Job Par Shayari : 51 जॉब पर शायरी | नौकरी शायरियां

Job Par Shayari : जॉब पर शायरी | नौकरी शायरियां – आज भारत में एक बहुत बड़ी बेरोजगारी है। जॉब मिलना बेहद मुश्किल है। यहाँ नौकरी पर एक से बढ़कर एक शायरी प्रस्तुत है।

Job Par Shayari | जॉब शायरी

हो जाये कैसे भी पूरी
कहीं भी जॉब की खोज
लगा रहा युवा सो दौड़
देखो दफ्तर दफ्तर रोज

नौकरी की जरूरत है
यह जान लीजिए प्यारे
ढूंढो ढूंढो जल्दी वरना
रह जाओगे जी कुंवारे

प्रेम प्यार की आस से
ज्यादा जॉब की चाह
मिल जाये तो दिल खिले
दुल्हन मिले जी वाह

नहीं करना हमको बिज़नेस
बनना ही जी नौकर आला
चाहे आज जाये बुढ़ापा
आँखों में छा जाये जाला

Read – Sarkari Naukari Par Kavita

चाह जॉब की है गजब
यह जहाँ रखले ध्यान
इसके चक्कर में भूले जी
नाप लिए बेरोजगार जहान

नौकरी के चक्कर में
गँवा दी है जी छोकरी
अब उम्र हुई है इतनी
कि मिलेगी कोई डोकरी

कम्पटीशन की तैयारी
चल रही है जोर शोर से
निकलेंगे हम भी यारा
कल इसी की भोर से

Read – Gandhi Jayanti Status in Hindi

मेरे दिल में रहता सदा
बस जॉब पाने का सपना
पूरा ना हुआ तो कर देगी ब्रेकअप
जो सपना कहती है मुझे अपना

पढ़ पढ़ के हुआ है दिल
देखो अपना जी बच्चा
अब जॉब मिले जल्दी जल्दी
कोई अच्छा पक्का सच्चा

चाहिए जी ऐसा जॉब हमें
जिसमे मिले खूब मान सम्मान
इच्छा ना हुई जो पूरी हमारी
तो फिर लगाएंगे परचूनी दुकान

Read – Girlfriend Birthday Wishes in Hindi

किये जतन दिन रात जी
नौकरी मिले जी पक्की
माँ बाप के सपने हों पूरे
पत्नी मिले कोई अच्छी

दिए खूब कम्पटीशन
इंटरव्यू पेट भर भर
सरकार बताये हमको
योग्यता की कमी का असर

फल सब्जी का ठेला लगाऊं
या फूलों की डालूं दूकान
MA BA करके पास
मिला है हमें मुकाम

Read – Christmas Par Kavita

नौकरी नौकरी सब मांग रहे
योग्य कोई ना चाहे बनना
सो कोई बेच रहे जी फ़ास्ट फ़ूड
कोई चूस रहे हैं जी गन्ना

नौकरी पर शायरी | Job Shayari

पाना हम को जॉब
ताकि जीवन में मिले मौज
कर रहे हैं जी भरपूर खोज
देखो जी देखो रोज रोज

आप हमें हमारे Twitter Account Maskaree पर फॉलो कर सकते हैं । साथ ही हमारे Youtube channel Subscribe व Facebook Page को फॉलो करें।

वर्तमान में बेरोजगारी देश की ही नहीं पूरे विश्व की सबसे बड़ी समस्या है। दिन ब दिन पूरे विश्व आबादी निरंतर बढ़ रही है। जिससे उनके भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो रही है। हर व्यक्ति को कोई ना कोई जॉब चाहिए। ताकि वह अपनी आजीविका चला सके। Read – Rip Messages in Hindi

भारत में दुनिया की दूसरी बड़ी आबादी रहती है और पूरे विश्व के सबसे ज्यादा युवा भारत में ही रहते हैं। इन युवाओं को यदि सही दिशा नहीं दी गई तो पूरे देश में एक प्रकार की अराजकता फ़ैल जाएगी। इन युवाओं की जरूरतें पूरी नहीं होगी तो निश्च्ति रूप से ये युवा गलत गतिविधियों में संलग्न हो जायेंगे। Job Par Shayari | जॉब पर शायरी Read – How to Prepare For Competitive Exams

देश की युवा शक्ति को हमें निश्चित रूप से एक दिशा देनी होगी। देश की सरकार व देश में ऊँचे पदों पर विराजमान पदों पर व्यक्तियों को चाहिए कि वे भारत के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाए। Read – Kisan Par Kavita

आज नौकरी पाना इतना आसान नहीं है। सरकारी नौकरियों में धांधली निरंतर हो रही है। वही प्राइवेट जो पाना भी इतना आसान नहीं रहा है। इसमें कहीं प्रकार की धांधली सामने आती रहती है। नौकरी पर शायरी | जॉब शायरी | Job Shayari Watch – Berojgari Par Kavita

वैसे तो जॉब कई प्रकार के हैं। हर व्यक्ति का अपने अलग प्रकार का जॉब होता है। लेकिन अब लोगों की प्रवृति ऐसी बन चुकी है। कि मानो जॉब हो तो केवल सरकारी जॉब ही है और तो कोई जॉब है ही नहीं।

देश में बेरोजगारी का आलम बड़ा ही तगड़ा है। उसका जो एक बहुत बड़ा कारण है वह यह कि यहाँ पे छोटे स्तर की नौकरी कोई नहीं करना चाहता है। दूसरी बात यह है कि हर कोई सिर्फ सरकारी नौकरी ही करना चाहता है। प्राइवेट जॉब की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। यहाँ प्राइवेट जॉब में बड़े अवसर है। किन्तु कोई प्राइवेट जॉब की और उन्मुख नहीं है।

जॉब पर शायरी | Naukari Par Shayari

भारत के युवा को आज चाहिए उचित मार्गदर्शन। क्योंकि भारतीय युवाओं में एक बहुत बड़ी समस्या यह है। कि वे भेड़ चाल चलते हैं। जो उनका कोई दोस्त कर रहा है वही वे करने लग जाते हैं। परिणाम स्वरुप यह होता है। कि देखा देखि करने से एक ही क्षेत्र में बहुत बड़ा कम्पटीशन हो जाता है। Read – Motivational Kavita

सरकारी नौकरी जीवन में मिले तो ही जीवन सुखी नहीं होता। जीवन में ऐसे कहीं तरीके हैं। जो हमें अपनाने चाहिए। जीवन जीने के लिए रूपये पैसे की जरूरत होती है और इसके लिए हमारे पास कहीं रास्ते हैं। केवल सरकारी नौकरी के पीछे हम भागते रहें और अपना समय वह जीवन बर्बाद करते रहें। यह किसी ही प्रकार से सही नहीं है।

ज़िन्दगी मुश्किलों भरी होती है। इसमें कोई संदेह नहीं है। और एक अच्छा जॉब मिलना इसे आसान बना देता है। किन्तु हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए। कि जीवन में हमें यदि कुछ पाना है तो उसके लिए एक कड़ी मेहनत चाहिए। किन्तु आज के दौर में साथ ही उचित संसाधन के साथ एक लग्न भी जरूरी है। और यदि किसी क्षेत्र को पाने के लिए जो जरूरी उसमें आपका मन ही नहीं लगता है तो आप उसे कैसे कर पाएंगे। Read – Motivational Hindi Thoughts

सरकारी नौकरी पाने के लिए जो सबसे जरूरी है वह है वह युवाओं द्वारा पढाई को बहुत जबरदस्त तरीके से करना और बहुत मेहनत करना साथ ही कम्पटीशन में। लेकिन यदि पढाई में दिन रात करने की योग्यता आपके पास है नहीं तो आप ही बताइये कि सरकारी नौकरी कैसे पाएंगे। Read – Swami Vivekananda Quotes in Hindi

इसलिए सबसे अच्छी बात यह होती है। कि जब आप पहले अपना ख़ूबसूरत सपना बनाइये। सरकारी नौकरी किसी भी प्रकार से ख़ूबसूरत सपना नहीं है। क्योंकि समय के साथ सरकारी सेक्टर भी अब प्राइवेट बन रहे हैं। और लोगों के लिए सरकारी नौकर बनकर भी सरकारी नौकरी बनाये रखना आसान नहीं है। Read – How to Avoid Suicide Thoughts

Today, in every country America, U.K., Canada, Russia, France, Germany, Italy, all are facing problems of unemployment.

Watch Below – Sarkari Naukari Par Kavita

2 Comments

  1. ucp
  2. Mansi Negi

Leave a Reply