कोरोना काल की 4 मजेदार कविताएँ – Majedar Hindi Kavitayen Corona Period – निमंत्रण पत्र, सोशल डिस्टन्सिंग, कोरोना को लगाओ फांसी, लॉक डाउन लागू है
मजेदार कविताएँ
निमंत्रण पत्र
अब याद तो तुम्हारी बहुत आई
कि बुलाये तुम्हे और खाना खिलायें
पर कमबख्त सरकारी फरमान बोला
कम बुलाएं और सोशल डिस्टन्सिंग अपनायें
अब मित्र आप उस टॉप लिस्ट में
आने रह गए जी प्रिय थोड़ा दूर
और हम जनाब थे आशिक़ी में
शादी करने को बड़े ही मजबूर
तो भेज ना सके आपको निमंत्रण
पर हाँ है आपको हमारा आमंत्रण
जब भी वक्त मिले आप चले आना
तोहफा ना सही तो लिफाफा थमा जाना
इससे आपको कुछ संतोष मिलेगा
शादी में नहीं बुलाया थोड़ा कम खलेगा
निमंत्रण से बड़ा सरकारी फरमान लगेगा
क्यों ना दे सके निमंत्रण पता चलेगा
—– Lokesh Indoura
कविता – सोशल डिस्टन्सिंग
हमें तो आदत है बात बात पर मेला लगाने की
गर्लफ्रेंड के एक किस्स पर दोस्तों को पार्टी कराने की
किन्तु कम्बख्त कोरोना सब छीन गया
वो गले मिलकर गप्पे लड़ाने का सीन गया
अब आते शादी में गिनती के मेहमान
बैंड बाज़ा फुस्स, बारात का केवल नाम
स्कूल कॉलेज में हुई चहल कदमी बंद
कोरोना ने किया घर पर रहने का प्रबंध
अब नई फिल्मो के लिए डिज़्नी हॉट स्टार
थियेटर में सीटी बजाने का बंद हुआ द्वार
मास्क को मेकअप के समान मुंह पर चिपकाओ
मार्केट हो या प्रिय पड़ोसी का घर, लगाकर जाओ
हो गई है ऐसे सोशल डिस्टन्सिंग बड़ी जरूरी
अपनाओ और दिखाओ आपकी बहादुरी
——– Lokesh Indoura
Majedar Kavitayen
कोरोना को लगाओ फांसी
घर में करके खुद को कैद भारतवासी
कोरोना वायरस को लगाओ फांसी
लगाओ साथ में मास्क और सांसे लो ठंडी ठंडी
कोरोना जी मिल सकते गली हो या सब्जीमंडी
सब्जीमंडी की सब्जियां भी धोकर लेना काम
एक तो कहीं कोरोना जी उस पर कर रहे आराम
आराम के साथ घर में रखना आप साफ सफाई
भले ही कितना ही किट पिट करे आपकी सगी लुगाई
लुगाई उतनी जानलेवा नहीं जितना भैया कोरोना
घबराने की बात नहीं उससे भी दूर रहकर सोना
सो जाएगी पक्का यह कोरोना महामारी देश से
बुलाने पर भी नहीं आएगी फिर वह पड़ोस से
क्योंकि पडोसी चीन से तो अब हम करे रहे बहिष्कार
तो फिर काहे ले कोरोना को हम नगद या उधार
——— Lokesh Indoura
मजेदार हिंदी कविताएँ
लॉक डाउन लागू है
लॉक डाउन चालु है
क्योंकि कोरोना बड़ा दयालु है
बरसायेगा आप पर प्रेम अपार
और आप जाओगे स्वर्ग सिधार
सिधार गए जहाँ में अनेक
कोरोना कर रहा सेलिब्रेट
अतः आप भी ना बने उसका टेस्ट
हो सके जितना घर पे करें रेस्ट
रेस्ट करते हुए सरकार की माने बात
नहीं देखेगा कोरोना कौनसी आपकी जात
बस चिपक जाएगा आप से
छूटने से ना छूटेगा जाप से
Read – कोरोना वायरस पर व्यंग्य
सो संभलकर चलो कदम
लॉक डाउन में है दम
कोरोना काल की 4 मजेदार कविताएँ – Majedar Hindi Kavitayen Corona Period
कोरोना काल का ये समय वर्त्तमान में सभी के लिए मुश्किल भरा है। सभी को किसी ना किसी मुश्किल से दो चार होना पड़ रहा है। आपका जीवन कभी भी खतरे में पड़ सकता है। पढ़ें – कोरोना वायरस फनी शायरी
Visit List – Hindi Funny Poetry
हालत कुछ राज्यों में बड़े ही नाजुक है। सरकारे पूरा प्रयास कर रही है। कि किसी ना किसी तरह कोरोना को रोका जाए।
किन्तु कोरोना है जो हनुमान जी की पूँछ के समान बढता ही जा रहा है। कोरोना काल की 4 मजेदार कविताएँ – Majedar Hindi Kavitayen Corona Period Visit List – Hindi Funny Shayari
कोरोना पर आप अपने विचार हमें अवश्य दे। आप कोरोना को कैसे देखते हैं। और आपको कोरोना कैसे देखता है। जो भी आप शेयर कर सके व करें। कोरोना काल की 4 मजेदार कविताएँ – Majedar Hindi Kavitayen Corona Period Read and Enjoy – Majedar Hindi Paheliyan