Money Par Shayari : बेस्ट 21 धन पर शायरी | मनी स्टेटस

Money Par Shayari : बेस्ट 21 धन पर शायरी | मनी स्टेटस – यहाँ रुपये पैसे पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन शायरियां प्रस्तुत है। पढ़ें और शेयर करना ना भूलें –

Money Par Shayari | मनी पर शायरी

चहुओर इस सुन्दर जहां में
धन का सिक्का गजब का चले
गर्लफ्रेंड धोखा देके निकले
बीवी तो कभी ना मिले

जो धन से भरपूर सींचे
अपनी शादी शुदा लाइफ
उसकी रहे हमेशा खुश
देखो जी लाडली वाइफ

धन से बड़ा नहीं जी
इस संसार में कोई
अमीर इसके दम पे रॉब जमावे
गरीब की देख देख के आँखे रोई

जानिए – अमीर बनने के अचूक रहस्य

हर तरफ ज़िन्दगी
मांग रही है मनी मनी
है कहीं कहीं पर उदासी
कहीं कहीं जी फनी फनी

धन की गागर मिल जाये
सोचे आवारा फिरता बेरोजगार
सपने धनवान बनने के देखना
अब बन गया है उसका रोजगार

धन से इस समाज में
हो जाती है चौड़ी छाती
बिन धन के सात कसमें खाने वाली
बीवी भी गैर के साथ भाग जाती

अपना भविष्य जानेमन
होगा बड़ा ही सुनहरा
बस घर से भागकर आते वक्त
धन ले आना तुम गहरा

जीवनसाथी से भी प्यारा
लगने लगे पत्नी को धन
पति के साथ रहे भले ही तन
और धन के सागे ही लागे मन

लक्ष्मी देवी की कृपा
हो जाये जिसके ऊपर
वो डफर भी हो जाए
इस जहां में सुपर

खेल यह कुबेर का
कि किसका होगा खेला
भैया ध्यान रखो इस जहां
है पैसे वाले का सुन्दर मेला

है गुलजार उसका जीवन
जिसके जेब में हो पैसा
हो चाहे भ्रष्ट बेईमान
चोर उचक्के जैसा

Join  Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree

धन का हमारे जीवन में बड़ा ही महत्व है। बिना धन के कोई भी व्यक्ति जीवन का आनंद नहीं ले सकता। यही नहीं इस संसार में धन से ही मनुष्य के वैल्यू होती है। बिना धन के तो यह जीवन बिलकुल नीरस लगता है।

धन पर शायरी

धन पर शायरी | Dhan Par Shayari

जनता – क्या बात है गायब है पैसा, क्या बात है गायब है पैसा

मोदी:–  क्यों पैसा पैसा करती है, पैसे पे तु क्यों मरती है
इक बात बता जनता मुझको, खर्चे से क्यों नहीं डरती है
चल रहे हैं शादी व चुनाव, पैसे की लगाऊं कैसे ढेरी
मैं बारिश कर दूं पैसे की, तो कांग्रेस भर लेगी  बोरी
मैं बारिश कर दूँ पैसे की, तो कांग्रेस भर  ……….
क्या बात है गायब है पैसा, क्या बात है गायब है पैसा 

राहुल:–  पैसे से ही कांग्रेस बोलती, वोटों को धर्म से तोलती
बड़ी बड़ी फेंकता मोदी, सो जनता पीछे डोलती
खाके कसम इटली की, कहता मोदी ने कि है हेरा–फेरी
बस ऐसे ही चलने नहीं दूंगा संसद, माँ से सिखी है यह लोरी
बस ऐसे ही चलने नहीं दूंगा संसद, माँ से सीखी  ………………

क्या बात है गायब है पैसा, क्या बात है गायब है पैसा 

Read – Google Hindi Funny Poem

 जनता:–  नेता आवे नेता जावे, संसद में कोई टिकता ना
संविधान ही सच्चा भारत में, ईमान है जिसका बिकता ना
सच कहते है हम सब, कुर्सी ना राहुल की ना मोदी की
उस पे बारिश करेंगे वोटों की, जो विकास में ना करे देरी
उस पे बारिश करेंगे वोटो की, जो विकास में ……………

क्या बात है गायब है पैसा, क्या बात है गायब है पैसा 

Read – Facebook Funny Poem in Hindi

Money Par Shayari

मोदी जी चाहते हैं एक कैशलेस इकॉनमी। और वाकई यह एक अच्छा स्वपन है। किन्तु इंडिया जैसे देश में इसको लाने के लिए काफी प्रयास करने होंगें। क्यों कि आज भी भारत की अधिकांश जनसँख्या गावों में निवास करती है। मनी फनी स्टेटस पढ़ें – रोचक हिंदी पहेलियाँ

Money Status | मनी स्टेटस

जिस घर में धन होता है। वहां एक अलग ही ख़ुशी होती है। निर्धनता मनुष्य के जीवन में सबसे बड़े दुखों में से एक है। धन यदि हो तो आप अपनी कहीं प्रकार की इच्छाएं पूरी कर सकते हैं। जीवन को और भी मजेदार बना सकते हैं। पढ़ें – मजेदार हिंदी कहानियां

कैशलेस पेमेंट अभी सिर्फ बड़े शहरों तक ही सिमित है। गावों व छोटे शहरों में अभी भी कैशलेस पेमेंट देखने को नहीं मिलता है। मनी पर शायरी | Money Par Shayari | Read – Know About ATM

हर कोई इस जहाँ में अमीर बनना चाहता है। हर कोई चाहता है कि उसके परिवार को किसी प्रकार को के धन की समस्या का सामना ना करना पड़े। पढ़े – हिंदी फनी स्टेटस

इसका सबसे बड़ा कारण भारत की बहुत बड़ी आबादी अशिक्षित है। यही नहीं जो पढ़े लिखे हैं उनका भी तकनिकी ज्ञान थोड़ा कम है। तकनीकी समझ की देश के नागरिकों को जरूरत है। मनी फनी स्टेटस पढ़ें – हिंदी फनी कोट्स

धन सम्पति का बनाना इतना आसान नहीं होता। और किसी के जीवन में तो अचानक ऐसे बरस पड़ता है। कि उसे खुद ही पता नहीं चलता है। आखिर यह सब हुआ कैसे। कैसे उसका जीवन इतना प्यारा और सुन्दर हो गया। पढ़ें – हिंदी फनी आर्टिकल्स

वर्तमान में स्तिथि यह कि कभी कभी तो एटीएम भी देश में Cashless हो जाते हैं। उसका सबसे बड़ा कारण देश में तकनीकी उपयोग की कमी है। मनी फनी स्टेटस पढ़े – हिंदी फनी शायरी

यदि आपके पास धन का अभाव है तो आपको निश्चित रूप से कहीं प्रकार की आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। धन प्राप्ति के लिए हर कोई जतन कर रहा है। किन्तु हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए। कि हमें धन प्राप्त की लिए अनैतिक कार्य नहीं करना चाही।

जब जेब में पैसा होता है तो यह जीवन बड़ा ही शानदार हो जाता है। हर कोई चीज़ धन होने पर प्राप्त की जा सकती है। आप एक से बढ़कर एक सूंदर जगह जा सकते हैं। Money Par Shayari | मनी पर शायरी पढ़ें – हिंदी फनी पोयम्स

India is economical so strong like Kuwait, U.S.A., U.A.E. Russia, Japan, Britain, Switzerland but slowly we are making Powerful country economically. Here are some people who invest in Share Market. Some People Have no What is National Stock Exchange. How we can grow our money by direct investment on equity.

What do you think about money. What types of work a man who want to earn more and more money in his life share your thoughts with us. It will be great pleasure if you give your opinion on money.

Watch Below a video of Money Prank

Leave a Reply