Married Vs Single – विवाहित और अविवाहित पर आधारित यह शायरी मनोरंजन के लिए रचित है। यहाँ एक शादी-शुदा दोस्त अपने Unmarried दोस्त को विवाहित होने की सलाह दे रहा है। और अविवाहित दोस्त मजेदार शायरी के रूप पूछे गए सवाल का जवाब उसी मजेदार तरीके से देता है।
Married Vs Single Shayari
Married – जिंदगी बड़ी सुकून से कट रही है यार।
कर ले बेटा शादी मत कर इंकार।।
Single – सुकून से है जिंदगी तो फिर कहाँ है प्यार।
आये दिन तुम आप बीती सुनाते बीवी से खाके मार।।
Married – झगड़े में भी प्यार होता इसका ही नाम तो शादी।
नहीं करोगे शादी तो कैसे बढ़ेगी पारिवारिक आबादी।।
Single – दोस्त आबादी के साथ-साथ बची रहेगी आजादी।
शादी करके जीवन में सिर्फ मिलती बर्बादी।।
Married – इस बर्बादी में भी है मजा, खुशनसीबी वाली सजा।
विवाहित को मिलता है समाज में सम्मान का दर्जा।।
Single – बाहर सम्मान पाकर, घर में झेलो अपमान।
दिन-रात पति को कोसना पत्नी का होता काम।।
Married – काम तो पत्नी का प्यार और करना पति की सेवा।
शादी करके देखो कितना मिलेगा मेवा।।
Single – मेवे के लिए काफी हलवाई की दूकान।
नहीं चाहिए वाइफ के हाथ से बने हुए पकवान।।
Married – तो खुद पकाते रहना जिंदगी भर बावर्ची बनकर।
करोगे यदि शादी तो हुकुम मारोगे तनकर।।
Single – मत करो मीठी बातें, जानता तुम्हारे फटेहाल।
मेरी ख़ुशी से जलकर फैला रहे तुम शादी का जाल।।
पढ़े हास्य कविता – विवाह की वर्षगांठ पर कविता
विवाहित और अविवाहित शायरी
शादीशुदा का जीवन कुंवारे से काफी भिन्न है। शादी-शुदा लोग सुखी दिखायी देते हैं। किन्तु वास्तव में होते नहीं हैं। क्योंकि उनका जीवन एक तरह से बंधा होता है। उन्हें अपने विवाहित जीवन में अपनी विवाहिता की हर बात माननी पड़ती है। Watch – Marrige Galiyan
समय-समय पर गुस्सा भी झेलना भी पड़ता है। तो वक्त वक्त पर उसी गुस्सा करने वाली पत्नी से प्यार भी करना पड़ता है। दूसरी तरफ देखा जाये तो अविवाहित व्यक्ति हर कहीं बेरोकटोक जाने को स्वतंत्र रहता है। उस पर किसी की जिम्मेदारी नहीं होती। पढ़े – हिंदी हास्य शायरी
married vs single इस funny शायरी में शादी-शुदा अपने दोस्त से विवाह करने के लिए आग्रह करता है। वह चाहता है कि उसका अविवाहित दोस्त भी विवाहित हो जाए। किन्तु Married दोस्त की बाते unmarried को बिलकुल समझ नहीं आती। अपने विवाहित दोस्त का कोई तर्क उसे समझ नहीं आता। Enjoy – Ram Mandir Shayari
married Vs Single की इस funny Shayari में unmarried दोस्त अपने पति की शादी शुदा लाइफ पर भी ताने कसता है। वह बताता है कि किस प्रकार उसके शादीशुदा जीवन के हालात हैं। और वह उसे विवाहित बनने की सलाह दे रहा है। Benefits of Single Life
जबकि वह Unmarried रहकर ज्यादा सुखी है। Single दोस्त का तर्क है कि विवाहित व्यक्ति का जीवन भले ही समाज में सम्मान से देखा जाता है। किन्तु वास्तव में विवाहित निजी रूप में अपनी विवाहिता से कितना अपमानित होता है। यह वह स्वयं ही जानता है। अर्थात वास्तव में देखा जाये तो वह अविवाहित रहकर ज्यादा सुखी है। Enjoy – Hindi Funny Articles
Conclusion
इस Married Vs Single शायरी में विवाहित दोस्त अपने अविवाहित दोस्त को हर प्रकार से शादी के लिए राजी करने का प्रयास करता है। किन्तु Unmarried मित्र को उसकी कोई बात समझ में नहीं आती। उसका हर तर्क उसे बेकार लगता है।
विवाहित दोस्त कहता है कि यदि उसे सेवा करने वाली एक नारी मिलेगी। जो उसकी हर बात मानेगी। वहीँ Unmarried दोस्त का कहना है। कि उसकी विवाहिता उसकी बात नहीं मानेगी बल्कि उसकी हार बात उससे मनवायेगी। अविवाहित दोस्त को शादी किसी भी तरह से जिंदगी में सही नहीं लगता। Enjoy – Hindi Funny Riddles
Married दोस्त आगे अपने Single दोस्त को समझाते हुए कहता है। कि यदि वह शादी करेगा तो उसका परिवार बढ़ेगा। जो कि इस समाज के निर्माण के लिए अत्यंत आवश्यक है। किन्तु unmarried दोस्त उसे जीवन की एक उलझन मात्र समझता है।