Mother VS Wife Funny Articles : माँ और बीवी पर व्यंग्य

Mother VS Wife Funny Articles – माँ और बीवी पर हास्य व्यंग्य – Mother VS Wife पर लिखा गया यह हास्य व्यंग्य माँ (सास) और बीवी (बहू) की नोक-झोंक और वहां पति की स्तिथि बताता है।

Mother VS Wife

जब वाइफ और मदर में ग़दर शुरू होती हैऔर दो स्त्रियों के इस झगड़े में उस पति तथा पुत्र के अन्दर छिपे सीधे-सादे पुरुष को थोडा भी इधर-उधर पक्ष-पात करने पर गद्दार या हीरो का ख़िताब मिलने की पूरी संभावना रहती है।तब शादी के बाद हजबैंड की जिंदगी की बैंड बजने लगती है।

एक तरफ बचपन से पालन-पोषण करने वाली माँ होती है तो दूसरी तरफ बुढ़ापे तक साथ देने वाली वाइफ अब किस का ले पक्ष बस यहीं फंस जाती है Life ।

एक तरफ माँ का आदेश होता है तो दूसरी तरफ बीवी की सलाह। माँ के आदेश को पुत्र आदेश ना मानकर सलाह मानता है वहीं बीवी की सलाह तो कभी सलाह होती ही नहीं है।  यह तो गुप्त रूप से आँखों ही आँखों में आदेश ही होता है।

वह बात अलग है एक पति अपने आप को मर्द दिखाने के लिए सबके सामने अपनी पत्नी के खामोश आदेश को सलाह ही बताता है। पर वह इस सलाह को मानने के लिए कितना बाध्य होता है यह तो उसकी पत्नी को ही पता है। आपको और हमें पता करने की जरूरत नहीं है।

माँ और बीवी पर हास्य व्यंग्य

Mother VS Wife – माँ और बीवी पर हास्य व्यंग्य

शायद यही वह कारण है कि बीवी की बात मानने को गुलामी कहा गया है क्योंकि वह बीवी की वह बात भी मान लेता है जो बचपन से लेकर आज तक उसकी माँ भी ना मनवा पायी हो। Read – Hindi Funny Quotes

खैर बचपन में इंसान जिद्दी हो सकता है। क्यों कि बच्चा अपने आपको स्वतंत्र प्राणी मानने की गलती करता है। Read – Wife New Trending Funny Hindi Jokes

खैर एक पति बनने पर ही आदमी को अपनी गलती का अहसास होता है और पता चलता आखिर जिंदगी एक बोझ क्यों है?

Mother VS Wife

माँ और बीवी पर हास्य व्यंग्य

पति नाम का संसार का यह प्राणी हर प्रकार के प्राणी के बच्चे से सीधा-सादा है। बस इसका बच्चे की तरह ख्याल नहीं रखा जाता बल्कि इसके विपरीत बीवी के बच्चों का ख्याल रखने की जिम्मेदारी दे दी जाती है। कैसा घोर पाप है।

सच कहे शादी एक इंसान के लिए बनाया वह चक्रव्यूह है जिसमें समझ में ही नहीं आता कि बीवी की गुलामी अच्छी है या माँ की आज्ञा ?

कौनसा रास्ता स्वर्ग को लेकर जायेगा और कौनसा हमेशा नरक में ही रखेगा। बाकी तो आप लोग खुद समझदार है बशर्ते शादी-शुदा ना हो।

Mother VS Wife Funny Articles

Mother Vs Wife पर लिखे गये इस Funny Article का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ मनोरंजन है। हम देखते है कि किस प्रकार माँ और बीवी में आये दिन तल्खी होती है।

माँ और बीवी पर हास्य व्यंग्य

पति को समझ नहीं आता कि वह अपनी जन्मदायी का माँ का पक्ष ले। या फिर उस पत्नी का जिसको उसने धर्म संगत रीती रिवाज से अपना जीवनसाथी बनाया है।

आये दिन दोनों की नोकझोंक के बीच एक पति व पुत्र के रूप में उसका तो कचूम्मर ही बन जाता है। पत्नी व माँ के बीच सही तारतम्य बिठाना उतना आसान नहीं होता जितना की होना चाहिए। ( Mother Vs Wife ) Enjoy – Hindi Funny Shayari

यदि Husband वाइफ का पक्ष लेता है। तो बीवी के गुलाम का तमगा पति को मिलने लगता है। वही यदि एक व्यक्ति अपनी माँ का पक्ष लेता है. तो उसे उसकी पत्नी माँ के पल्लू से बंधा मानती है। अतः शादी शुदा लाइफ में पति को जो यह स्तिथि है। Watch – Wife Funny Poetry in Hindi

वह वाकई काफी दयनीय है। पति की दुविधा केवल पति ही समझ सकता है। पति की भावनाओं को ना तो उसकी पत्नी समझ पाती है ना ही माँ। Mother VS Wife Funny Articles – माँ और बीवी पर हास्य व्यंग्य

आख़िरकार समय दर समय रिश्ते ख़राब होते चले जाते है और फिर या तो शादी रहती है। या फिर पति अपनी पत्नी के साथ अलग हो जाता है।

Leave a Reply