प्यार से ख़ूबसूरत और दैविक इस संसार में कोई नहीं उसी इश्क़, उल्फत, मोहब्बत, आशिक़ी पर यहाँ लव शायरी | Love Shayari प्रस्तुत है। प्रेम के हर अंदाज़ की शायरी इस वेब पेज पर आपको मिलेगी आप चाहें तो कॉपी पेस्ट करके या सीधा शेयर कर सकते हैं। प्रेम शायरी की इमेज आप डाउनलोड करके उपयोग में लेलें।
Love Shayari | लव शायरी
कभी सुलझे तो कभी उलझे से लगते हो
क्या आप भी हमारी तरह करवटें बदलते हो
ज्यादा कुछ नहीं बस ढूंढते तुझ में मोहब्बत
प्यार से देने की इच्छा या छीनने की है जरूरत
इस मौसम का मिजाज सच में इश्क़ है
देखे जहाँ भी वही नजर तेरा अक्स है
बेचना है अपना दिल बस खरीदार तुम बनो
कीमत में सिर्फ प्यार लेंगे बस प्यार से चुनो
ना दिल मांगते हैं, ना दिलदार तुझे मांगते हैं
भोले भाले हैं, सिर्फ प्यार से प्यार मांगते हैं
एक बार देख ले मुड़कर आज भी करते इन्तजार
शायद इसे ही कहते जहाँ में सच्चा प्यार
पगली हुई तेरी जुल्फें या तु खुद हुई है लड़की
कल भी संवार रही थी इनको आज भी तु पगली
लगे तु माशा, लगे तु तोला मेरे प्यार बड़ा भोला
बनूँ आग सा गर्म या बनूँ मैं बर्फ का गोला।
हवा के साथ साथ घटा के संग संग
हम रंग गए तेरे रंग मिला के देख अंग अंग
लेके प्रेम की चिंगारी दिल में लगा गए आग कही
गए जब बुझाने तो मिली तुम्हारी तस्वीर वहीं
जितना दूर जाओगे
पास हमें ही पाओगे
सो बेकार का ना करो जतन
आओ करें प्रेम मिलन
मिलता है नसीब इस इश्क़ उन्हें
जिन पर खुदा की इनायत है
देख लगता है तुमको
किसी को तुमसे मोहब्बत है
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई
लो कैसी शरारत हो गई
अभी तक आवारा थे हम
अब जरूरी हिफाजत हो गई
बदन यह हमारा इश्क़ में
पता ना कब थक के चूर हो गया
तेरी राहों में आते आते
मैं मशहूर हो गया
भूला बैठा हूँ जहाँ सारा
जब दिल की लगी हुई मुझे
तुझे भी मेरे सिवाय कोई याद नहीं
तो समझ प्यार है तुझे
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join Poet – Lokesh Indoura at Koo
Love Shayari Hindi Mein
लव प्रेम इश्क़ मोहब्बत बता तेरे कितने नाम
ली जिसने तेरी आगोश हुआ बड़ा बदनाम
तेरी गलियों में आकर
फिर से ढूंढते हम बसेरा
तु बीती हुई शाम थी मेरी
आज भी लगे तु सवेरा
इस प्रेम के ढेरो नाम है किन्तु इसका फितूर नहीं बदला है। इसे हर जगह अलग लग नामों से पुकारा जाता है। किन्तु इससे इस प्रेम केगुण में कहीं भी कोई परख नहीं है। यह हर जगह वह सच्चा है। ज़िन्दगी की सुगंध है। और शायद कहे तो जीवन का सबसे अनमोल रत्न प्रेम ही है।
जो ज़िन्दगी समाप्त होने के बाद भी इस संसार में रहता है। जब किसी को किसी से उल्फत होती है तो उसी की आँखों में उसकी शाम और उसकी की आँखों में उसका सवेरा दिखने लगता है। वह सारे जहाँ को भूल जाता है या यूँ कहें सारे जहाँ को प्रेम के नशे में डूबा देता है। Love Shayari | लव शायरी Read – Congress Leader Rahul Gandhi Jokes in Hindi
दिखा दे हर झंडी ताकि प्रेम नैय्या ले रफ़्तार
या तो डूब जायेंगे हमदम या हो जायेंगे पार
अश्क तेरे जो निकले
तो थप्पड़ मारना हमें सनम
देंगे ना कभी धोखा
हमें है प्यार की कसम
प्रेमिका से यह इल्तिजा है कि वह उसके प्रेम को हरी झंडी दिखादे अर्थात उसके इश्क़ को मंजूरी दे दे। इस मंजूरी से ही हमारे इश्क़ की नैय्या आगे बढ़ पायेगी। अब इश्क़ पार हो या डूब जाए पर जरूरी है कि यह इश्क़ का कारवां आगे बढे। दूसरी बात साथ में यह है यदि कि मैं तेरा दिल दुखने का कार्य करूँ तो प्लीज मुझे तू तुरंत तमाचा जड़ देना। तुझे मेरे प्यार की कसम है। मेरा इस तरह वादा है कि मैं कभी तुम्हे धोखा नहीं दूंगा। प्रेम शायरी | Prem Shayari पढ़े – सुभाष चंद्र बोस जी की जीवनी
Shayari Love Hindi
ज्यादा तकलीफ दोगे तुम अलविदा कहकर
बोलो मिलेंगे फिर कभी, खुश होंगे इंतज़ार में रहकर
कब्र से उठके चले आएंगे
तुझे प्यार की हवा लगाने
भले ही मौत पर मेरी
तेरे आंसू थे सिर्फ बहाने
यदि हमें पता चले कि जो व्यक्ति हमें जान से भी प्यार है और अब वह जाने वाला है तो अलविदा शब्द और भी ज्यादा तकलीफ देता है इससे तो अच्छा लगता है उसका इन्तजार करना। भले ही हमें मालूम हो कि वह लौटकर हमारे पास कभी नहीं आएगा।
दूसरे शेर में कहा जा रहा है कि यदि हम दुनिया से रुखसत भी हो गए जानेमन तब भी कब्र से उठकर आएंगे ताकि तेरे दिल में हमारा प्यार ज़िंदा रहे। कहने का अर्थ है हमें तेरे ख्यालों में हमेशा के लिए ज़िंदा रहेंगे। भले ही तूने मेरे मरने पर कोई दुःख व्यक्त ना किया हो। किन्तु हम मरने के बाद भी तेरे दिल में प्यार जगा देंगे। प्यार पर शायरी | Pyar Par Shayari पढ़े – स्वामी विवेकानंद जी की कहानी
ना दवा कर ना दुआ कर, तु बस प्यार से छुआकर
जल उठेंगे बुझे हुए शोले, बस प्यार में तु हवा कर
रूठ लो जितना भी चाहो
मनाना हमें आता है
हम लगे रहें बस युहीं
सो अच्छा बहाना आता है
यहाँ प्यार मना कहा जा रहा है। कि तुम अपने रूठे प्रेमी को मनाने के लिए ना दुआ करो और ना ही जरूरत है कि तुम कोई दवा उसे पिलाओ। यह सब बेकार है। इन सबसे अच्छा है कि बस तुम उसे प्यार करती रहो वह अपने आप ही मान जायेगा। दूसरे शेर में कि प्रेमिका तुम चाहे कितना भी रूठ लो किन्तु हमारे पास वह हुनर है कि हम तुमको मना लेंगे। और शायद तुम्हे भी रूठने पर मनाना बड़ा ही भाता है। क्योंकि तब ही तो तुम रूठने के बहाने खोज लेती हो। प्रेम शायरी | Prem Shayari पढ़े – योगी जी पर कविता
Love Shayari 2 Line
काला टिका लगा के निकलो यह प्रेम सफर है
हर गली चौराहे को अपने प्यार की खबर है
कुछ दिनों के लिए हम
क्या आपसे जुदा हो गए
तुम समझ बैठे जी
लो शादी शुदा हो गए
यहाँ प्रेमी अपनी प्रेमिका से कहता है कि जानेमन तुम काला टिका लगाकर अपने घर से निकला करो। डर है कहीं जमाने की नजर ना लग जाए। वैसे भी प्यार छुपाये नहीं छुपता। धीरे धीरे प्रेम प्यार के चर्चे हर गली शहर चौराहे पर फ़ैल जाते हैं यह प्यार का असर है। दूसरे शेर में प्रेमी कहता है तुम से यदि हम कुछ पल के लिए जुदा हो जायें। तो ऐसा ना समझें कि हमने अपना घर बसा लिया है। क्योकि हम तुझे छोड़कर कही और नहीं जाने वाले हैं। मोहब्बत पर शायरी | Mohabbat Par Shayari Read – Hindustan Par Kavita
तेरे चेहरे पर मुझे नजर आये मेरी सूरत है।
लगता है यही प्यार की सच्ची सीरत है।
जब एक लवर को अपने लवर के चेहरे पर अपना ही चेहरा दिखाई दे तो समझ लें वाकई वह भी इश्क़ में डूबा है। इस तरह दोनों का इश्क़ परवान चढ़ रहा है। और शायद यही एक सच्चे प्यार की तस्वीर भी है। और उसकी प्रेम की सीरत भी। क्योंकि प्रेम की सीरत तो प्रेमी ही है। बस सारे जहाँ को छोड़कर केवल अपने लवर को ही इस जहाँ में देखना यह तो प्रेम की एक अनोखी अनुभूति है। Love Shayari | लव शायरी Read – Great Love Stories of History
जब एक आशिक़ देख की उसकी माशूका कुछ उलझी और सुलझी है तो समझ ले कि या तो वह प्यार में बहुत ज्यादा डूब गई है और रात को नींद नहीं आती या फिर अभी भी वह कंफ्यूज है। उसे अभी प्रेम का अहसास होना बाकी है। Watch – Girlfriend Funny Status
Love Shayari | लव शायरी
इस पूरे मौसम का मिजाज इश्क़ में इश्क़ ही लगता है। सब कुछ इश्क़ की तरह बड़ा प्यारा प्यारा सा लगता है। जहाँ भी इक आशिक़ देखता है उसे हर तरफ उसकी माशूका ही दिखाई देती है। सारा जहाँ मानों उसके ही रंग में उसके लिए रंग गया है। प्रेम अपने आप सा कुदरत दिखाई देता है शायद प्रेम ही सब कुछ नजर आने लगता है। पढ़े – गणतंत्र दिवस पर कविता
यदि कोई अपना दिल इश्क़ में बेचना चाहे तो किस बेचेगा। स्वाभाविक है वह यह दिल अपने महबूब को ही बेचेगा और इस दिल को बेचने के बदले में कीमत क्या होगी तो उसकी कीमत भी सिर्फ प्यार ही होगी। बस उसका महबूब उसे बड़े ही प्यार से कबूल करे। ISHQ Par Shayari | इश्क़ पर शायरी Visit – Birthday Hindi Wishes
लव के बहुत रूप इस जहाँ में है और इस से कई बार गलतफहमियां हो जाती है। पगली माशूका तो अपने बालों को ऐसे संवारने लगती है जैसी की पागल सी हो गई है एक छोटी से प्रेम में नाराजगी ही उसे मानों इस दुनिया से रुखसत कर देती है। वह सारे जहाँ को भूलकर बस मोहब्बत के गम के समंदर में समा जाती है। Read – Chand Par Shayari
इश्क़ में जब आशिकी थक के चूर हो जाए। सच में समझ लीजिए आप मशहुर हो गए है। हीर राँझा, सोनी महिवाल, लैला मजनू सस्सी पुन्नू, मिर्ज़ा साहिबा, शीरी फरहाद ने अपना नाम ऐसे ही इश्क़ में नहीं कमाया। आज लाखों लोग उनकी मजार पर मत्था टेकने जाते हैं। Love Shayari | लव शायरी पढ़े – शादी पर हास्य व्यंग्य
कभी ठंडा तो कभी गर्माहट देने वाला यह प्यार होता है। इसका भी स्वरुप और मिजाज मौसम की तरह बदलता रहता है और हर एक घटना का हमारे जीवन में बहुत असर होता है।
Lovers Shayariyan
आशिक़ ज्यादा कुछ नहीं बस हरदम अपनी मोहब्बत की ही तालाश करते हैं। या फिर यह कोशिश करते हैं कि किसी तरह जिससे वो प्यार करते हैं उसके अंदर अपने प्यार के शोले भड़का दे। यदि इक चिंगारी प्रेमिका के अंदर जल गई तो फिर सच में उसे शोला तो वह बना देगा। ISHQ Par Shayari | इश्क़ पर शायरी Read – Girlfriend Birthday Wishes in Hindi
इस बहती हवा के संग, झूमती नदियों के संग प्यार का रंग रूप लेता है। इसकी मौजे प्रकृति की मौजों के साथ है। क्योंकि प्रेम इंसान की प्रकृति में बसा है। जो वाकई प्रेम करता है वह इस नेचर को भी प्रेम करता है और इसको संवारता है। क्योंकि जीतनी यह प्रकृति ख़ूबसूरत होगी उतना ही खूबसूरत उसको अपना प्रेम दिखाई देगा। Read – Winter Funny Shayari
जब कोई लड़की करीब से गुजरती है और कोई अदा दिल को छू जाए तो सच में दिल के अंदर प्रेम की चिंगारी जल उठती है। फिर यदि आप उस चिंगारी को बुझाने का प्रयास करोगे तो उसीकी तस्वीर आपको हर तरफ दिखाई देगी। Love Shayari | लव शायरी Read – Jesus Christ Life Story
ना दिलबर से दिल माँगा जाता है ना उसे खुद को माँगा जाता है। बस माँगा जाता है तो सिर्फ प्यार प्यार और प्यार ही माँगा जाता है। वह उसके लव की कीमत ससमझ जाए यही किसी करिश्में से कम नहीं। पढ़े – बेस्ट हिंदी व्यंग्य
यदि आप प्रेम के साथ रिश्ते कायम करेंगे तो आप अपने जीवन को बहुत ही ख़ूबसूरत पाएंगे। ऐसा लगेगा मानो यह सारा संसार आपके लिए ही बना है। Love Shayari | लव शायरी | प्रेम शायरी
Read – नववर्ष पर कविता
Read – Happy New Year Funny Shayari
Read – Happy New Year Jokes in Hindi
Read – Happy New Year Funny Status in Hindi
Read – Happy New Year Wishes in Hindi
Love lives every where you go to America, Europe, Russian, Japan, Australia, U.A.E. You will find a lot of love stories and lovers. There are many historical movements between lover. Specially in Bollywood we see most of movies are created on love based theme. While in U.S.A., we find less movies in love matter. Love is very precious thing. Read – Bible Messages
Love is powerful like God. Every relation is based on love in this world. Without love this life is beauty less. We will live a life without fragrance. So love makes our life charming, passionate, beautiful and lot of amazing things. Lovers name should be remind today. They have there history. Read – Motivational Poems
What do you think about love. What is your love matter. Have you love with any person. How do you behave with your lover. Are you crazy in love. You are careful also. Love means beauty of life. Love is not depend on beauty. It depends on heart. What is your ideas about that. Please share with us.
Watch Below – Girlfriend Funny Shayari