लक्ष्मी पूजा कैसे करें – 5 विधि मंत्र सहित || Laxmi Pooja Procedure in Hindi

लक्ष्मी पूजा कैसे करें – 5 विधि मंत्र सहित || Laxmi Pooja Procedure in Hindi – हर किसी को धन धान्य और वैभव चाहिए। और इसके लिए यह बड़ा ही जरूरी हो जाता है। कि धन की देवी माँ लक्ष्मी प्रसन्न हो। किन्तु इसके लिए यह जरूरी है कि हम यह पता करे कि आखिरकार लक्ष्मी पूजन बिलकुल सही और विधिवत तरीके से कैसे करें। तो चलिए जानते हैं।

लक्ष्मी पूजा कैसे करें – 5 विधि मंत्र सहित

माँ लक्ष्मी को ही नारायणी भी कहा जाता है। यह कही सिद्धियों और निधियों की स्वामिनी है। यह भगवान् के गणेश के साथ विराजमान होती है। जो कि सभी को सत बुद्धि प्रदान करने वाले हैं। इनके पूजन के लिए नवीन किसी चौकी पर पवित्र कपड़ा सबसे पहले बिछाये और गणेश जी के दाहिने ओर माँ लक्ष्मी को स्थापित कर देना चाहिए।

पूजन के लिए ना केवल उस स्थान को बल्कि पूजा करने वाले व्यक्ति को भी बिलकुल स्वच्छ रहना चाहिए क्योंकि माँ लक्ष्मी को साफ सफाई बेहद पसंद है।किसी पवित्र बर्तन में केसर युक्त चन्दन से अष्टदल कमल बनाकर उस द्रव्य लक्ष्मी अर्थात रुपए रख देने चाहिए।

अष्टदल के ऊपर स्वस्ति बना कलश भी आप रख सकते हैं। इस कलश में जल, सुपारी, सिक्का इत्यादि डालें। थोड़ा इसमें फूल भी रखे। और पान के या आप में पत्तों से इसको ढक देंवे। इसके ऊपर आप नारियल रखना बिलकुल ना भूलें।

बाई तरफ गेंहू से षोडश मातृक स्थापित करें और दाहिने ओर नवगृह के नौ चावल पुंजों का निर्माण करें।

यदि आपको मैया लक्ष्मी और भगवन गणपति की बड़ी फोटो लगानी है तो कलश के पीछे लगाएं और यदि मूर्ती रखनी हो तो कलश के आगे रखें। ध्यान रहे लक्ष्मी माता भगवान् गणपति के दाहिने और स्थापित हो।

इसके बाद पूर्व दिशा की ओर या फिर उत्तर दिशा की ओर होकर आप आचमन करें। आचमन करते समय भगवान् गणेश का ध्यान करे व मन्त्र बोले। इस मंत्र का जाप आप करें।

Laxmi Pooja Procedure in Hindi

3 बार जल ग्रहण करते हुए। इसके बाद आपके हाथ धों ले। फिर आसन के चारों ओर थोड़ा थोड़ा जल छिंटके और आसन शुद्धि के लिए मंत्र का जाप करें।

लक्ष्मी पूजा कैसे करें - 5 विधि मंत्र सहित || Laxmi Pooja Procedure in Hindi 1

लक्ष्मी पूजा कैसे करें – 5 विधि मंत्र सहित || Laxmi Pooja Procedure in Hindi

इसके बाद आप शिखा बांधने के मंत्र बोले। अर्थात आपके सिर पर चोटी है तो उसे आप बाँध लें। और यदि आपके सिर पर चोटी नहीं है तो आप अपने सिर पर सामान्य रूप से हाथ रखें। और निम्न मंत्रों का जाप करें।

lakshmi pooja vidhi in hindi

इसके बाद स्वच्छ जल से हाथ धोकर मस्तक पर तिलक व अक्षत लगाएं। और दीप देवता का आह्वाहन करते हुए नीचे इमेज में दिया गया मंत्र बोले।

लक्ष्मी पूजन विधि मंत्र सहित

लक्ष्मी पूजन विधि मंत्र सहित | Lakshmi Pooja Vidhi in hindi

इसके बाद पूजन संकल्प लेंवे। यह पूजन संकल्प लेना बहुत ही जरूरी होता है। इसमें जो व्यक्ति पूजा कर रहा होता है। वह अपने नाम व गौत्र का पाठ करता है।

lakshmi poojan vidhi

इसके बाद आप वरुण देवता का आहवाहन होता है। वरुण जी के साथ सभी देवगण माने जाते हैं। इसलिए इनके साथ सभी देवगणों का आह्वाहन किया जाता है। और साथ ही इनकी भी प्राण प्रतिष्ठा की जाती है।

लक्ष्मी पूजा कैसे करें

इसके बाद षोडशी मातृका कुल देवी का आवाहन करे और प्राण प्रतिष्ठा करे। इन्हें पुष्प अक्षत इत्यादि समर्पित करें।

Laxmi Pooja Procedure in Hindi

भगवान सूर्य का आवाहन करें और प्राण प्रतिष्ठा करें –

laxmi pooja vidhi

इसके पश्चात हाथ लाल रंग के फूल लेकर माँ लक्ष्मी का आवाहन करें। लाल रंग के पुष्प माँ को बहुत ही प्रिय है। लक्ष्मी जी को चावल छोड़ते हुए उनकी प्राण प्रतिष्ठा करें।

लक्ष्मी पूजा कैसे करें

इसके बाद आप मैय्या लक्ष्मी को वस्त्र, चन्दन इत्यादि समर्पित करें। फिर अक्षत व पुष्प से उनका पूजन करें और माँ को भेंट करें। साथ ही अब सिन्दूर मेहंदी और अन्य पदार्थ माँ को भेंट करें।

लक्ष्मी पूजन विधि मंत्र सहित | Lakshmi Pooja Vidhi in hindi

इसके बाद घंटी बजाते हुए माँ का धूप दीप से पूजन करते हैं। तथा इसे बाद नैवेद्य से माँ की पूजा करें। इसमें 5 बार जल प्रवाह करके छोड़ दीजिये। फिर 5 प्रकार के ऋतू फल चढ़ाएं। फल अर्पण करने के बाद जल अर्पित करें। इसके पान सुपारी लॉन्ग इलायची इत्यादि भेंट करें।

सामने श्री सूक्त मंत्र का पाठ करेंगे। यदि आप हिंदी काव्य शैली में यह पाठ करना चाहते हैं तो इस लिंक पर जाएँ – श्री सूक्त का हिंदी काव्यानुवाद

इसके बाद भगवन गणपति से प्रार्थना करना है। कि वे सपरिवार सहित आपको आशीर्वाद प्रदान करे। और आपको अपार रिद्धि सिद्धि देंवे। इसके साथ यह भी कहो कि आप हमारे घर में विराजमान होंवे। तथा विघ्न बाधा को दूर करें।

इसके साथ ही आप वरुण देव से प्रार्थना करें। हे वरुण देवता हमें जीवन में सुख समृद्धि प्राप्त हो। यह सभी देवताओं के साथ आपको आशीर्वाद प्रदान करेंगे। इसके बाद षोडशी मातृका व नव ग्रहों से भी विनय पूर्वक प्रार्थना करें।

इसके बाद भगवान् सूर्य से प्रार्थना करें। कि वह आपके व आपके परिवार के जीवन को उज्जवल बनाये। कब भी कोई बुरा प्रभाव ना पड़े।

इसके बाद माँ लक्ष्मी से प्रार्थना करें। कि वह अष्टलक्ष्मी के रूप में हमारे घर में विराजमान हो। और मैय्या लक्ष्मी हमारी सभी आर्थिक समस्याओं का निधान करें।

अब आप माँ लक्ष्मी जी की आरती करें। अब माता को पुष्पांजलि करेंगे। खिल लेंगे, हल्दी का गांठ, फूल लेंगे, कमल गट्टा लेंगे। उसके साथ साबुत धनिया धुर्वा बताशा और कमल का पुष्प इनसे माता जी का पुष्पांजलि करते हैं।

अब उनको समर्पित करते हुए माता से पूजा में किसी प्रकार से कोई त्रुटि हुई तो उसके लिए क्षमा मांगेंगे।

How to Worship Goddess Lakshmi at Home

वे सभी देवता जिनको हमने पूजन में शामिल किया है उनको धन्यवाद समर्पित करें उनसे प्रार्थना करें कि अब आप प्रस्थान करें किन्तु माँ लक्ष्मी, गणेश जी और रिद्धि सिद्धि को यहीं छोड़ दें। वे मेरे घर में ही निवास करे।

Join  Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura

इस प्रकार इस दिवाली पर आप माँ लक्ष्मी की बड़े ही अच्छे से पूजा करें। क्यों कि माँ लक्ष्मी की पूजा आप पूरे विधि विधान के साथ कर पाए तो आप निश्चित रूप से वैभव की प्राप्ति होगी। और माँ लक्ष्मी आप के घर में निवास करेगी। यह आपके जीवन को और भी ज्यादा ख़ूबसूरत बना देगी। How to Worship Goddess Lakshmi at Home जानिए – धनतेरस को क्या खरीदना चाहिए

So tell us what do thing about this maa laxmi worship procedure. How do you admire it.

ये भी जानिए –

पढ़े – दीपावली पर कविता

Read – Diwali Funny Jokes in Hindi

Read – Diwali Funny Shayari

विजिट करे – नरक चतुर्दशी व रूप चौदस पर शुभकामनाएं

Read – Happy Deepawali Wishes in Hindi

Leave a Reply