Motivational Lyrics in Hindi – बेस्ट प्रेरणादायी लिरिक्स हिंदी – इस पेज पर 5 मोटिवेशनल लिरिक हैं। जो आपको वाकई बेहद पसंद आएंगे। 1 ग़मों की मस्ती में झूल जा 2 हे साहिल तु मिल ले कहीं 3 कल में सिमटी दुनिया 4 इक गुमशुदा बादल 5 हे पंथी राहों पर मौसम के थपेड़े हैं. पढ़ें और शेयर कर दूसरों को भी प्रेरित करें।
Motivational Lyrics in Hindi
लिरिक – ग़मों की मस्ती में भी झूल जा तु
अपने सारे दुःखों को भूल जा।
ग़मों की मस्ती में भी झूल जा तु।
तेरा गम मेरे साथी, हवा का इक झोंखा।
पानी का बुलबुला जिंदगी, देगी ना फिर मौका।।
नफरत को कह अलविदा, मौज उड़ा तु।
ग़मों की मस्ती में भी
जिंदगी जन्नत की रानी, प्रेम की है वो दीवानी।
होठों पर आनंद निशानी, खुशियां है उसकी जवानी।
उस जन्नत की रानी को चुम जा तु
ग़मों की मस्ती में भी
शबनम शबनम वादी वादी, जां हर रंग से करती शादी।
फूल खिले हैं खुश्बू बिखरें, हर खुश्बू की वह शहजादी।।
भौंरा बनके फूलों में, धूम मचा तु।
ग़मों की मस्ती में भी
पढ़ें – दर्द भरी प्रेम कविता
(Motivational Lyrics in Hindi – बेस्ट 5 प्रेरणादायी लिरिक्स हिंदी | प्रेरणादायक गीत)
मोटिवेशनल लिरिक – हे साहिल तु मिल ले
आहिस्ता आहिस्ता दिल ये पुकारे
कहीं है झरने तो पानी के धारे।
हे साहिल तु मिल ले कहीं ना कहीं
जीवन की लहरें जुनूं के सहारे।।
भूलें हैं भटके हैं, राहें खफा है
मंजिल में धोखे हैं, पथ बेवफा है
तूफां और आंधी कहाँ हैं बहारें
जीवन की लहरे जुनूं के सहारे
हे साहिल तु मिल ले ………
ना मैं रुकूंगा, ना मेरे इरादे
कष्टों से किये हैं मैंने भी वादे
चाहे सफर में मिले कितनी हारें
जीवन की लहरें जुनूं के सहारे
हे साहिल तु मिल ले ……….
गिरते हैं, उठते हैं, बहता है लहू
पाहन और शूलों का दर्द किससे कहूं
कुहासा अम्बर कहाँ है सितारे
जीवन की लहरें जुनूं के सहारे
हे साहिल तु मिल ले ……….
——- Lokesh Indoura
Read – Girlfriend Attitude Shayari
प्रेरणादायी लिरिक्स हिंदी | Inspirational Lyrics in Hindi
लिरिक – कल में सिमटी दुनिया
ये पल बीत जाये, तो कल निकल आये।
कल में सिमटी दुनिया, ना कभी कल आये।।
जिंदगी तोहफा
करो इसे कबूल
देती सबको मौका
ना जाओ तुम भूल
जो कल की ना सोचो, तो आज सम्भल जाये।
कल में सिमटी …………………….
तारीफ करो उसकी
जो तुम पर हँसता है
ये हँसने का रस्ता
तो सबसे सस्ता है।
खुशियों से भर दो पल, तो गम जल जाये।
कल में सिमटी ……………..
खुला है आसमां
खुला है यह जहाँ
पर बंद कर दुनिया
छिपा है तु कहाँ
चलो खोल दो बन्धन, कहीं दिन ना ढल जाये।
कल में सिमटी …………….
——– Lokesh Indoura
Enjoy – Bewafai Par Kavita
(Motivational Lyrics in Hindi – बेस्ट 5 प्रेरणादायी लिरिक्स हिंदी | प्रेरणादायक गीत)
लिरिक्स – इक गुमशुदा बादल
मैं आवारा पंछी, कहीं भी उड़ जाऊं
इक गुमशुदा बादल, किधर भी मुड़ जाऊं
उन पीले पत्तों की तरह
जो उड़ते प्रचंड पवन के संग
पीके प्रेम प्याला
आसमां पाते लगाके पंख
इस पीपल की छय्यां से, मैं फिसल जाऊं
मैं आवारा ………………
उस पागल परिंदे की तरह
जो मुड़ जाता पर फैला
मन्दिर में करे सजदा
मस्जिद में पूजा बेला
जहाँ एक मजहब हो सबका, उस छत पर चला जाऊं
मैं आवारा ……………………
उस मेघा की तरह
जो पर्वत से टकराये
खोलकर बाहें
धरा पे मुस्काये
उस मेघा की तरह, मैं भी बरस जाऊं।
कल में सिमटी दुनिया ………..
——- Lokesh Indoura
पढ़ें – लघु प्रेम कविताएं
मोटिवेशनल लिरिक
गीतिकाव्य – हे पंथी राहों पर
हे पंथी राहों पर, मौसम के थपेड़े हैं।
कुछ होते सीधे हैं, कुछ होते टेढ़े हैं।
पथ होता है मुश्किल
मिलती कहाँ मंजिल
होता है तु अकेला
सजी हो चाहे महफ़िल
सूरज की जिंदगी में कितने सवेरे हैं।
पर कहीं सवेरे तो, मेघों ने घेरे हैं।
हे पंथी राहों पर ……………
यह हँसता सा बचपन
इक दिन खो जाता है।
कुछ पाता नहीं तु है
कुण्ठित हो जाता है।
पग पग इस जग में तो उलझन के फेरे हैं।
दुखों की ये रुत तो, सबको ही घेरे हैं।।
हे पंथी राहों पर …………
खुशियों की ये बस्ती
वीरान सा रहता मन।
जब टूटता है सपना
जल उठता है बदन।।
ये रंगी सपने तो आंसू बन बह रहे हैं।
इस बेबसी की जलन तो सबको घेरे हैं।
हे पंथी राहों पर ………..
Motivational Lyrics in Hindi – मोटिवेशनल लिरिक्स | प्रेरणादायी गीत
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
जिंदगी की परिस्तिथियाँ बड़ी ही विचित्र होती है। हर किसी के लिए जीवन में लक्ष्य पाना उतना आसान नहीं। क्योंकि जिंदगी कदम कदम पर एक नया मोड़ है। Motivational Lyrics in Hindi | Inspirational Lyrics in Hindi
जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरणा जरूरी है। वह प्रेरणा हमें कहीं से भी प्राप्त हो। पर एक प्रकार का मोटिवेशन जीवन को ऊंचाईयां देने को जरूरी है। ये गीत आपके जीवन को निश्चित रूप से मोटिवेशन से भर देंगे। जो आपके अंदर एक अदम्य साहस पैदा करेगा।
Read – Jesus Christ Life Story in Hindi
Read – श्री निवास रामानुजन की जीवनी
Read – डॉ भीमराव आम्बेडकर का इतिहास
जिंदगी में कही गहराईयां होती है। कही तूफां आते हैं। किन्तु जिंदगी हार नहीं मानती। जिंदगी बस चलती जाती है। निरंतर अपने कदम आगे बढ़ाते रहने का नाम ही जिंदगी है। जिंदगी का खेल बस जिंदगी जानती है। Motivational Lyrics in Hindi – प्रेरणादायी लिरिक्स हिंदी Read – Tips of Success
पढ़े और शेयर करें – बेटे के जनम पर बधाई सन्देश
Read – Happy Holi Wishes in Hindi
Read – Girlfriend Birthday Wishes in Hindi
पढ़े – ओशो के थॉट्स व जीवन परिचय
आपको जिंदगी से रूबरू कराने के लिए है ये लिरिक्स यहाँ लिखे गए हैं। जीवन बड़ा ही खूबसूरत है और हमें चाहिए कि हम इसे और भी ख़ूबसूरत बनाये। अपने सभी परेशानियों और दिक्कतों को भूल जाएँ। सब कुछ भूलकर केवल और केवल अपने कर्तव्य पथ पर आगे पढ़े। जीवन में जहाँ से भी हमें आगे बढ़ने के प्रेरणा मिले वहां से प्रेरणा प्राप्त करते रहे। Motivational Lyrics in Hindi – प्रेरणादायी लिरिक्स हिंदी
माँ शार दे प्रेरणा की देवी है। वह देवी है जो अज्ञानता को दूर कर जीवन को प्रकाशमय बनाती है। जीवन को उज्जल करती है। कई प्रकार की कलाओं से हमें निपुण बनाती है। जिसके यश व प्रतिभा से हमारा जीवन भी कांतिमय हो उठता है।
Watch – Donation Poem in Hindi
Watch – Mehangai Par Shayari
Watch – Purush Par Kavita in Youtube
जीवन एक ख़ूबसूरत झरना है। लेकिन इसमें लहरे तब ही आती है और यह जब ही सुन्दर बनता है। जब इसमें प्रेरणा का कटाव हो। पग पग मुसीबते तो हों लेकिन उन मुसीबतों से लड़ने की ताकत भी हो। और यह ताकत प्रेरणारूपी ज्वार से ही मिलता है।
आपको ये रचनाएँ कैसी लगी। हमें एक comment कर अवशय बताएं।