माँ पर कविता | 5 बेस्ट कविताएं – Mother Hindi Poem | Maa Par Kavita

माँ पर कविता | 3 बेस्ट कविताएं – Mother Hindi Poem | Maa Par Kavita – यहाँ माँ पर 5 बेहतरीन कविताएं है। पढ़े और शेयर करना ना भूलें।

माँ पर कविता

मैय्या तु ईश्वर का रूप अनूप

हे मैय्या तु ईश्वर का रूप अनूप
हो गर्मी में छाँव सर्दी में धूप
ममता दया प्रेम करुणा है खूब
यही है जननी तेरा वास्तविक स्वरुप

जननी है तु जग में सबसे प्यारी
गाये तेरी महिमा दुनिया सारी
तेरे ही आँचल की छाँव में माता
बचपन बनता है यौवन
करना संतान को सुख समर्पित
होता है तेरा जीवन

हिमालय जैसा गौरव तेरा
तु ही लाये नित नया सवेरा
हृदय में तुम्हारे प्रेम की नदियाँ
अविरल बह रही बीती सदियाँ

कभी ना हटी ममता में पीछे
ईश्वर का दर्जा भी तेरे नीचे
क्योकि ईश्वर को भी तुने जन्म दिया
तेरे सीने से लग स्तनपान किया

हर युग में तेरी महिमा निराली
संतान की रक्षा के खातिर
बनी तु गौरी, बनी तु काली
बड़ी अलौकिक बड़ी ही न्यारी
तेरी छवि सदा रही रब से प्यारी

तेरा हर देवी में वास है
देव भी करे तुझ पे विश्वास है
करता रहेगा तेरा वंदन
तब तक यह संसार
जब तक प्रेम इस जहां में
और जीवित है संसार

—– Lokesh Indoura

Read in Hindi – Happy Birthday Poetry

Mother Hindi Poem | माँ पर कविता | माँ पर कविताएं | Maa Par Kavita

एक माँ बच्चे के लिए ईश्वर स्वरुप है। वह दया करुणा का सागर होती है। गुरु के समान कदम कदम पर उसे शिक्षा देती है। सर्दी गर्मी बरसात में उसका भरपूर ध्यान रखती है। और इस कारण उसकी महिमा पूरे जग में विख्यात है। माँ का गौरव हिमालय के समान ऊँचा है। वह एक नदी के समान अविरल रूप से अपनी संतान का जीवन सींचती है। उसकी रक्षा के खातिर दुर्गा, काली जो भी रूप लेना हो वह लेती है।

Maa Par Kavita

मम्मी तुम स्वीट से भी हो स्वीट

मम्मी तुम स्वीट से भी हो स्वीट
देती हो प्यार कभी तुम पीट
पर यादों में रहती हो
सांसों में तुम बस्ती हो
और जब भी तुम हंसती हो
तो दिल हमारा हैप्पी होता
नाराज हो जाओ तो रोता

माँ पर कविता
student kavita

याद आती सदा मुझे तुम्हारी

याद आती सदा मुझे तुम्हारी
माँ तुम हो बड़ी ही प्यारी
याद करता तुम्हारे हाथ का खाना
और वह तेरा प्यार से मुझे खिलाना

खेलती थी तुम मेरे साथ साथ
सुलाने के लिए गाती रात रात
तुम्हारा रखना इस तरह ख्याल
माँ तुम वाकई हो कमाल

पढ़ें फनी कविता – सोशल मीडिया पर

Mother Hindi Poem | माँ पर कविता | माँ पर कविताएं | Maa Par Kavita

माँ रात रात भर बच्चों के लिए जागती है। उनके नींद का, खान पान का पूरा ध्यान रखती है। हालांकि माँ बच्चों को जरूरत पड़ने पर डांटती भी है। और क्यों ना डांटे उनकी यह डांट ही भविष्य में उनको एक अच्छा इंसान बनाती है। माँ की अपनी संतान के प्रति भावनाओ को समझना कभी इतना आसान नहीं रहा। माँ का प्यार, माँ का दुलार, दुनिया में सबसे श्रेष्ठ है। माँ जीवन का सबसे अनोखा व प्यारा तोहफा है।

Mother Hindi Poem

ममता की मूरत हो तुम

ममता की मूरत हो तुम
भगवान की सूरत हो तुम
तुम हो जीवन में वरदान
बिन तुम्हारे जहाँ वीरान

तुम हो तो यह युग चले
हे स्वर्ग तुम्हारे पैर तले
तुम हो जीवन का संचार
बहे तुम में करुणा प्यार

हे मात तुम्हारे चरणों को
करता में नित नित नमन
तुम ही मेरी शृद्धा हो
तुम ही हो मेरा जीवन

Maa Par Kavita

माँ तुम हो जीवन की पहचान

माँ तुम हो जीवन की पहचान
करता हूँ सदा तेरा गुणगान
हे दिल में तेरी तस्वीर
तुने लिखी है मेरी तक़दीर

तेरे जीवन का अंश
मेरा यह जनम
करता हूँ तुझे
सुबह शाम नमन
सदा जीवन में
बना रहे तेरा आशीर्वाद

पढ़े – शादी फनी शायरी

Poet – Lokesh Indoura

Join  Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura

Mother Hindi Poem | माँ पर कविता | माँ पर कविताएं | Maa Par Kavita

माँ पर कविता
unemployment poem

माँ वाकई जीवन की तस्वीर है। वह जीवन की प्रतिमूर्ति है। ऐसी मूरत जिसमें जीवन झलकता है। माँ जिस प्रकार से अपनी संतान के प्रति स्नेह दिखाती है। वह किसी और में नहीं मिल सकता।

माँ पर कविताएं | Mother Poem in Hindi

माँ भगवान का स्वरुप होती है। आपने यह तो सुने ही होगा कि ईश्वर हर जगह नहीं हो सकता। इसलिए उसने माँ को बनाया। पढ़ें – राजनीतिक फनी शायरी

Mother Hindi Poem

माँ का महत्व जीवन में क्या है। यह सिर्फ वह जान सकता है जिसे माँ का प्यार ना मिला हो। माँ की इस संसार में सिर्फ किसी से तुलना हो सकती है तो वह है माँ।

लोग कहते हैं इस संसार में भगवान् कहीं है तो वह माँ में है। जब एक संतान सबसे अच्छा कार्य करती है तो माँ ही है जो सबसे ज्यादा प्रसन्न होती है। माँ ही पूर्ण मन से हमेशा अपने संतान का भला चाहती है। संतान चाहे कितनी भी बुरी हो किन्तु माँ माँ होती है। वह कभी अपनी संतान का बुरा नहीं चाहता। कहते एक पूत कपूत हो सकता है किन्तु माता कुमाता नहीं हो सकती।

कहा गया है जननी जन्मभूमिश्चि स्वर्गादपि गरीयसी। अर्थात जननी और जन्म भूमि स्वर्ग से भी बढ़कर है। माँ की गोद से प्यारा इस ब्रह्माण्ड में कोई स्थान नहीं है। Watch – Types of Mummy

जिंदगी का पहला गुरु माँ ही होती है। सबसे पहले माँ ही होती है। जो उसे जीवन का पहला कदम सिखाती है। माँ एक बच्चे के जीवन के भविष्य की नींव रखने में बड़ी सहायक है।

Everybody knows mother is a God. She care her child very carefully. We worship every mom and always respect her. Her maternity can’t be doubtful. We should think positive about her. May be different types of care we find in different country like America, Russia, United Kingdom, Canada but mother is mother Sher always care of her child.

These poems tell us the greatness of mom, her love and emotion. You should recite these poems and tell the greatness of maternity because Mom is like a God in this earth.

आपको माँ पर ये कविता कैसी लगी। हमें कमेंट के माध्यम से शेयर करें।

Leave a Reply