दोस्तों इस वेब पेज पर आपको मोटर इंश्योरेंस एजेंट कैसे बने (Motor Insurance Agent Kaise Bane) इससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी . एक व्हीकल इंश्योरेंस एजेंट की इनकम कितनी होती है . यह इनकम कैसे और कितनी होती है . Vehicle Insurance Agent बनने के लिए क्या करना होगा, इसके लिए आपके पास क्या योग्यता होनी जरूरी है इत्यादि .
मोटर इंश्योरेंस एजेंट कैसे बने : Motor Insurance Agent Kaise Bane
जैसा कि आप जानते हैं अपने व्हीकल का बीमा हर एक व्यक्ति करवाता है . चाहे वह दुपहिया वाहन हो, चौपहिया वाहन हो या बड़े 6-8 या उससे ज्यादा व्हीकल लोडिंग वाहन हो . बीमा करवाना एक प्रकार की जरूरत होती है . जब भी किसी व्हीकल की दुर्घटना हो जाती है तो बीमा होने पर ही आपको या विपक्षी पार्टी को मुआवजा प्राप्त होता है .
मोटर इंश्योरेंस एजेंट कैसे बने : Motor Insurance Agent Kaise Bane
बिना बीमा करवाए किसी भी व्हीकल को सडक पर चलाना अवैध माना जाता है . इसके लिए जिस व्यक्ति का वाहन है उसे सजा भी हो सकती है या भारी जुर्माना भी उसके ऊपर लगाया जा सकता है . वाहन बीमा कई पब्लिक व प्राइवेट कंपनियां करती है . यह कंपनिया इनके लिए बीमा एजेंट रखती है .
बीमा एजेंट ही वह लोग होते हैं जो किसी भी कम्पनी के लिए ग्राहक लेकर आते हैं . यह एजेंट वाहन मालिक व बीमा कंपनी के बीच समन्वय का काम करते हैं . यह ऐसा क्षेत्र है जिसमें करियर की अपार संभावनाएं हैं . इसमें इनकम भी आपकी मेहनत के ऊपर निर्भर करती है . तो चलिए जानते हैं motor insurance क्या है और यह insurance भारत में कौन करता है .
Read – Life Insurance Poem in Hindi
Insurance क्या है और इसे कौन करता है
Insurance का अर्थ है जोखिमों से सुरक्षा और यह सुरक्षा प्रदान करती है Insurance Company. जिस वाहन का भी बीमा होता है उसके दुर्घटनाग्रस्त होने पर उससे सम्बंधित वाहन और व्यक्ति हानि को आर्थिक लाभ देकर भरपाई करना बीमा होता है . इसके लिए वाहन धारक व्यक्ति को समय समय पर अपने वाहन का बीमा करवाना पड़ता है . वरना सेक्शन 146 व मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के तहत इसे अपराध माना जाता है . और इसके लिए कोई बड़ा आर्थिक दंड या सजा भी हो सकती है .
मोटर इंश्योरेंस एजेंट कैसे बने : Motor Insurance Agent Kaise Bane
भारत में वैसे तो कहीं बीमा कंपनिया हैं किन्तु कुछ प्रमुख बीमा कंपनियों कि लिस्ट यहाँ दी जा रही है .
Read – CIBIL Score Kya Hota Hai
पब्लिक सेक्टर बीमा कंपनी | Public Sector Insurance Company
S.N. | Company Name | Establishment Year |
1 | National Insurance Company Limited | 1976 |
2 | The New India Assurance Company Limited | 1919 |
3 | The Oriental Insurance Company Limited | 1947 |
4 | United India Insurance Company Limited | 1938 |
Chief Private Sector Insurance Company List | प्रमुख प्राइवेट सेक्टर बीमा कंपनियां
S.N. | Company Name | Establishment Year |
1 | Bajaj Allianz General Insurance Co Ltd | 2000 |
2 | Cholamandalam MS General Insurance | 2001 |
3 | HDFC Ergo General Insurance Co Ltd | 2002 |
4 | ICICI Lombard General Insurance Co Ltd | 2001 |
5 | Kotak Mahindra General Insurance Co Ltd | 2015 |
Vehicle Insurance Agent Kaise Bane | व्हीकल इंश्योरेंस एजेंट कैसे बने
व्हीकल बीमा एजेंट को ही जनरल बीमा एजेंट भी कहते हैं . इसके लिए आपको कोई ख़ास डिग्री की जरूरत नहीं होती है . इसके लिए आपके पास व्यवहारिक योग्यता और सामान्य शिक्षा की जरूरत है . व्हीकल बीमा एजेंट बनने की पूरी प्रोसेस यहाँ प्रस्तुत है . कि किस प्रकार से आप एक बीमा एजेंट के रूप में सेवाएं दे सकते हैं .
Read – Life Insurance Shayari
सबसे पहले बीमा कंपनी का चयन करें
General Insurance Agent बनने के लिए सबसे पहले आपको बीमा कंपनी का चयन करना होता है . यह बीमा कम्पनी पब्लिक या प्राइवेट कोई सी भी हो सकती है . इसके लिए आप इस बात का अवश्य ध्यान रखें आप ऐसी कंपनी का चयन करें जिस कंपनी को लोग आपके एरिया में जानते हो और जिस कम्पनी को IRDAI द्वारा मान्यता प्राप्त हो . आपको List of General Insurers इस लिंक पर सभी IRDAI द्वारा लिस्टेड कंपनियों की सूची मिल जाएगी .
Read – Credit Card Advantage and Disadvantage in Hindi
Vehicle Insurance Agent Kaise Bane | व्हीकल इंश्योरेंस एजेंट कैसे बने
आपकी पसंदीदा कंपनी में INSURANCE AGENT के रूप में आवेदन करें
आओ जब इन कंपनियों की वेबसाइट को विजिट करेंगे तो आपको CAREER आप्शन में Insurance Agent के रूप में जानकारी प्राप्त होगी . यहीं नहीं आपको वेबसाइट पर टोल फ्री या अन्य कांटेक्ट नंबर भी मिलेंगे . आप इनके ईमेल पर एजेंट से सम्बंधित मेल भी कर सकते हैं . आपको उनके कांटेक्ट नंबर या टोल फ्री नंबर पर यह जानकारी दे दी जाएगी कि किस प्रकार से आप एजेंट के लिए अप्लाई करेंगे . अधिकांश कंपनियां आपके बायोडाटा भेजने के बाद आप 24 से 48 घंटे में संपर्क कर लेती है .
Read – Income Tax Return Khud Kaise Kare
Insurance Manger से बात करें
आप के बायोडाटा भेजने के बाद आपकी Insurance Manager से बात करवाई जाएगी . आपको उनको अपनी पूरी डिटेल बताये वे आपको गाइड करेंगे . आपके शहर में बीमा कंपनी का जो ऑफिस है आप वहां जाये और फेस टू फेस बैठकर बात करें . उनको बताये कि आप उनकी कंपनी के जनरल बीमा एजेंट बनना चाहते हैं .
Read – Amazon Par Business Kaise Kare
जरूरी Process व Interview पूरा करें
Company Manager जब आप से आपका बायोडाटा लेंगे तो उससे सम्बंधित कुछ सवाल पूछेंगे ताकि वह आपकी योग्यता व काबलियत जान सके . आप सहज रूप से अपना इंटरव्यू दें . आप इसके लिए पूर्व से ही तैयारी भी कर सकते हैं . आपसे सामान्य और बेसिक से सवाल पूछे जायेंगे .
Vehicle Insurance Agent Kaise Bane | व्हीकल इंश्योरेंस एजेंट कैसे बने
वो आपके इंटरव्यू के माध्यम से जानेगें . कि आप में बीमा पोलिसी बेचने की कितनी योग्यता है. बीमा से आप क्या समझते हैं . IRDAI क्या है .
Read – Upcycling Business Ideas in Hindi
ट्रेनिंग व एग्जाम पूरा करें
जब आपका इंटरव्यू हो जाता है आपका बायोडाटा सबमिट हो जाता है . तो आपको एक एग्जाम देना होता है उसके लिए आपको तैयारी करनी होती है . एग्जाम में पास होने के बाद आपको ट्रेनिंग दी जाती है . आपको बीमा पालिसी से सम्बंधित सभी प्रकार कि सारी जानकारी दी जाती है .
आप कैसे व्यावहारिक स्तर अपने ग्राहक बनायेंगे आपको बताया जाता है . जब आपकी ट्रेनिंग व एग्जाम पूरा हो जाता है तो आपको एक सर्टिफिकेट मिलता है . इस सर्टिफिकेट के माध्यम से आपको एक प्रकार से जनरल बीमा एजेंट का लाइसेंस मिल जाता है . यह ट्रेनिंग 15 से 20 घंटे कि होती है और एग्जाम तक़रीबन 2 घंटे का होता है .
Read – How to Become Flipkart Seller in India
बीमा एजेंट के लिए IRDAI के नियम व कानून
IRDAI सभी बीमा कंपनियों की नियामक और विकास प्राधिकरण बोर्ड है . जो सभी बीमा कंपनियों पर एक प्रकार का नियंत्रण रखती है . तथा समय समय पर नियम बनाती है . यह एक प्रकार की सरकारी संस्था है जो सभी बीमा कंपनियों के ऊपर थी ठीक उसी प्रकार जैसे RESERVE BANK OF INDIA सभी बैंकों का नियामक है .
INSURANCE एजेंट के लिए आपको IC 33 या फिर IC 38 का एग्जाम देना होता है . इसके बाद ही आप INSURANCE एजेंट बन पाते हैं . यह IRDAI का नियम है .
इस परीक्षा को पास करने के बाद ही बीमा कंपनी जिसके लिए आप बीमा बेचना चाहते हैं आपको लाइसेंस प्रदान करती है .
Read – GST Nil Return Kaise Bhare
मोटर बीमा एजेंट बनने की योग्यता
किसी भी बीमा एजेंट बनने के लिए कम से कम आप 10 वीं पास जरूर होने चाहिए . साथ ही आपकी आयु 18 से अधिक होनी चाहिए . और आप भारत के नागरिक होने चाहिए .
इसके बात जो क़ाबलियत आती है वह यह है कि आप पर निर्भर होती है . आप किसी प्रकार अपने कस्टमर से बात करते हैं . कैसे उसे अपने विश्वास पर लेते हैं यह सब आपकी व्यावहारिक काबलियत है .
Read – Meesho Par Business Account Kaise Banaye
वाहन बीमा एजेंट के कार्य व जिम्मेदारी
एक वाहन बीमा एजेंट का प्रमुख कार्य केवल पालिसी बेचना ही नहीं होता है जब कोई जोखिम होता है तो उस जोखिम में ग्राहक को उसको मुआवजा मिले इसके लिए जरूरी सहायता करना भी होता है .
General Insurance Agent Kaise Bane
जब बीमा एजेंट किसी वाहन का बीमा करता है तो वह अपनी कंपनी के बारे में बताता है . उसके जो प्लान होते हैं उनको उनके सामने रखता है साथ है वह अपने ग्राहक को यह भी आशवस्त करता है कि कंपनी किस प्रकार से जोखिम आने उसका सहायता करेगी .
जब एक बीमा एजेंट अपने ग्राहक का बीमा करने से लेकर जोखिम के समय उसको आर्थिक सहायता दिलाने में मदद करता है तब ही वह सम्पूर्ण माना जाता है.
पढ़े – घर बैठे इनकम कैसे करें
GENERAL INSURANCE AGENT की सैलरी
एक बीमा एजेंट को किसी प्रकार की कोई सैलरी कंपनी नहीं देती है . अपितु जीतनी पालिसी वे करते हैं . जितने कस्टमर उनके बनते हैं उस आधार पर उनका एक कमीशन तैयार होता है . यह कमीशन बीमा का 10 से 15 प्रतिशत होता है .
एक INSURANCE AGENT जीतनी ज्यादा से ज्यादा पालिसी बेचेगा . उनको उतना ही ज्यादा फायदा होगा . सबसे अच्छी बात यह है जैसे ही किसी बीमे की पालिसी जमा होती है वैसे ही 15 दिन के अन्दर एक बीमा एजेंट को उनका कमीशन पहुँच जाता है .
इस प्रकार यदि एक बीमा एजेंट अच्छी मेहनत करता है तो वह ढेरों कस्टमर बनाकर बहुत सारा कमीशन प्राप्त कर सकता है . यह इनकम समय के हिसाब से लाखों में भी पहुँच जाती है . यह एक प्रकार से एक INSURANCE AGENT की इनकम होती है
पढ़े – महिलाओं के लिए घरेलु बिजनेस
व्हीकल insurance एजेंट के बेनेफिट्स
Insurance Agent के जॉब में व्यक्तिगत रूप से कहीं फायदे हैं . जो निम्न हैं
- सबसे अच्छी बात जो एक insurance agent के कार्य में है वह यह है कि आपके पास जॉब की फ्रीडम होती है . आपको जैसे समय मिलता है आप अपना कार्य करते हैं . आपका कोई ऑफिस टाइम नहीं होता है जिसको आपको फॉलो करना होता है .
- इसे 18 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति कर सकता है वह कोई स्टूडेंट हो सकता है या फिर वह कोई गृहणी भी हो सकती है .
- यह कार्य आप पार्ट टाइम या फुल टाइम के रूप में कर सकते हैं . आप अपने दुसरे कार्यों को करते हुए भी इस कार्य को जारी रख सकते हैं .
- आपको एक प्रकार की मार्किट नॉलेज होती है . आपका कई लोगों से व्यवहार व संपर्क बनता है जिससे जीवन में आपको अन्य और भी फायदे प्राप्त होते हैं .
Visit – New GST Registration Process in Hindi
CONCLUSION – General Insurance Agent Kaise Bane
इस प्रकार आपने जाना कि किस प्रकार आप एक जनरल बीमा एजेंट बन सकते हैं . इसके आपको क्या फायदे हैं आपको कैसे इस कार्य से इनकम प्राप्त होगी इत्यादि . इसके अतिरिक्त आपके कोई अन्य सवाल हैं तो आप कमेंट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं . मोटर इंश्योरेंस एजेंट कैसे बने : Motor Insurance Agent Kaise Bane
जानिए – सबसे कम लागत वाले बिजनेस
जानिए – मीशो पर पैसे कैसे कमाए
आप किसी भी एक विश्वसनीय कंपनी को चुनकर बीमा एजेंट के रूप में आवेदन करे और यदि आप मन से कार्य को करते हैं तो आप एक सफल जनरल बीमा एजेंट अवश्य बनेंगे . मोटर इंश्योरेंस एजेंट कैसे बने : Motor Insurance Agent Kaise Bane
Read – Swadeshi Business Plan in Hindi