Marriage Anniversary Status in Hindi : 51 विवाह वर्षगांठ शुभकामनाएं – यहाँ मैरिज एनिवर्सरी पर 21 बेहतरीन शुभकामना स्टेटस प्रस्तुत है। पढ़ें और शेयर करें।
Marriage Anniversary Status in Hindi
तारों की आएगी बारात
दुआ करेगी बरसात
जाग उठेगी वह सुहागरात
फिर से इस मिलन की रात
”वैवाहिक वर्षगांठ की शुभकामना”
चाँद चांदनी बरसाये
हर दौर आपको हर्षाये
जीवन प्रेम गीत गाये
वैवाहिक वर्षगांठ की शुभकामनायें
पढ़ें – पति पर फनी कविता
नूर बड़े जी आपका ऐसा
कि हर पल हो जाये नूरानी
ज़िन्दगी का हर मौसम
लिखे तुम्हारी प्रेम कहानी
‘Happy Marriage Anniversary’
सात फेरों का यह रिश्ता
सात जन्म का दे अटूट बन्धन
बरसे सतरंगी हर्षोउल्लास
पल पल हो जीवन का चन्दन
“विवाह वर्षगांठ की शुभकामना”
Heart Touching Anniversary Gifts
आसमां से उतर चांदनी
फैलाये उजियारा आपके घर
धरती के सारे फूलों से
जीवन जाये और निखर
‘Marriage Anniversary Shubhkamana’
पढ़ें – पति पत्नी पर हास्य व्यंग्य
रब से है गुजारिश
जन्नत जैसा हो तुम्हारा जीवन
हर फूल काली से है तमन्ना
महकाये दिन रात ताजीवन
‘हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी’
Enjoy – Husband Wife Funny Shayari
सांझ अपना रूप निखार
देती जैसे सूरज को प्यार
वैसे ही आपकी अर्द्धांगिनी
निखारे स्नेह से आपका संसार
“मैरिज एनिवर्सरी की बधाई’
वैवाहिक सालगिरह पर
करो यह दुआ कबूल
ईश्वर आपको खुशियां देने में
ना करे कभी कोई भूल
‘Happy Marriage Anniversary’
Read – Wife Funny Kavita
शादी का यह बन्धन
लाये दीये बाती सा रंग
दूर कर हर दुःख का अँधेरा
दे खुशहाली के नवरंग
‘विवाह वर्षगांठ की शुभकामना’
मिलन का यह गठबंध
छेड़े प्रेम के नए छंद।
आये ख़ुशी के सुनहरे रंग
खिल उठे यौवन की नई तरंग
‘हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी’
पढ़ें – पत्नी पर शायरी
हाथों की वह सुर्ख लाल मेहंदी
बुला रही फिर पिया मिलन को
भुला ना पाओगे तुम्हारा विवाह
जो मिला तुम्हें इस जनम को
‘Marriage Anniversary Ki Badhai’
विवाह वर्षगांठ शुभकामनाएं
संजोया हुआ हर स्वपन
होने लगेगा साकार
जो देखा जीवनसंगिनी संग
करके उससे प्यार
‘मैरिज एनिवर्सरी की शुभकामना’
Enjoy – Girlfriend Vs Wife Funny Shayari
खुश्बू की तुम्हारी बगिया
खिलायेगी के नये फूल
हे हमारी दिल से शुभकामना
कर लो दिल से कबूल
‘मैरिज एनिवर्सरी की बधाई’
चांदी जैसा रूप खिले
चन्दन सा महके यौवन
शादी की सालगिरह पर
बहुत बहुत है अभिनन्दन
‘Marriage Anniversary Ki Shubhkamana’
पढ़ें – लव फनी शायरी
फिर से मिलन घड़ियाँ
आई यादों को करने ताजा
शुभकामनाएं दुल्हनिया प्यारी
बधाई हो दूल्हे राजा
प्रीत की महक में लिपटी
यह ख़ूबसूरत जोड़ी रहे अमर
प्यार नया परवान चढ़ता रहे
1 जनवरी से 31 दिसंबर
मुरझाये फूल भी खिल उठे
रौनक देख आज तुम्हारी
सालगिरह की ढेरों बधाइयाँ
रख लो जी आप हमारी
लाये तोड़के चाँद तारे
रोशनी आसमां से उतार
आज से आपके प्यार में
आये राधे कृष्णा सी धार
चांदनी बिखेर कदमों पर
तारे गायें कोई रोमांटिक तराना
हो प्यार ना कभी कम आपका
दिल रहे इक दूजे का दीवाना
ज़िन्दगी का मौसम सुहाना
ले आया फिर वही हसीं रात
जिसमें मिला आपको प्रिय
ताजीवन का प्यारा साथ
सांस सांस की डोरी से
बना वैवाहिक यह बंधन
कहे जीवनसाथी से फिर
हम आपके हैं सनम
फिर से दूल्हा दुल्हन का
रूप लेकर प्यार जाये संवर
चारों तरफ हो चर्चे आपके
लैला मजनू सी बने खबर
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree .
विवाह जीवन का एक महत्वपूर्ण पल होता है। यहाँ से इंसान के जीवन में कहीं परिवर्तन होना शुरू हो जाते हैं। क्योंकि जो जीवनसाथी है उसके आने से जीवन में कहीं प्रकार के बदलाव आते हैं। पढ़ें – प्यार क्या होता है
विवाह के अतरंगी फूल सतरंगी बनकर बरसे।
जब भी हो जाओ दूर तुम्हारी दुल्हन मिलन को तरसे।
Marriage Anniversary Status in Hindi | विवाह वर्षगांठ स्टेटस
खुश रहो तुम सदा यह दुआ है हमारी
रहे सदा तुम्हे एक दूजे से प्रेम करने की बीमारी
मनुष्य के जीवन में जरण परण मरण का अपना अलग ही महत्व है। कहा जाता है जिसने जनम लिया है उसका मरना सुनिश्चित है। उसी प्रकार यह भी कहा जाता है। कि ईश्वर ने हर किसी का जीवनसाथी भी सुनिश्चित किया है। Watch – Girlfriend Par Kavita in Youtube
उस रात का हर लम्हा बनकर के दिन आएगा।
और बड़े प्यार से फिर हैप्पी एनिवर्सरी गायेगा
शादी ब्याह की जो यह सामाजिक पद्दति है। सच कहे तो इसी से यह समाज बड़ी ही खूबसूरती से जुड़ा हुआ है। इस प्रथा के कोई मनुष्य अकेला नहीं रहा। उसके कहीं प्रकार के रिश्ते नाते बन गए। Marriage Anniversary Status in Hindi | विवाह वर्षगांठ शुभकामनाएं Watch – Dosti Par Shayari in Youtube
चुरा के लाएगा यह पल फिर से वही जजबात
जब तुम हो गए थे जीवन में पहले दफा आबाद
एक प्रकार से विवाह पद्धति रिश्तों की जन्मदात्री है। इसी के कारण आज रिश्तों में घनिष्टता है। विवाह परम्पराओं से पूर्ण करके आपसी प्रेम को और मजबूत करते हैं। कहीं प्रकार के रीती रिवाज विवाह से जुड़े हैं। विवाह वर्षगांठ स्टेटस | Vivah Varshganth Ki Badhai Read – Interesting Ways to Celebrate Your Birthday
मिले जीवन की हर ख़ुशी यह तमन्ना है हमारी
हर रात हो सुहागरात यह दुआ है हमारी
किन्तु शादी के बाद आज कल समय के साथ कुछ ही रिश्ते हैं जो लम्बे समय तक टिक पाते हैं। इसका कारण है आपसी सामंजस्य की कमी। यदि दोनों में आपसे समझभाव की कमी होती है तो रिश्ते टिकना आसान नहीं होता है। विवाह वर्षगांठ स्टेटस | Vivah Varshganth Ki Badhai Watch – Girlfriend Funny Shayari in Youtube
विवाह जीवन की सुन्दर छवि है। जिसको देख ही मनफुले नहीं समाता है। विवाह जीवन को सूंदर और सूंदर बनाता है। यह जीवन को एक के बाद एक दूसरी जिम्मेदारी देता जाता है। Marriage Anniversary Status in Hindi | विवाह वर्षगांठ शुभकामनाएं Enjoy – Happy Birthday Funny Wishes in Youtube
Read – बच्चे के जन्म पर बधाई शायरी
Read – Baby Shower Shayari
Read – Friendship Shayari in Hindi
Read – Dosti Par Kavita
किन्तु आज के युवक युवतियां जिम्मेदारियों से दूर भागते हैं। वे एक दूसरे को उतनी घनिष्टता से नहीं समझ पाते। सिर्फ शादी एक शारीरिक रिश्ता बनकर ही रह जाता है। विवाह वर्षगांठ स्टेटस | Vivah Varshganth Ki Badhai Read – Hindi Funny Story
Read – Kisan Par Slogans
Read – Kisan Par Kavita
Read – Save Water Slogans in Hindi
Read – Save Water Essay in Hindi
इस रचनाओं के माध्यम से कोशिश की गई है। कि जिस भी दम्पति की वैवाहिक वर्षगांठ है। सूंदर पंक्तियों द्वारा उनके जीवन में प्रेम उत्साह को फिर से जगाया जाए। ताकि वह अपने जीवन को और भी प्रेम से जीएं। विवाह वर्षगांठ स्टेटस | Vivah Varshganth Ki Badhai Read – Majedar Hindi Paheliyan
Vivah Varshganth Ki Badhai
भोले बाबा का आशीर्वाद
और फल फूले अपार
इस साल की तरह
हर बार गहराता जाए प्यार
छलक रहा है जाम
आज आपके नाम
एनिवर्सरी की शुभकामनाएं
करो कबूल अपना सलाम
शिव पार्वती सा बंधन
निखरे और भी सुन्दर
प्रेम की नैय्या से
पार करें मुश्किलों का समंदर
आपके प्रेम की पहचान वैसी ही इस संसार में बने जैसे कि राम सिया की थी। जिनको जोड़ी को एक आदर्श जोड़ी कहा जाता है। ठीक उसी प्रकार आपका भी जीवन एक आदर्श पति पत्नी के सम्बन्ध को प्राप्त करे। इस वर्तमान समय ऐसी दम्पति की पहचान मिलना बहुत ही मुश्किल है। यही नहीं यदि आपका प्रेम बंधन शिव पार्वती के समान थोड़ा अलबेला भी हो तो भी आप उन्ही की तरह अपने जीवन को निखारे। आप दोनों पति पत्नी एक दूसरे के पूरक बने ठीक वैसे ही जैसे की भगवान् शिव और माता गौरी है।
जैसे राम सीता का प्रेम
बना जग में पहचान
वैसे इस कलयुग में
आपको मिले ऐसा नाम
बाबा भोले नाथ आपके प्रेम पर मेहरबान हो। आपका प्यार और भी ज्यादा समृद्ध बने। जो हर रुत के साथ फैले फूले। इससे प्यार का रंग और ज्यादा गहराता जायेगा। आप पहले ज्यादा सुन्दर लगे क्योंकि प्यार आपकी खूबसूरती को भी निखरेगा। इस प्रकार आपके जीवन में मस्ती का जाम छलके। ईश्वर की कृपा आपके जीवन में कम ना हो।
रूप आपका दमक रहा
यौवन का जाम छलक रहा
प्रेम आपका महक रहा
दिल हैप्पी एनिवर्सरी कह रहा
दिल दीवाना हो फिर से
आपके जीवनसाथी पर
लिख दो अपना प्रेम नाम
प्रेम से सच में पत्थर पर
शादी की सालगिरह पर शायरी | Shadi Ki Salgirah Par Shayari
आपका रूप सौंदर्य आपकी एनिवर्सरी के दिन और भी ज्यादा प्रभावी हो गया है कहने का अर्थ है आप पिछले दिनों की अपेक्षा और भी ज्यादा सुन्दर लग रहे है आपका रूप माधुर्य आपके जीवनसाथी को आपकी तरह और ज्यादा आकर्षित करेगा। इस सौंदर्य के साथ आपके प्रेम की महक और भी ज्यादा असरकारक हो जाएगी। शादी की सालगिरह पर शायरी | Shadi Ki Salgirah Par Shayari
आज फिर से शादी की तरह प्रेम मिलन घड़ियाँ आपका इन्तजार कर रही है। आप फिर से दूल्हा दुल्हन की तरह सज धज के तैयार हो जाइये। क्योंकि आपकी यादें फिर से ताजा होने जा रही है। आपकी प्यार के चर्चे लैला मजनू दीवानगी दीवानगी दुनिया को देंगे। चहुंओर आपके प्यार की खबरे फैलेगी। आप अपने आप में दैविक बन जायेंगे।
पति पत्नी का रिश्ता बड़ा अनोखा और प्यारा होता है। वैवाहिक जीवन में कहीं प्रकार के उतार चढाव आते हैं। कहीं बार ऐसा होता है कि यह रिश्ता टुटता टूटता बच जाता है। और कहीं बार कुछ नादानियों की वजह से ही रिश्ता ख़त्म हो जाता है। आज के इस युग में वैवाहिक रिश्ते बहुत जल्दी जल्दी टूट रहे हैं। जो किसी भी प्रकार से सामाजिक ढांचे के लिए ठीक नहीं है।
इसलिए जरूरी है कि हम अपने रिश्तों को प्रेम से संजोय और प्रत्येक रिश्ते को बचाएं।
आपको ये सभी मैरिज एनिवर्सरी स्टेटस कैसे लगे। हमें कमेंट के माध्यम से बताएं – धन्यवाद्