21 Mobile Funny Shayari Hindi – मोबाइल पर हास्य शायरी – आजकल स्मार्ट फ़ोन पर देखने रुझान को लेकर यह फनी मोबाइल शायरी प्रस्तुत है।
Mobile Funny Shayari | मोबाइल फनी शायरी
मोबाइल है जादू की खिड़की।
पट जाती दूर बैठी हुई लड़की।।
मोबाइल में नहीं चला समय का पता।
देखते ही देखते पप्पू हो गया लापता।।
बसा लिया इश्क़ का झोंपड़ा
मोबाइल में लगी वह प्रियंका चोपड़ा।
जब आयी फिर सामने
दिल का कतरा कतरा रोपड़ा।।
जब से उसके मोबाइल में
यूज़ हुआ मेरा सिमकार्ड।
तब ही रात को सोते वक़्त
ख़त्म होता बॉडी का रिचार्ज।।
जब से मोबाइल हमने हाथ में पाला।
उसी वक्त उसने सेहत में डाका डाला।।
परीक्षा में पप्पू फ़ैल नहीं होता।
यदि मोबाइल की जगह किताब के साथ में सोता।।
कैसे मेरे दिल की सूचना मिले उसको
सो दिल को बना रहा हूँ एप्प।
फिर डालूंगा उसके मोबाइल में
नोटिफिकेशन मिलते ही करेगी चेक।।
जब से दिया है उसको मोबाइल
और करने लगी चैट।
सुन के उसकी पगली बातें
दिल हुआ यूज़लेस।।
इतनी सुशिल कन्या से होने जा रही सगाई
दूर से ही नजरें झुका चाय लेके आई।
फिर नजरें रही फटी की फटी यह देख
नजरें टिका हाथों से चला रही थी मोबाइल।।
जब भी वह हंसती है मोबाइल में वाइब्रेशन आता है।
और हंस के सेल्फी लेती है तो फोटो फट जाता है।
झूठ कौन कहता है
बंदा या बंदी बेरोजगार है।
जाके देखिये जनाब मोबाइल में
मिल रहा प्रेम फैलाने का रोजगार है।
जब से मिला उसको स्मार्ट फ़ोन
तब से उसका मुंह हो गया मौन।
वाह यह कैसा अविष्कार है
लड़की की आदतों में कर दिया सुधार है।
मोबाइल पर करती है वह इतनी बकवास।
कि पड़ोसियों को हो जाता है टाइमपास।।
मोबाइल ने बना दिए ऐसे हालात।
घर बैठे बैठे पहुंचे मानो हवालात।।
मोबाइल मोबाइल नहीं
लगे जीवन का पहला प्यार है।
प्यार कर करके जिंदगी
हो गई बेकार है।
Read – Love Vs Friendship Funny Shayari
तबियत खराब या जानू
किसी ने दुखाया तुम्हारा दिल।
जानू बोली सब ठीक हो जायेगा
बस भर दो मोबाइल का बिल।।
उसकी आवाज नहीं मोबाइल रिंगटोन है।
जब भी बजती है दिल में हड़कंप होता है
कौन है कौन है।
मोबाइल पर हास्य शायरी
मोबाइल अब हमारे जीवन का हिस्सा हो गया है। लड़के लड़कियां मोबाइल पर घंटों तक अपना समय व्यतीत करते हैं। चाहे मनी का ट्रांसक्शन हो। या फिर रिश्तेदारों से गुफ्तुगू मोबाइल बड़ी ही हेल्पफुल है। 21 Mobile Funny Shayari Hindi – मोबाइल पर हास्य शायरी Read – Mobile Side Effects in Hindi
मोबाइल में लड़का हो या लड़की मानो उनकी सांसे बसी है। अच्छे से अच्छा मोबाइल आज का युवा अपने हाथ में चाहता है। उसके कहीं सारे काम आज मोबाइल की मदत से आसान हो गये हैं। 21 Mobile Funny Shayari Hindi – मोबाइल पर हास्य शायरी Read – Student Teacher Funny Shayari
तो देखा जाए जहाँ एक तरफ मोबाइल जीवन में सहायक हुआ हैं। वहीँ इसके कहीं प्रकार के साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिलें हैं। विशेषकर बच्चों में इसका बहुत नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। आज माँ बाप बच्चे को चुप कराने के लिए या उनके टाइम पास के लिए बच्चों के हाथों में मोबाइल थमा देते हैं। Read – How to Choose Smart Phone
Mobile Shayari in Hindi | मोबाइल पर शायरी
इंटरनेट पर सैकड़ों प्रकार की साइट है। कुछ अच्छी है तो कुछ बच्चों के लिए बुरी भी। इस प्रकार कहीं बार बच्चे बुरी साइट्स एक्सेस कर लेते हैं। इसके कारण उनका राह भटकने का खतरा बन जाता है। Mobile Funny Shayari Hindi Read – Mobile Problems and Solutions
अतः जरूरी है कि आज की युवा पीढ़ी मोबाइल का प्रयोग तो करें। लेकिन एक स्वस्थ प्रयोग करे। उसको जीवन में उतना ही स्थान दे। जितना जीवन में जरूरी है। Mobile Funny Shayari Hindi Enjoy – Love Funny Shayari
मोबाइल पर रचित ये हास्य शायरियां Mobile के प्रयोग पर एक प्रकार का मजाक है। यह एक प्रकार व्यंग है। आज की युवा पीढ़ी पर जो मोबाइल में इतना खो गई है। कि अपनी दैनिक जीवन गतिविधियों को भुला बैठी है। Visit List – हिन्दी हास्य शायरी
आप को मोबाइल हास्य शायरी कैसी लगी। आप प्लीज कमेंट के माध्यम से हमें बताएं। साथ ही अपने दोस्तों व रिश्तेदारों से शेयर करना ना भूलें। धन्यवाद। Go To – Maskaree Home Page