मीशो से पैसे कैसे कमाए | Meesho Se Paise Kaise Kamate hain

मीशो से पैसे कैसे कमाए | Meesho Se Paise Kaise Kamate hain – यहाँ आप जानिए कि कैसे मीशो एप्प के माध्यम से एक साइड मनी कमा सकते हैं। यहाँ आपको बताया कि कैसे इसे डाउनलोड करें। इसके द्वारा शॉपिंग करें और कौनसे तरीके अपनाकर अपना लाभ कमाए और व पैसा बनाये।

आज का समय आर्थिक समय है और आप के पास कमाई के कहीं माध्यम होने चाहिए। आप हर दिनचर्या में जो भी काम कर रहे हैं। कोई ना कोई ना कोई ऐसा तरीका हो कि आप की साथ में कुछ ना कुछ अर्निंग हो जाये। और आज के वक्त में यह बड़ा आसान है। क्योंकि हम हर वक्त मोबाइल सोशल मीडिया आदि से लगे रहते हैं। कहीं प्रकार के शॉपिंग अप्प का यूज करते हैं। उनमें से ही एक है मीशो।

वैसे तो मीशो के अतिरिक्त फिल्पकार्ट, अमेज़न और भी कहीं ऑप्शन है। जहाँ से भी हम पैसा कमा सकते हैं। किन्तु आजकल मीशो अपनी कुछ विशेषताओं की वजह से काफी ज्यादा प्रचलन में है। आपको यदि इसमें अपनी पूरी समझ बनानी है तो जानकारी को पूरा पढ़े।

Meesho Se Paise Kaise Kamate hain

मीशो की संक्षिप्त जानकारी (Meesho Information in Brief) –

मीशो एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म है। जहाँ आप ठीक अमेज़न और फिल्पकार्ट के तरह प्रोडक्ट्स खरीदते हैं। किन्तु इसके साथ ही आपको मीशो अपनी कमाने का भी ऑफर प्रदान करता है। क्योंकि यह एक प्रकार का ऑनलाइन रिसेलिंग प्लेटफार्म भी है। मीशो का आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड भी कर सकते है। क्योंकि आपको यह भी पता है यह आजकल काफी प्रचलन में आ गया है और हर किसी का इस में विश्वास भी बढ़ गया है तो इससे पैसा कमाना और भी सुविधाजनक है। (मीशो से पैसे कैसे कमाए | Meesho Se Paise Kaise Kamate hain)

READ – SWADESHI BUSINESS PLAN IN HINDI

मीशो में कैसे प्रोडक्ट्स होते हैं – (Types of Products in Meesho)

मीशो का यूज निरंतर बढ़ता जा रहा है। इसका सबसे बड़ा करना यही है। कि यहाँ विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। और वह भी उचित कीमत पर अच्छी क्वालिटी के साथ। इसलिए मीशो की विश्वसनीयता दिन रात तरक्की कर रही है और आजकल तो प्रचलन है ऑनलाइन शॉपिंग का। इसलिए ऐसा प्लेटफार्म ढूँढना पसंद करते हैं। जहाँ सभी प्रोडक्ट्स उपलब्ध हो जाएँ। यहाँ यदि आपको को प्रोडक्ट पसंद नहीं आता है तो आप उसको वापिस रिटर्न भी कर सकते हैं और चाहे तो इसे बदल भी सकते हैं। (मीशो से पैसे कैसे कमाए | Meesho Se Paise Kaise Kamate hain)

READ – WILD LIFE PHOTOGRAPHER KAISE BANE

मीशो ऐप्प के सुरक्षा नियम – ( Meesho App Security Rules)

वैसे तो मीशों एक सुरक्षित एप्प है। किन्तु इसने इसका डिस्क्लेमर दिया हुआ है। यहाँ किसी प्रकार का कोई फ्रॉड नहीं होता है और यह भारतीय कानून नियमों के तहत ही अपना व्यापार करता है। इसका सेण्टर कर्नाटक की राजधानी में बंगलुरु में है। इसमें कहीं सारे विश्वसनीय इन्वेस्टर लगे हुए हैं। लगभग 20 मिलियन का फण्ड अब तक यह जेनेरेट कर चूका है। और निरन्तर यह अपने कदम बड़ा रहा है। इसमें प्रोडक्ट्स का लें देन कानून के तहत है। वही टैक्स आपको pay करना होता है। जो कि भारतीय मानक है। (मीशो से पैसे कैसे कमाए | Meesho Se Paise Kaise Kamate hain)

READ – DIGITAL MARKETING INFORMATION IN HINDI

मीशो एप्प को इनस्टॉल कैसे करें (How to Install Meesho App)

मीशो एप्प को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना बड़ा ही आसान है। इसके लिए आप आपको कुछ विशेष नहीं करना है। हां आपके आप यह जरूरी है कि एक अच्छा एंड्राइड मोबाइल हो। यदि आप अप्प इनस्टॉल करने में नए है तो आपको अपने मोबाइल निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन के गूगल प्ले स्टोर पर जायें।
  • अब आप वहां अंग्रेजी में टाइप करें Meesho . तो आपको मीशो ऑनलाइन शॉपिंग के नाम से एक एप्प आएगा।
  • आप आप ग्रीन रंग के इनस्टॉल बटन पर क्लीक करे और यह एप्प आपके मोबाइल में इनस्टॉल होना शुरू हो जायेगा।
  • मीशो एप्प डाउनलोड व इनस्टॉल होने पर अब आपको आपके मोबाइल नंबर व ईमेल Id की सहायता से अकाउंट बनाना होगा।
  • इसके लिए आपको sign up करना होगा। और आपके पास आपका यूजर नेम व पासवर्ड आ जाएगा।
  • एक बार अकाउंट बनने के बाद अब आप मीशो पर कमाई कर सकते हैं।

मीशो से पैसे कैसे कमाए (Meesho Se Paise Kaise Kamate hain)

मीशो के बारे में सम्पूर्ण जानकारी के बाद अब चलिए जानते हैं कि आखिर इससे हम कमाई कैसे करेंगे। कैसे यह हमारी इनकम का माध्यम बनेगा। तो हम आप को बता दे कि मीशो में हम वैसे तो खरीदारी करते हैं। किन्तु हम यहाँ किसी प्रोडक्ट को किसी ग्राहक के पास पहुंचा कर अपने लिए कमीशन जेनरेट कर सकते हैं। कही सारे ऐसे लोग है। जो हजारों रूपये महीना के केवल इसी प्रकार से कमा रहे हैं। इसके लिए आपको किसी प्रोडक्ट को बारे में ग्राहक को बताना होगा और फिर यदि वह ग्राहक आपके भेजे हुए लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आप को एक कमीशन आपके अकाउंट में भेजा जायेगा। (मीशो एप्प से पैसे कैसे कमाए Meesho Se Paise Kaise Kamate hain)

मीशो से पैसे कैसे कमाए

मीशो एप्प बिज़नेस स्किल – (Meesho App Business Skill)

हर जगह इनकम के लिए एक स्किल होती है। मीशो में भी उस स्किल की जरूरत पड़ती है। इसके लिए आपको सोशल मीडिया या किसी वेब पेज से जुड़ना होगा। जहाँ पर आप मीशो के प्रोडक्ट्स के बारे में बता सकें और लिंक शेयर कर सकें। यदि आपके पास पहले से कोई ऐसा सोशल मीडिया अकाउंट है चाहे वह फेसबुक, इंस्टाग्राम , ट्वीटर या अन्य कोई और हो तो आपके लिए यह बहुत बेनेफिशियल होगा। (मीशो से पैसे कैसे कमाए | Meesho Se Paise Kaise Kamate hain)

READ – HOW TO CHOOSE YOUR BUSINESS

मीशो में इनकम सोर्स क्या है और रूपये तक कमा सकते हैं (Meesho Income Source and How much money can earn)

ऐसे एप्प में इनकम का माध्यम प्रोडक्ट कमीशन होता है। और यह कमीशन प्रोडक्ट के हिसाब से होता है। यह प्रोडक्ट महंगा है तो उसका और उसका कमीशन प्राइस अच्छा है तो वह निश्चित रूप से आपको अच्छी इनकम देगा। वैसे तो इस माध्यम में इनकम की कोई सीमा नहीं होती है। किन्तु कुछ एक्स्ट्रा समय आप मीशो के लिए निकालते हैं और इसके प्रोडक्ट को ग्राहक तक लेकर जाते हैं अर्थात आपके भेजे हुए लिंक के माध्यम से वह प्रोडक्ट खरीदता है तो आप आसानी से 20000 रूपये से ऊपर की इनकम कर सकते हैं। (मीशो से पैसे कैसे कमाए | meesho se paise kaise kamaye jate hain)

READ – SECRETS OF BECOME A MONEY MAN

लोग मीशो से क्यों खरीदेंगे (Why will People Buy From Meesho)

आखिर मीशो इनकम का अच्छा माध्यम क्यों हो सकता है। इसका सीधा सा जवाब है लोग मीशो से प्रोडक्ट खरीदेंगे। अब सवाल यह है कि आखिर लोग मीशो से प्रोडक्ट क्यों खरीदेंगे। तो इसके लिए निम्न बाते हैं जो आपको ध्यान रखना चाहिए।

  • मीशो भारत में निरंतर लोकप्रियता होता जा रहा है और जो लोकप्रिय होता है उसकी विश्वसनीयता होती है।
  • मीशो के प्रोडक्ट्स अन्य ऑनलाइन स्टोर की अपेक्षा सस्ते होते हैं और भारतीय लोग पैसे में काफी ध्यान देते हैं।
  • मीशो में भारतीय प्रोडक्ट्स की भरमार है और इसलिए इसका भारतियों के दिलों में अपना एक स्थान है।
  • अभी सबसे ज्यादा कोई एप्प सबसे ज्यादा देखने को मिलता है तो वह मीशो है जो हर किसी के मोबाइल में इनस्टॉल होता है अतः आप मीशो पर उपलब्ध प्रोडक्ट का लिंक भेजते हैं तो उसके खरीदने के अवसर ज्यादा होंगे। (मीशो से पैसे कैसे कमाए | Meesho Se Paise Kaise Kamate hain)
meesho se paise kaise kamaye jate hain

मीशो का भविष्य (Future of Meesho) –

मीशो भारत में लगातार लोकप्रिय होता जा रहा है। जिसके कारण इसकी भविष्य काफी सुनहरा है। कोई भी व्यक्ति जो किसी ना किसी प्रकार के प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करता है वह आसानी से इससे जुड़ सकता है और अपने प्रोडक्ट को पूरे देश में कहीं भी पहुंचा सकता है। कोई भी घरेलु महीला, स्टूडेंट, टीचर आसानी से इसकी रिसेलिंग पालिसी के द्वारा घर बैठे अपनी एक इनकम बना सकता है। (मीशो से पैसे कैसे कमाए | Meesho Se Paise Kaise Kamate hain)

READ – MONEY PAR KAVITA

मीशो के माध्यम से कमीशन कैसे बनेगा – (How Will Meesho Generate Commission)

मीशो से कमीशन बनाना बड़ा ही आसान है। इसके लिए आपको प्रोडक्ट के लिंक को अपनी Id के माध्यम से कॉपी करना होगा और साथ ही उसके जानकारी को सोशल अकाउंट या किसी वेब पेज पर डालना होगा। जैसा कि आपको पता है आजकल सोशल मीडिया का युग है। हजारो युवा दिन रात बस सोशल मीडिया पर लगे रहते हैं। कहीं घरेलु महिलाये अपने घर के काम के बाद सोशल मीडिया पर अपने फुर्सत के पल बिताती है। इसलिए सोशल मीडिया इसका सबसे अच्छा तरीका है। जहाँ आप इसके प्रोडक्ट्स के लिंक को शेयर कर सकते हैं। (मीशो एप्प से पैसे कैसे कमाए | Meesho Se Paise Kaise Kamate hain)

READ – MONEY PAR SHAYARI

मीशो एप्प से ज्यादा इनकम कैसे होगी – (More Income From Meesho)

किसी भी सोशल मीडिया पर जब आप कोई पेज बनाएगा जहाँ आप मीशो के प्रोडक्ट्स सेल करेंगे तो हो सकता है आपको शुरुआत में सफलता ना मिले किन्तु यदि आप धैर्य के साथ और अपनी चतुराई का उपयोग करें तो निश्चित रूप से सफल होंगे। और ज्यादा इनकम कर पायेगा।

  • किसी भी काम की बड़ी सफलता के लिए जरूरी है पेशेंस बनाये रखना। यहाँ भी आपको धैर्य के साथ अपने काम को करते चले जाना है।
  • आप मीशो के रेफेरल प्रोग्राम व एफिलिएट प्रोग्राम से अवश्य जुड़ें।
  • अपने चित परिचित व्यक्तियों में मीशो की एक अच्छी छवि बनाये। सभी प्रकार की नकारात्मकता को उनके मन से दूर करें।
  • यदि मीशो आपको को टारगेट देता है और आप उसे समय के दौरान प्राप्त कर लेते हैं तो आपको अच्छा कमीशन मिलता है। (मीशो एप्प से पैसे कैसे कमाए | meesho se paise kaise kamaye jaate hain)
मीशो एप्प से पैसे कैसे कमाए

मीशो के बारे में अंतिम टिप्पणी – (Last Opinion About Meesho) –

वर्तमान समय में वैसे तो कहीं शॉपिंग एप्प है किन्तु मीशो जिस प्रकार से अपना दायरा बड़ा रहा है यह वाकई काफी अच्छा है। मीशो ने अपना एक अलग स्थान भारतीय समाज में बनाया है। (मीशो एप्प से पैसे कैसे कमाए)

हमें हमारे जीवन में इनकम के कहीं प्रकार के स्त्रोत बनाने चाहिए। आज का समय आर्थिक है। यहाँ पैसे की ही सारी माया है। लेकिन साथ ही यह भी है कि यहाँ कमाने के तरीके भी कई प्रकार के हैं अतः हमें हर एक अवसर को इनकम रूप में तैयार करना चाहिए। (मीशो एप्प से पैसे कैसे कमाए | meesho se paise kaise kamaye jaate hain)

आजकल आधुनिक समय सबसे अच्छी बात यह है कि कोई भी घर बैठे अपनी इनकम बना सकता है। इसके लिए यह जरूरी नहीं है कि वह कहीं बाहर ऑफिस जाए। क्योंकि कमाई के माध्यम ढेरों है बस जरूरत है प्रयास की। (मीशो से पैसे कैसे कमाए | meesho se paise kaise kamaye jate hain)

READ – SHARE ANALYSIS KAISE KARE

READ – MUTUAL FUND KYA HAI

आप भी मीशो पर शॉपिंग करते हैं तो यह चीज आपको पता होना जरूरी है कि वह आपकी कमाई का जरिया भी बन सकता है। क्योंकि यहाँ हर तरफ पैसा ही पैसा है। बस देखने वाली निगाह होनी चाहिए। जो देखता है उसे लाभ मिलता है जो नहीं देख पाता वह इसी इन्तजार में रह जाता कब उसके पास अच्छा जॉब आएगा और वह बहुत सारा पैसा कमायेगा। (मीशो से पैसे कैसे कमाए | Meesho Se Paise Kaise Kamate hain)

Join  Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura

FAQ – ABOUT MEESHO EARNING PROCESS

Q.1 वास्तव में मीशो क्या है ?

ANS.- मीशो एक शोप्पिंग एप्प है। जिसमें रिसेलिंग के माध्यम से आप भी अपनी इनकम उत्पन्न कर सकते हो।

Q.2 मीशो कहाँ की कंपनी है?

ANS – यह एक भारतीय कंपनी है।

Q.3 मीशो से कितना कमा सकते हैं ?

ANS – यह आपकी मेहनत और कनेक्शन के ऊपर निर्भर करता है। सामान्यत आप 20 से 22 हजार तक कमा सकते हैं।

(मीशो से पैसे कैसे कमाए | Meesho Se Paise Kaise Kamate hain)

Are you have meesho app in your smartphone and purchases some type of product from this app. Share your experience with us. It is vey good for us and we will provide our readers more effective information. So don’t forget to tell us and and features. thanks for reading.

Leave a Reply