदिन बधाई सन्देश
Read – Love Funny Shayari
जगमग हो जाये आपकी जिंदगानी
हर पन्ने पर मिले आपकी कहानी।
बर्थडे पर हम देते यह शुभकामना
जियें ऐसी जिंदगी जैसे राजा – रानी।।
जन्मदिवस की यह मोमबत्ती
करे आपका जीवन जगमग
केक की स्वीटनेस बेतहाशा
मिठास से भर दे रग रग
हैप्पी बर्थडे टू यू
नूर आपका बढ़ता जाये
जैसे जैसे उम्र बढे
नूरानी जिंदगी हो जाये
कभी ना आपका यश घटे
“हैप्पी बर्थडे”
Visit – Winter Shayari in Hindi
खाओ जमकर केक
बर्थडे करना सेलिब्रेट।
जीवन में कभी ना हो मिस्टेक
ढेरों खुशियां लाये यह डेट।।
दुगनी मिले आपको दौलत
जीतनी हो आपको जरूरत
चौगनी मिले आपको शोहरत
जीतनी की हो आपने हसरत
“जन्मदिवस मुबारक”
हों आशायें आपकी पूरी
रहे ना कोई इच्छा अधूरी
मिले जो भी है जरूरी
कभी ना आये जीवन में मजबूरी
“जन्मदिन की बधाई”
जन्नत सी हो आपकी जिंदगानी
कभी ना आये आँखों में पानी
हो वसंत ऋतु सी मस्तानी
लिखे आप अपनी हसीं कहानी
जन्मदिन मुबारक हो
Enjoy – Funny Hindi Shayari
Janamdin Badhai Shayari | जन्मदिन बधाई सन्देश
गुलशन बनो गुलफाम बनो
अपने वंश की शान बनो
बनो बादशाह खुशियों के
समृद्धि की पहचान बनो
“जन्मदिन की बधाई”
बर्थडे पर देते हैं यह शुभकामना
पूरी हो आपकी हर मनोकामना
जानिए – रतन टाटा थॉट्स
दिया बने आपकी जीवन
रोशनी फैलायें चहुंओर।
जब किसी को घेरे काली रात
आप लाओ उसके जीवन में भोर
“जन्मदिन की बधाई”
जन्मदिन का तोहफा क्या चाहे
जरा बता तो हम को
हर तरह से विश करने को
तैयार खड़े है हम तुमको
“जन्मदिन मुबारक हो”
देना है आपको इक तोहफा
बड़ा ही प्यारा और अनमोल
मांग के तुम मुझ से प्यारे
बता दे जरा मेरे प्यार का मोल
“हैप्पी बर्थडे टू यू जी”
ज़िन्दगी लगेगी तुमको देखना
आज से बड़ी हसीं और नमकीन
हर तरफ नजर आएगा सिर्फ
सुहाना सूंदर प्रेम का सीन
Janamdin Shayari | जन्मदिन शायरी
होगी ज़िन्दगी आपकी बड़ी
सुन्दर और प्यारी प्यारी
याद रखिये आप प्रिय
जन्मदिन की शुभकामना हमारी
“बर्थडे की बधाई हो”
मिलेगी शोहरत अपार आपको
दौलत से हो लबालब हो जायेंगे
विश्वास है यह पूरा हमको
यह दिन आपक कभी ना भूल पाएंगे
“जन्मदिन की बधाई”
Read – Football Game Rules in Hindi
जन्मदिन का यह दिन
दे आपको हर एक ख़ुशी
दिखाई दे हमको सदा
आपके चेहरे पर हँसी
“जन्मदिन की शुभकामना”
Visit Below – Best Gift on Birthday – Heart Touching
Janamdin Shayari अच्छी लगी हो तो आप Author Lokesh Indoura को Twitter पर फॉलो कर सकते हैं । साथ ही हमारे Youtube channel Subscribe व Facebook Page को फॉलो करें। जिससे आप कंटेंट्स शायरी, कविता, कहानी, स्टेटस इत्यादि से जुड़े रहेंगे।
आज हुआ आपका अवतरण
सो बधाई हो आपको ढेर सारी
सारी दुनिया बन बैठे जी
आपके लिए प्यारी प्यारी
“हैप्पी बर्थडे टू यू”
आज के युग में जन्मदिन को बड़े धूम धाम से मनाने का प्रचलन हो गया है। आज का युवा व किशोर वर्ग सोशल मीडिया से जुड़ा है। जब भी कोई दोस्त या रिश्तेदार जन्मदिन का पता चलता है। Enjoy – Boy Vs Girl Shayari जन्मदिन की शायरी बधाई सन्देश 51 – Janamdin Badhai Shayari Sandesh Hindi Enjoy – Married Vs Single Shayari
बर्थडे पर आप को प्रिय
क्या दे आपको शुभकामना
आप का चेहरा तो खुद है
शुभकामना का आईना
“जन्मदिन मंगलमय हो”
या आपको आपके किसी परिचित के बर्थडे का पता चलता है। तो आप उसे कोई ना कोई बधाई सन्देश देना चाहते हैं। और आप कोशिश करते हैं। यह बधाई सन्देश किसी शायरी या कविता में हो। Visit – Party Celebration Images
बर्थडे पर आपका नाम
मेरे लबों पर आया है
हमने प्यार से आपको
हैप्पी बर्थडे टू यू बुलाया है
जन्मदिन की शायरी | Janamdin Badhai in Hindi
हर किसी को जब उसका जन्मदिन कोई विश करता है। तो उसे बड़ा ही अच्छा लगता है। फिर यदि इस बधाई सन्देश को देने में शायरी के माध्यम से कहा जाए तो बात ही क्या। हर कोई चाहता है कि जन्मदिन पर वह अपने परिचित को यादगार तरीके से विश करे। Birthday Party Ideas
जन्मदिन पर आपके लिए
क्या नजराना दिया जाये
कोई ताजमहल बनाये
या जी भर प्यार किया जाये
Janamdin Badhai Shayari Sandesh की खास बात यह है। कि यह दिल को छू जाते हैं। और जो शब्द दिल को छू जाए उसकी बात ही क्या। अतः आप चाहते हैं कि आप अपने दोस्त को जन्मदिन की बधाई शायरी में देना पसंद करते हैं। Simple Birthday Decor Ideas Janamdin Badhai Sandesh | जन्मदिन बधाई सन्देश
गिफ्ट जन्मदिन का होगा क्या
यह सोचकर जरा हमें बताना
ला रहे हैं हम सबसे छुपाकर
इक प्यारा सा प्रिय नजराना
हर किसी व्यक्ति के लिए उसका जन्मदिन बड़ा ही विशेष होता है। यह साल भर में सबसे खास दिन होता है। अतः हमें उन दोस्तों, रिश्तेदारों, साथियों को अवशय विश करना चाहिए और यदि यह शुभकामना छंदबद्ध हो तो बात ही क्या। Read – How To Organize a Birthday Party in American Culture
Visit List – Hindi Funny Shayari
हो आपकी हर शाम महफ़िल
उसमें रहे जी आप गुलजार
जब भी देखे कोई आपको
उमड़े ढेर सारा प्यार
आपके करीबियों को आपकी यह विश वाकई बहुत प्यारे लगेगी। वह फूलें नहीं समायेंगे। यह नहीं आपके प्रति और आपके लिए उनका प्रेम और बढ़ेगा। और क्यों ना हो आखिरकार ऐसा होना भी चाहिए। देखिये – जन्मदिवस पर महत्वपूर्ण तोहफे
हमारे रिश्तदारों, दोस्तों, साथियों से हमारे सम्बन्ध जितने मधुर हो सके उतने होने चाहिए। इसलिए उनके जन्मदिवस के इस मौके को गंवाए नहीं और उन्हें ये इन जन्मदिन बधाई शायरियों द्वारा शुभकामना अवशय दें। आपके प्रेम भरे ये दो शब्द उन्हें बहुत सुन्दर अहसास करवाएंगे। Visit – Wife’s B day Gift & Decorations Ideas
हर कोई यह चाहता है कि उसका जन्म दिवस प्यारा और सुन्दर हो। जीवन बड़ा ही प्यारा और मधुर होता है। किन्तु यह और भी मधुर बन जाता है। जब आपको कोई आपके जन्मदिन पर बड़े ही प्यार से विश करता है। हर किसी की यह कामना रहती है। कि उसके जन्मदिवस पर उसको प्यारे प्यारे गिफ्ट मिले और ना केवल गिफ्ट मिले बल्कि खूब शुभकामनाये भी उसे प्राप्त हो। पढ़े – चाय पर कविता
जब हमारे किसी करीबी का जन्मदिन आता है तो हम बड़े ही अच्छे से उसका जन्मदिन मनाते है यही नहीं हम कहीं प्रकार से उसे विश भी करते हैं। क्योंकि हम यह चाहते हैं कि उसको लगे आज एक बहुत ही प्यारा और ख़ूबसूरत दिन है। एक ऐसा दिन जिसका उसको पूरे सालभर से इंतज़ार था। जन्मदिन की शायरी बधाई सन्देश 51 – Janamdin Badhai Shayari Sandesh Hindi पढ़े और शेयर करें – चाय पे शायरियां
हमें अवश्य यह ध्यान रखना चाहिए कि जिसका भी आज जन्म हो उसे किसी भी प्रकार से बुरा ना लगे। सो उसके लिए हम तरह तरह से विश करे उसको बहुत ही प्यार से बात करे। क्योंकि हमारा ऐसा करना उसको बड़ा ही आनंद प्रदान करेगा। हमारे जीवन में उस व्यक्ति का एक स्थान है यह अहसास यदि आप कराते हैं तो इससे प्यारी बात और कोई दूसरी नहीं हो सकती है। Read – Difference Cheetah Leopard Tiger Lion
So Let’s share wish your relatives and friends with these beautiful verses. They will feel glad when they accept your bday wishes with rhyming lines. It is a great day for them and make it more charming and beautiful for them. Virginia, California, New York, Texas, New Jersey, Oregon, Lowa, Florida, North Carolina – All American & Indian
Read – Rose Day Kavita
जानिए – डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन लाइफ स्टोरी
पढ़े – गुरूजी पे शायरियां
Visit – Life Insurance Shayari in Hindi
Birthday
Janmdin badhai shayri
Thanks for comment Manju Ji