Love Vs Friendship Shayari in Hindi – प्रस्तुत शायरी व कोट्स दोस्ती व प्यार पर है। ये आपका निश्चित रूप से मनोरंजन करेंगे।
Love Vs Friendship Shayari
बड़ा ही प्यारा है मेरा दोस्त।
क्योंकि कुंवारा है मेरा दोस्त।।
हे यार सुन यारी तेरी
मुझे वाइफ से भी प्यारी है।
क्योंकि मुझे मेरी वाइफ ने
दी ढेर सारी जिम्मेदारी है।
दोस्त दोस्त ना रहा
ना ही रहा प्यार प्यार।
जिस दोस्त के सहारे छोड़ा प्यार
बना दिया उसने फलदार।।
दोस्त ने छोड़ दिया
दोस्त का साथ।
क्योंकि दोस्त को छू गया
एक लड़की का हाथ।।
दोस्त था मेरा बड़ा ही समझदार
अच्छा खासा वफादार।
लेकिन आज बोला गधा हूँ
क्योंकि बन गया हूँ करके प्यार
पता चला माशूका से
कहीं गुना अच्छा होता है यार।।
दोस्ती के खातिर मैंने उसे खूब टिपाया।
क्योंकि उसकी बहन ने कभी भैया नहीं बुलाया।।
Enjoy – Student Teacher Funny Shayari
फ्रेंडशिप में जिंदगी होती हिरे मोती सी सुन्दर।
प्यार में हो जाती उछलता हुआ बन्दर।।
इश्क़ में बन्दा फूट-फूट के रोता है।
क्योंकि इश्क़ में जूनून होता है।
लेकिन दोस्ती में जून-जुलाई सब होता है
महीना दिन हो कोई सा
बंदा कम से कम चैन से सोता है।
Enjoy – Funny Romantic Shayari
कृष्ण सुदामा जैसी दोस्ती तोड़ दी
क्योंकि लव हुआ था परी से।
अब दिखाई देता ढ़ोता बोझा
पता चला बंधा हुआ है बकरी से।
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
यहाँ पर प्रेम व दोस्ती पर फनी शायरी आपके मनोरंजन के लिए है। Love Vs Friendship Shayari एक प्रकार से जोक्स है। दोस्ती जिंदगी का बड़ा ही मजेदार रिश्ता है। यह एक मात्र ऐसा रिश्ता है। जिसे आप खुद बनाते हैं। Read – Tips to make new friends
Love VS Friendship Quotes in Hindi | लव दोस्ती कोट्स
यह है तेरी मेरी दोस्ती का कमाल
कि ज़िन्दगी चादर से फाड़ के बना दी रुमाल
हम देखते हैं शादी से पहले दोस्त बड़ा ही व्यावहारिक होता है। लेकिन शादी के बाद दोस्त काफी बदल जाता है। दोस्ती वैसी नहीं रहती। दोस्ती से ज्यादा महत्त्व प्यार का होने लगता है। इस लव दोस्ती शायरी कोट्स में यही बात काफी ढंग से चरित्रार्थ है।
लव के चक्कर में कहीं अच्छी से अच्छी दोस्ती टूट जाती हैं। जब दोस्ती के बीच प्यार घुस जाता है। तो दोस्तों की मजबूत मजबूत से आशियाना ताश के पत्तों की तरह ढह जाता है। लव दोस्ती शायरी कोट्स में इसे बखूबी दर्शाया गया है। Read – Love Tips to impress a lady in Hindi
लव दोस्ती शायरी कोट्स – शादी से पहले दोस्त आजाद होता है। दोस्ती काफी अच्छे से निभायी जाती है। दोस्त शादी के बाद बेचारा बेचारा हो जाता है। उसे दोस्त से मिलने के लिए भी अपनी बीवी की रजामंदी की जरूरत होती है। Read – Marriage Funny Quotes in Hindi
दोस्ती एक खूबूसरत रिश्ता है। इसमें प्यार की तरह समर्पण होता है , नोक झोंक होती है, शैतानियां होती है। और भी बहुत कुछ। दोस्ती के कहीं किस्से आपने सुने होंगे। Love Vs Friendship Quotes in Hindi | लव फ्रेंडशिप शायरी | Love Vs Friendship Shayari में उनका भी नाम उल्लेख है।
कृष्ण सुदामा की दोस्ती को कौन नहीं जानता। एक तरफ द्वारकाधीश एक राजा और दूसरी और दीन हिन् सुदामा। किन्तु जब कृष्ण को पता चला कि सुदामा उनसे मिलने आया है। तो दोस्ती के खातिर कृष्ण नंगे पैर राजभवन से दौड़े चले आये। Read – Love Funny Shayari
दोस्ती जीतनी मजबूत होगी। ज़िन्दगी में उतना ही आत्मविश्वास हमें ना केवल अपने ऊपर होगा बल्कि अपने फ्रेंड्स पर भी होगा। अच्छी और सच्ची दोस्ती को किसी भी कीमत पर भुलाया नहीं जा सकता। हाँ कुछ लोग हैं जो समय के साथ अपने दोस्तों को भूल जाते हैं। ऐसे दोस्त वो होते हैं जो झूठे मित्र होते है। या मित्र होने का दिखावा करते हैं।
लव दोस्ती शायरी | Love Friendship Shayari
दोस्ती में अमीरी गरीबी, ऊंच नीच, बड़ा-छोटा नहीं होता। दोस्ती दोस्ती होती है। दोस्ती में एक उत्साह होता है। एक उमंग होती है। एक ऐसा अनूठा रिश्ता होता है। जिसका एक अलग ही मजा है। Read – Marriage Shayari in Hindi
सच्चे दोस्तों से यह संसार भरा पड़ा है। ऐसी ढेरो कहानियां हमें मिल जाती है। जिसमें दोस्ती एक प्रकार से मिसाल बनती है। दोस्ती के रंग सब ओर बिखरे दिखाई देते हैं।
Love Vs Friendship Quotes in Hindi | लव दोस्ती शायरी | Love Vs Friendship Shayari में हंसी मजाक के जरिये मित्रता के महत्व को दर्शाया गया है। दोस्ती का अहसास जिंदगी में जरूरी है। दोस्ती के बिना प्यार का महत्व भी नहीं समझा जा सकता। क्योंकि जब बच्चा बड़ा होता है तो सबसे पहले वह जो स्वयं रिश्ता बनाता है। वह दोस्ती का ही होता है। Enjoy – Girlfriend Funny Quotes in Hindi
अतः दोस्ती में दोस्ती का फर्ज अदा करना बड़ा ही जरूरी है। love vs friendship shayari in hindi में इस बात पर जोर दिया गया है। खैर अब देखना है कि आप दोस्ती को कैसे देखते हैं। Visit List – हिंदी फनी शायरी
लव दोस्ती शायरी कोट्स – आप अपने कमेंट के माध्यम से हमें बताएं। कि आप दोस्ती को कैसे देखते हैं। दोस्ती आप के लिए एक टाइम पास है। या इसमें आपने कुछ सीखा है। क्या आप अपने दोस्तों की फ़िक्र करते हैं। क्या आप का आपके दोस्तों से रिश्ता बड़ा ही मधुर है। Friendship Vs Love Shayari in Hindi में इस बात पर आप अपना तर्क अवश्य दें। Visit List – हिंदी फनी कोट्स
Friendship is amazing relationship in this universe. If you have a good and true friend you are absolutely very lucky person because may possibility you have many friends but find a true friend is not easy task. Virginia, California, Oregon, Lowa, Florida, North Carolina, New York, Texas, New Jersey – All American, Australian, European, Russian all are friends of Indian.
Love is different from friendship. It is beauty of life. We can’t ignore love and friendship. If someone say to us that choose which is best love or friendship then it will not be easy for you. Because both have their importance in our life.
Here tradition in India that when we see a girl with a boy. we assume that they are lovers. but every time it is not good to say that. In present many girls and boys have only true
Hello
JI Kahiye Mohit Ji, Thanks For your Hello