नववर्ष पर कविता 2023 : Happy New Year Kavita | Funny Poem in Hindi – यहाँ नए साल पर 3 बेहतरीन मनोरंजक कविताएं प्रस्तुत है। 1. नए साल का भूचाल 2. नया साल है वही हाल है. 3.नए साल का श्रृंगार नये साल पर प्रस्तुत कविताएं मानवीय मानसिकता को अभिव्यक्त करती है। जो कि आपका पूर्ण मनोरंजन करेगी।
नववर्ष पर कविता
नए साल का भूचाल
जैसे ही आया नया साल।
बधाइयों का आने लगा भूचाल।।
व्हाट्सप्प फेसबुक पे दिखे Wishes की धूम।
मानो नया साल नहीं मनाने जा रहे हनीमून।।
हनीमून मनाकर मिसेज शर्मा ने दिए 31 की रात ठूमके।
और गुमा दिया नौ लखा हार व दो कानों के झूमके।।
New Year की यह पहली खबर मि. शर्मा को पड़ी भारी।
कर दी नये साल में नयी बीवी से छुटकारे की तैयारी।।
तो तैयारी किसी की नई गर्लफ्रेंड बनाने की।
तो किसी की पुराने बॉयफ्रेंड को फिर से आजमाने की।
कोई लाएगा नए साल में नयी नयी वाइफ।
कोई तलाक़ देकर बचाएगा बची कुछी लाइफ।।
तो नव वर्ष दिखा रहा तरह तरह के रुझान।
शुभकामना देने का मचा है घमासान।।
इस घमासान में जुगनू की गर्लफ्रेंड ग़मगीन।
नए साल में चेहरे पे आये भुजिया पापड़ नमकीन।।
सो नए साल में सोचे कुछ नया ट्राई करेगी।
कुछ New प्रोडक्ट्स के साथ चेहरे को फ्राई करेगी।।
तो नए नए अरमान पाले नए नए साल में।
जितने भी पाले समा गए हर साल भूतकाल में।।
भूत भविष्य के बीच में एक वर्तमान।
वर्तमान ही जिंदगी का नाम।
वर्तमान ही नया हमेशा होता।
नया दिन लाता जब तु पुराने में सोता।
तो हरदिन होती जिंदगी नया साल।
मनाओ धूम धाम से करो रोजाना धमाल।।
—— Lokesh Indoura
पढ़े – छोटे बच्चों की बर्थडे शायरी
नये साल पर प्रस्तुत यह कविता एक प्रकार से व्यंग्यात्मक है। जो एक प्रकार से हास्य भाव भी पैदा करती है। और अंत में एक मैसेज है कि ज़िन्दगी तो हर दिन एक नया साल होती है। बस वह निर्भर करता है कि आपका जीवन जीने का तरीका कैसा है। नया साल आते ही बधाइयों के तांते लग जाते हैं हर कोई एक दूसरे को नया साला विश कर रहा होता है आपका मोबाइल भी बधाइयों से भर जाता है। पढ़े व शेयर करे – पुत्र के जन्म पर बधाई सन्देश
Happy New Year Kavita
नया साल है – वही हाल है
नया साल है नया साल है
वही हाल है वही हाल है
वही मिलेगी नखरे वाली बीवी
गर्लफ्रेंड हमेशा की तरह फरेबी
नेता देते रहेंगे लुभावने आश्वासन
अपराधों पर मौन रहेगा प्रशासन
रोता रहेगा सदा ही मजदूर किसान
जॉब के लिए मारा मारा फिरता नौजवान
सब भ्रष्ट मिलजुलकर करेंगे जनता का शोषण
होगा खोखली योजनाओं के द्वारा गरीबों का पोषण
मंचों पर फूहड़ डांस करेगी लड़कियाँ
पुलिस बजाएगी पिछवाड़े पर लाठियाँ
सड़कों पर आवारा पशु रहेंगे विराजमान
वाहन फुटपाथ से निकल करेंगे समाधान
पेट्रोल डीजल सब्जी के बढ़ते रहेंगे दाम
ज़िन्दगी तेल नून खरीदने का रहेगा नाम
शॉपिंग मॉल्स की गलियां रहेगी गुलजार
थड़ी होल्डर जैसे तैसे कमाएंगे पैसे चार
दारु के ठेकों पर लोग मिटाते मिलेंगे गम
बताएँगे बीते साल ने दिया क्या क्या ज़ख्म
चादर तान कर वैसे ही सोती मिलेगी सरकार
चलो ऐसे ही एक और नववर्ष को दिल से स्वीकार
—– Lokesh Indoura
Read – Friendship Shayari
कविता – नए साल का श्रृंगार
नए साल का आगमन
चाहे तुम में परिवर्तन
परिवर्तन हो ऐसा कि
निखरे तुम्हारा करैक्टर
हर पराई और नारी को
खो जी तुम मदर सिस्टर
जर्दा गुटखा होवे बंद
पढ़ना शुरू काव्य छंद
काम क्रोध पूरा त्याग
लोभ मोह भी जायें भाग
गलतियों के लिए माफ़ी मांगो
दारू ड्रग्स से दूर तुम भागो
दान शीलता जीवन में आये
पितृ भक्ति की अलक जगाये
सोशल मीडिया को उसे कम
बढ़ाओ तुम अच्छे से इनकम
शुद्धता सफाई को रहो तैयार
उत्तम बनाओ सबसे व्यवहार
रोज हो प्राणायाम व आसन
पापों का हो शीर्षासन
लिखो डायरी अपनी प्यारी
ईश्वर हो जाओ बलिहारी
इस करो नए साल में शृंगार
जीवन हो जायेगा मजेदार
पढ़े – चाय पर कविताएं
— Lokesh Indoura
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join Poet – Lokesh Indoura at Koo
नववर्ष पर कविता | Happy New Year Poem in Hindi
नव वर्ष पर कविता एक प्रकार से हास्य व्यंग्य रचना है। इसका उद्देश्य नए साल के अवसर पर मानवीय चरित्र चित्रण है। जैसा कि आप जानते हैं कि नव वर्ष आते ही बधाइयों (Wishes) का झड़ी लग जाती है। हर कोई आपको नए नए तरीके से विश करता है। नववर्ष पर कविता | Happy New Year Kavita | Happy New Year Poem in Hindi | नये साल पर कविता Read – New Year Funny Status in Hindi
नए साल में कर दीजिये आप अपनी बुराइयों का अंत।
और बन जाइये आप स्वयं अपने जीवन में प्रिय संत।।
कविता आपको बताती है। कि किस प्रकार व्हाट्सप्प फेसबुक पर New Year की धूम मचने लगती है। इसका जश्न किसी भी प्रकार से शादी से कम नहीं लगता। Read – Happy New Year Funny Quotes in Hindi
जागा ही नए साल के लिए आपका प्रेम तो अच्छाई भी जगाये।
ऐसे अपने जीवन को आप नए साल में रोशन व सुन्दर बनायें।
हर व्यक्ति को आने वाला नए साल को लेकर काफी उम्मीदें होती है। हर कोई चाहता है यह साल तो कैसे भी निकल गया किन्तु आने वाले साल सपनों को पूरा करने वाला हो। सपने जो वर्षों से सजाये हैं इस वर्ष तो वे कम से कम इस आने वाले साल में पूरे हो ही जाए। Read – Christmas Par Shayari
आज के समय में किस प्रकार से नव युवक व नव युवतिया देर रात तक डांस करते हैं। उस पर भी नववर्ष पर कविता व्यंग करती है। कहीं बार महिलायें अपनी सुध बुध खो देती है। और उनके घरेलू लाइफ को इसका परिणाम उठाना पड़ता है। Read – Kisan Par Slogans
नए साल में इस आप अपनाइये को नया अंदाज जबरदस्त।
ताकि देख आपके विरोधियों को लग जाये जी दस्त।
नववर्ष का जश्न बड़े मजे से मनाते है। किन्तु यह हमें ध्यान रखना चाहिए। कि इस नए साल के साथ हमें अपने जीवन में कुछ परिवर्तन भी लाना हैं। क्योंकि इस परिवर्तन के साथ ही हमारा भविष्य नए साल में चमकेगा। जानिए – कौनसा बिज़नेस करें
Naye Saal Par Kavita | New Year Poetry in Hindi
हमारा यह जीवन उज्जवल व सुन्दर बने। इसके लिए हमें निरंतर प्रयास कर करना चाहिए। नया साल हमें यह अवसर प्रदान करता है। कि हम हमारे जीवन में कुछ नया करें। कुछ ऐसे बदलाव करें। जो हमें करें चाहिए। क्योंकि परिवर्तन ही नव जीवन है। एक ढर्रे पर बने रहना छोड़ दीजिए। Read – Inspirational Shayari
हर कोई चाहता है कि आने वाले साल में जो भी कड़वी यादे हैं वह इस जाते हुए साल के रह जाए। नए साल की यादें मीठी हो। जिसमें मन में बसी सभी आशाएं पूरी हो। कोई किसी बात का दुखड़ा ना रहे। ज़िन्दगी गुलजार हो। नववर्ष पर कविता : Happy New Year Poetry in Hindi पढ़े – किसान पर कविता
हर साल लेकिन वही धीरे धीरे बीते साल के जैसा ही दिखाई देता है। और नए साल में भी वही निराशा प्राप्त होती है। फिर वैसे ही गम ज़िन्दगी देकर चली जाती है। फिर से बेरोजगारों की जेब खाली की खाली ही रह जाती है। Read – Anti Corruption Slogans in Hindi
New Year Poetry in Hindi यह दर्शाती है। कि कैसे लोग नए साल में नए सपने सजाते हैं। नयी गर्लफ्रेंड बनाने के। तो कुछ पुरानी से छुटकारा पाने के। वहीँ लडकियां भी इस मामले में पीछे नहीं। कुछ लोग तो नए साल में बीवी को तलाक़ देकर नयी बीवी लाने का प्लान भी बना रहे होते हैं। नववर्ष पर कविता | Happy New Year Kavita | Happy New Year Poem in Hindi | नये साल पर कविता Read – Ways To Celebrate New Year
इस new year poetry in hindi में जुगनू नाम के पात्र की गर्लफ्रेंड पर भी व्यंग है। जो की किसी व्यक्ति विशेष पर नहीं अपितु एक प्रतीकात्मक है। पढ़े – कांग्रेस पर हास्य व्यंग्य
नए साल के लिए हमें यह बात अवश्य ध्यान रखिये। कि जो गलतियों हमने इस साल की है। वह दुबारा ना हो। क्योंकि गलतियों को त्यागना हमें आना चाहिए। क्योंकि यदि हम बार बार अपनी गलतियां दोहराएंगे। तो फिर मानकर चलिए हम कभी अपना भविष्य निर्माण नहीं कर पाएंगे। पढ़िए – मोटिवेशनल कम्पटीशन शायरी
नए साल की दीवानगी निश्चित रूप से बढ़ेगी। जब हम अपने अंदर एक सकारात्मक परिवर्तन लेकर आएंगे। क्योंकि यह सकारात्मक परिवर्तन ही हमारे जीवन में निखार लेकर आएगा। यह सब कुछ कोई मायने नहीं रखता हमने इस साल क्या गलतियां की। हमें फिर से नई सोच के साथ जीवन में उतरना होगा। Read – Swami Vivekananda Quotes in Hindi
कैसे गर्लफ्रेंड ने पुराने प्रोडक्ट्स के साथ चेहरे को ख़राब कर लिया। और अब चेहरा चेहरा नहीं कबाड़ खाना हो गया। अतः जुगनू की फ्रेंड इस साल कुछ नए ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करेगी। Read – Aids Slogans in Hindi
नववर्ष पर कविता ( Happy New Year Kavita ) आपको नए साल के लिए कुछ परिवर्तन के लिए प्रेरित करेगी। जिस प्रकार वर्ष में बदलाव हो रहा है। ठीक उसी प्रकार आपके जीवन में बदलवा दिखाई दे. यह नये साल पर कविता यही सन्देश हमें देती है। पढ़िए – हिंदी भाषा की कविताएं
अतः आप से अंतिम शब्दों के रूप में कहना चाहेंगे कि आप अपने जीवन की एक भूमिका बनाये। और उसे पूरा करने में जुट जायें। आपके जीवन में परिवर्तन आपको अपने आप आगे से आगे राह दिखाता चला जायेगा।
पढ़े और शेयर करें – बेटी के जन्म पर बधाई सन्देश
Read – Wild Life Photographer Kaise Bane
How do you expect from new year. Tell me by your comment. Thanks for your reading. Don’t forget to share. नववर्ष पर कविता : Happy New Year Poem in Hindi
नए साल के शुरुआत भगवान् गणपति के इस भजन से करें – विजिट – भगवान गणपति भजन
पढ़े – चाँद पर शायरी
Read – Poems on Water in Hindi
नीचे दिए गए वीडियो में नववर्ष से जुड़े फनी स्टेटस है। जो वाकई बहुत मजेदार है। देखिये और आनंद लीजिये।