मीशो पर बिज़नेस अकाउंट कैसे बनायें | Meesho Par Business Account Kaise Banaye – यदि आप मीशो पर आप अपना कोई प्रोडक्ट बेचना चाहते है और इसके लिए आप अपना बिज़नेस या सेलर अकाउंट बनाना चाहते हैं .तो यहाँ आपको इससे जुडी पूरी जानकारी मिलेगी .
Meesho Par Business Account Kaise Banaye
मीशो या किसी अन्य Ecommerce साईट पर बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास कुछ बाते आपको ध्यान रखनी है .
- आपके पास GST नंबर होना चाहिए
- आपके पास सेल्लिंग के लिए कोई अच्छा प्रोडक्ट होना चाहिए
- पैकेजिंग मटेरियल आपके पास होना चाहिए
- आपके पास पेन कार्ड होना चाहिए
- आपके पर्सनल मोबाइल नंबर होना चाहिए
मीशो पर सेल के लिए GST नंबर कैसे लें
जब आप किसी Ecommerce साईट पर अपना कोई बिज़नेस शुरू करते हैं तो इसके लिए आपके पास gst नंबर होना जरूरी है . GST नंबर के लिए आप Goods and Service Tax वेबसाइट पर आवेदन करे . GST नंबर के लिए आवेदन करना बड़ा ही आसन है .इसके लिए बस आपको कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी और आपका GST बन जायेगा .
बिना GST नंबर के आप बुक्स के अतिरिक्त कोई अन्य प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल नहीं कर सकते हैं. GST number के लिए अपनी दुकान, या रेंटल अग्रीमेंट के डॉक्यूमेंट सबमिट करने होंगे . और यदि आप घर से सेल करना चाहते हैं तो आप अपना घर का बिजली का बिल भी एड्रेस प्रूफ के रूप में दे सकते हैं .
इनके अतिरिक्त आपको GST Apply के लिए अपना पेन कार्ड व आधार कार्ड भी सबमिट करना होगा . आपका एक पासपोर्ट साइज़ डिजिटल फोटो भी सबमिट करना होगा . शुरुआत में है बेसिक डिटेल नाम, मोबाइल नंबर, मेल आई डी देने पर आपको एक TRN नंबर जनरेट होगा .जिसे आपको संभालकर रखना होगा .क्योंकि यह बाद में आपके GST अप्लाई का स्टेटस जानने में काम आएगा .
Visit – New GST Registration Process in Hindi
मीशो पर बेचने के लिए प्रोडक्ट कहाँ से ख़रीदे
यदि आप खुद किसी प्रोडक्ट के निर्माता है तब तो आपको प्रोडक्ट को लेकर कोई दिक्कत नहीं हैं .किन्तु यदि आप प्रोडक्ट नहीं बनाते हैं तो आपको प्रोडक्ट आइडिया सोचना होगा कि आप क्या सेल कर सकते हैं आपका प्रोडक्ट आइडिया जितना यूनिक होगा . आपकी सफलता के अवसर उतने ही अच्छे हैं . आप B2B साईट के माध्यम से आपके अनुकूल किसी अच्छे प्रोडक्ट का सप्लायर तलाश कर प्रोडक्ट्स के लिए आर्डर कर सकते हैं . यहाँ बेस्ट B2B साइट्स निम्न नीचे दी है आपकी इनकी मदद ले सकते हैं .
इन टॉप 5 साइट्स पर आपको अपने अनुरूप प्रोडक्ट मिल जायेगा . यहाँ आप इनके डिस्ट्रीब्यूटर के एक लिस्ट बना लें और खरीद फरोख्त तय कर लें .ध्यान रहे आपका जो भी डिस्ट्रीब्यूटर है उसका प्रोडक्ट अच्छा सस्ता होना चाहिए .साथ ही यह भी जरूरी है . कि उसकी सप्लाई आपको हमेशा बनी रहनी चाहिए .
आप चाहे तो किसी प्रोडक्ट के लिए अपने ही शहर में या पास के शहर में भी कोई अच्छा डिस्ट्रीब्यूटर तलाश कर सकते हैं .यह आपको ज्यादा सस्ता पड़ेगा . हाँ एक बात यहाँ आप हमेशा ध्यान रखे कि जो भी आपका सप्लायर है उसके पास उस प्रोडक्ट की shortage नहीं होनी चाहिए जो आप सेल कर रहे हैं .
पढ़े – घर बैठे इनकम कैसे करें
मीशो सेलर अकाउंट कैसे बनाये | Meesho par business kaise karen
मीशो पर अकाउंट बनाने के लिए आप गूगल पर सर्च करें Supplier Meesho या फिर मीशो पर बिज़नेस अकाउंट इस लिंक पर क्लिक करें . एक बात ध्यान रहे आप किसी फेक वेबसाइट का चयन ना कर लें . meesho supplier के नाम से आपको इस साईट का यूआरएल मिलेगा .नाकि meesho seller के नाम से . आप चाहे तो उपरोक्त लिंक का भी यूज कर सकते हैं .
मीशो पर सेलर अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्न प्रकार की जानकारी यहाँ सबमिट करनी होती है जैसे –
- आपका पूरा नाम जो आपकी फोटो आई डी में अंकित हो
- आपके व्यवसाय या फर्म का नाम
- आपके पास GST नंबर होना चाहिए
- आपके पास पेन कार्ड हो
- आपके पास अपना active मोबाइल नंबर होना चाहिए
Meesho Par Business Account Kaise Banaye | मीशो पर बिज़नेस अकाउंट कैसे बनायें | meesho seller account kaise banaye
रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको प्रोडक्ट को लिस्ट करना होता है . इसके लिए आपके पास आपके प्रोडक्ट की अच्छी इमेज होनी चाहिए .साथ ही आपके पास आपके प्रोडक्ट कि सम्पूर्ण जानकारी होने चाहिए .
पढ़े – महिलाओं के लिए घरेलु बिजनेस
मीशो पर प्रोडक्ट कैसे लिस्ट करें | How to list product in Meesho in Hindi
मीशो पर पर जब अकाउंट बन जाता है तो सबसे इम्पोर्टेन्ट विषय जो होता है वह मीशो पर प्रोडक्ट लिस्टिंग का होता है . आपको मीशो पर प्रोडक्ट लिस्टिंग अच्छे से आने चाहिए . चलिए इसके लिए हम आपको कुछ गाइडेंस देते हैं .
- आप अपने प्रोडक्ट की उचित केटेगरी पता करें .
- आपका बिज़नेस ब्रांड चुने .
- प्रोडक्ट्स की इमेज अच्छी क्वालिटी की होनी चाहिये .
- SKU ID एक प्रकार से प्रोडक्ट की पहचान आई डी होती है इसे आप उसी प्रकार से इनपुट करें
- प्रोडक्ट का नाम उस प्रकार से इनपुट करें जिस तरह से उसे सर्च किया जायेगा
- प्रोडक्ट साइज़ एक एकदम सटीक रखें इससे गलत मेंशन ना करें
- पैकेजिंग साइज़ भी सही होना चाहिए क्योंकि इसकी के अनुसार शिपिंग चार्ज लिया जायेगा
- प्रोडक्ट का उचित वेट मेंशन करें
- आपके प्रोडक्ट का HSN कोड पता कर लें .साथ ही जान लें कि आपका प्रोडक्ट आखिर किस GST स्लैब में आएगा .
- आपके प्रोडक्ट का डिस्क्रिप्शन अच्छा और attractive होना चाहिए .
मीशो सेलर अकाउंट कैसे बनाये | Meesho Par Business Account Kaise Banaye | मीशो पर बिज़नेस अकाउंट कैसे बनायें
जानिए – सबसे कम लागत वाले बिजनेस
जानिए – मीशो पर पैसे कैसे कमाए
प्रोडक्ट लिस्ट करने के लिए आप मीशो डैशबोर्ड में जो दाहिने और मेनू बार हैं उसके catalog upload आप्शन पर जाएँ . अब आप Add Single Catalog पर क्लिक करें . आप के सामने एक नई विंडो ओपन होगी . यहाँ आप अपने प्रोडक्ट की केटेगरी को चूज करते हुए उपरोक्त जानकारी के साथ प्रोडक्ट को लिस्ट करें . Meesho Par Business Account Kaise Banaye | मीशो पर बिज़नेस अकाउंट कैसे बनायें
Read – Swadeshi Business Plan in Hindi
Read – Lum Sump Kya Hai
Read – SIP KYA HAI
Read – Share Analysis Kaise Kare