लाजवाब 36 नरेन्द्र मोदी जी पर शायरी – Narendra Modi Par Shayari – यहाँ प्रधानमंत्री जी पर एक से बढ़कर एक 36 शायरियां प्रस्तुत है। आप इन्हे पढ़ना व शेयर करना ना भूलें।
Narendra Modi Par Shayari
घोटाले पे घोटाले जब किया कांग्रेस ने
तो मोदी की ईमानदारी चुनी देश ने
मोदी रूप ऐसा छाया कि अपार आई जन रैली
चाल ढाल पीएम की बनी विपक्षियों के लिए पहेली
पोल खोलकर कांग्रेस की चुनावी भूगोल बदला
मीडिया ने चिल्ला चिल्लाकर राहुल को बोला पगला
मोदी का हुआ यशोगान सारी दुनिया में छाये
लगे जब तक पीएम मोदी दूजा कोई ना आये
गाली देकर मोदी को राहुल जी बने अज्ञानी
जब भी आये चुनावी बारी चले जाते वह नानी
पाकिस्तान में फोड़े बम देखी भारत ने ऐसी रात
दिया जवाब कैसा होता जब पीठ पीछे होता आघात
हुई दुनिया दीवानी मोदी की रंगत छाई
आश्चर्य की मिसालें जहाँ को इसने दिखलाई
चौंक उठे विपक्षी चालें मोदी की देखकर
ईर्ष्या द्वेष डर से रहने लगे नजरें फेरकर
बेख़ौफ़ और दमदार के मोदी ने दिखाए ऐसे नजीर
गोदी में बैठा बच्चा भी बोला चाहिए ऐसा ही वजीर
कांग्रेस संग सारे विपक्षी
मोदी को समझे दुश्मन
सो भेड़िये सियार मेमने सब
शत्रुता भुलाके बनाये गठबंधन
मोदी की एक दहाड़
गठबंधन गई उजाड़
अब रोना ऐसे कर्म पर
जैसे गिर गया हो पहाड़
कांग्रेस संग सारे प्रधानमंत्री जी को अपना प्रमुख शत्रु समझते हैं। क्योंकि प्रधानमंत्री जी की लोकप्रियता ने उनकी अच्छी खासी राजनीती तबाह कर दी। चुनावों में मोदी लहर उनके हर दांव पर भारी पड़ी। सभी एक ही थाली के चट्टे बट्टे नेता साथ में आ गए ताकि अपने स्वार्थों को साध सके। Read – Yogi Adityanath Shayari
क्या कर सकता है मोदी
हो चुका है सबको यकीन
कहने लगा है भारतवर्ष
मोदी राज में सब मुमकिन
पढ़े – स्वामी विवेकानंद जी के विचार
प्रधानमंत्री जी क्या कर सकते हैं यह बात सबको चुनावों के बाद आख़िरकार पता चल ही गई। क्योंकि सबको मोदी के वादों का विश्वास हुआ। समय के साथ मोदी ने सबके वादे भी पूरे किये। साबित कर दिया मोदी है तो मुमकिन है।
नरेन्द्र मोदी पर शायरी
मोदी अंदाज़ है ज़बरदस्त
बनके चौकीदार हुआ असरदार
दिखला दिया पाक चीन को
मोदी से रहो खबरदार
मोदी मोदी की सुनामी
कर गई विपक्ष तबाह
मानने को नहीं कोई राजी
बताये सबको अफवाह
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join Poet – Lokesh Indoura at Koo
प्रधानमंत्री मोदी का अंदाज़ बड़ा ही खूब है। उनकी जो भाषण देने के कला है वह सबसे अनोखी है। इस लाजवाब भाषण कला के तो उनके धुर विरोधी भी फैन है। मोदी जी खुद को जब चौकीदार कहते हैं तो उनके इस वक्तव्य पर पूरे देश को एक आत्मविश्वास है कि नहीं वाकई इस देश का कोई हित सोचने वाला है। कोई है जो इस देश को शिखर पर पहुँचाना चाहता है। कोई है जो इस देश को विश्वशक्ति बनाकर ही दम लेगा और वह इस देश का चौकीदार है।
खाकर घाव पर घाव
कांग्रेस की डूबी नाव
मोदी के नेतृत्व में बीजेपी
चली ऐसे ऐसे दांव
Read – Ratan Tata Thoughts & Life Story
मोदी जी ने कांग्रेस को गजब के घाव दिए हैं। ऐसे घाव जो वह कभी नहीं सह पायेगा। कांग्रेस जिसका एक वक्त पूरे भारत में एक छत्र राज था आज कुछ मात्र राज्यों में सिमट गई। जैसे ही कांग्रेस कुछ वार करती है बीजेपी के सम्पूर्ण कार्यकर्ता गजब का पलटवार करते हैं। मोदी की ब्रिगेड ने राहुल की छवि जनता के सामने एक मंदबुद्धि नेता की बना दी है।
विपक्ष को डराये एक सपना
क्या मोदी फिर से आयेगा
पहले नाव डूबा गया
अब लुटिया भी डुबायेगा
PM Narendra Modi JI Par Shayari
विपक्ष को इस बात का बेहद डर सता रहा है कि मोदी जी की लोकप्रियता ऐसे ही कायम रही तो मोदी एक दिन उनका सम्पूर्ण अस्तित्व समाप्त कर देगा। क्योंकि मोदी नाम की सुनामी ने उनको चुनाव दर चुनाव बहुत मात दी है। बीएसपी जैसे मजबूत पार्टियों का भी आज वजूद मोदी की वजह से ख़त्म हो गया। चुनाव दर चुनाव जो मोदी की आंधी चली तो राजनीति के सारे समीकरण ही बदल गए। पढ़े – प्रेम शायरियां
छीन लिया है मोदी ने
देश विरोधियों का सुख चैन
दिन सोच सोच के इनको बीते
और सपनों में कटे ना रैन
अब स्तिथि यह है कि मोदी विरोधियों को सपने में आकर डरा ने लगे हैं। मोदी का भूत उनको बड़ा ही परेशां करने लगा है। ज़िंदा मोदी का इतना खौफ शायद ही कभी देखा जाये सो कहीं लोग तो मोदी को मारने तक की साजिश कर बैठे। पंजाब के एक फ्लाईओवर पर मोदी का 20 मिनिट तक खड़े रहना इस बात का जीता जागता सबूत है। उनकी सुरक्षा में सेंध लगाने की तैयारी हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी जी पर शायरी | PM Modi Ji Par Shayari पढ़े – सुभाष चंद्र बोस की जीवनी
पीएम में तो मोदी मोदी
पुकार रहा है हिंदुस्तान
करके दिखा रहा कमाल
तो जल भून रहा पाकिस्तान
सारा हिंदुस्तान यह कह रहा है कि प्रधानमंत्री जी तो केवल हमारे नरेंद्र मोदी जी हैं। ये जिस तरह से अपनी चाल चल रहे हैं उसके सामने सियासत वालों की सियासत फीकी पड़ गई है और दुश्मन देशों का हर दांव इनके दांव के सामने विफल हो गया है। पडोसी दुशमन चीन हो या फिर पाकिस्तान सबको इस बात का पूर्ण रूप से आभास हो चूका है। कि मोदी राज में भारत को दबाया नहीं जा सकता है। पढ़े – स्वामी विवेकानंद लाइफ स्टोरी
गाँधी जी के देश में
मोदी बना स्वदेशी
कांग्रेस की विरासत
लग रही कितनी विदेशी
प्रधानमंत्री मोदी जी पर शायरी | PM Modi Ji Par Shayari
एक वक्त था जब गाँधी जी विदेशी चीजों के स्थान पर स्वदेशी चीजों को अपनाने की बात पर जोर देते थे। खादी वस्त्र इसका सबसे बड़ा उदहारण है। कांग्रेस ने भी एक वक्त स्वदेशी की मुहिम चलाई। किन्तु अब स्वदेशी प्रधानमंत्री जी की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। इसमें भी विपक्षी प्रधानमंत्री से पिछड़ चुके हैं। जो कांग्रेस स्वदेशी का समर्थन करती थी आज वह स्वदेशी के नाम से चिढ़ती है। Read – Yogi Adityanath Kavita
जब तक है मोदी जी
निगेहबान भारत के वीर
एक हाथ में जान हथेली
दूजे में दुश्मन का सिर
सेना के साथ यदि कोई प्रधानमंत्री दिवाली जैसे त्यौहार कोई मना रहा है तो वह भारत देश के प्रधानमंत्री जी ही है। ना भारत के इतिहास में ना किसी अन्य देश के इतिहास में आज तक किसी भी प्रधानमंत्री ने शायद ही कोई फेस्टिवल अपने देश के वीर सैनिकों के साथ मनाया। यह क्षण वाकई किसी भी देश की सेना को गौरव की अनुभूति देने वाले होते हैं। Narendra Modi Par Shayari | नरेंद्र मोदी पर शायरी पढ़े – कांग्रेस पर व्यंग्य
जोश बढ़ाये मोदी जी
जवानों के संग मनाके होली
मोदी और सेना की दिखे
बड़ी प्यारी हमजोली
कांग्रेस ने जब खूब घोटाले कर दिए और हर आये दिन कांग्रेस की थू थू होने लगी तो देश में प्रधानमंत्री के सामने एक विकासवादी नेता की छवि सामने आई और वह छवि थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की। लगा जो प्रधानमंत्री इस देश को चाहिए वह उसे मिल चूका है और हुआ भी वही नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ऐसे ऐसे निर्णय भारत सरकार के द्वारा लिए गए जो कभी दूर की कोढ़ी लगते थे। प्रधानमंत्री मोदी जी पर शायरी | PM Modi Ji Par Shayari Visit – Indian Government Schemes
इस देश का प्रधानमंत्री हर वक्त अपनी सेना के साथ खड़ा है। उसका हौसला और जज्बा सातवें आसमान पर है।
Narendra Modi Par Shayari | नरेंद्र मोदी पर शायरी
हमारे देश में जैसी ही चुनाव का प्रारम्भ हुआ तो मोदी जी का एक जबरदस्त आगाज़ देखने को मिला। एक अपार जनसमूह मोदी जी की रैली में आया। एक सकारात्मक सन्देश देश को मिला। सबको यह अहसास हो गया कि प्रधानमंत्री जी तो गुजरात के जाने माने चीफ मिनिस्टर श्री नरेंद्र मोदी बनेंगे। Visit – Blood Donation Slogans
जैसे ही मोदी जी ने माइक थमा मोदी जी ने जमकर कांग्रेस के खिलाफ हमला बोला कुछ शब्द तो मोदी जी के जनता के दिलों में बस गए। मोदी जी ने कहा जनता से कांग्रेसमुक्त भारत . दूसरा काम जो मोदी जी ने किया वो यह किया कि उन्होंने कांग्रेस के मुख्य सेनापति और साथ में शहजादे राहुल जी को लल्लू साबित कर दिया। इससे मोदी जी छवि और प्रभावी होकर निखर आई। एक लल्लू नेता के सामने एक कद्दावर नेता आ खड़ा हुआ। प्रधानमंत्री मोदी जी पर शायरी | PM Modi Ji Par Shayari
प्रधानमंत्री मोदी जी को दूसरी और राहुल जी निरंतर गालियां देते रहे जिससे वे और भी नकारा होते गए। क्योंकि गालियां देने पर हमेशा उसी व्यक्ति की छवि धूमिल होती है। जो दूसरे को गलियां देता है। ऐसा करके खुद के पैरों पर खुद ही कुल्हाड़ी मारना हो जाता है। पढ़े – राजनीति पर जोक्स
जब पाकिस्तान ने हमें ऊरी की घटना दी तो प्रधानमंत्री जी ने सेना को कार्यवाही की खुली छूट दी और एक ऐतिहासिक स्ट्राइक पाकिस्तान में घुसकर भारत ने की। किन्तु पाकिस्तान फिर भी नहीं माना उसने फिर पुलवामा की घटना को अंजाम दिया तो हमारे देशवासियो को प्रधानमंत्री जी फिर विश्वास दिया और पाकिस्तान के एबटाबाद में एक जबरदस्त एयर स्ट्राइक को भारतीय वायु वीरों ने अंजाम दिया। Read – Sarkari Naukri Par Kavita
जब एक हवाई मुठभेड़ में भारत का एक वायुवीर पाकिस्तान में गलती से चला गया तो उस वायुवीर अभिनन्दन को तुरंत भारतीय प्रधानमंत्री जी वहां से लाने का भरपूर प्रयास किया और 48 घंटे के अंदर अंदर पाकिस्तान द्वारा अभिनन्दन को भारत को सौंप दिया। Narendra Modi Par Shayari | नरेंद्र मोदी पर शायरी पढ़े – गणतंत्र दिवस पर कविता
यह सारी दुनिया मोदी जी की लोकप्रियता देख चुकी है जिस देश में भी प्रधानमंत्री जी जाते हैं उसी देश में रहने वाले प्रवासी भारतीय मोदी मोदी के नारों उनका जोरदार स्वागत करते हैं ऐसा अभी तक शायद ही किसी प्रधानमंत्री का देखा गया हो। Don’t Forget to comment us on Modi. Know About – The American President Abraham Lincoln
PM Modi is famous leader not only in India but also in U.S.A. , Australia, Russia, Canada, U.K., U.A.E. Everyone know Narendra Modi. All person like him so much. He know for his speech. Obama, Trump, John Biden all are fan of Modi speech.