नरेंद्र मोदी पर व्यंग्य : Best Narendra Modi Vyangya | PM Satire in Hindi – प्रस्तुत व्यंग्य नरेंद्र मोदी जी पर है। इसका उद्देश्य राजनितिक आलोचना है। किसी प्रकार का पक्षपात नहीं। यह हास्य रूप में प्रस्तुत है। और लिखने का उद्देश्य राजनितिक मनोरंजन है।
नरेंद्र मोदी पर व्यंग्य
56 इंच से 36 इंच
वर्तमान में सब यही सोच रहे हैं कि आखिरकार उस 56 इंच के सीने का क्या हुआ। जिसे चीरकर प्रिय प्रधानमंत्री जी ने राम मंदिर, धारा 370, सर्जिकल स्ट्राइक, जन धन योजना, GST बिल, उज्जवला योजना, मुद्रा योजना, स्वच्छ भारत अभियान, मेक इन इंडिया जैसे कार्यों की तस्वीर दिखाई।
क्यों आखिरकार वह 56 इंच का सीना सिकुड़कर कर 36 इंच का लगने लगा है। क्या इसका कारण विनाशकारी कोरोना है? या फिर किसान बिल, डेमोनेटाजेशन, राफेल डील के आरोप, बेरोजगारी जैसे मुद्दे जिसके लिए कहीं बार मोदी ब्रांड को विरोधियों के वाणी प्रक्षेपास्त्र ने वेंटीलेटर पर चढ़ाया।
हमने देखा मोदी छवि को कहीं बार ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी। इस पर विपक्षी पार्टियों का आरोप रहा कि कुछ भारतीय मीडिया ने गैर कानूनी रूप से मोदी ब्रांड को यह ऑक्सीजन पहुंचाई। यही नहीं, आरोप यह भी है कि कुछ पत्रकार मोदी व उनकी सरकार को समय समय पर काढ़ा पिलाकर इम्युनिटी मजबूत करते रहे।
और फिर सवाल यही उठा कि आखिर जब मोदी ब्रांड की इम्युनिटी इतनी अच्छी थी तो कोरोना ने कैसे मोदी सरकार को ना केवल बीमार किया बल्कि बेड भी उपलब्ध नहीं होने दिया और कैसे बेड के साथ, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर खींचा इसकी तस्वीर देशवासियों की लाचारी, बेबसी आंसुओ ने खुलकर दिखाई। तो क्या मोदी सरकार की इम्युनिटी केवल खोखली थी। या इसको कमजोर करने के पीछे विरोधी पार्टियों व पत्रकारों की साजिश।
इसका जवाब राहुल जी के पास हो सकता है वैसे भी वह इंच टेप लेकर निरंतर देश का कम मोदी जी का सीना ज्यादा नापते हैं। कोशिश पूरी रही कि इस सीने को नाप नाप कर ही हाफ कर दें और इसलिए सिर्फ ट्वीट पर ट्वीट करते रहते हैं। कभी कभी तो उनका एक ट्वीट ही दूसरे ट्वीट पर हमला कर देता है और मोदी जी की जगह खुद पर निशाना लगा बैठते हैं।
Narendra Modi Vyangya
खैर राहुल जी तो राहुल जी है। आख़िरकार मोदी जी को मोदी जी बनाने में राहुल जी की योग्यता ने भी मीडिया का भरपूर साथ दिया। हर वह बात जिससे मोदी ब्रांड की इम्युनिटी बूस्ट हो। राहुल जी ने की है।
मोदी जी भी अपनी मोदीगिरी में ज्यादा रहने लगे हैं और यह मोदीगिरी पैदा जनता के अपार प्यार से, विपक्षियों की मार से और मीडिया के समाचार से। लेकिन मोदी टीम समझती है केवल भाजपा के प्रचार से।
इसी गलती की वजह से बंगाल की ममता ने बीजेपी को धूल चटा दी। यह धुल मुंह पर ही नहीं पूरे दामन पर लगी। सारे कपडे धुल से सने हैं। बंगाल में मोदी ब्रिगेड निरन्तर एक से बढ़कर एक कपड़े पहन रही थी। और चुनाव निपटने की के बाद निरंतर कपडे झड़ा रही है और फिर कपडे साफ़ नहीं हो रहे, दाग हार का नहीं, कोरोना का कलंक लगा है। और कलंक से काला कुछ नहीं। यह बीजेपी को शायद इस बार अवश्य पता चले। लेकिन वह तो तब होगा जब वह भी मोदीफोबिया से बाहर आकर देखेंगे।
समाप्त
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree
जब से नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री का सिंहासन संभाला है। तब से सारी की सारी राजनीति काफी बदल गई है। मोदी का जितना नाम हो रहा है उतना ही उनके दामन पर दाग भी लग रहे हैं।
नीरव मोदी और विजय माल्या क्या भागे कि नरेंद्र मोदी जी की चुनावी जीत के पहिये ही रुक से गए। ऐसा लगा ना केवल चुनावों के नतीजों से जनेऊधारी की जनेऊ ने मोदी जी के 56 इंच के सीने को माप कर हाफ कर दिया।
नीरव मोदी, माल्या के भागने से लेकर, कोरोना की तबाही पर सब का आरोप मोदी पर मंडा जा रहा है। नरेंद्र मोदी पर व्यंग्य | Narendra Modi Vyangya | नरेंद्र मोदी व्यंग्य | Narendra Modi Satire in Hindi
Narendra Modi Satire in Hindi | नरेंद्र मोदी पर व्यंग्य
नरेंद्र मोदी जी का कद उनकी पार्टी से भी बड़ा है। ऐसे लगता है पार्टी सभी चुनाव नरेंद्र मोदी के कन्धों पर ही जितना चाहते हैं। और इसी वजह से कहीं सारे चुनावों में भाजपा को हार का सामना करना पड़ रहा है। बल्कि उसी जनेऊ से नीरव मोदी, माल्या को बीजेपी से बांध दिया। और ऐसा बांधा है बीजेपी को साँस लेना मुश्किल और राहुल जी इतनी ले रहे हैं। कि फूलकर गुब्बारा हो गए। नरेंद्र मोदी पर व्यंग्य | Narendra Modi Vyangya | नरेंद्र मोदी व्यंग्य | Narendra Modi Satire in Hindi Read – राहुल गाँधी पर व्यंग्य
अब सभी कोंग्रेसी ख़ुशी से उछल रहे हैं और भारत के आसमान में राहुल नाम का गुब्बारा उड़ा रहे हैं। उन्हें पता है जिन भगोड़ों को कांग्रेस ने अपने समय काल में लोन देने का जो कठिन परिश्रम किया और बीजेपी ने अपने शासन में पकड़ने में जो मक्कारी की। यह ख़ुशी का गुब्बारा उसी का फल है। नरेंद्र मोदी पर व्यंग्य | Narendra Modi Vyangya | नरेंद्र मोदी व्यंग्य | Narendra Modi Satire in Hindi पढ़ें – सपा-बसपा हास्य व्यंग्य
देश के सबसे शक्तिशाली इंसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो अभी तक भगोड़ों के पद चिह्न देख रहे थे। अब टांगे देख पा रहे है। साथ ही अब जनता को देखना है कि वो इनकी टांगों को राहुल की जनेऊ से बाँधते हैं। या अपना सीना नापने वाली इंच टेप से। नरेंद्र मोदी पर व्यंग्य | Narendra Modi Vyangya | नरेंद्र मोदी व्यंग्य | Narendra Modi Satire in Hindi पढ़ें – नारी शोषण पर निबंध (हास्य व्यंग्य)
वैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो बड़े होशियार ,ख़बरदार और समझदार टाइप के नेता हैं। सम्भवतया ना केवल राहुल की जनेऊ से बांधकर ठीकरा राहुल बाबा और उनकी बिरादरी वाले पर फोड़ेंगे। बल्कि एक बार फिर भगोड़ों की टांगों के नाप से अपने सीने का माप अधिक बताते हुए बीजेपी के लिए 2024 का वोट माँगगे। पढ़ें – हिंदी फनी स्टोरी
Narendra Modi Par Vyangya
जैसा कि आप जानते हैं नेताओं का काम है माँगने का। सो बड़े नेता बड़े कामो से वोट मांगते है और छोटे नेता उन कामों में खामियां गिना कर वोट मंगाते है। और जनता भली भांति तमाशा देख भी रही है वैसे भी भारत देश की जनता को तमाशा देखने की ही आदत है और आदत अब लत बन गई है। नरेंद्र मोदी पर व्यंग्य | Narendra Modi Vyangya | नरेंद्र मोदी व्यंग्य | Narendra Modi Satire in Hindi Read – Modi Government’s Scheme
प्रधानमंत्री का पद कभी इतना आसान नहीं होता। नरेंद्र मोदी की स्तिथि देख यह बात सभी देशवासी अवश्य जान गए होंगे। कितनी तोहमतें दी जाती है। कहीं बार तो ऐसी तोहमतें मिलती है। जिसमें प्रधानमंत्री जी का सीधा हाथ नहीं होता है। Read – फनी हिंदी लेख
मोदी जी क्या सोचते हैं विपक्षी कहीं बार यह अनुमान लगाते हैं ताकि उस हिसाब से वह उनके विरुद्ध रणनीति बना सके। किस प्रकार उनको संसद के अंदर वह बाहर घेरा जा सके। एक बार तो राहुल जी नरेंद्र मोदी जी गले भी मिले वह भी संसद में। जिसे बीजेपी ने गले मिलने की जगह गले पड़ना बताया।