नए जीएसटी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया : New GST Registration Process in Hindi – यदि आप GST नंबर लेना चाहते हैं और आप इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया जानना चाहते तो आपको इस वेब पेज पर GST से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। और आप फ्री में ऑनलाइन अपना GST पंजीकरण करवा पाएंगे।
नए जीएसटी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
GST का पूरा अर्थ है। – Goods & Service Tax . यह विवध प्रकार के सामान, उत्पाद और सेवा पर अप्रत्यक्ष रूप से लगने वाला टैक्स है। इसमें पहले के अलग प्रकार से लगने वाले Sales Tax, Service Tax, Value Added Tax, Custom Duty, Excise Duty इत्यादि को संयुक्त करके एक कर दिया गया है। यदि आप कोई व्यापार कर रहे हैं तो आप के लिए GST नंबर जरूरी हो जाते हैं। 1 जनवरी 2017 से यह पूरे देश में लागू कर दिया गया।
GST लगभग सभी उत्पादों पर लागू होता है कुछ स्टेशनरी और शराब इत्यादि को छोड़ दें तो। क्योंकि इनके लिए अलग रूल्स बने हुए हैं। GST के लिए अलग अलग स्लैब बने हुए जो जिस स्लैब में आता है उस प्रोडक्ट पर उसी प्रकार से टैक्स लगता है। अभी तक 5 स्लैब है जैसे 0%, 5%, 12%, 18%, और 28%.
इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि किसी प्रोडक्ट की प्राइस अब अलग अलग राज्यों के हिसाब से परिवर्तित नहीं होगी। क्योंकि सम्पूर्ण देश की टैक्स प्रणाली एक जैसी हो गई। राज्य व केंद्र दोनों के टैक्स समाहित हो गए।
यहाँ नीचे गुड्स के आधार पर टैक्स स्लैब दिए गया है। किस गुड्स पर कितना टैक्स लगेगा। इसकी जानकारी आपको हो जाएगी।
S.N. | GST % | Goods & Service |
1 | 0% | Vegetables, Milk, Butter, Curd, Natural Honey, Flour Basan, Bread, All Kinds of Salt, Jaggery, Hulled, Cereal Grains, Fresh Meat, Chicken, Eggs, Bindi, Sindoor, Kajal, Bangles, Drawings, Coloring Books, Stamps, Judicial Papers, Printed Books, News Papers, Handloom, Hotel and Lodge below 1000 Tariff etc. |
2 | 5% | Packaged Food Items, Cream, Skimmed Milk Powder, Branded Paneer, Coffee, Tea, Spices, Pizza, Bread, Rusk, Sabudana, Cashew Nuts, Cashew Nuts in Shell, Raisin, Kerosene, Coal, Medicine, Agarbatti, Postage, Revenue Stamps, Fertilizers, Rail and Economy Class Air Tickets, Small Restaurant and other many items below 1000 price. |
3 | 12% | Ghee, Cheese, Fruit Juices, Namkeen, Ketchup, Ayurvedic Medicine, All Diagnostics Kits, Cellphones, Spoons, Forks, Tooth Powder, Umbrella, Sewing Machine, Spectacles, Indoor Games like Play Card, Chess, Carom Board, Ludo, Apparels Above 1000, Non AC Restaurants, Business class Air Tickets etc. |
4 | 18% | Pasta, Biscuits, Cornflakes, Pastries & Cakes, Jams, Soups, Ice Creams, Mineral Water, Footwear, Aluminum Foil, Camera, Speakers, Monitors, Printers, Electric Transformer, Optical Fibers, Tissues, Notebooks, Sanitary Napkins, Steel Products, Bamboo Furniture, AC Restaurants, Luxury Hotels, Telecom Services etc. |
5 | 28% | Chewing Gum, Bidi, Chocolates, Pan Masala, Deo, Shaving Creams, Hair Shampoo, Dye, Paints, Weighing machine, Washing Machine, Automobiles, Vacuum Cleaner. |
जीएसटी के प्रकार (Types of GST) –
गुड्स एंड सर्विस टैक्स को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। जो केंद्र और राज्य के टैक्स का विभाजन करती है।
CGST – इस का अर्थ है Central Goods & Service Tax – यह टैक्स सेंट्रल गवर्नमेंट को दिया जाता है। जब GST फाइल return किया जाता है तो यह जो सेवा या गुडस नेशनल लेवल पर होती है उसका टैक्स केंद्र सरकार लेती है।
SGST – इस का अर्थ है State Goods & Service Tax इसके अंतर्गत यदि किसी माल को राज्य के अंदर ही बेचा जाता है तो इसका टैक्स राज्य सरकार को दिया जाता है।
IGST – इसका अर्थ है Inter-State Goods & Service Tax जब हम माल को एक राज्य से दूसरे राज्य में बेचते हैं और इस प्रकार से कहीं राज्यों में यह सर्विस या माल बेचा जाता है तो हम इसके अंतर्गत यह टैक्स सेंट्रल को दिया जाता है और सेंट्रल गवर्नमेंट अपने हिसाब से उस टैक्स को अलग अलग राज्य को वितरित करती है।
जानिए – घर बैठे इनकम कैसे करे
जीएसटी नंबर लेना कब जरूरी है (When does GST Number Requirement)
हमारे सामने यह स्तिथि होती है कि हम कब जीएसटी नंबर लें। तो इसके लिए सरकार के अलग अलग मानक बने हुए हैं।
- यदि आप गुड्स सेल करते हैं और आपकी का सालाना टर्न ओवर 40 लाख से ऊपर है तो आपके लिए जीएसटी नंबर लेना जरूरी हो जाता है।
- किन्तु यदि आप अरुणाचल प्रदेश, आसाम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, उत्तराखंड, त्रिपुरा, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य में रहते हैं। और यदि आपका टर्न ओवर 20 लाख सालाना से भी ऊपर है तो भी आपके लिए जीएसटी नंबर जरूरी है।
- वह सर्विस प्रोवाइड जिनका टर्न ओवर 20 लाख से ऊपर है उनके लिए भी जीएसटी जरूरी है।
- किन्तु यदि आप उपरोक्त दिए गए पहाड़ी राज्य में से आते हैं और आपका सालाना टर्न ओवर 10 लाख से भी ऊपर है तो भी आपके लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन जरूरी हो जाता है।
- यदि आप एक ऐसे बिजनेसमैन है। जो एक राज्य से दूसरे राज्य में माल सप्लाई करते हैं। या फिर माल खरीदते हैं। उस स्तिथि में भी जीएसटी रजिस्ट्रेशन जरूरी है।
- यदि आप किसी इ कॉमर्स साइट पर अपना माल बेचते हैं। जैसे – Flipkart, Amazon, Shopify, Meesho etc. या फिर आपकी खुद की वेबसाइट हैं तो भी आपके लिए GST Registration जरूरी जाता है।
जानिए – महिलाओं के लिए घरेलु बिजनेस
New GST Registration Process in Hindi
यदि आप ऑनलाइन जीएसटी रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको निम्न प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। यह बिलकुल एकदम आसान है।
1 Step – सबसे पहले आप भारत सरकार के जीएसटी रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जायें। जिसका लिंक है यह है –
2 Step – यहाँ Taxpayer Tab के अंतर्गत आपको Registration Now ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक या टेप करें।
3 Step – न्यू रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन सेलेक्ट कर लेने के बाद अब आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा। जिसमें आपको निम्न जानकारी देनी होगी।
- सबसे पहले आप के सामने ड्राप डाउन मेनू आएगा उसमें taxpayer का ऑप्शन आ चुनेगें।
- इसके बाद जिस राज्य के आप निवासी है उस राज्य का चयन करेंगे।
- जिस व्यवसाय के लिए आप GST रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं उस बिज़नेस का नाम दर्ज करें।
- बिज़नेस का पैन दर्ज करें।
- आपका ईमेल आई डी और मोबाइल नंबर दर्ज डालें। यह ध्यान रखें जो ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर एक्टिव हैं वही यहाँ इनपुट करें। क्योंकि इनमें आपके पास OTP आएगा। ताकि यह पुष्टि हो सके कि यह ईमेल पता व मोबाइल नंबर आपका ही है।
- जो captcha code आपके सामने आ रहा है उसे ठीक प्रकार से एंटर करें। proceed पर टेप करे देंवें।
4 Step – अब आपके सामने नेक्स्ट पेज ओपन होगा जिसमें आपको otp डालने होंगे। ये वही otp है। जो आप को दिए गए ईमेल अड्रेस व मोबाइल नंबर पर भेजे गए। OTP डालने के बाद Proceed पर क्लिक करें।
5 Step – अब आपके लिए एक TRN जेनेरेट होगा। TRN या तो आप कॉपी कर लें या सही प्रकार से कहीं नोट कर लें। क्योंकि यह आगे आपके काम आएगा।
6 Step – अब GST पोर्टल पर जाते हुए taxpyer के register ऑप्शन पर टेप करें।
7 Step – यहाँ TRN चुने व जो TRN नंबर जेनेरेट हुआ था वह TRN नंबर व captcha भरकर proceed बटन पर क्लिक करें।
8 Step – फिर से ईमेल आई डी व मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। नेक्स पेज पर otp इनपुट करें और proceed बटन पर क्लिक करें।
9 Step – अब आपके द्वारा किये गए इस आवेदन का स्टेटस अगले वेब पेज पर शो होगा। आप राइट साइड पर Edit वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
10 Step – अगले पर 10 सेक्शन आएंगे। जिनमें सम्बंधित जानकारी व दस्तावेज अपलोड करने होंगे। जो दस्तावेज आपको अपलोड करने होंगे उनकी लिस्ट यहाँ नीचे प्रस्तुत है।
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बिज़नेस के पते का प्रूफ
- बैंक डिटेल्स जैसे खाता नंबर, बैंक का नाम, बैंक की शाखा और IFSC कोड।
- ऑथोराइज़ेशन फॉर्म
- करदाता का संविधान
11 Step – इसके बाद वेरिफिकेशन पेज डिक्लरेशन को चेक कर फॉर्म सबमिट कर दें।
12 Step – एप्लीकेशन सबमिट का मैसेज स्क्रीन पर शो होगा व एक ARN नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व ईमेल पते पर भेजा जायेगा। जिसके माधयम से आप कभी भी अपने GST रजिस्ट्रेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
नए जीएसटी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया : New GST Registration in Hindi
जानिए – सबसे कम लागत वाले बिजनेस
Online GST Registration Fees
यदि आप खुद ऑनलाइन जी ए एस टी रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। तो भारत सरकार द्वारा किस प्रकार की कोई फीस नहीं ली जाती है। किन्तु यदि आप किसी CA के माध्यम से अपना GST Registration करवा रहे है। तो वह आप अपना सेवा शुल्क ले सकते हैं। यह सेवा शुल्क 1500 से 3000 रूपये की बीच हो सकता है। हाँ यदि आप सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित कर खुद से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपका पैसा बचेगा। (नए जीएसटी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया : New GST Registration in Hindi)
जानिए – मीशो से पैसे कैसे कमाए
GST Registration Required Documents –
GST रजिस्ट्रेशन के लिए हमें नीचे दिए गए विविध प्रकार के डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी।
- AADHAR CARD
- PAN CARD
- FIRM NAME
- PSSPORT SIZE PHOTO
- RENT AGREEMENT – WITNESS NAME + LANDLOADR AGREEMENT ON STAMP PAPER
- ELECTRICITY BILL
नए जीएसटी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया : New GST Registration Process in Hindi
जानिए – स्वदेशी बिज़नेस प्लान
Download Process GST Registration Certificate
यदि आपका GST बन चूका है और आप GST सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते हैं। तो आपको निम्न प्रोसेस से गुजरना होगा।
- सबसे पहले साइट – https://www.gst.gov.in पर जाएँ।
- इस पर आप अपने मोबाइल नंबर या यूजर नेम के माध्यम से लॉगिन करें।
- इसके बाद आप सर्विस ऑप्शन पर जाएँ
- ‘USER SERVICE’ ऑप्शन पर टेप करें।
- View पर आपको डाउनलोड सर्टिफिकेट मिलेगा। इस विकल्प का चुनाव करें।
- अब जो पेज आएगा उस पर डाउनलोड बटन पर टेप करें।
नए जीएसटी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया : New GST Registration Process in Hindi
Read – Lump Sum Information in Hindi
GST रजिस्ट्रेशन क्यों जरूरी है
यदि आप की कंपनी GST नियमों के तहत आती है। तो आपके लिए GST लेना जरूरी है। वरना सरकार आप पर एक भरभरकर जुर्माना लगा सकती है। यदि आप GST से बच रहे हैं तो ध्यान रखिये। सरकार ऐसी स्तिथि में आप से फिर ना केवल पूरा टैक्स वसूल करेगी। बल्कि tax का 10% भी आपको जुर्माने के तौर पर देना होगा। (नए जीएसटी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया : New GST Registration Process in Hindi)
Read – SIP Information in Hindi
GST रजिस्ट्रेशन के समय अपना स्टेटस कैसे चेक करें –
- इसके लिए आप सबसे पहले GST की अधिकृत वेबसाइट पर जायें – https://www.gst.gov.in
- यहाँ आपको SERVICE ऑप्शन में Registration के अंतर्गत Track Application Status विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
- यहां आप अपना ARN व Captcha कोड एंटर करें और सर्च दबाएं।
- और फिर आपको आपके GST रजिस्ट्रेशन का स्टेटस प्राप्त होगा। जो इस निम्न प्रकार से हो सकता है।
- Provisional Status
- Pending for Verification Status
- Validation Against Error Status
- Migrated Status
- Cancled Status
नए जीएसटी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया : New GST Registration Process in Hindi
Read – How to Analysis a stock in Hindi
Benefits of GST Registration in Hindi
एक अच्छे व सफल व्यापारी के लिए GST रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाना चाहिए। क्योंकि इसके कई फायदे उसको उसके व्यापार में व्यक्तिगत रूप से मिलते हैं।
- आप देश के किसी भी कोने में अपना माल बेच सकते हैं या फिर माल खरीद सकते हैं।
- मल्टीनेशनल कारपोरेशन द्वारा आपको कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिलने के आसार बन जाते हैं। यह एक बड़े फायदे का सौदा होता है।
- आप आसानी से Amazon, Flipkart, Shopify, Meesho जैसी शॉपिंग वेबसाइट पर अपना माल बेच सकते हैं।
- जब आप किसी से कोई सामान खरीद रहे हैं। तो आप इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठा सकते हैं।
- यह आपको व्यापार जगत में वैध बनाता है। अन्य व्यावसायिक संघटनों का आपके ऊपर ट्रस्ट बढ़ता है।
- GST नंबर की सहायता से आप अपने फर्म के नाम से करंट बैंक अकाउंट खोल सकते हैं। इससे आपको ट्रांज़ैक्शन में काफी फायदा होता है।
- इससे आपके ब्रांड की भी एक वैल्यू होती है।
नए जीएसटी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया : New GST Registration Process in Hindi
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree
New GST Registration Process in Hindi
इस प्रकार यदि हम देखे तो आज के दौर में जीएसटी पंजीकरण का भुता बड़ा महत्व है। आज का युग एक आर्थिक युग है। आप जब भी अपने ब्रांड या प्रोडक्ट को स्केल करेंगे तो आप स्वाभाविक रूप से अपना माल एक स्टेट से दूसरे स्टेट में बेचेंगे। ऑनलाइन प्लेटफार्म का आप उपयोग करेंगे। आपका सालाना टर्न ओवर भी लाखों में जायेगा और इन सभी में GST जरूरी है। (नए जीएसटी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया : New GST Registration Process in Hindi)
Read – What is Crypto Currency in Hindi
Read – Share Market Information in Hindi
Read – How to Open Share Market Account in Hindi
जब आप जीएसटी के लिए आप अपना रजिस्ट्रेशन करवा लेते हैं तो फिर आप एक वैधानिक व्यापारी की सूची में आते हैं। आपको व्यापार में किसी से प्रकार कोई परेशानी नहीं होती है। क्योंकि कहीं परेशानियां इस GST रजिस्ट्रेशन से सॉल्व हो जाती है। (नए जीएसटी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया : New GST Registration Process in Hindi)
जब मोदी गवर्नमेंट आई तो GST लेकर आई। इसका कारण है टैक्स सम्बंधित जटिल प्रक्रिया को आसान बनाया जाना। क्योंकि पहले जो टैक्स प्रक्रिया थी वह ऐसी थी जिसमें अलग अलग प्रकार से किसी प्रोडक्ट में टैक्स लगते थे। (नए जीएसटी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया : New GST Registration Process in Hindi) Visit – Income Tax Department Indian Government
जानिए – अमीर बनने के अचूक रहस्य
Read – Digital Market Information in Hindi
Read – Wild Life Photographer Kaise Bane
दूसरा सबसे बड़ा कारण जो रहा वह जो पुरानी टैक्स प्रक्रिया थी उसमें कहीं ऐसे व्यक्ति थे जो टैक्स के अंतर्गत आते थे किन्तु फिर भी टैक्स देने से बच जाते थे। (नए जीएसटी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया : New GST Registration Process in Hindi)
Share your thoughts about GST with us. Comment on comment box.