Lump Sum Kya Hai 2023 : लंप सम की पूरी जानकारी – यदि आप इन्वेस्टमेंट की इच्छा रखते हैं। तो Lump Sum को जानना जरूरी हो जाती है। इस वेब पेज पर आपको लम्प सम से जुडी सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी। तो चलिए जानते हैं कि Lump Sum क्या है और यह SIP से किस प्रकार भिन्न है। साथ ही इसके फायदे और नुकसान क्या हैं।
Lump Sum Kya Hai : लंप सम की पूरी जानकारी
जब हम किसी म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं। तो हमारे सामने दो प्लान होते हैं। पहला – LUMP SUM और दूसरा SIP
LUMP SUM का जो अर्थ होता है वह है A LARGE SUM OF MONEY इसके तहत एक इन्वेस्टर एक बार में ही बड़ी राशि इन्वेस्ट करता है। और जो SIP है। उसका मतलब होता है SYSEMATIC INVESTMENT PLAN जिसके तहत एक निवेशक व्यवस्थित रूप से साप्तहिक, मासिक, तिमाही, अर्धवार्षिक व वार्षिक रूप से इन्वेस्ट करता है।
LUMP SUM उन व्यक्तियों के लिए अच्छा है जिनके पास एक बारे में पैसा आता है और जो एक बार में कोई बड़ा निवेश करने की क्षमता रखते हैं। यदि LUMP SUM के माध्यम से कोई इन्वेस्टर इन्वेस्ट करना चाहता है और उसे मार्केट की जानकारी है तो वह इसके माध्यम अच्छा लाभ उठा सकता है।
Lump Sum Kya Hai : लंप सम की पूरी जानकारी
जो मार्केट के बड़े प्लेयर है उनके लिए LUMP SUM निवेश का काफी अच्छा माध्यम है वही जो छोटी छोटी बचत रखते है और निवेश का अनुभव नहीं है उनके लिए SIP एक अच्छा तरीका है।
Know – SIP KYA HAI
CREATE FREE DEMAT ACCOUNT – शेयर मार्केट में अकाउंट खोलने के लिए एप्प डाउनलोड करें
LUMP SUM प्लान SIP से किस प्रकार बेहतर है
SIP में आपको MONTHLY, QUATRLY या फिर ANNUAL रूप से इंस्टॉलमेंट्स देनी होती है जबकि यहाँ आपको किसी प्रकार की इन्सटॉलमेंट भरने से निजात मिल जाती है और आप इस प्रकार तनाव मुक्त रहते हैं।
यहां आपका पैसा एक निश्चित समय के लिए लग जाता है। जिसकी वजह से आपको अच्छे रिटर्न मिलने के अवसर बनते हैं।
जो SIP के माध्यम से इन्वेस्ट करते हैं उनको वे बार बार मार्किट के उतार चढाव से चिंतित रहते हैं। जबकि LUMP SUM में आप लम्बे समय के लिए इन्वेस्ट कर चुके होते हैं। इसलिए आपको मार्किट के उतार चढाव पर ध्यान नहीं देना होता है।
Read – MUTUAL FUND KYA HAI
Read – SHARE MARKET INFORMATION IN HINDI
LUMP SUM के फायदे व नुकसान – (Lump Sum Ki Jankari)
यदि LUMP SUM के फायदे व नुकसान की बाते करें तो हर एक प्लान के अपने बेनिफिट्स भी होते हैं और नेगेटिव पहलू। और LUMP SUM के साथ भी कुछ ऐसा ही है।
Lump Sum Kya Hota Hai : लंप सम की पूरी जानकारी
- LUMP SUM को यदि हम SIP की तुलना में देखे तो यह ज्यादा आसान है। क्योंकि आपको रोज बदलती हुई म्यूच्यूअल फण्ड की NAV पर ध्यान नहीं देना होता और ना ही आपको बार बार अपने मिलने वाले रिटर्न का आंकलन करना पड़ता है।
- LUMP SUM में किसी प्रकार का कोई मनोवैज्ञानिक प्रेशर नहीं होता है। आप आराम से बैठकर अपने नए इन्वेस्टमेंट प्लान सोच सकते हैं। क्योंकि आप अपना एक मुश्त धन लम्बे समय के लिए लगा चुके हैं।
- चूँकि आप लंप सम में लम्बे समय के लिए इन्वेस्ट करते हैं। इसलिए आप के पास ग्रो का एक अच्छा अवसर होता है। वैसे भी शेयर मार्किट का वसूल है। जो लम्बे समय के लिए इन्वेस्ट करते हैं। वो बिज़नेस करते हैं।
Read – SHARE ANALYSIS KAISE KARE
LUMP SUM में ध्यान देने योग्य फैक्टर्स – (Lump Sum Kya Hota Hai)
यदि आप LUMP SUM के द्वारा म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करने जा रहे हैं तो आपको कई फैक्टर्स को ध्यान में रखना चाहिए।
Lump Sum Kya Hai | Lumpsum Information in Hindi
- चूँकि म्यूच्यूअल फण्ड जैसी संस्थाएं अपना अधिकांश निवेश शेयर बाजार में ही करती है तो यह बात हमेशा पता रहे कि आपको कितना रिटर्न मिलेगा यह शेयर बाजार तय करता है। भले आपने जिस म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी में इन्वेस्ट किया हो वह कितने ही अच्छी हो।
- ऐसा माना जाता है कि यदि मार्किट ग्रो कर रहा है तो LUMP SUM में लगाया हुआ पैसा एक बड़े मुनाफे की ओर जाता है जबकि यदि मार्किट गिर रहा तो SIP द्वारा इन्वेस्ट इन्वेस्ट करने वाले इन्वेस्टर लंप सम इन्वेस्टर्स की तुलना में कम नुकसान में रहते हैं।
- आप LUMP SUM को तब ही चुने जब आप लम्बे समय के लिए इन्वेस्ट कर सकते हों और आपके पास एक पर्याप्त धैर्य हो। क्योंकि मार्किट में उतार चढाव आते हैं।
- आपको इन्वेस्टिंग की समझ जीतनी अच्छी होगी आप उतना ही लाभ LUMP SUM इन्वेस्टमेंट प्लान के माध्यम से उठा पाएंगे। यदि ऐसा नहीं है तो आप पहले सारी जानकारी प्राप्त करें या फिर SIP इन्वेस्टमेंट के तरीके को चुने।
Know – DEMAT ACCOUNT कैसे खोलें
Read – क्रिप्टो करेंसी क्या है
Lump Sum Information in Hindi (निष्कर्ष)
तो आप अपनी सुविधा के अनुसार अपना इन्वेस्टमेंट प्लान चुन सकते है। म्यूच्यूअल फण्ड ऐसा नहीं की जोखिमों के अधीन नहीं है। यह संस्था भी जोखिम के अधीन ही होती है किन्तु यहाँ फर्ख यह है कि यहाँ शेयर बाजार की तुलना में जोखिम कम होता है।
Lump Sum Ki Jankari
भारत में कहीं अच्छी म्यूच्यूअल फण्ड कंपनियां है। जैसे – SBI Mutual Fund , Axis Mutual Fund , PGIM INDIA Mutual Fund , LIC Mutual Fund , MOTILAL OSWAL Mutual Fund etc.
तो आप अपने अनुसार म्यूच्यूअल फण्ड कंपनियों को एनालिसिस करें। कि किसी Asset Management Company में आप अपनी राशि इन्वेस्ट करेंगे।
Lump Sum Kya Hai : लंप सम की पूरी जानकारी
यदि आपके पास इनकम के अच्छे स्रोत है और आप एकमुश्त रूप में आप इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपको Lump Sum प्लान को चुन सकते हैं। वरना फिर SIP बेस्ट है।
Share your opinions about investment. What is your need. You can believe in one time investment like Lumpsum or you have interest in SIP – Systematic Investment Plan which offer you investment in installments. Finally it is you thought which type of investment you like but keep in mind investment is a good to skill for increasing money.
READ BELOW ALSO –
जानिए – अमीर बनने के अचूक रहस्य
Read – DIGITAL MARKETING INFORMATION IN HINDI
Read – ELECTRONIC VEHICLES KI PURI JANKARI
Read – DIGITAL CURRENCY KYA HAI
Read – HOW TO CHOOSE YOUR BUSINESS
Read – STOCK MARKET KYA HAI
Read – BLOGGER KYA HOTA HAI
Read – WORDPRESS INFORMATION IN HINDI
Read – WEB HOSTING FULL INFORMATION IN HINDI