माँ पर स्टेटस : Best 21 Mother Status in Hindi | Maa Par Message

माँ पर स्टेटस : Mother Status in Hindi | Maa Par Message – यहाँ माँ पर एक से बढ़कर एक 21 बेहतरीन स्टेटस है। पढ़े और शेयर करें –

माँ पर स्टेटस | Mother Status in Hindi

माँ है प्रेम करुणामयी इंसान
इसमें बसता है भगवान
चाहे संतान का सदा कल्याण
माँ से जग में नहीं कोई महान

माँ तु प्रेम का संचार
इस जीवन का तु आधार
साँस साँस पे तेरा अधिकार
माँ तेरी सेवा है स्वर्ग का द्वार

हे माँ तेरी छवि मेरे मन मंदिर
बनाई है तूने तकदीर
जानी हर वक्त मेरी पीर
माँ तु भगवान् की तस्वीर

है माँ तेरी गोद प्रेम की गागर
छिपा इसमें ममता का सागर
तुझ
से लगे है जग सुन्दर
जहाँ नहीं माँ वह काहे का घर

माँ जीवन में वरदान समान
बिन माँ लगे संसार वीरान
ईश्वर भी करे माँ का गुणगान
न्यौछावर इस पर सारा जहांन

माँ से है जीवन रोशन
यह है ईश्वर सी पावन
इसमें सर्दी गर्मी सावन
माँ तु तो है मेरा जीवन

Read – Maa Pe Kavitayen

Mother Status in Hindi | माँ पर स्टेटस | Maa Par Message

हे माँ तेरा दिया यह तन
तेरी छवि रहे मेरे मन
तूने ही सींचा प्यारा जीवन
तू रहे साथ रहे सुख चैन अमन

जब भी आये माँ की याद
रहना हो जाता मुश्किल
दौड़ के आता हूँ मैं घर
सच माँ तो मेरा दिल

था तेरे चरणों की धूल
माँ मेरा यह जीवन
तेरे आशीर्वाद से
बना है आज चन्दन

Read – Mother Vs Wife Funny Article in Hindi

माँ की महिमा से ही यह जहान
दिलों में प्रीत होठों पे मुस्कान
हर कोई करे माँ का गुणगान
माँ ही तो है जग में भगवान

जब जब खाऊं बाहर खाना
स्वाद याद आयें माँ के हाथों का
हे बड़ा ही खुशनसीब वह बेटा
जो खाये खाना माँ के हाथों का

जहाँ फेल हो जाए
हर मर्ज की दवा
तो माँ की दुआ
कर दे हर दर्द हवा

Read – Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi

माँ जब दूर हो तो जानते यह कीमत
माँ साथ हो तो यह जग लगे है जन्नत

Mother Status in Hindi

तुझे जाने कायनात सारी
मेरी माँ के रूप में
पर मेरे लिए तु माँ
है रब के रूप में

Read – Patni Par Kavita

माँ है मेरी जान
मेरे सपनो का मुकाम
मेरे ख्वाबों की पहचान
माँ के प्यार में है मेरा नाम

आप हमें हमारे Twitter Account Maskaree पर फॉलो कर सकते हैं । साथ ही हमारे Youtube channel Subscribe व Facebook Page को फॉलो करें।

Mother Message in Hindi | Maa Par Status

निस्संदेह इस संसार में कोई ईश्वर का रूप है तो वह माँ है। सच कहे तो हर किसी को ईश्वर ने माँ के रूप में भगवान् दिया है। बस जरूरत यह है कि आखिर हम इस माँ को कितना पहचानते हैं। माँ गुणगान ही नहीं उसके प्रति अपनी जिम्मेदारी भी एक बेटे या बेटी को निभानी चाहिए। Read – Patni Par Shayari

माँ दुर्गा स्वरुप है माँ लक्ष्मी का स्वरुप है माँ सरस्वती का स्वरुप है। माँ आख़िरकार एक बालक के लिए सबकुछ है। उसके लिए वह भगवान् का हर रूप है। दुनिया में माँ का दर्जा भगवान के समान है। स्वयं ईश्वर ने भी माँ की महिमा का गुणगान किया है। Mother Status in Hindi | माँ पर स्टेटस | Maa Par Message Read – Hindi Funny Quotes

माँ पर स्टेटस

एक माँ अपने बेटे का सदा कल्याण चाहती है। माँ के बिना संतान के लिए यह जग सुना सूना होता है। माँ प्रेम के संचार प्रथम माध्यम है। वह जितना प्यार अपनी संतान पर लुटाती है। शायद ही कोई इस संसार में किसी से इतना प्यार करता हो। Read – Hindi Funny Articles

लंका विजय होने पर जब राम से उनके भाई लक्ष्मण ने पूछा। कि भैय्या हम सोने की लंका छोड़ वापिस क्यों अयोध्या जा रहे हैं। क्यों ना हम सोने की इस लंका में ही वास करें। इस पर भ्राता राम ने कहा – “जननी जन्म भूमिश्चि स्वर्गादपि गरीयसी।” हे भ्राता जननी और जन्म भूमि तो स्वर्ग से भी बढ़कर होती है। जहाँ आपकी माँ रहती है। वह स्थान वाकई स्वर्ग से भी बढ़कर होता है। Read – Newborn Baby Care Tips in English

Leave a Reply