Mohabbat Shayari : Best 21 मोहब्बत शायरी | इश्क़ शायरियां – प्रेम हुस्न जवानी श्रृंगार से जुडी बेहतरीन शायरियां प्रस्तुत है। ये सभी श्रृंगारिक शायरियां एक प्रकार से मुक्त हैं। जो की गीतमयी होते हैं।
मोहब्बत शायरी | Mohabbat Shayari
पगला हुआ मौसम तेरा हुस्न जो छाया है l
बदला हुआ मौसम तुने कहर जो ढहाया हैl l
हमेशा बाहों में सावन दिल में बरसात रखता है l
लगे इस पर भी अब तो, किसी के प्रेम का साया है l l
प्रेम हाला को पीकर, कोई हंगामा मत करना l
मैं नहीं तेरा दिलबर, कभी बहाना मत करना l l
छींटाकशी करे दुनिया, या दे तोहमत तुझे जाना l
भूलकर भी मुझे तुमसे, कभी बेगाना मत करना l
कभी महसूस हुआ तुमको, आँखें क्यों रोती तेरी।
बसाके गुलाबी ख्वाब, आँखें क्यों सोती तेरी।।
जान लेती इक पल, अपना समझ के तु।
तो मैं होता तेरा और तु होती मेरी।।
विजिट – हार्ट टचिंग वैलेंटाइन गिफ्ट्स
जिन्हें समझ बैठे थे गैर, वह खास हो गए।
दूर रखा निगाहों से, फिर भी पास हो गए।.
हालत दिल की अब ये, कह ना पायेंगे लब मेरे।
धीरे धीरे दिल में बसकर, दिल का अहसास हो गए।
थाम लो हाथ इस तिमिर में, देखूं कहाँ उजाला है।
लबों को दे तु मंजूरी, छिपा जहाँ प्रेम प्याला है।
करके गुरुर गोरे तन पर, खुद को ही तड़पाना है।
राधा कितनी ही गौरी है, मगर मोहन तो काला है।
तरावट देती है मन को, लगती तु हिमानी है।
तूफां में कटी रात, संग लगती सुहानी है।
जियारत हो गई दिल की, जब मैंने यह जाना।
तु दफ़न प्रेम किस्सों की, इक जिन्दा कहानी है।
पढ़िए – वैलेंटाइन डे कविता
तेरे ही इंतज़ार में मेरी सुबह शाम है
तु ही मेरी ज़िन्दगी तु ही मेरी पहचान है
नहीं जानता कैसी होगी तु फिर से रूबरू
कभी खास थी यह ज़िन्दगी आज बनी आम है
Ishq Shayari | इश्क़ शायरी
जब देखता हूँ तुझे, नापता हूँ समन्दर की गहराई
बना कभी मैं तेरा तकिया कभी बना तेरी रजाई
आज भी तेरे हुस्न के जलवे का मुझे अहसास है
लगे तू ही मेरा मर्ज है लगे तू ही मेरी दवाई
इस जवानी के लिए जहमत उठा जरा सी ।
मेरे मन की इच्छाओं की किमत लगा जरा सी । ।
हम होश में हैं दिलबर या होश खो चुके हैं ।
डाल बाहों का शिकंजा जांच कर ले तु जरा सी । ।
यह इश्क़ की उमर है या रोग लग गया है
फीका सा सारा आलम तेरे रंग में रंग गया है
अरदास है यह तुमसे बना इसे फसाना
बरसों से सोया हुआ कोई ख्वाब जग गया है
Visit – Fashion Par Kavita
पत्थरों से टकराकर अब लहर सो गई।
नाव को किनारा देके, बेखुदी में खो गई।
जर्रा जर्रा तन का है तर, जो तु बनी निर्झर।
मैं तेरा हो गया, तु मेरी हो गई है।
वो शम्मा क्या बुझेगी, जो बुझ जाती है पल में।
ठंडी लहरें तो चलती, लहराते शीतल जल में।।
मुश्किलों की इस घडी में, जज़बात तुम समझते।
हम आज तुम्हारे हैं, रहेंगे तेरे कल में।।
हे नाजनी मैं तुझसे, नजराना मांगता हूँ।
मेरे दिल की लुटेरी, हर्जाना मांगता हूँ।।
रजा मेरी समझ ले, सरासर में फ़िदा हूँ।
आशिक़ हूँ मैं पुराना, अफसाना मांगता हूँ।।
अहसान तु समझ ले, ओह अहसान फरामोशी।
तेरे नैनों की मदहोशी, मुझे दे रही बेहोशी।।
तेरे दिल का मैं हूँ दोषी, मेरे दिल की तू है दोषी।
जब शोर दिलों में है, फिर कैसी यह ख़ामोशी।।
Poet —- Lokesh Indoura
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
Mohabbat Par Shayari | मोहब्बत पर शायरी
प्रेम से प्यारा इस संसार में कुछ नहीं है। प्रेम से सुन्दर इस संसार में कुछ नहीं है। यहाँ प्रस्तुत मुक्तक शायरियां प्रेम का ही गुणगान है। यह प्रेमिका प्रेमी व उनके अटूट प्यार को समर्पित है।
नायक अपनी नायिका से कहता है कि तू मेरे मन को तरावट देती है। ऐसा लगता है मानो तुम बर्फ के गोले के समान हो। तेरी साथ बिताये पल हमेशा सुहावने लगते हैं। और जब भी मैंने तेरे दिल को देखा है तो लगा मानो मेरे दिल ने ईश्वर की जियारत कर ली है।
कभी तुम्हे मेरा दिल गैर समझता था। लेकिन धीरे धीरे फिर तुम मेरी दिल बसती चली गई। जितना दूर तुमको रखने की कोशिश की उतने ही तुम खास होते चले गए। सच में दिल की यह हालत हो गई है कि जुबां उसे ठीक से बयां भी ना कर पायेगी। प्यार बड़ा ही सुंदर और मोहक है। प्यार नैंनों से शुरू होता है। और नैनों में खोकर प्यार में डूब जाता है। दिल का प्यार में कोई दोष नहीं होता। मोहब्बत शायरी | Mohabbat Shayari
Visit – Girlfriend Kavita
पढ़िए – ज़िन्दगी पर कविता
पढ़िए – नारी पर कविता
बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड से कहता है। इस जहां में हर ओर अँधेरा है इसलिए तुम मेरा हाथ थाम लो। ताकि में तुम्हारे प्रेम के प्रकाश से इस संसार को देखना चाहता हूँ। और इस तरह तु स्वयं को मुझे समर्पित कर देगी। दिल भोला भाला होता है। उसे आता भी प्यार है। वह जानता भी प्यार है। दिल में सिर्फ प्यार ही बसता है। मोहब्बत शायरी | Mohabbat Shayari
धीमे धीमे प्यार का नशा चढ़ता है। निगाहें कातिलाना लगती है। लगता है मौसम अंगड़ाईयाँ ले रहा हो। इश्क़ जब होता है तो पूरी की पूरी फिजा बदल जाती है।
Read – Look Beautiful Without Makeup
Visit – Love Status in Hindi
इश्क़ पर शायरी | Ishq Par Shayari
सब कुछ फिर मीठा सा और अपना सा लगने लगता है। अपने प्रेमिका से जुडी कोई भी चीज मन को बड़ी ही भाति है। इश्क़ का नशा कुछ अलग ही होता है। प्रेम प्यार की सेज फूलों वाली होती है। प्रेमी अपने आपको बड़ा ही हल्का और आनंदित महसूस करता है। लगता है मानो उसकी आत्मा गा रही है।
दिल जब भी तुमको देखा हमेशा बहुत मुस्कुराया और जब तुम छोड़कर चली गई तो फिर मेरा दिल काफी रोया भी। लेकिन तुम्हे देख मुझे लगता है कि आज भी कोई गीला नहीं कोई शिकवा नहीं। लेकिन तुम्हे देख सच सच में यह छुप छुप के रोता है।
दिल को एक मुकाम मिल गया हो। शायद वह जिसे उसको तलाश थी। दिल बड़ा ही प्यार से प्रेमिका को पाने की आस करने लगता है। मोहब्बत बड़ी ही जजबाती विषय है। इश्क़ पर शायरी | Ishq Par Shayari
इसमें एक प्रेमी या प्रेमिका कुछ भी करने को तैयार हो जाता है। बस उसे चाहिए कि उसे उसका प्रेम व प्रेमिका मिल जाये। जीवन प्यार के बिना पूरी तरह से नीरस है। हर किसी के प्यार का सपना पूरा हो यह जरूरी नहीं। प्रेम आनंदायक तो है। किन्तु कही बार यह बहुत तड़प भी देता है।
Watch – Beauty Shayari in Youtube
Watch on Youtube – Heart Touching Anniversary Gifts
Watch on Youtube – Shaadi Par Shayari
यहाँ प्रस्तुत रोमांटिक शायरियां सभी को आकर्षित करेगी। प्रेम से अलौकिक इस संसार में कुछ नहीं है। इसमें एक प्रकार का जादू है। ऐसा जादू जिसका असर सिर चढ़कर बोलता है।
पढ़े – नववर्ष पर कविता
Visit – Valentine Funny Poem in Hindi
Ishq Mohabbat Shayari | इश्क़ मोहब्बत शायरी
अपनी प्रेमिका व प्रेमी पर हमेशा प्रेम बरसाते रहें चाहे वो शायरियां हो या कवितायेँ। आप अपने दिल के बात इनके माध्यम से उनके दिल तक पहुंचा सकते हैं।
कभी तुम्हें पता है क्यों तेरी आँखे मुझे याद कर करके रोती है। क्यों मेरे सपने बसाकर तु दिन रात करवटें बदलती है। अगर तु चाहे इस इश्क़ को करना कबूल तो सच में मैं बनूँगा तेरा और तु बनेगी मेरी।
इश्क़ पे जोर नहीं ग़ालिब। यह वह आग है जो लगाए ना लगे बुझाये ना बुझे। इश्क़ वाकई इक आग का दरिया है। जिसमे ना कितने डूबे, कुछ के जिनमें नाम हुए, और उससे भी कहीं ज्यादा गुमनाम रहे।
इश्क़ में वह ताकत है। जो इंसान को बदल दे। उसके स्वाभाव को बदल। दुनिया को देखने का उसका नजरिया बदल। इश्क़ में ही वह ताकत है जो पूरी कायनात को बदलने की क्षमता रखता है। Ishq Par Shayari | इश्क़ शायरी
एक प्रेम कभी अपने प्रेमिका पर कोई अहसान हैं करता। प्यार का अहसास दोनों दिलों में जबगुजरता है। तो माशूक अपनी माशूका के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहता है।
Know – Ways to make your partner smile today
Visit – Rose Day Kavita
Visit – Latest Lord Ganesh Bhajan
माना मोहब्बत की डगर में कहीं रोड़े हैं। प्रेम काफिले बीच राह अधूरे रह गए। किन्तु Ishq ने कभी हार नहीं मानी। हर जगह केवल दिखा तो इश्क़ का जूनून। Mohabbat Par Shayari | मोहब्बत पर शायरी
इश्क़ दुनिया की सबसे खूबसूरत किताब है। ऐसी किताब जिस की राह जब कोई चलना शुरू करता है। तो पीछे मुडके देख नहीं पता।
प्रेम ईश्वर का सबसे ख़ूबसूरत तोहफा है। यह एक प्रकार से जीवन का आनंद है। इसके बिना जीवन अधूरा है। यह सारा संसार प्रेम से ही रंगीन है। प्रेम से जीवन और भी खूबसूरत बनता है। यहाँ पर प्रस्तुत शेर शायरी इस चाहत का फरमान देती है। उन दिलों की हसरतों को बयां करती है। Ishq Shayari | इश्क़ शायरी
पढ़िए – नेताओं पर कविता
Read – Yogi Adityanath Par Kavita
Visit – Happy Valentine Day Status in Hindi
तुम यह मेरे प्रेम को पाकर किसी प्रकार का कोई हंगामा मत करना। यह कभी ना कहना कि मैं तेरा प्रेमी हूँ। हो सकता है तुम्हे कोई तोहमत दे। तुम कभी भूलकर भी मुझे अपने से अलग मत होने देना। Don’t forget to us comment. We have grateful.
Visit Below – Romantic Rain Shayari in Hindi