New Year Funny Shayari in Hindi 2023 | नये साल पर फनी शायरियां

Happy New Year Funny Shayari in Hindi 2023 | नये साल पर फनी शायरियां – नव वर्ष में कुछ लोंगों के लिए नए साल की wishes कुछ इस तरह होगी। पढ़िए और आनंद लीजिये साथ ही शेयर करना ना भूले। यहाँ English व Hindi दोनों में फनी शायरी प्रस्तुत है।

New Year Funny Shayari in Hindi

पुराना साल कह रहा
मुझे छोड़ के जो तुम जाओगे
बड़ा पछताओगे – बड़ा पछताओगे
नए साल में इतनी सर्दी पड़ेगी
कि तीन महीने तक नहीं नहाओगे
सो नया भी बासी ही मनाओगे
बासी ही मनाओगे।

old year saying, you will leave me
you will regret a lot – you will regret a lot
it will be so cold in the new year
that you will not bathe for three months
So you will celebrate the new one as stale.
Will celebrate only stale.

पुराना प्यार हवा हो गया
दिल में नए की खोज जारी।
1 जनवरी को टिका लगवाके
दूर करे यह बिमारी।।

old love gone
The search for the new in the heart continues.
get hinges installed on 1st january
Get rid of this disease.

पढ़िए – बेरोजगारी जोक्स

फूलों सा चेहरा तेरा
मेकअप की दूकान है।
नए साल में तो धो लेना
वरना पुरानी ही पहचान है।

your face like flowers
Make-up shop.
wash it in the new year
Otherwise it is the same old identity.

पढ़े – भारत चीन फनी स्टेटस

हे आते हुए नए साल खोल देना
फूटी किस्मत तु प्यारे हमारी
वरना कसम से हमें आती है
हर नए को पुराना बनाने की कलाकारी

oh come open the new year
You are my dear friend
otherwise we swear
the art of turning everything new into old

पढ़े – नई हिंदी पहेलियाँ

2023 में Husband बने पति की तरफ से –

2023 में मिली ये नयी जिम्मेदारी भुला कैसे पाऊंगा।
22 में जो बोझ मिला 23 में भी उठाऊंगा।।
कितना भी तुम कर लो झगडा या दे दो गुस्से में नाम।
बोझ उठाने बना हूँ लायक तो गधा ही कहलाऊंगा।

How will I be able to forget this new responsibility I got in 2023?
Whatever burden I got in 22, I will carry it in 23 also.
No matter how much you quarrel or give your name in anger.
If I am fit to carry the burden, I will be called a donkey.

Read – स्टूडेंट पर जोक्स

Happy New Year Funny Shayari in Hindi | नये साल पर फनी शायरियां

Student की teacher के लिए 2023 में Latest

sir 2022 की मेरिट  लिस्ट में शामिल अपना फेस है
writing अपनी मसाला दिमाग गैस है।
2023 के Exam में बनेगे नये नये पकवान
marks आये अच्छे देना ईनाम, वरना करना taste है।

sir there is apna face included in the merit list of 2022
writing is its spice brain gas.
New dishes will be made in the exam of 2023
If you get good marks, then it is a matter of taste to reward them otherwise.

Read & Share – Marriage Anniversary Status in Hindi

नये साल की फनी शायरियां | Happy New Year Funny Shayari

Girlfriend को boyfriend को New Year में wish

नव वर्ष रखे तुम्हे हैप्पी हैप्पी
न्यू year में न्यू मोबाइल,
रखेगा मुझको भी हैप्पी
वरना होगा sad दिल
और ढूंढ लेगा नया हेप्पी
समझ में आया प्यारे बेबी

Happy new year to you
new mobile in new year,
will keep me happy too
Otherwise there will be sad heart
and will find a new happy
Got it dear baby

पढ़े और शेयर करें – गुड नाईट फनी स्टेटस

Experienced husband का wife को Happy SMS

तुम हो प्राणों से प्यारी, प्राण हमारी
जिंदगी में बनके आयी मेहमान हमारी
और धीरे धीरे जिंदगी हो गई गुलाम तुम्हारी
नए साल में भी मिलेगी सेवा शुभकामना हमारी

You are dearer than life, our life
Our guest came in life
And slowly life became your slave
Our best wishes will be available in the new year as well

पढ़े – राजनीति पर जोक्स

नए साल में खुशियों के फूल ना बरसे
बरसे खुशियों के फूलों का गमला।
भूल जायें पिछले साल की करीना, कैटरीना
मिले इस साल रमा विमला कमला।।

May the flowers of happiness not rain in the new year
Pot of flowers showered with happiness.
Forget last year’s Kareena, Katrina
Met Rama Vimla Kamla this year.

पढ़े – एग्जाम जोक्स

Happy New Year Funny Shayari in Hindi | नये साल पर फनी शायरियां

नए साल में धन की कमी ना आये।
आप खूब सारा कमाएं।
पॉकेट में भरे तो पॉकेट फट जाये।
लूट के भिखारी हमको दे जाए।।

There should be no shortage of money in the new year.
You earn a lot
If it is filled in the pocket, then the pocket bursts.
Give us the looted beggars.

नव वर्ष पर कविता (Funny)

रोमियो का लड़कियों को Funny love वाली comment

Delhi में जब पटाखे बंद हुए तो दुकानो में मिलना हो गया था बंद
उठाई मैंने bike खड़ा हुआ गर्ल्स हॉस्टल के सामने तो रह गया दंग
पटाखों के साथ रंग बिरंगी फूलझड़ियाँ मिली चाक चोबंद
2023 में ban हुए तो जायेंगे सीधा हॉस्टल नहीं कोई गम
या तो सारे फोड़ के आयेंगे वरना फूट जायेंगे बनके बम

When crackers stopped in Delhi, meeting in shops was stopped.
I picked up the bike standing in front of the girls hostel and was stunned
Colorful flower garlands mixed with firecrackers
If banned in 2023, will go directly to hostel, no sorrow
Either everyone will come with an explosion, or else they will explode like bombs

Read – Rahul Gandhi Jokes in Hindi

नये साल पर फनी शायरियां

Happy New Year Funny Shayari in Hindi | नये साल पर फनी शायरियां

दिखी 1 जनवरी को बड़ी ही हॉट
और नए साल की ब्यूटी क़्वीन
पता चला बाद में हमको
यह था पुराने मेकअप का नया सीन

पढ़े – मजेदार हिंदी लतीफे

नए साल की वह थी बड़ी प्यारी
बना लिया अपना थी ऐसी अदाकारी
हम ने भी कर ली
लूट जाने की तैयारी
पता चला फिर मैं अब तक 5 वां भिखारी

—– Lokesh Indoura

Join  Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join Poet – Lokesh Indoura at Koo

नए साल पर फनी शायरी | Naye Sal Par Shayari

नववर्ष को लेकर सभी को काफी उम्मीदें हैं। उम्मीदें होना लाजमी भी है। यह साल तो जैसे तैसे निकल गया। पता नहीं नया साल कैसे होगा। किन्तु हर कोई यही चाह करता है कि नया साल हमारे लिए उम्मीदों भरा होगा। हमारे इस बेरंग जीवन में खुशहाली भरने वाला होगा। पढ़ें – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यंग्य

नीचे वीडियो में नए साल पर फनी स्टेटस इंजॉय करें –

नववर्ष के अवसर पर पूरे विश्वभर बधाई व अन्य विषयों से जुडी फनी हास्य शायरियां शेयर की जाती है। और पढ़ी जाती है। इस वेबपेज पर ऐसी ही रोचक शायरियां प्रस्तुत की गयी है। पुराने साल के ज़ख्म भी अब बहुत झेल नहीं जाते हैं। क्योंकि इस जाते हुए साल ने जितना जनता को रुलाया है। वह ताज़िन्दगी उन्हें याद रहेगा। यूट्यूब वीडियो में देखे – नववर्ष पर कविता

नए साल के नए गीत गाने शुरू हो गए हैं और होने भी चाहिए। आखिर नव वर्ष है उम्मीदों का वर्ष है। Happy New Year Funny Shayari in Hindi | नये साल पर फनी शायरियां Watch – Narendra Modi Par Kavita

जीवन जरूर मुश्किलों भरा है पर आपको और हमें घबराना नहीं है। हमारे इस जीवन में मुश्किलें तो आएगी और साल भी आते जाते रहेंगे किन्तु हर दिन को एक नए जीवन के रूप में अपनाएँ। अपने गलतियों को दोबारा दोहराने से बचें। तब ही आपका जीवन सुखी बनेगा। जिन्हे आप अपने अनुसार अपने किसी दोस्त या परिचित को शेयर कर सके। Happy New Year Funny Shayari in Hindi | नये साल पर फनी शायरियां Read & Share – शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

नेता हो या अभिनेता हर किसी को आने वाले साल से कुछ कामनाएं अवश्य रहती है। किसी को चुनाव जितना है तो किसी को फिल्म के सहारे नए बुलंदियां छूनी है। हर साल कोई ना कोई चुनाव शुरूआती महीनों में आ ही जाता है। और फिल्मों का तो पूछों ही मतों। नए साल के साथ ही फिल्मों की भी झड़ी लग जाती है। Rea – Anti Tobacco Poem in Hindi

New Year Funny Shayari in Hindi

Happy New Year Funny Shayari in Hindi

इस पेज पर पति-पत्नी, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड, स्टूंडेंट-टीचर से जुडी हास्य शायरियां है। जैसा कि आप जानते हैं। भारत में हास्य शायरी द्वारा निर्मित जोक्स खूब पसंद किये जाते हैं। Read – Diwali Funny Shayari

आप भी इस पेज पर Latest New Year पर आधारित Funny Hindi Shayari का आनंद लें। Happy New Year Funny Shayari in Hindi | नये साल पर फनी शायरियां New Year Special Song

हास्य शायरी आपका जोक्स के सामान ही मनोरंजन करती है। जिससे बड़े उत्साह के साथ आप दूसरों के साथ शेयर करना पसंद करते है। Love Funny Shayari

अब देखते हैं न्यू ईयर में आपकी किस्मत और चमकती है या फिर झाले लगते हैं। क्योंकि जीवन एक सरप्राइज है। कब क्या हो जाये कुछ पता नहीं चलता है। कब आपके साथ जीवन में क्या घटेगा इस बात को आपको भी कुछ पता नहीं है। नये साल की फनी शायरियां | Happy New Year Funny Shayari Read – Inspirational Shayari

Happy New Year Funny Shayari

नए साल को लेकर मन में विविध प्रकार की आशाएं व उम्मीदें होती है। ढेरों ख्याल ज़िन्दगी से जुड़े कुलबुलाने लगते हैं। जीवन एक नए संघर्ष की फिर से कदम बढ़ाने को उतारू हो जाता है। Read in English – 20 Amazing New Year Eve’s Party Ideas

आपको यहाँ पर प्रस्तुत नववर्ष पर यह हास्य शायरी कैसी लगी। आप कमेंट के माध्यम से हमें बताएं। नये साल की फनी शायरियां | Happy New Year Funny Shayari Visit – Content Spot Light New Year America

How you celebrate your Happy New Year. Are your arrange a party. In whole world like U.S.A., U.A.E., U.K., Europe, France, it is tradition that they organize a party on happy new year eve. This tradition has started in India now days. Happy New Year Funny Shayari in Hindi | नये साल पर फनी शायरियां

Read Them Also –

Read – Political Leader Jokes

Visit – Motivational Kavita

Visit – Motivational Hindi Thoughts

जानिए – विवेकानंद जी के विचार

Leave a Reply