म्यूच्यूअल फंड क्या है ? Mutual Fund Kya Hai – यहाँ म्युचअल फण्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी है। यह क्या होता तथा यह कितने प्रकार का है।
म्यूच्यूअल फंड क्या है | What is Mutual Fund in Hindi
यदि आप अपनी कार से दिल्ली से मुंबई जाना चाहते हैं तो आप क्या करेंगे। सीधी सी बात है या तो आप खुद ड्राइविंग करके जायेंगे या आप किसी ड्राइवर को हायर करेंगे। यदि आप ड्राइवर को हायर कर रहे हैं तो इसके दो मतलब है या तो आपको खुद से ज्यादा ड्राइवर पर विश्वास है कि यह आपको बिलकुल वहां ले जायेगा जहाँ आप जाना चाहते हैं या फिर आप ड्राइविंग में बिलकुल नौसिखिया है या फिर आपको ड्राइविंग आती ही नहीं है।
म्यूच्यूअल फण्ड ड्राइवर हायर करने वाली ही पॉलिसी है। सीधा सा अर्थ है कि आपको शेयर मार्किट की विशेष नॉलेज नहीं है और आप इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप म्यूच्यूअल फण्ड में अपना मनी डिपाजिट करते हैं। म्यूच्यूअल फण्ड एक प्रकार की संस्था होती है। जो कहीं इन्वेस्टर से इसी प्रकार से पैसा लेती है और उस एक इकट्ठे मनी को अलग अलग सेक्टर्स जैसे इक्विटी, डेब्ट, सरकारी बांड, ट्रेजरी बिल जैसे विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करती है।
इसके बाद जो प्रॉफिट मिलता है उसको सभी निवेशकों में बराबर बराबर बांटा जाता है। और इसका प्रॉफिट का एक हिस्सा मैनेजमेंट एक्सपेंसेज के रूप में म्यूच्यूअल फण्ड संस्था रखती है। इसका प्रसेन्टेज प्रॉफिट का 1 से 3% हो सकता है। लोग इसे एक्सपेंस रेश्यो कहते हैं।
म्यूच्यूअल फण्ड कहीं प्रकार के हो सकते हैं। जैसे
- Equity Mutual Fund
- Debt Mutual Fund
- Hybrid Mutual Fund
- Solution Oriented Mutual Fund
- Other Mutual Fund
Mutual Fund Kya Hai
Equity Mutual Fund – यह वे म्यूच्यूअल फण्ड हैं जो निवेशकों से प्राप्त एकत्रित धन को इक्विटी खरीदने में लगाते हैं। इन कंपनी के शेयर्स से प्राप्त डिविडेंड व रिटर्न को ये समय समय पर एक निवेशकों में बराबर रूप से बाँटते हैं। और साथ ही अपना हिस्सा भी रखते हैं।
Debt Mutual Fund – डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड वे म्यूच्यूअल फण्ड है जो एकत्रित धन को किसी कंपनी को उधार देने में उपयोग करते हैं। ये म्यूच्यूअल फण्ड किसी कंपनी को लोन देते हैं और बदले में एक मोटी राशि इंटरेस्ट के रूप में इन कंपनियों से लेते हैं।
Hybrid Mutual Fund – हाइब्रिड म्यूच्यूअल फण्ड वे म्यूच्यूअल फण्ड हैं जो इक्विटी और डेब्ट दोनों में पैसे को लगाते हैं। ये म्यूच्यूअल फण्ड अपने अनुभव और विश्लेषण के आधार पर समय समय पर निर्णय लेते हैं और पैसे का इन्वेस्ट करते हैं।
Solution Oriented Mutual Fund – ये वे म्यूच्यूअल फण्ड है जो समय अंतराल के साथ RD के सामान आपसे राशि लेते हैं जो चाइल्ड मैरिज फण्ड और चाइल्ड एजुकेशन फण्ड के रूप में होती है। इस तरह के फण्ड में इनको सरकार के द्वारा भी सहायता प्राप्त होती है। उदाहरण के तौर पर कुछ लोग चाहते हैं जब उनका बच्चा शादी के लायक हो तो उन्हें पैसे के लिए इधर उधर से जुगाड़ ना करना पड़े तो वे इन म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करना शुरू कर देते हैं।
Other Mutual Fund – इसमें इंडेक्स फण्ड (किसी स्टॉक मार्किट के स्टॉक में पैसा लगाया जाता है), मनी मार्किट फण्ड (इसमें पैसा जनरली लिक्विड सिक्योरिटी में लगाया जाता है – commercial Papers, tragery Bills), टैक्स सेविंग फण्ड इसके आलावा फण्ड ऑफ़ फण्ड यह फण्ड आपका पैसा दूसरे फण्ड पर लगाता है।
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
Conclusion ( Mutual Fund Kya Hota Hai Hindi Mein )
म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश जोखिम भरा नहीं है ऐसा नहीं है। यह भी उतना ही जोखिम भरा है जितना की स्टॉक मार्किट में निवेश करना। अतः किसी भी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने से पहले जानकारी अवश्य जुटा लेना चाहिए।
जानिए – शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें
जानिए – अमीर बनने के 5 अचूक रहस्य
Read – Digital Marketing Information in Hindi
कोई भी निवेशक म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश इसलिए करता है क्योंकि म्यूच्यूअल फण्ड किसी भी बैंक डिपाजिट से अच्छा रिटर्न देता है। म्यूच्यूअल फंड क्या है | Mutual Fund Kya Hai Read & Know – What is Stock Market in Hindi
जानिए – इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के फायदे व नुकसान
पढ़े – ब्लॉगर के बारे में पूरी जानकारी
पढ़े – वर्डप्रेस के बारे में पूरी जानकारी
यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार के म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना पसंद करते हैं। वैसे स्वाभाविक है जो म्यूच्यूअल फण्ड जितना रिटर्न देगा उसमें जोखिम भी उतना ही होता है। इसलिए यह आपको आपकी जानकारी के बेस पर ही फैसला करना चाहिए कि म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना चाहिए या नहीं करना चाहिए। म्यूच्यूअल फंड क्या है | Mutual Fund Kya Hai Read – Summer Season Shayari in Hindi
निवेश के माध्यम से पैसे बढ़ाना सबसे सरल है और कोई भी व्यक्ति हो पैसे को इन्वेस्ट करके ही अपने पैसे को दोगुना और दोगुने से तिगुना कर सकता है। निवेश होना हमारे देश की अर्थव्यवस्था के लिए काफी हद तक अच्छा है। इससे हमारे देश के आर्थिक व्यवस्था में सुधार होता है।
Read – Web Hosting Full Information in Hindi
Read – Domain Full Information in Hindi
जानिए – कौनसा बिज़नेस करें
धन का निवेश ही धन में वृद्धि करता है। जीवन में यदि आगे बढ़ना है आर्थिक रूप से सशक्त होना है तो धन का निवेश बहुत जरूरी है। चाहे आप किसी भी क्षेत्र में धन का निवेश करें। म्यूच्यूअल फंड क्या है | Mutual Fund Kya Hai
आपको नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) से जुड़ना है जब आपके पास उनकी जानकारी नहीं है तो म्यूच्यूअल फण्ड एक अच्छा तरीका है। जिससे आप ट्रेडिंग कर सकते हैं।
म्यूच्यूअल फण्ड के ढेरो प्रकार है। आप अपने ट्रस्ट के अनुसार इनका चयन कर सकते हैं। ऐसे ढेरो संस्थाएं है जो लोगों को बहुत अच्छा रिटर्न दे रही है। यह रिटर्न बैंक की अपेक्षा काफी अच्छा है। अतः यह जरूरी है कि कुछ धन का निवेश म्यूच्यूअल फण्ड जैसी संस्थाओं में भी हमें करना चाहिए। म्यूच्यूअल फंड क्या है | Mutual Fund Kya Hai
Read – Polygraph Test Information in Hindi
Read – Narco Test Information in Hindi
Read – Digital Currency Information in Hindi
Read – Side Effects of Mobile in Hindi
So tell us now what do you think about Mutual Fund. You want to be invest in these firms. They can offer good interest or return. It has some part of money as their management expanses and it is their right also. Today India is increasing its investment. Now people invest in share market and mutual fund.
It is good news for India. Very Early the percentage of investors of India will be about 6% which is a very good number. In America 55% people invest their money in Business while very few number of people invest in Business in India. So please share your thoughts and Ideas about investing.
Read – Exam Poem in Hindi
Read – Exam Funny Shayari
Read – Akbar Birbal Story in Hindi
Read – Veer Shahidon Par Shayari