Kiss Day Funny Shayari Jokes Hindi 2023 – किस्स डे फनी शायरी जोक्स – प्रस्तुत फनी शायरी जोक्स वैलेंटाइन वीक से जुड़े किस्स डे से जुड़ें हैं। एन्जॉय करें और शेयर करना ना भूलें।
Kiss Day Funny Shayari
गालों पर जब छा जाये
जब किस्स का गहरा रंग लाल।
तो समझो इश्क़ में डूबके
होने वाले हो कंगाल।।
किस्स से बनता है प्रेम किस्सा
अतः बचके रहना जरूरी।
शादी हो गई तो किस्स
बन जायेगा जीवन की मजदूरी।।
वैसे तो किस्स होता
सिर्फ प्रेम का रास्ता।
किन्तु इमरान हाशमी के लिए
रोज रोज का नाश्ता।।
केवल एक ही किस जुगनू पर
ऐसा जादू डाला।
कि घोड़ी चढ़कर गले में
लटकाली उसने माला।।
किस्स किस्स नहीं है
है दांत साफ़ तरीका।
अतः चुके नहीं मिले
चाहे नीता मीता सरिता।।
प्रेमिका ने जब किस्स कर
प्रेमी का गाल किया लाल।
तब से प्रेमी ने किस्स डे तक
रखा है संभाल।।
किस्स से होती है होठों के साथ
दांतों की भी सफाई।
इसलिए यह नेक आदत
संसार में चली आई।
किस्स किस्स नहीं इश्क़ की
भयंकर दहाड़ है।
जो करती इशारा की आएगी
अब प्रेमी की बाढ़ है।
पप्पू को बताया गया किस्स डे पर
करे होटों को उचित उपयोग।
बनाएगा शादी का संयोग
तब से लगा है उनको किस्स रोग।
उसके होटों पर लिखा था
पप्पू का प्रेम संसार।
जब पढ़ना शुरू किया
तो बना बैठा परिवार।।
प्रेम की परीक्षा में हद हो गई।
किस्स किया तो परीक्षा रद्द हो गई।
किस्स ने किया जुगनू के
गालों पर ऐसा कमाल।
कि आज मुंह पे लगा के
घूम रहा रुमाल।।
जिसको भी बात बात
फ्लू किस्स की आदत।
किस्स डे पर करे
वह अपने होटों की हिफाजत।।
किस्स डे पर जैसे ही प्रेमिका ने
किया प्यार टेस्ट।
डॉक्टर ने कहा बड़ा जरूरी है
अब इनको बेड रेस्ट।।
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
किस्स डे फनी शायरी
उसके पप्पी देते ही
आया चरित्र में सुधार
और कर बैठे हम
उस पगली से प्यार
इस इश्क़ के जहाँ में इस प्रेम को बयां करने के कहीं लब्ज हैं। मैं इस प्रेम की नैय्या के सहारे इस भव सागर के पार उतरना चाहता हूँ। तुम मेरे साथ आओ और मेरी नाम में बैठ जाओ। साथ साथ हम किसी प्रेम नगरीया में चलेंगे जहाँ जिधर देखो वहां बस प्रकृति का प्रेम ही बिखरा होगा। जहाँ कलियाँ भंवरो से, नदी किनारों से तारे अपनी चमक से बतिया रहे होंगे। सुहानी व मधुर बयार जहाँ चल रही होगी। Kiss Day Funny Shayari | किस्स डे फनी शायरी
जैसे ही पप्पू ने फर्स्ट डेट पर
दिए जानेमन को किस्स ताबड़तोड़
तो जानू फेंक सारे वैलेंटाइन रोज
गई सदा सदा जानू को छोड़
ओ मेरी महबूबा ले आ बाँहों में कर दे यह अजूबा। तेरी आँखे झील से है जो मुझे निरंतर डूबा रही है। तेरे सीने में भी क्या प्रेम की लहरें हिचकोले खा रही है। मेरे मन के भाव उमड़ घुमड़ रहे हैं। मेरा दिल एक पंछी के पिजरे जैसा नहीं है। तुम यहाँ कैद तो रहोगी किन्तु कैद होकर भी उतनी ही आज़ाद रहोगी जितना की अभी हो। अपनी बांहे खोलकर तु मेरा और मेरे प्यार का स्वागत कर। Kiss Day Funny Shayari | किस्स डे फनी शायरी
जिसने भी अपनी पत्नी से
पाए हैं किस्स बेशुमार
उसी ने पत्नी की जगह
संभाला ढंग से घर बार
Kiss Day Jokes in Hindi
तेरे गुलाबी गाल और होठ रसीले हैं। और इन लबों से हम प्रेम की मदिरा पीना चाहते हैं ताकि तेरे प्यार में हमेशा के लिए मदहोश हो जायें। यह साँसों की सरगम कह रही है। कि तुम अपना सब कुछ मुझे न्योछावर कर दो। ताकि तुम्हारा यह प्रेम मेरे दिल को सराबोर कर दे। तु मन में बेवजह क्या सोच रही है। अपने आप को यूँ प्रेम में गिर जाने से क्यों रोक रही है।
वाइफ की पप्पी झप्पी
से बचना है बड़ा जरूरी
क्योंकि देने जारी है आपको
शॉपिंग करवाने की मजबूरी
Kiss Day Shayari in Hindi | किस्स डे शायरी
तुम मेरा प्रेम बसंत हो और तुम्हे मैं खो देना बिलकुल नहीं चाहूंगा। क्योंकि वसंत प्यार मौसम है। तुम्हारे बिना मेरे जीवन की सुगंध व्यर्थ हो जाएगी।
जब इस धरती पर प्रेम की बारिश होती है तो सारा संसार प्रेम में झूम उठता है। प्रेमिका से मिलने को दिल मचल उठता है। सर एक ही लगन लग जाती है। कि कैसे ना कैसे अपने प्यार के पास पहुँच और उसे बाहों में भरकर बेतहाशा किस्स करें। किन्तु प्रेमिका के मन शंका है। वह थोड़ा सकुचाई होती है। खुलकर वह अपने प्रेमी को अपनाने से डरती है। Kiss Day Shayari in Hindi | किस्स डे शायरी
हमारे कदम जो बहक जाये तो प्रेम में हमें सहारा जरूर दे देना। इस दिल के तूफ़ान को एक इशारा ही काफी है तुम्हारा। यह रुत समय के साथ बदल जाएगी। ये पत्थर पिघलने लगेंगे। हवाएं मन ही मन बाते करने लगेगी। मेरा मन यह गुजारिश करने लगेगा। तुम अपने आप में प्रेम में मेरे में मन को एक आसरा दोगे। जो मेरी मृत्यु तक बना रहेगा। Kiss Day Jokes in Hindi | किस्स डे जोक्स Rose Day Funny Shayari Jokes
हम आशिक़ी के इस शहर में एक गुमनाम मुसाफिर है। और जो तु मुझे मिल जाए तो सच में मेरा भी नाम हो जायेगा। यह इश्क़ का दामन यूँ बदनाम ना होगा। प्रेम हमेशा अमर रहने वाला विषय है।
किस्स डे जोक्स
जब भी ये हवाएं होले होले से चलती है। तो मेरा तन मन बहकने लगता है। प्रकृति के सुर चाहे भंवरों की गूंज हो, पक्षियों चहचाहट हो। सबकी सब दिल में अगन सी लगाती है। यह खिलखिलाता जहाँ मानों प्रेम को रौशनी दे रहा हो और साथ ही रास्ता भी दिखा रहा हो। इस प्रेम पथ पथ कैसे आगे बड़ा जाये। भले ही तूफान आये, आँधिया चले जो प्रेम की लौ एक बार जल गई फिर उसे बुझा पाना मुश्किल है। Kiss Day Funny Shayari | किस्स डे फनी शायरी Visit – Benefits of Kissing
तुम कल तक मुझ से बड़ी दूर रहती थी और आज कितनी हैरत है कि तुम मेरी आगोश में हो। तुम सच में एक दिल की तमन्ना थी और अब तुम मेरा दिल ही बन गई हो। तुम ऐसी आरज़ू थी जिसके लिए मैंने ढेरों पैगाम लिखे। इस प्यार के झोंके ने बदनाम करने के लिए मुझ पर खूब षड़यंत्र रचे। किन्तु कोई षड़यंत्र इनका कामयाब ना हुआ। तु मुझे से खफा लगती थी आज मेरी जफ़ा बन गई हो। Kiss Day Jokes in Hindi | किस्स डे जोक्स
तेरा प्रेम साया उस वक्त भी मेरे आस पास रहता है जब तुम मेरे पास नहीं होती हो। शराब की बोतल हो या फिर आईना लगता जैसे तु उसमें उतरकर मुझे बुला रही हो। तेरा नशा हर वक्त मुझ पे चढ़ा रहता है। मैं मदहोश बना रहता हूँ और होश में आने को राह तकता हूँ कि जैसे ही होश में आऊंगा। मैं या तो प्रेम की राह छोड़ दूंगा। या हमेशा हमेशा को इसमें डूब जाऊंगा। पर दोनों में से कोई सी ख्वाइश पूरी ना होती है। Kiss Day Jokes in Hindi | किस्स डे जोक्स Valentine Day Funny Shayari Jokes
प्रेम का यह सागर बस यूँ बहता रहे। जो भी प्रेम चाहे उसे सच्चा प्रेम अवश्य मिले ताकि उसका जीवन संवर जाये। हर गम वह इस जहाँ का भुला बैठे।
Kiss Day Shayari in Hindi
आज तेरी बाँहों में आकर मेरे मन की सारी आरजुएं पूरी हो गई है। लेकिन तुझे देखते रहने की हसरतें अभी भी बस तुझे देखती ही रहना चाहती है। तू मेरे प्रेम सुर को बार बार छेड़ रही हो। मेरे दिल का कोई दोष नहीं है। दोष है यह सब सिर्फ इस प्रेम का जो हमें एक दूसरे के लिए पागल कर रहा है।
प्रेम में किस्स का बड़ा ही महत्व है। यह प्रेम की गर्माहट को बढ़ाता है। प्यार में यह एक तरह से तड़के का काम करता है। प्रेम जीवन की बड़ी ही खूबूसरत अनुभूति है। और प्रेम उस अनुभूति को मजेदार और बहुत ही सुन्दर बनाता है। Kiss Day Funny Shayari | किस्स डे फनी शायरी Valentine Week Shayari in Hindi
तो किस्स डे पर यह जरूरी है। कि एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को किस्स अपने प्रेम को और संपन्न करे। प्रेम का विचार और भाव सभी भावों में सर्वश्रेष्ट है। जिंदगी का आनंद रस है। जिसके बिना जीवन फीका है। Visit List – Funny Hindi Shayari
प्रेम का नेक विचार ही प्रेम को और भी खूबूसरत बनाता है। प्रेम जीवन का अपने आप में एक नगमा है। तुम जानेमन मेरे सपने से कभी ओझल ना होना अर्थात मैं जब कोई सपना देखूँ तो उस में हमेशा मौजूद रहना। मेरा तेरा यह जो रूप कँवल और रूप माधुर्य है। यह सपनों में वैसा का वैसा ही बना रहे ऐसा जादू तुझे करना है। यह ध्यान रखना। Kiss Day Funny Shayari | किस्स डे फनी शायरी जोक्स
Watch – Rain Kavita in Youtube
Watch – Daughter Birth Wishes in Youtube
Watch – Summer Season Shayari in Youtube
जीवन में प्रेम का महत्व गवारा नहीं जा सकता। प्रेम बिना यह जीवन सूखे पेड़ की तरह है। प्रेम अपने आप बड़ा ही तेजस्वी और उन्नतिकारी है। जो प्रेम को समझ गया वह वास्तव में एक विद्वान है। कहा भी गया है पोथी पढ़ पढ़ जग मुआ पंडित भया ना कोई, ढाई आखर प्रेम का पढ़े सो पंडित होय। Go To – Home Maskaree