Kisan Par Shayari & Slogans : बेस्ट 22 किसान नारे – यहाँ किसान पर बेहतरीन एक से बढ़कर इक नारे प्रस्तुत है। पढ़े और शेयर करें
Kisan Par Slogans | किसान नारे
खुशहाल होगा जब देश का किसान
तब ही भारत बनेगा जी महान
will be happy when the farmer of the country
Only then will India become great
जो सरकार किसान पर करे अत्याचार
वह सत्ता से उखड़ने को रहे खुद तैयार
The government that commits atrocities on the farmer
He himself should be ready to be uprooted from power
जब होगी इस देश में किसान की जय
तो भुखमरी की होगी पराजय
When will the farmer’s victory in this country
then starvation will be defeated
किसान मांग रहा अपने अधिकार
मत नौटंकी करो सरकार
Farmers are demanding their rights
don’t gimmick government
लहलहाते खेतो पर निर्भर है एक इंसान
कहो देश का अन्नदाता या फिर बोलो किसान
A man is dependent on thriving fields
Say the country’s food provider or say farmer
है रणभूमि और कर्मभूमि जिसकी यह ज़मीन
उस किसान को कभी ना बनाओ जी भूमि हीन
is the battlefield and the land of work, whose land is
Never make that farmer landless
देश की मिट्टी उगलेगी सोना और उगलेगी मोती
जब किसान की आँखों में होगी खुशहाली की ज्योति
The soil of the country will grow gold and pearls will grow
When there will be a light of happiness in the eyes of the farmer
किसान नहीं रहेगा खुश केवल धरती में अन्न उगाकर
हंसेगा उसका चेहरा फसल के अच्छे दाम पाकर
Farmer will not be happy only by growing food in the earth
His face will laugh after getting good crop price
खड़ा होकर सड़क पे किसान मांग रहा है अपना अधिकार
देने को तैयार नहीं किसान का भला चाहने वाली सरकार
Standing on the road, the farmer is asking for his right
The government, who wants the welfare of the farmer, is not ready to give
पढ़े – लाल बहादुर शास्त्री जी का जीवन परिचय
Farmer Slogan in Hindi | किसान पर नारे
किसान के हक़ में खुलकर बोले मीडिया
किसान की उन्नति ही देश की उन्नति की सीढियाँ
The media spoke openly in favor of the farmer
The progress of the farmer is the only step for the progress of the country.
सोशल मीडिया वाले किसान का ना उड़ाओ मजाक
वरना तरसोगे अन्न को हो जाओगे महंगाई में राख
Don’t make fun of the farmer with social media
Otherwise you will feel sorry for food, you will get ashes in inflation
Read – Death Par Shayari
सरकार और मीडिया बंद करो किसान का उपहास
किसान की आत्महत्या देश का सबसे बड़ा सत्यानाश
Stop the government and media ridiculing the farmer
Farmer’s suicide is the biggest annihilation of the country
किसान को फसल के मूल्य की चिंता
दो सरकार उसे उचित दाम ना जलाओ चिता
Farmer worried about the price of the crop
Don’t let the government burn it at a fair price.
Read – Independence Day Shayari
किसान है देश का असली हकदार
मत उपहास उड़ाओ सरकार
Farmer is the rightful owner of the country
don’t ridicule the government
जब किसान के चेहरे पर हंसी खिलेगी
ध्यान रहे तब ही देश को तरक्की मिलेगी
When the smile on the face of the farmer
Keep in mind that only then the country will get progress.
पढ़े – नरेंद्र मोदी पर व्यंग्य
देश में किसान की कीमत ना लगाओ
पहले खेतों में हल जोतकर दिखाओ
Don’t impose farmer’s price in the country
first plow the fields
oin Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join Poet – Lokesh Indoura at Koo
किसान देश की रीड की हड्डी है। इसकी खुशहाली में ही देश की खुशहाली है। आज भी देश का किसान मानसून पर निर्भर है। अच्छी बारिश ही उसके चेहरे पर मुस्कान लाती है। किन्तु बारिश ज्यादा हो जाए तो वही किसान दाने दाने को मजबूर हो जाता है। किसान नारे | Farmer slogans in Hindi पढ़े – माँ पर शायरी
Farmer Slogans in Hindi | Kisan Par Nare
देश के किसान के साथ एक नहीं, बहुत साड़ी समस्या है। उसकी फसल यदि कटकर तैयार भी हो जाए और वह बेचने जाता है तो उसको उसकी फसल का उचित दाम नहीं मिल पाता है। कहीं बार तो हालत यह होती है कि किसान की लागत भी नहीं निकल पाती है। पढ़े – अन्नदाता पर कविता
आज भी देश का किसान पहले की तरह ही पिछड़ा है। जो छोटे किसान है उनके हालात सबसे खराब है। वे बड़े किसानों के नीचे दब रहे हैं। सरकार उनके लिए योजनाएं भी बना रही है। किन्तु बड़े किसान राजनीती वश उन्हें देश में लागू नहीं होने देते। और बेवजह का हो हल्ला करते हैं। Farmer Slogan in Hindi | किसान नारे | Farmer slogans in Hindi पढ़े – भ्रष्टाचार विरोधी स्लोगन्स
किसान की तरक्की से वास्तव में देश की तरक्की है। किसान की ख़ुशी देश के रोम रोम में बसी है। जहाँ जहाँ किसान है वहां यदि अच्छी बारिश हो और किसान को अच्छे दाम मिल जाये तो आप देखिये वहीँ ना केवल खुशहाली आएगी अपितु विकास भी होगा। पढ़े – गाँधी जयंती स्टेटस
आपने केरल का नाम सूना होगा। केरल बहुत ही धनवान राज्य में से एक है और हम सब जानते हैं कि केरल की आय का मुख्य माध्यम क्या है। वहां की आय का मुख्य माध्यम वहां होने वाली फसलें ही है। Read – Job Par Shayari
कहीं बार किसान गलती भी करता है जिस फसल का दाम इस साल अच्छा रहा है। अगले साल किसान वही फसल बोता है और फलस्वरूप होता यह है कि बड़ी मात्रा में वह फसल बोई जाती है जिससे फसल का दाम उस साल औने पौने भाव हो जाता है और किसान को फिर नुकसान झेलना पड़ता है। Farmer Slogan in Hindi | किसान नारे | Farmer slogans in Hindi पढ़े – निधन पर शोक सन्देश
आज अन्नदाता अपना अधिकार मांग रहा है और वाकई उसका अधिकार बनता भी है। इस देश में लोकतंत्र है और सबसे बड़ी आबादी आज भी देश में किसानों की है। जब सरकार उधोगपतियों और व्यापारियों की मदद करती है तो किसान की मदद करना भी जरूरी है। Kisan Par Slogans | किसान पर नारे | Farmer Slogan in Hindi Watch – Pollution Par Kavita
Watch Below – Kisan Par Kavita