Life Insurance Shayari in Hindi : बेस्ट 26 जीवन बीमा शायरी – यहाँ जीवन बीमा से जुडी एक से बढ़कर एक प्रेरणास्पद शायरियां है। जो जीवन बीमा के महत्व को भली भांति रूप से प्रदर्शित करती है। आपको भी अपना जीवन बीमा जरूर करवाना चाहिए। क्योंकि यह परिवार की आर्थिक सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है। तो पढ़िए ये बेहतरीन शायरियां और शेयर करना ना भूलें।
Life Insurance Shayari in Hindi | जीवन बीमा शायरी
इस धरती पर तो यारों होता रहेगा आना जाना।
किन्तु परिवार के खातिर जीवन बीमा जरूर करवा जाना।
चमकेगा खुशियों का सूरज, दूर होगा दुःख का अँधेरा।
लाइफ इंश्योरेंस का पिसा कर देता जीवन में फिर सवेरा।।
इंश्योरेंस करवाने में ना बरतना हल्की से लापरवाही।
करवा लिया जो आपने तो बच्चे करेंगे वाह वाही।।
करवा लिया जो जीवन बीमा तो फॅमिली की नहीं टेंशन।
मौत के बाद भी आप दे पाओगे घरवालों को पक्का पेंशन।।
आपके जाने के बाद भी परिवार का होगा नित नया सवेरा।
लाइफ इंश्योरेंस करवाने में जी राज है इतना गहरा।।
कोई करीबी आपके जाने पर ना देगा परिवार का साथ।
हो गया जो इंश्योरेंस तुम्हारा तो खुद ही बनोगे नाथ।।
लाइफ इन्शुरन्स भले ही ना दे सकता नई लाइफ।
लेकिन आपके मरने के बाद दुखी ना होगी वाइफ।
जीवन की इस भागदौड़ में बीमा करवाना जी जरूर।
तब ही आपके परिजनों के आप कहलायेंगे जी हुजूर।
जो करते आप से प्यार उनके प्रति आप प्यार निभाइये।
जीवन में अपना लाइफ इन्शुरन्स जरूर करवाइये।
इक दिन यह तय है डूबेगी जरूर नैय्या।
तो फिर आपकी इन्शुरन्स से दूरी क्यों भैय्या।।
पढ़िए – जीवन बीमा कविता
इन्शुरन्स को बना लिया जो आपने हथियार।
आपके जाने के बाद परिवार का होगा तारणहार।
Read – Money Par Kavita
कीजिये इन्शुरन्स और जीवन में रहिये कूल।
मरने के बाद भी ज़िन्दगी रहेगी ब्यूटीफूल।।
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
लाइफ इन्शुरन्स शायरी इन हिंदी | Jivan Beema Shayari
इन्शुरन्स है आपका प्रिय तो मरने के बाद भी फ्यूचर।
वरना आपके अपने ही कहेगे आपको था जी एक फटीचर।
जीवन में हमें अपना जीवन बीमा अवश्य करवाना चाहिए। क्योंकि हमारे जाने के बाद जीवन बीमा हमारे परिवार का आर्थिक रक्षा कवच बनता है। परिवार की कई प्रकार की आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है। जानिए – रतन टाटा थॉट्स व लाइफ स्टोरी
इन्शुरन्स रखेगा आपके जीवन को रोशन।
करवाइये बीमा और परिवार से रखें इमोशन।
सबको पता है एक दिन जाना जरूर है। कोई व्यक्ति यहाँ हमेशा के लिए नहीं आया है। जो जन्मा है वह मरेगा जरूर। किन्तु साथ ही आपको यह बात भी ध्यान रखनी होगी। कि आप कब तक जिन्दा रहेंगे या कब मर जायेंगे। यह कोई नहीं जानता है। इसलिए आप अपना बीमा अवशय करवाकर रखें। Visit – Health Par Kavita
कब तक है इस धरती पर नहीं किसी को कोई खबर
सो करवाकर अपना बीमा कीजिए परिवार की कदर
ज़िन्दगी एक दुःख का दरिया है। इसमें आर्थिक दुःख अपने आप में बहुत बड़ा है। और इस आर्थिक दुःख में यदि उस परिवार का तारणहार भी चला जाता है। तो जीवन बड़ा ही मुश्किल हो जाता है। Life Insurance Shayari in Hindi | जीवन बीमा शायरी Read – Health Par Shayari
बीमार करवाकर अपना दिखाइए कि आप है समझदार।
बता दें जाने के बाद भी कैसे होंगे परिवार के तारणहार।।
हमारा जीवन हर कदम भी कठिनाइयों से भरा पड़ा है। हर एक मोड़ पर हमें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जीवन का भरोसा नहीं है कब है और कब नहीं। हर कदम पर यहाँ मौत है। हर एक परिस्तिथि में कोई ना कोई गंभीर बिमारी है। जिसका इलाज इतना आसान नहीं है। लाइफ इन्शुरन्स शायरी इन हिंदी | Jivan Beema Shayari जानिए – पॉलीग्राफ टेस्ट क्या है
होगी खुशियां दुगनी यदि करवा लिया जो समय पर बीमा।
क्योंकि हर ज़िन्दगी की है इस धरती पर रहने की सीमा।।
लाइफ में यह बात याद रखिये आप कि जीवन एक पानी का बुलबुला है। इसमें हर एक पहलु अनिश्चित है। कोई नहीं बता सकता है। कि कैसे जीवन में अँधियारा होता है और कैसे धन किसी की आर्थिक परेशानी को दूर कर सकता है। यह सभी को पता है। पढ़िए – नार्को टेस्ट किसे कहते हैं
ज़िन्दगी में पैसा सब कुछ है यह बात उस से पूछिए और जिसका घरवाला चला गया हो। कि कैसे बीमे की राशि से उसका जीवन संवर गया। क्योंकि उसके घरवाले ने अपने जीवन में एक बड़ा ही समझदारी का काम किया और वह काम था बीमा करवाना। Life Insurance Shayari in Hindi | जीवन बीमा शायरी जानिए – फुटबॉल खेलने के नियम
हमारा यह जीवन अनमोल है। ठीक हमारी पारिवारिक जिम्मेदारियां भी उतनी ही कीमती है। कई बार ऐसा होता है कि हम जिन्दा रहकर वह जिम्मेदारी नहीं निभा पाते किन्तु यदि हमने अपना लाइफ इन्शुरन्स करवा रखा है। तो मरकर वह जिम्मेदारी पूरी हो जाती है। Read – Chand Par Shayari
हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए। कि लाइफ इन्शुरन्स में जमा करवाया पैसा हमारा ही है। यदि हम जिन्दा रहे तो भी यह पैसा हमें ही मिलेगा और समय अंतराल के दौरान हम चले गए तो यह हमारे परिवार को मिलेगा। आखिर हम जो पैसा कमा रहे है वह हम परिवार के लिए ही तो कमा रहे हैं। Life Insurance Shayari in Hindi | जीवन बीमा शायरी Read – Understand Insurance in America
Read – Winter Funny Shayari in Hindi
एक पुरुष अपने जीवन में जो भी भागदौड़ करता है वह अपने परिवार की आर्थिक आवशयक्ताओं को पूरा करने के लिए ही करता है। इसके लिए वह दिन रात लगा रहता है। निरंतर अविचलित हुए अपने काम को करता रहता है। कोई त्यौहार वह एन्जॉय नहीं करता है। सिर्फ एक ही चिंता उसे रहती है। वह है परिवार की चिंता। Read – Christmas Gift Story in Hindi
हमारे जीवन में हमारी कई जिम्मेदारिया है और उनमें से अधिकांश जिम्मेदारियां केवल पैसे से ही पूरी हो सकती है। इसलिए वह खामी हमें नहीं रखनी चाहिए क्योंकि जब तक हम जिन्दा है तब तक तो हम कमाकर आवश्यकताओं को पूरा करते हैं किन्तु मरने के बाद भी कोई ऐसा तरीका है तो वह जीवन बीमा है। Life Insurance Shayari in Hindi | जीवन बीमा शायरी Visit – Home Page Maskaree Blog
What do you understand about Life Insurance. Virginia, California, New York, Texas, New Jersey, Oregon, Lowa, Florida, North Carolina – All American & Indian share your thoughts.
यह भी पढ़े –
जानिए – एड्स की जानकारी व लक्षण
पढ़िए – एड्स स्लोगन